YouTube TV के फ़ैमिली ग्रुप या शेयर की जाने वाली सदस्यता को सेट अप या मैनेज करना

YouTube TV के साथ-साथ, Google के अन्य ऐप्लिकेशन और सेवाओं पर ली जाने वाली सदस्यता शेयर करने के लिए, फ़ैमिली ग्रुप बनाएं. इसमें परिवार के पांच अन्य सदस्यों को शामिल किया जा सकता है.

YouTube TV पर फ़ैमिली ग्रुप के काम करने का तरीका

  • अगर आपने YouTube TV की सदस्यता खरीदी है, तो आपको फ़ैमिली ग्रुप बनाने का विकल्प मिलता है. फ़ैमिली ग्रुप में, इस सदस्यता को पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. इसके लिए, आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता. फ़ैमिली ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति, फ़ैमिली मैनेजर बन जाता है.
  • फ़ैमिली मैनेजर के तौर पर:
    • फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, परिवार के 13 साल या उससे ज़्यादा उम्र के सदस्यों को न्योता भेजा जा सकता है.
    • अतिरिक्त सदस्यताएं और पैकेज खरीदने पर, फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य इन ऐड-ऑन की जानकारी अपने-अपने खातों से देख सकते हैं.
  • फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य के तौर पर:
    • YouTube TV में, अलग-अलग कॉन्टेंट वाली अपनी निजी लाइब्रेरी बनाई जा सकती है. वीडियो देखने की आपकी पसंद और डीवीआर की जानकारी निजी रहती है. हम आपकी लाइब्रेरी या वीडियो देखने के इतिहास के डेटा को फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर नहीं करेंगे.
    • आपके और फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों के पास, फ़ैमिली मैनेजर के खरीदे गए अतिरिक्त पैकेज और सदस्यताओं को ऐक्सेस करने का विकल्प होता है.
  • फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ YouTube TV की सदस्यता शेयर करने के अलावा, Google की दूसरी सेवाएं भी शेयर की जा सकती हैं. Google पर फ़ैमिली ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube पर फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

फ़ैमिली ग्रुप बनाना

साइन अप करना और फ़ैमिली ग्रुप बनाना

फ़ैमिली मैनेजर के तौर पर, सिर्फ़ आपके पास YouTube TV की सदस्यता खरीदने और उससे जुड़े फ़ैसले लेने की अनुमति होती है. आपके पास घर की लोकेशन सेट करने की अनुमति होगी. इसके अलावा, आपके पास फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजने या फ़ैमिली ग्रुप के किसी सदस्य को हटाने का विकल्प भी होगा.
साइन अप करने और फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए:
  1. YouTube TV में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग उसके बाद परिवार से शेयर करने की सुविधा को चुनें.
  3. मैनेज करें को चुनें.
  4. Google फ़ैमिली ग्रुप बनाएं.
  5. पैसे चुकाकर ली जाने वाली YouTube की सेवाओं से जुड़ी शर्तें और Google निजता नीति पर अपनी सहमति दें.
  6. रद्द करें या आगे बढ़ें को चुनें.
  7. ग्रुप में शामिल होने के लिए, आपके परिवार के सदस्यों को ईमेल के ज़रिए न्योता मिलेगा. साइन इन करने के लिए, वे अपने Google खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली मैनेजर के लिए ज़रूरी शर्तें
फ़ैमिली ग्रुप में साइन अप करने के लिए, यह ज़रूरी है कि:
  • आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा हो और आपके पास Google खाता हो
  • आप अमेरिका में हों​
  • आप किसी और फ़ैमिली ग्रुप में न हों
  • आपने G Suite खाते से साइन अप न किया हो
ध्यान दें: YouTube TV में फ़ैमिली मैनेजर ही सदस्यता से जुड़े फ़ैसले ले सकता है, जैसे कि सदस्यता रद्द करना.

फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य बनने के लिए ज़रूरी शर्तें

किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए:

  • आपकी उम्र 13 साल या उससे ज़्यादा हो और आपके पास Google खाता हो
  • आप और फ़ैमिली मैनेजर, दोनों एक ही घर में रहते हों
  • आप किसी और फ़ैमिली ग्रुप में न हों

ग्रुप में शामिल परिवार के सदस्य यह जानकारी देख सकते हैं

किसी फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य होने पर, फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्य आपका नाम, फ़ोटो, और ईमेल पता देख सकते हैं.

फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करना

फ़ैमिली ग्रुप में सदस्य जोड़ना

अगर आप फ़ैमिली मैनेजर हैं, तो आपके पास पांच सदस्यों को अपने फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजने की सुविधा होती है. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने वाले नए सदस्यों की उम्र 13 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए और उनके पास Google खाता भी होना चाहिए. यह भी ज़रूरी है कि ग्रुप में शामिल होने वाले सभी सदस्य, आपके साथ एक ही घर में रहते हों. अगर कोई सदस्य आपका फ़ैमिली ग्रुप छोड़ देता है या न्योते को स्वीकार करने की समयसीमा खत्म हो जाती है, तो फिर से न्योता भेजा जा सकता है. अगर आपके भेजे गए कुछ न्योते स्वीकार नहीं हुए हैं, तो इन्हें रद्द करके परिवार के अन्य सदस्यों को न्योता भेजा जा सकता है.
फ़ैमिली ग्रुप में सदस्यों को जोड़ने के लिए:
  1. YouTube TV में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग उसके बाद परिवार से शेयर करने की सुविधा को चुनें.
  3. मैनेज करें को चुनें.
  4. परिवार के उस सदस्य का ईमेल पता या फ़ोन नंबर डालें जिसे न्योता भेजना है.
  5. न्योता भेजें को चुनें. जब परिवार का कोई सदस्य आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होगा, तब आपको इसकी ईमेल सूचना मिल जाएगी.
ध्यान दें: परिवार के जिन सदस्यों को आपने न्योता भेजा है उन्हें आपका नाम, फ़ोटो, और ईमेल पता दिखेगा.

फ़ैमिली ग्रुप से सदस्यों को हटाना

फ़ैमिली मैनेजर, किसी भी समय अपने फ़ैमिली ग्रुप से सदस्यों को हटा सकता है.

जब फ़ैमिली ग्रुप से किसी सदस्य को हटाया जाता है, तो:

  • वह सदस्य, YouTube TV को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
  • उस सदस्य को ग्रुप से निकाले जाने की सूचना ईमेल से मिलेगी. उस सदस्य के निकाले जाने की ईमेल सूचना, फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों को भी मिलेगी.

फ़ैमिली ग्रुप से किसी सदस्य को हटाने के लिए:

  1. YouTube TV में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग उसके बाद परिवार से शेयर करने की सुविधा को चुनें.
  3. मैनेज करें को चुनें.
  4. फ़ैमिली ग्रुप के जिस सदस्य को हटाना है उसके नाम पर क्लिक करें और सदस्य को हटाएं को चुनें.

फ़ैमिली ग्रुप मिटाना

फ़ैमिली ग्रुप मिटाने का तरीका:

  1. YouTube TV में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग उसके बाद परिवार से शेयर करने की सुविधा को चुनें.
  3. “परिवार से शेयर करने की सुविधा” के बगल में मौजूद, मैनेज करें को चुनें. इसके बाद, आपको g.co/YourFamily पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
  4. सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद, मेन्यू को चुनें.
  5. अपना फ़ैमिली ग्रुप मिटाएं को चुनें.
  6. अपना पासवर्ड डालें, फिर पुष्टि करें को चुनें.
ध्यान दें: किसी फ़ैमिली ग्रुप को मिटाने के बाद, आपको दूसरा फ़ैमिली ग्रुप बनाने या उसमें शामिल होने का विकल्प, अगले 12 महीनों में सिर्फ़ एक बार मिलेगा.

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होना या उसे छोड़ना

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होना

अगर YouTube TV की सदस्यता लेने वाले फ़ैमिली मैनेजर ने आपको फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजा है, तो आपको यह न्योता ईमेल के ज़रिए मिलेगा. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, न्योते में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने से पहले ध्यान में रखने वाली ज़रूरी बातें:

  • फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपकी उम्र 13 साल या उससे ज़्यादा हो और आपके पास एक Google खाता हो.
  • आपके पास अपनी एक अलग लाइब्रेरी होगी. इसके अलावा, आपकी रिकॉर्डिंग का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास होगा और आपकी पसंद के हिसाब से दिए गए सुझाव भी सिर्फ़ आपको दिखेंगे. वीडियो देखने की आपकी पसंद से जुड़ी जानकारी निजी रहती है. हम आपकी लाइब्रेरी या वीडियो देखने के इतिहास के डेटा को किसी दूसरे खाते के साथ शेयर नहीं करेंगे.
  • एक समय में सिर्फ़ एक फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य बना जा सकता है. अगर आपको किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप (YouTube TV या Google के किसी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए) में शामिल होने का न्योता मिलता है, तो आपको उसमें शामिल होने के लिए अपना मौजूदा ग्रुप छोड़ना पड़ेगा.
  • Google Apps for Business (G Suite) खाते से फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हुआ जा सकता.
फ़ैमिली ग्रुप छोड़ना

फ़ैमिली ग्रुप छोड़ने पर आपका Google खाता चालू रहेगा, लेकिन उस पर YouTube TV का ऐक्सेस नहीं रहेगा. हालांकि, वीडियो देखने की आपकी पसंद के डेटा को सेव रखा जाएगा, ताकि आप अगर बाद में वापस आएं, तो हम आपको आपकी पसंद के हिसाब से वीडियो के सुझाव दे सकें.

फ़ैमिली ग्रुप छोड़ने का तरीका:

  1. YouTube TV में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग उसके बाद परिवार से शेयर करने की सुविधा को चुनें.
  3. “परिवार से शेयर करने की सुविधा” के बगल में मौजूद, मैनेज करें को चुनें. इसके बाद, आपको g.co/YourFamily पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  4. सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद, मेन्यू को चुनें.
  5. अपना फ़ैमिली ग्रुप छोड़ें को चुनें.
  6. अपना पासवर्ड डालें, फिर पुष्टि करें को चुनें. फ़ैमिली ग्रुप छोड़ने पर, आपके फ़ैमिली मैनेजर को इस बारे में ईमेल सूचना मिलेगी.

ध्यान दें: फ़ैमिली ग्रुप छोड़ने के बाद, किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता स्वीकार किया जा सकता है या नया फ़ैमिली ग्रुप भी बनाया जा सकता है. फ़ैमिली ग्रुप, 12 महीनों में सिर्फ़ एक बार बदला जा सकता है. मौजूदा फ़ैमिली ग्रुप को छोड़कर, किसी नए ग्रुप में शामिल होने पर, अगले 12 महीनों तक किसी दूसरे फ़ैमिली ग्रुप में शामिल नहीं हुआ जा सकता.

YouTube टीवी इस्तेमाल करने के लिए घर की लोकेशन सेट करना और इसे एक साथ कई डिवाइसों पर इस्तेमाल करना

घर की लोकेशन सेट करने के लिए ज़रूरी शर्तें

अगर आपने YouTube TV की सदस्यता फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर की है, तो घर की लोकेशन सेट करने के लिए ज़रूरी शर्तें सभी के लिए एक जैसी होंगी. फ़ैमिली मैनेजर, घर की लोकेशन सेट करता है. यह ज़रूरी है कि फ़ैमिली ग्रुप का हर सदस्य मुख्य रूप से इस घर में रहता हो.

ऐक्सेस बनाए रखने के लिए, यह ज़रूरी है कि फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य समय-समय पर घर की लोकेशन से YouTube TV का इस्तेमाल करते रहें. ऐसा न होने पर, फ़ैमिली मैनेजर को घर की लोकेशन बदलनी पड़ेगी. अगर फ़ैमिली मैनेजर घर की लोकेशन नहीं बदल पा रहा है, तो फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को व्यक्तिगत सदस्यता लेनी पड़ेगी.

ध्यान दें: अगर यात्रा करते समय YouTube TV देखा जा रहा है, तो आपको अपनी लोकेशन के हिसाब से चुनिंदा प्रोग्राम ही दिखेंगे. यात्रा करते समय YouTube TV ऐक्सेस करने के बारे में ज़्यादा जानें.

एक साथ कई डिवाइसों पर YouTube टीवी इस्तेमाल करना

फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्य, एक समय पर तीन अलग-अलग डिवाइसों पर YouTube TV इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर कोई एक सदस्य कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस, दोनों पर वीडियो देख रहा है, तो माना जाएगा कि YouTube TV दो डिवाइसों पर देखा जा रहा है.
अगर फ़ैमिली ग्रुप के फ़ैमिली मैनेजर ने YouTube TV की सदस्यता रद्द कर दी है, तो सदस्य उसे ऐक्सेस करने के लिए व्यक्तिगत सदस्यता ले सकते हैं. व्यक्तिगत सदस्यता लेने के लिए, अपना फ़ैमिली ग्रुप छोड़ें. इसके बाद, अपने Google खाते से YouTube TV के लिए साइन अप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
609750474898756879
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false