YouTube Music को दूसरे ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ इस्तेमाल करना

YouTube Music, कई ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ काम करता है, ताकि आपको संगीत सुनने का बेहतर अनुभव मिले. आप घर पर हों या कहीं और, कभी भी, कहीं भी संगीत सुना जा सकता है. YouTube Music को दूसरी सेवाओं के साथ इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, यहां दी गई जानकारी पढ़ें.

ये विकल्प, विज्ञापन के साथ YouTube Music सुनने वालों और YouTube Music Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध हैं.

ध्यान दें: विज्ञापन वाले YouTube Music की सुविधा दक्षिण कोरिया में सिर्फ़ तब उपलब्ध है, जब इसे Google Home और बिना स्क्रीन वाले Nest डिवाइसों पर स्ट्रीम किया जा रहा हो. ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

 

स्मार्टवॉच

Wear OS स्मार्टवॉच पर, YouTube Music की मदद से संगीत सुनें. स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करके, कहीं भी संगीत का आनंद लें. इसके लिए, मोबाइल डिवाइस साथ रखने की ज़रूरत नहीं है. LTE या वाई-फ़ाई की मदद से, संगीत चलाया जा सकता है. इसके अलावा, स्मार्टवॉच पर गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं, ताकि ऑफ़लाइन रहने पर भी संगीत का आनंद लिया जा सके. फ़ोन साथ रखे बिना, कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच से YouTube Music चलाकर, अपने पसंदीदा गाने सुनते हुए कसरत करें.

सलाह: Wear OS 2 या उसके बाद के वर्शन वाली ज़्यादातर स्मार्टवॉच पर, YouTube Music काम करता है. YouTube Music पर चलने वाले संगीत की क्वालिटी, 128 केबीपीएस बिटरेट AAC होनी चाहिए.

Wear OS स्मार्टवॉच पर, YouTube Music इस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • स्मार्टवॉच को हेडफ़ोन जैसी किसी ब्लूटूथ ऐक्सेसरी से कनेक्ट करके संगीत सुनें.
  • इंटरनेट कनेक्शन के बिना संगीत सुनने के लिए, उसे सीधे स्मार्टवॉच पर डाउनलोड करें.
  • सीधे अपनी स्मार्टवॉच से संगीत चलाएं, ताकि आप जोड़े गए उन डिवाइसों के बिना भी संगीत सुन सकें जो आपके आस-पास मौजूद हैं.
  • चलाए जा रहे संगीत कंट्रोल करने, डाउनलोड किए गए संगीत मैनेज करने, और गानों को पसंद करने जैसे सभी काम, कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच से ही किए जा सकते हैं.

YouTube Music ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

शुरू करने के लिए, अपनी Wear OS स्मार्टवॉच पर YouTube Music ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें:

  1. अपनी स्मार्टवॉच पर Google Play Store खोलें.
  2. YouTube Music खोजें.
  3. अपने डिवाइस पर इसे डाउनलोड करने के लिए, YouTube Music ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होने के बाद, अपने YouTube Music खाते में साइन इन करें और संगीत सुनें. 

साइन इन करने के बाद, कसरत के लिए सुझाए गए गानों और लाइब्रेरी को ब्राउज़ करें. इसके अलावा, डाउनलोड किए गए गानों की सूची देखें और पसंद के हिसाब से सुझाए गए गानों का आनंद लें.

संगीत डाउनलोड करना

YouTube Music पर, इंटरनेट कनेक्शन के बिना संगीत सुनने के लिए, उसे सीधे Wear OS डिवाइस पर डाउनलोड करें:

  1. Wear OS स्मार्टवॉच पर YouTube Music खोलें.
  2. उस प्लेलिस्ट या गाने पर टैप करें जिसे आपको डाउनलोड करना है.
  3. 'डाउनलोड करें' आइकॉन  पर टैप करें.

सलाह: स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा चालू करें, ताकि स्मार्टवॉच पर आपके पसंदीदा गानों की सूची अपने-आप अप-टू-डेट हो जाए. यह सुविधा चालू होने पर, स्मार्टवॉच आपके लिए अपने-आप संगीत डाउनलोड करेगी. ऐसा YouTube Music पर, आपके गाने सुनने के इतिहास के आधार पर किया जाएगा. 

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा चालू करने का तरीका यहां जानें. 

सलाह: ध्यान दें कि कितने संगीत डाउनलोड किए जा सकते हैं, यह आपके Wear OS डिवाइस में, स्टोरेज के लिए बची जगह पर निर्भर करता है.

संगीत चलाना

जोड़े गए ऐसे डिवाइस जो आपके आस-पास मौजूद हैं, उनके बिना YouTube Music सुनने के लिए, पक्का करें कि आपकी स्मार्टवॉच, वाई-फ़ाई या मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ी हो.

अहम जानकारी: मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सेवा देने वाली कंपनी से LTE प्लान लेना होगा. iOS पर मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन की मदद से, संगीत चलाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 

  1. अपनी Wear OS स्मार्टवॉच पर YouTube Music खोलें.
  2. उस प्लेलिस्ट या गाने पर टैप करें जिसे आपको सुनना है.
  3. इसके बाद, उपलब्ध कनेक्शन की मदद से गाना चलाएं.
सलाह: मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन की मदद से संगीत चलाने के लिए, आपके पास डेटा उपलब्ध होना चाहिए. डेटा बचाने के लिए, जब भी हो सके वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.

YouTube Music टाइल का इस्तेमाल करना

हाल ही में सुनी गई अपनी प्लेलिस्ट ऐक्सेस करने या YouTube Music ऐप्लिकेशन के ब्राउज़ पेज पर तेज़ी से जाने के लिए, YouTube Music टाइल जोड़ें. यहां अपने डिवाइस पर टाइल मैनेज करने का तरीका जानें. 

Google Home और Nest स्पीकर

Google Home और Nest स्पीकर स्मार्ट स्पीकर होते हैं. इन पर YouTube Music का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्मार्ट स्पीकर पर, आपके अनुरोध किए गए एल्बम, गाने या प्लेलिस्ट से काफ़ी हद तक मिलता-जुलता संगीत स्ट्रीम होता है. इन पर अनुरोध करके ऐसे गानों को चलाने या बार-बार दोहराने की सुविधा नहीं है जिन्हें आपने YouTube Music पर अपलोड नहीं किया है. हालांकि, अलग-अलग तरह का संगीत सुनने के लिए रेडियो स्टेशन को बदला जा सकता है. साथ ही, किसी गाने को स्किप करके अगला गाना चलाया जा सकता है. ऐसा एक घंटे में ज़्यादा से ज़्यादा छह बार किया जा सकता है.

अगर कोई व्यक्ति विज्ञापन के साथ YouTube Music का इस्तेमाल करता है और ऐसा गाना सुनने का अनुरोध करता है जिसे उसने अपलोड किया है, तो वह व्यक्ति उस खास गाने को सुन सकता है.

ध्यान दें: YouTube Music Premium के सदस्य स्मार्ट स्पीकर पर बिना विज्ञापन के संगीत सुन सकते हैं. साथ ही, अपनी पसंद के एल्बम, गानों, और प्लेलिस्ट को चलाने का अनुरोध भी कर सकते हैं. सदस्यता के फ़ायदे जानने और साइन अप करने के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के विकल्पों को देखें.

कुछ देशों में, Google Home डिवाइसों पर संगीत स्ट्रीम करने की डिफ़ॉल्ट सेवा के तौर पर, YouTube Music का विकल्प मिलेगा. अगर यह सेवा डिफ़ॉल्ट तौर पर उपलब्ध नहीं है, तो संगीत स्ट्रीम करने वाली सेवा की सेटिंग बदली जा सकती हैं.

स्मार्ट डिसप्ले

जिन स्मार्ट डिसप्ले पर Google Assistant की सुविधा पहले से मौजूद है उन पर YouTube Music का आनंद लिया जा सकता है. इनमें Google Nest और Lenovo Smart Clock शामिल हैं. इसके लिए, बस अपनी Google Assistant से YouTube Music पर गाने, किसी कलाकार का संगीत या प्लेलिस्ट चलाने के लिए कहें.

स्मार्ट टीवी

यह सुविधा उन सभी स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइसों के लिए है जिनमें YouTube ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन काम करता है: 
  1. YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और अपने खाते में साइन इन करें.
  2. रिमोट या कंट्रोलर की मदद से बाईं ओर क्लिक करें. इससे स्क्रीन पर बाईं ओर एक मेन्यू खुलेगा.
  3. मेन्यू में जाकर, संगीत चुनें. यहां आपको YouTube Music का अपना पसंदीदा कॉन्टेंट दिखेगा.
अगर आपने YouTube में साइन इन किया हुआ है, तो आपको YouTube Music का अपना पसंदीदा कॉन्टेंट ही दिखेगा.
Android TV पर एक-क्लिक में YouTube Music को ऐक्सेस करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. खोज बॉक्स में “YouTube Music” टाइप करें.
  3. इंस्टॉल करें को चुनें.
  4. YouTube Music के लॉन्चर आइकॉन पर क्लिक करें. इससे, आपके लिए YouTube ऐप्लिकेशन का YouTube Music टैब खुल जाएगा. इसके बाद YouTube Music पर अपना पसंदीदा संगीत पाने के लिए, साइन इन करें.
Android TV की होम स्क्रीन को ब्राउज़ करने का तरीका जानने के लिए, यहां जाएं.

YouTube Music ऐप्लिकेशन से टीवी पर कास्ट करना

अब YouTube Music मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, YouTube ऐप्लिकेशन पर संगीत खोजने, ब्राउज़ करने या वीडियो चलाने की सुविधा को कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि, कनेक्ट होने पर आपका YouTube Music मोबाइल ऐप्लिकेशन, टीवी पर YouTube के लिए रिमोट की तरह काम करेगा.
ध्यान दें: इस अपडेट के बाद, YouTube Music में आम तौर पर जो कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं होता वह YouTube Music के प्लेयर पेज और सूची में दिख सकता है. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौनसा कॉन्टेंट चलाया जा रहा है और आपकी सूची में कौनसा कॉन्टेंट मौजूद है. डिसकनेक्ट होने पर, वह कॉन्टेंट आपकी सूची से हटा दिया जाएगा जो YouTube Music में उपलब्ध नहीं है.
ऐप्लिकेशन की मदद से YouTube Music को अपने टीवी पर कास्ट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
  1. यह पक्का करें कि आपका फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर (जिसमें कास्ट करने की सुविधा हो) उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़ा हो जिससे आपका टीवी जुड़ा है.
  2. YouTube Music ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के पास मौजूद, कास्ट करें पर टैप करें.
  4. जिस डिवाइस पर आपको कास्ट करना है उस पर टैप करें.
  5. जब कोई गाना या वीडियो चलाया जाएगा, तो डिवाइस से कनेक्ट किए गए टीवी पर आपका कॉन्टेंट दिखने लगेगा.
कॉन्टेंट कास्ट करने की प्रोसेस रोकने के लिए, कास्ट करें पर टैप करें और फिर डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.
ध्यान दें: YouTube Music में मौजूद कुछ सुविधाएं, निगरानी में रखे गए खातों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. माता-पिता की निगरानी में YouTube का अनुभव दिलाने वाले मोड के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

YouTube Music का इंस्टॉल किया जा सकने वाला वेब ऐप्लिकेशन

संगीत सुनने के ज़्यादा विकल्प पाने के लिए, Chrome पर उस वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें जिस पर YouTube Music इंस्टॉल किया जा सकता है वेब ऐप्लिकेशन पर YouTube Music को एक क्लिक में आसानी से लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही, एक ऐप्लिकेशन से दूसरे ऐप्लिकेशन पर स्विच किया जा सकता है और कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके गाने चलाए जा सकते हैं, उन्हें रोका जा सकता है या किसी गाने को छोड़कर दूसरा गाना सुना जा सकता है.
YouTube Music का लॉन्चर आइकॉन बनाने के लिए:
  1. Chrome ब्राउज़र में http://music.youtube.com/ पर जाएं.
  2. अपने Chrome ब्राउज़र के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, YouTube Music इंस्टॉल करें को चुनें.
  4. इंस्टॉल करें दबाएं.

YouTube Music का वेब ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, इसका इस्तेमाल स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या टीवी डिवाइस पर, संगीत चलाने और उसे कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, वेब ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट किसी स्पीकर डिवाइस पर मिरर करें. मिरर होने के दौरान, संगीत तब तक आपके स्पीकर पर चलता रहेगा, जब तक उसे YouTube Music के वेब ऐप्लिकेशन पर बंद नहीं किया जाता. वेब ऐप्लिकेशन से बाहर आने या संगीत बंद करने पर, आपके स्पीकर पर भी संगीत बजना बंद हो जाएगा.

अगर आपने YouTube Music Premium की सदस्यता ली है, तो YouTube Music के वेब ऐप्लिकेशन से स्पीकर डिवाइस पर कास्ट करके, स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या टीवी डिवाइस पर संगीत चलाया जा सकता है. इसके अलावा, वेब ब्राउज़र में music.youtube.com पर जाकर भी ऐसा किया जा सकता है. कास्ट करने के दौरान, Chrome से बाहर निकलने, वेब ऐप्लिकेशन बंद करने या अपना कंप्यूटर बंद करने पर भी संगीत चलता रहेगा.

कास्ट करने के लिए:

  • YouTube Music का वेब ऐप्लिकेशन खोलें. इसके अलावा, किसी वेब ब्राउज़र में music.youtube.com पर जाएं. 
  • अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के पास मौजूद, 'कास्ट करें' आइकॉन पर क्लिक करें.
  • जिस डिवाइस या ग्रुप पर कास्ट करना है उस पर क्लिक करें.
  • जब कोई गाना या वीडियो चलाया जाएगा, तो वह आपके चुने गए डिवाइस या ग्रुप पर चलने लगेगा.
  • गाना या वीडियो कास्ट करना बंद करने के लिए, 'कास्ट करें' आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, कास्टिंग रोकें पर क्लिक करें.

Google Pixel Buds

Google Pixel Buds पर, YouTube Music से संगीत सुना जा सकता है. साथ ही, Google Assistant की मदद से संगीत को कंट्रोल किया जा सकता है. हाथ के आसान जेस्चर (हाव-भाव) के बारे में जानें. Google Pixel Buds पर YouTube Music इस्तेमाल करते समय, हाथ के आसान जेस्चर से संगीत को चलाया और रोका जा सकता है. इसके अलावा, आवाज़ को कम-ज़्यादा किया जा सकता है.
अगर किसी Android फ़ोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और उसमें Google Assistant को सेट अप किया गया है, तो संगीत सुनने के लिए, Google Assistant का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

YouTube Music Premium के सदस्यों के लिए

अगर आप YouTube Music Premium के सदस्य हैं, तो अपने पसंदीदा गानों का आनंद कई दूसरे ऐप्लिकेशन और सेवाओं के साथ भी लिया जा सकता है. इनके बारे में जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी देखें.

Android Auto

Android Auto के साथ YouTube Music ऐक्सेस करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
  1. पक्का करें कि आपने YouTube Music ऐप्लिकेशन में साइन इन किया हुआ है.
  2. साइन इन करने के बाद, Android Auto में 'संगीत' टैब पर जाएं.
  3. गाने सुनने का आनंद लेने के लिए, YouTube Music अब 'संगीत' टैब में मिल जाएगा.
Android Auto के साथ YouTube Music का इस्तेमाल करते समय, अगर आपको गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो देख लें कि आपने YouTube Music ऐप्लिकेशन में साइन इन किया है या नहीं. इसके बाद, Android Auto के साथ YouTube Music का इस्तेमाल फिर से करने की कोशिश करें.

Apple CarPlay

Apple CarPlay के साथ YouTube Music इस्तेमाल करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. पक्का करें कि आपने YouTube Music ऐप्लिकेशन में साइन इन किया हुआ है.
  2. अपने CarPlay की स्क्रीन पर YouTube Music ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए गए नेविगेशन बार का इस्तेमाल करके, अपने संगीत को एक्सप्लोर किया जा सकता है. सुझाए गए, लाइब्रेरी, और डाउनलोड टैब में मनपसंद संगीत ढूंढें.

Apple CarPlay के साथ YouTube Music का इस्तेमाल करते समय, अगर आपको गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो पक्का करें कि आपने YouTube Music ऐप्लिकेशन में साइन इन किया हुआ है या नहीं.

Sonos वायरलेस स्पीकर

Sonos ऐप्लिकेशन पर YouTube Music सेट अप करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Sonos ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए मेन्यू में More पर टैप करें.
  3. Add Music Services पर टैप करें.
  4. YouTube Music उसके बाद Add to Sonos को चुनें.
  5. I'm already a member पर टैप करें.
  6. Authorize पर टैप करें और पिछली स्क्रीन पर दिया गया कोड चिपकाएं.
  7. Next पर टैप करें और अपने YouTube Music खाते में साइन इन करें या उसे चुनें.
  8. Sonos ऐप्लिकेशन पर लौटें.
  9. कोई खाता डालें. इसके बाद, Done पर क्लिक करें.

अगर आपको कनेक्ट करने में समस्या आ रही है, तो शायद आपको ऐप्लिकेशन अपडेट करना पड़े. अपडेट करने के बाद फिर से यह तरीका आज़माएं.

सिर्फ़ ऑडियो वाले डिवाइस पर कास्ट करना

जिन डिवाइसों में Chromecast पहले से मौजूद है उनमें YouTube Music ऐप्लिकेशन से कास्ट करने की सुविधा काम करेगी. इसमें टीवी, स्पीकर, वीडियो स्ट्रीम करने वाले, और ऑडियो स्ट्रीम करने वाले डिवाइसों पर कास्ट करना शामिल है. आगे बढ़ने के लिए, इस बारे में ज़्यादा जानें कि Chromecast कौनसे टीवी पर चलता है और किन स्पीकर के साथ काम करता है.

Waze ऐप्लिकेशन

Waze के साथ YouTube Music का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपके मोबाइल डिवाइस में दोनों ऐप्लिकेशन डाउनलोड हों. इसके बाद, ऑडियो कंट्रोल चालू करने के लिए, यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें और YouTube Music को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12512319358397360384
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false