YouTube Music में आने वाली समस्याएं हल करना

YouTube Music पर आने वाली सामान्य समस्याएं और उन्हें हल करने के तरीके जानें. कई सामान्य समस्याओं को हल करने के लिए, सबसे पहले YouTube Music ऐप्लिकेशन बंद करें और इसे फिर से खोलें. इसके बाद, अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें.

How to use and navigate the YouTube Music App to customize your listening experience

ध्यान दें: YouTube Music में मौजूद कुछ सुविधाएं, निगरानी में रखे गए खातों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. माता-पिता की निगरानी में YouTube का अनुभव दिलाने वाले मोड के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
YouTube Music और Chromecast इस्तेमाल करने में आने वाली समस्याएं हल करना

इसके लिए, ये तरीके आज़माएं:

  • अपना राऊटर और Chromecast डिवाइस बंद करके फिर से चालू करें.
  • देख लें कि आपका मोबाइल डिवाइस और Google Cast डिवाइस, एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़े हों.
  • किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस या टैबलेट से कास्ट करके देखें.
  • देख लें कि YouTube Music ऐप्लिकेशन का नया वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा हो. इसके लिए, अपने डिवाइस के ऐप स्टोर पर जाएं.
  • देख लें कि आपके Chromecast डिवाइस पर नया फ़र्मवेयर मौजूद हो.
  • अपने डिवाइस की सेटिंग में "जगह के हिसाब से बदलने वाला समय क्षेत्र" विकल्प बंद करके फिर से चालू करें.
  • डिवाइस से वाई-फ़ाई नेटवर्क की जानकारी हटाएं और फिर से कनेक्ट करें.
  • YouTube Music ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें.
YouTube Music और Google Home इस्तेमाल करने में आने वाली समस्याएं हल करना
सलाह: Google Home सहायता केंद्र में Google Home का इस्तेमाल करके संगीत चलाने के बारे में जानें.

Google Home बोले गए निर्देश का जवाब नहीं दे रहा है

इसके लिए, ये तरीके आज़माएं:

  • देख लें कि आपका Google Home चालू है और वह दीवार पर लगे पावर सॉकेट से जुड़ा हुआ है.
  • Google Home में पीछे की ओर मौजूद 'माइक्रोफ़ोन म्यूट' बटन को टैप करके यह देख लें कि कहीं आपका माइक्रोफ़ोन म्यूट न हो.
  • देख लें कि “Ok Google” या "Hey Google" कहने पर Google Home के ऊपर मौजूद चार एलईडी लाइटें गोलाई में घूमती हों.
  • अगर आपकी Assistant दूसरे निर्देशों का जवाब देती है, तो अपना निर्देश किसी दूसरी तरह बोलने की कोशिश करें.

अगर इन तरीकों से आपकी समस्या हल नहीं होती, तो यहां दिए गए समस्या हल करने के दूसरे तरीके आज़माएं.

Google Home पर YouTube Music के ज़रिए संगीत न चलने पर

ये तरीके आज़माएं:

गलत संगीत चलने पर

ये तरीके आज़माएं:

ब्लूटूथ कनेक्ट करने में आने वाली समस्याएं हल करना
इसके लिए, ये तरीके आज़माएं:
  • पक्का करें कि आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट किया गया हो. डिवाइस की सेटिंग में इसकी पुष्टि की जा सकती है.
  • पक्का करें कि आपके हेडफ़ोन या स्पीकर का ऐप्लिकेशन अपडेट किया गया हो.
  • YouTube Music ऐप्लिकेशन की कैश मेमोरी खाली करें. डिवाइस की सेटिंग में जाकर ऐसा किया जा सकता है. इसके अलावा, YouTube Music ऐप्लिकेशन अनइंस्टाॅल करने के बाद दोबारा इंस्टाॅल करके भी ऐसा किया जा सकता है.
गाना और वीडियो चलाने में आने वाली आम समस्याएं हल करना

इसके लिए, ये तरीके आज़माएं:

  • देख लें कि आपका वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा कनेक्शन अच्छे से काम कर रहा है या नहीं.
    • आपका वाई-फ़ाई कनेक्शन कम से कम तीन एमबीपीएस बैंडविड्थ का होना चाहिए.
    • आपके मोबाइल नेटवर्क पर डेटा प्लान चालू होना चाहिए. साथ ही, 3G, 4G या LTE डेटा कनेक्शन होना ज़रूरी है. यह ज़रूरी है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए, मोबाइल में नेटवर्क के कम से कम चार बार (मोबाइल नेटवर्क की स्थिति बताने वाली रेखाएं) दिखाई दें.
  • अपना डिवाइस रीस्टार्ट करें.
  • डिवाइस की सेटिंग में जाकर देखें कि इसके सिस्टम से जुड़ा कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं.
  • YouTube Music ऐप्लिकेशन की कैश मेमोरी खाली करें. डिवाइस की सेटिंग में जाकर ऐसा किया जा सकता है. इसके अलावा, YouTube Music ऐप्लिकेशन अनइंस्टाॅल करने के बाद दोबारा इंस्टाॅल करके भी ऐसा किया जा सकता है.
गड़बड़ी का मैसेज: "संगीत को रोक दिया गया है, क्योंकि इस खाते का इस्तेमाल किसी दूसरे डिवाइस पर किया जा रहा है"
इसके लिए, ये तरीके आज़माएं:
  • किसी दूसरे डिवाइस से संगीत चलाने के लिए, पहले डिवाइस पर संगीत चलाना रोक दें. एक बार में सिर्फ़ एक डिवाइस पर संगीत चलाया जा सकता है.
  • YouTube Music बंद करें और रीस्टार्ट करें.
YouTube Music Premium की सदस्यता के फ़ायदे इस्तेमाल करने में आने वाली समस्याएं हल करना
अगर आप YouTube Music Premium के सदस्य हैं:
  • देख लें कि आपने उसी Google खाते में साइन इन किया हो जिससे YouTube Music Premium की सदस्यता ली गई है.
  • YouTube Music Premium की सदस्यता के फ़ायदों से जुड़े मामलों में मदद पाने के लिए, सहायता टीम से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6593470736633586844
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false