नकली सामान की बिक्री या प्रचार

Google की नीतियों के मुताबिक, YouTube समेत उसके किसी भी प्रॉडक्ट पर नकली सामान की बिक्री या प्रमोशन की अनुमति नहीं है. नकली सामानों के ट्रेडमार्क या लोगो दूसरे सामानों के ट्रेडमार्क या लोगो से मिलते-जुलते होते हैं. कई बार उनमें और किसी दूसरे ट्रेडमार्क में फ़र्क़ कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस तरह के प्रॉडक्ट, किसी ब्रैंड के प्रॉडक्ट में मिलने वाली सुविधाओं (ब्रैंड सुविधाओं) की नकल करके खुद को उस ब्रैंड के असली प्रॉडक्ट की तरह पेश करते हैं.

नकली सामान का प्रमोशन या बिक्री करने वाले चैनलों को बंद किया जा सकता है.

अगर आपको लगता है कि कोई वीडियो या चैनल नकली सामानों की बिक्री या प्रचार कर रहा है, तो आप हमारे ऑनलाइन फ़ॉर्म के ज़रिए इस जालसाज़ी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

नकली चीज़ें बेचने या उनका प्रमोशन करने से जुड़ी शिकायत सबमिट करें

हमारी जांच के लिए ज़रूरी है कि आपकी शिकायत हमें इस फ़ॉर्मैट में मिले. हमारी टीम आपकी शिकायत की जांच करेगी. अगर कॉन्टेंट से Google की 'नकली चीज़ें बेचने या उनका प्रमोशन करने के ख़िलाफ़ बनी नीति' का उल्लंघन होता है, तो उसे हटा दिया जाएगा.

हम नकली सामान की बिक्री या प्रचार की ऐसी शिकायतें भी स्वीकार करते हैं जिन्हें बिना किसी तय फ़ॉर्मैट के भेजा गया हो. ये शिकायतें ईमेल, फ़ैक्स, और डाक के ज़रिए भेजी जा सकती हैं.

ध्यान रखें कि इस कानूनी फ़ॉर्म का गलत इस्तेमाल करने पर आपका YouTube खाता बंद किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11589484951572770871
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false