YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइलों के लिए, माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग

YouTube Kids चलाना बच्चों के लिए सुरक्षित और आसान है. माता-पिता के लिए अलग-अलग कंट्रोल और सेटिंग मौजूद हैं, ताकि वे यह तय कर सकें कि बच्चे को कौनसा कॉन्टेंट दिखेगा. 

ध्यान दें: अगर आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए कि बच्चे को माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव देने के लिए, माता-पिता के पास कौनसे कंट्रोल और सेटिंग उपलब्ध हैं, तो हमारे सहायता केंद्र पर जाकर ज़्यादा जानें

माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग मैनेज करना 

इन कंट्रोल को कई तरीकों से मैनेज किया जा सकता है. बच्चे के लिए Google खाता सेट अप करते समय, YouTube Kids ऐप्लिकेशन के लिए Family Link से माता-पिता के कंट्रोल सेट अप किए जा सकते हैं. बच्चे के लिए YouTube Kids की प्रोफ़ाइल सेट अप करते समय, YouTube और YouTube Kids से माता-पिता के कंट्रोल सेट अप किए जा सकते हैं.

YouTube Kids पर माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग इस्तेमाल करना

YouTube Kids से, बच्चों की प्रोफ़ाइलों के लिए माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग देखी जा सकती हैं. इसके लिए:

  1. डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक करें को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
ध्यान दें: डिवाइस की कुछ सेटिंग, बच्चे की प्रोफ़ाइल चुने बिना भी बदली जा सकती हैं. जैसे, 'कास्ट करें' और 'आपका बनाया पासवर्ड'.

YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते की YouTube सेटिंग का इस्तेमाल करना

अगर आपको YouTube की सेटिंग में जाकर, YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइलों के लिए माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग देखनी हैं, तो:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
    1. अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो “माता-पिता के लिए सेटिंग” के बगल में मौजूद, अपने बच्चों के लिए सेटिंग मैनेज करें को चुनें.

Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अगर आपको Family Link में जाकर, YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइलों के लिए माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग देखनी हैं, तो:

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. कंट्रोल उसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां उसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. "YouTube Kids की सेटिंग" में जाकर, YouTube Kids की सेटिंग बदलें.

माता-पिता के किसी कंट्रोल और सेटिंग में बदलाव करना

माता-पिता की निगरानी वाले मोड में बच्चे को YouTube Kids का अपने हिसाब से अनुभव देने के लिए, माता-पिता किसी कंट्रोल और सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. इन कंट्रोल और सेटिंग से ये काम किए जा सकते हैं:

कॉन्टेंट ब्लॉक या शेयर करना

कॉन्टेंट ब्लॉक करना:

YouTube Kids: वीडियो ब्लॉक करने का तरीका

कॉन्टेंट शेयर करना: YouTube Kids से लिंक किए गए, बच्चे के खाते के साथ YouTube से वीडियो और चैनल शेयर करने के लिए, अपने Google खाते में साइन इन करें.

ध्यान दें: बच्चे के साथ ऐसे वीडियो शेयर नहीं किए जा सकते जो लाइव हों, जिन पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी हो या जिन्हें खरीदा गया हो. पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट वाले वीडियो भी शेयर नहीं किए जा सकते. 

YouTube पर मौजूद कॉन्टेंट को अपने बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल पर शेयर करना

अपने बच्चे के लिए कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव करना 
माता-पिता यह चुन सकते हैं कि YouTube Kids में कॉन्टेंट को कैसे चुना जाएगा.

YouTube Kids में जाकर, YouTube Kids पर बनी अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल के लिए, कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग बदली जा सकती है. इसके लिए:

ध्यान दें: बच्चे के लिए चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग के अलावा, उनके साथ YouTube से शेयर किया गया हर वीडियो, YouTube Kids पर भी उपलब्ध होगा.
  1. डिवाइस की स्क्रीन के कोने पर मौजूद, लॉक करें को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और अपने पैरंट खाते का पासवर्ड डालें.
  5. 4 साल और उससे छोटे बच्चों के लिए, 5 से 8 साल के बच्चों के लिए, 9 से 12 साल के बच्चों के लिए या कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें को चुनें.

YouTube पर अपने बच्चे के लिए कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव करना:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. "YouTube Kids की सेटिंग" में जाकर, “कॉन्टेंट सेटिंग” के बगल में मौजूद, बदलाव करें को चुनें.
    • ध्यान दें: अगर आपको बच्चे के लिए कॉन्टेंट की सेटिंग में बदलाव करके, उसे कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें पर सेट करना है, तो YouTube Kids ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

अगर बच्चे के Google खाते को Family Link ऐप्लिकेशन से मैनेज किया जा रहा है, तो इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके भी, कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं:

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. कंट्रोल उसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां उसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. “YouTube Kids की सेटिंग" में जाकर, अपने बच्चे के लिए YouTube Kids के कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग बदलें.
ध्यान दें: किसी कॉन्टेंट सेटिंग के नाम पर क्लिक या टैप करने के बाद, आपको उस सेटिंग के तहत उपलब्ध कॉन्टेंट की एक झलक दिखेगी. इन सेटिंग में किसी भी समय बदलाव किया जा सकता है.
सिर्फ़ मंज़ूर किया गया कॉन्टेंट 

यह सेटिंग चालू होने पर, बच्चे को सिर्फ़ आपके चुने हुए वीडियो, चैनल, और कलेक्शन दिखेंगे. कलेक्शन, ऐसे वीडियो और चैनलों का ग्रुप होते हैं जिन्हें अलग-अलग विषयों के आधार पर बनाया जाता है. जैसे, विज्ञान और संगीत. इन वीडियो और चैनलों को YouTube Kids टीम या हमारे पार्टनर चुनते हैं.

इस सेटिंग में, आपका बच्चा YouTube Kids पर कोई भी वीडियो नहीं खोज पाएगा.

YouTube Kids: बच्चे क्या देख सकते हैं, यह सेट करने का तरीका

अपने बच्चे की कॉन्टेंट सेटिंग को, 'कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें' में बदलने के लिए:

  1. बच्चे के डिवाइस पर YouTube Kids ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन के किसी भी पेज के सबसे नीचे, कोने में मौजूद 'लॉक करें' आइकॉन पर टैप करें.
  3. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  4. सेटिंग चुनें.
  5. बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और अपने पैरंट खाते का पासवर्ड डालें.
  6. सेटिंग में बदलाव करें को चुनें.
  7. कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें को चुनकर इस सेटिंग को चालू करें.
  8. “इसका इस्तेमाल शुरू करना” पॉप-अप में मौजूद जानकारी पढ़ें.
  9. चुनें पर टैप करें.
  10. आपको जो कलेक्शन, चैनल या वीडियो अपने बच्चे के लिए उपलब्ध कराना है उसे मंज़ूरी देने के लिए, उस पर मौजूद पर टैप करें.
  11. स्क्रीन बंद करने के लिए, उस पर सबसे नीचे लाल बॉक्स में मौजूद हो गया को चुनें.
ध्यान दें: आपने जिन कलेक्शन, चैनलों, और वीडियो को मंज़ूरी दी है उनकी सूची में कभी भी बदलाव किए जा सकते हैं. इसके लिए, “सिर्फ़ मंज़ूर किया गया कॉन्टेंट” सेटिंग में जाकर, मैनेज करें पर टैप करें. वीडियो को अनुमति देते समय, झलक देखें पर टैप करके, यह देखा जा सकता है कि वह वीडियो आपके बच्चे को कैसा दिखेगा. साथ ही, सेटिंग पर वापस जाकर, “सिर्फ़ मंज़ूर किया गया कॉन्टेंट” विकल्प को कभी भी बंद किया जा सकता है.
वीडियो खोजने की सुविधा बंद करना 

वीडियो खोजने की सुविधा बंद करके, YouTube Kids पर बच्चे को दिखने वाले वीडियो की संख्या को और सीमित किया जा सकता है.

वीडियो खोजने की सुविधा बंद होने पर, आपके बच्चे को वीडियो खोजने का विकल्प नहीं मिलेगा. साथ ही, बच्चे को सिर्फ़ वे वीडियो और चैनल दिखेंगे जिनकी पुष्टि YouTube Kids ने की है. YouTube Kids में वीडियो खोजने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें. 

वीडियो खोजने की सुविधा बंद करने के लिए, सेटिंग में जाकर, खोजें को बंद है पर सेट करें.

वीडियो खोजने की सुविधा बंद करने पर, YouTube Kids पर बनी आपके बच्चे की प्रोफ़ाइल के लिए, वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटा दिया जाएगा. सुझाए गए वीडियो और इसे फिर से देखें सेक्शन को भी रीसेट कर दिया जाएगा. 

अपने बच्चे के 'वीडियो देखने के इतिहास' की समीक्षा करना

इसे फिर से देखें सेक्शन में जाकर, बच्चे का YouTube Kids पर वीडियो देखने का इतिहास देखा जा सकता है.

अपने बच्चे के मोबाइल डिवाइस या टैबलेट पर:

  • होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद, इसे फिर से देखें  पर टैप करें.

अपने बच्चे के कंप्यूटर पर:

  • इसे फिर से देखें सेक्शन में मौजूद वीडियो देखने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपरी कोने में दी गई, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.

ध्यान दें: इसे फिर से देखें सेक्शन में, सिर्फ़ वे वीडियो दिखेंगे जो बच्चे ने उस डिवाइस से YouTube Kids पर देखे होंगे.

इतिहास मिटाना

अपने बच्चे के खाते से जुड़े सभी डिवाइसों पर, YouTube के वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटाया जा सकता है. इसके लिए:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. इतिहास मिटाएं को चुनें.
  7. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, मिटाएं को चुनें.

YouTube Kids पर अपने बच्चे की गतिविधियों के इतिहास को मिटाया जा सकता है. साथ ही, सुझाए गए और इसे फिर से देखें वाले वीडियो रीसेट किए जा सकते हैं. इसके लिए:

  1. डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक करें को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और अपने पैरंट खाते का पासवर्ड डालें.
  5. इतिहास मिटाएं को चुनें.
  6. अपने बदलाव सेव करने के लिए, ठीक है को चुनें.
वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा बंद करना

बच्चे के लिए, वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा बंद की जा सकती है. इसके लिए, वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को बंद करें को चुनें. इस सेटिंग के चालू होने पर, आपका बच्चा वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को चालू नहीं कर सकता.

YouTube पर अपने बच्चे के लिए, वीडियो के अपने-आप चलने की सुविधा को बंद करने के लिए:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा बंद करें को चालू है पर स्विच करें.
वीडियो देखने का इतिहास रोकना
आपके पास यह तय करने का विकल्प है कि बच्चे ने जो नए वीडियो देखे हैं उनके हिसाब से, उसे वीडियो के सुझाव न दिखाए जाएं. वीडियो देखने का इतिहास रोकने के बाद देखे गए नए वीडियो, सुझाए गए वीडियो और इसे फिर से देखें सेक्शन के लिए सिग्नल के तौर पर इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे.

YouTube Kids पर अपने बच्चे का 'वीडियो देखने का इतिहास' रोकने के लिए:

  1. डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक करें को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और पैरंट खाते का पासवर्ड डालें.
  5. देखने का इतिहास रोकें को चालू है पर स्विच करें.
  6. अपने बदलाव सेव करने के लिए, ठीक है को चुनें.

YouTube पर अपने बच्चे का 'वीडियो देखने का इतिहास' रोकने के लिए:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. वीडियो देखने का इतिहास रोकें को चालू है पर स्विच करें.
वीडियो खोजने का इतिहास रोकना
वीडियो खोजने का इतिहास रोकने के बाद खोज के लिए इस्तेमाल किए गए नए शब्द, सुझाए गए वीडियो सेक्शन के लिए सिग्नल के तौर पर इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे.

YouTube Kids पर अपने बच्चे का 'वीडियो खोजने का इतिहास' रोकने के लिए:

  1. डिवाइस की स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉक करें को चुनें.
  2. गुणा का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें और पैरंट खाते का पासवर्ड डालें.
  5. वीडियो खोजने का इतिहास रोकें को चालू है पर स्विच करें.
  6. अपने बदलाव सेव करने के लिए, ठीक है को चुनें.

YouTube Kids पर अपने बच्चे का 'वीडियो खोजने का इतिहास' रोकने के लिए:

  1. YouTube Kids से लिंक किए गए पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
  5. अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या खाता चुनें.
  6. खोजने का इतिहास रोकें को चालू है पर स्विच करें.

YouTube Premium

YouTube Kids पर YouTube Premium की सदस्यता इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं. उदाहरण के लिए, इससे आपको और बच्चे को, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बिना YouTube Kids पर वीडियो देखने का विकल्प मिलेगा. 

इसमें आपको वीडियो डाउनलोड करने और उन्हें बैकग्राउंड में चलाने की सुविधा भी मिलेगी. इन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9007290863307498990
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false