YouTube Kids के बारे में, माता-पिता के लिए अहम जानकारी

YouTube Kids को बच्चों और परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, जहां उन्हें मज़ेदार और उनके हिसाब से सही कॉन्टेंट मिले. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में, बच्चों के लिए लोकप्रिय वीडियो और अलग-अलग तरह के नए कॉन्टेंट दिए गए हैं. यहां इस बात का ध्यान रखा गया है कि बच्चे इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें. 

आपके पास यह तय करने की सुविधा होती है कि आपके बच्चे के लिए, YouTube की कौनसी सेवा सबसे अच्छी है. माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इससे पहले कि आपका बच्चा इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करे, हम चाहते हैं कि आप कुछ बातें समझ लें:

YouTube Kids पर बनी बच्चों की प्रोफ़ाइलें

YouTube Kids पर साइन इन कर चुके माता-पिता, घर के हर बच्चे के लिए अलग-अलग प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. हर प्रोफ़ाइल में, वीडियो देखने से जुड़ी पसंद और सुझावों का एक अलग सेट होता है. इस तरह, एक से ज़्यादा बच्चे YouTube Kids ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा ले सकते हैं.

प्रोफ़ाइल उन डिवाइसों पर उपलब्ध होती हैं जिनमें:

  • माता-पिता ने साइन इन किया हो और
  • YouTube Kids ऐप्लिकेशन इंस्टॉल हो.

एक खाते में ज़्यादा से ज़्यादा आठ प्रोफ़ाइलें बनाई जा सकती हैं. प्रोफ़ाइल बनाने का तरीका जानें.

ध्यान दें: बिना साइन इन किए भी YouTube Kids का इस्तेमाल किया जा सकता है.
YouTube Kids पर उपलब्ध वीडियो कैसे चुने जाते हैं?

एक विकल्प यह है कि आप बच्चे को, YouTube Kids पर उपलब्ध सभी वीडियो एक्सप्लोर करने दें. माता-पिता उम्र के हिसाब से बनी इन तीन कॉन्टेंट सेटिंग में से चुन सकते हैं: 

  • शिशुओं के लिए (चार साल और उससे छोटे बच्चे)
  • छोटे बच्चों के लिए (5 से 8 साल के बच्चों के लिए)
  • बड़े बच्चों के लिए (9 से 12 साल के बच्चे)

हमारा ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम), YouTube पर मौजूद कई तरह के वीडियो में से ऐसे वीडियो चुनता है जो आपके बच्चे को दिखाए जा सकते हैं. हम पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चों को ऐसा कॉन्टेंट न दिखे जो उनके लिए सही नहीं है. हालांकि, हम पूरे कॉन्टेंट की मानवीय समीक्षा नहीं कर सकते और ऐसा कोई ऑटोमेटेड सिस्टम नहीं होता जिसमें कोई कमी न हो. अगर आपको कोई आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिलता है, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है या तुरंत समीक्षा करने के लिए, उसकी शिकायत भी की जा सकती है.

दूसरा विकल्प है कि अपने बच्चे के लिए, आप खुद ही कॉन्टेंट चुनें (कॉन्टेंट को खुद अनुमति दें). अगर इस विकल्प को चुना जाता है, तो आपका बच्चा वीडियो नहीं खोज सकता. इस विकल्प को लागू करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया YouTube Kids की माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग वाली गाइड देखें.

वह विकल्प चुनें जो आपके बच्चे के लिए सबसे बढ़िया हों. किसी भी समय इन सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन में कई तरह के टूल और सेटिंग भी मौजूद हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है. इनकी मदद से, अपने बच्चे के YouTube Kids देखने के अनुभव को मनमुताबिक बनाया जा सकता है. माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
 

बच्चे YouTube Kids पर वीडियो कैसे खोजते हैं?

YouTube Kids पर वीडियो खोजने के कई तरीके हैं:

वीडियो खोजने की सुविधा

वीडियो खोजने की सुविधा चालू करके, अपने बच्चे को YouTube Kids पर उपलब्ध लाखों वीडियो खोजने और देखने की अनुमति ही जाती है. इन वीडियो को ऐसे खास एल्गोरिदम की मदद से चुना जाता है जिसे खोज से मिलते-जुलते और काम के नतीजे देने के लिए तैयार किया गया है.
हालांकि, खोज के नतीजों में मिलने वाले वीडियो की मैन्युअल तरीके से समीक्षा नहीं की जाती है. YouTube पर अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट का बहुत बड़ा संग्रह है. इसलिए, इसे बेहतर बनाने की हमारी तमाम कोशिशों के बाद भी, आपके बच्चे को ऐप्लिकेशन में ऐसे वीडियो मिल सकते हैं जो आपके मुताबिक, उसके लिए ठीक न हों.
बच्चे को दिखने वाले वीडियो की संख्या सीमित करने के लिए, माता-पिता के लिए बनाई गई सेटिंग का इस्तेमाल करके, वीडियो खोजने की सुविधा बंद की जा सकती है. वीडियो खोजने की सुविधा बंद करने पर, आपका बच्चा उन ही चैनलों के वीडियो देख पाएगा जिनकी YouTube Kids ने पुष्टि की हो. ध्यान रखें कि भले ही ऐप्लिकेशन में वीडियो खोजने की सुविधा बंद या चालू हो, बच्चे को ऐसे वीडियो मिल सकते हैं जिन्हें माता-पिता नहीं चाहते कि वह देखे.
ध्यान दें: जब आप वीडियो खोजने की सुविधा बंद करेंगे, तब आपके देखे गए और खोजे गए वीडियो का इतिहास मिटा दिया जाएगा. साथ ही, सुझाए गए और इसे फिर से देखें कैटगरी वाले वीडियो भी मिटा दिए जाएंगे.
खोज की सुविधा बंद करने के अलावा, YouTube Kids पर माता-पिता के ऐसे और भी कई कंट्रोल मिलते हैं जिनसे आपके बच्चे के लिए सही कॉन्टेंट चुनना आसान हो जाता है. माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

होम स्क्रीन पर मौजूद वीडियो

होम स्क्रीन पर मौजूद वीडियो को “टीवी शो” और “संगीत” जैसी अलग-अलग कैटगरी के हिसाब से ग्रुप में रखा जाता है. कभी-कभी YouTube Kids पर कुछ समय के लिए दिखने वाली कैटगरी शामिल की जा सकती हैं. जैसे, पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए, किसी महीने में “पढ़ने के लिए” कैटगरी को शामिल करना. ये वीडियो, खास तौर पर तैयार किए गए एक एल्गोरिदम और मैन्युअल तरीके से की गई कुछ समीक्षाओं की मदद से, ऐप्लिकेशन में चुने जाते हैं. आपके बच्चे ने जो वीडियो देखे या खोजे हैं, उसके आधार पर इन वीडियो को रैंक किया जा सकता है. ये वीडियो YouTube Kids पर मौजूद लाखों वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा हैं.
अगर आपने "सिर्फ़ स्वीकार किया गया कॉन्टेंट" सेटिंग को चुना है, तो आपके बच्चे की होम स्क्रीन पर सिर्फ़ एक कैटगरी होगी. इस कैटगरी का नाम "आपके लिए स्वीकार किया गया कॉन्टेंट" है और इसमें वही कॉन्टेंट दिखेगा जिसे आपने चुना है.

सुझाए गए वीडियो

सुझाए गए वीडियो को चुनने का काम, हमारा एल्गोरिदम करता है. ऐसा ज़रूरी नहीं है कि इन वीडियो की हमेशा मैन्युअल तरीके से समीक्षा की जाए. वीडियो खोजने की सुविधा चालू हो या बंद, सुझाए गए वीडियो दोनों ही स्थितियों में दिखते हैं. YouTube Kids पर कई वीडियो देखे जाने के बाद, सुझाए गए वीडियो होम स्क्रीन पर एक अलग कैटगरी के रूप में दिखते हैं. होम स्क्रीन पर वीडियो देखने या कोई वीडियो खोजने के बाद, सुझाए गए वीडियो बच्चों को होम स्क्रीन पर दिखने वाली वीडियो की चार कैटगरी में, सुझाव के रूप में भी दिख सकते हैं. सुझाए गए वीडियो, ऐप्लिकेशन में देखे या खोजे गए वीडियो के हिसाब से दिखते हैं और इन्हें हर बार YouTube Kids पर मौजूद सभी वीडियो में से चुना जाता है.
माता-पिता के लिए बनाई गई सेटिंग में ऐप्लिकेशन का इतिहास मिटा कर, सुझाए गए वीडियो रीसेट किए जा सकते हैं. ध्यान दें कि जब वीडियो खोजने की सुविधा बंद की जाएगी, तब सुझाए गए वीडियो मिटा दिए जाएंगे. साथ ही, देखे गए और खोजे गए वीडियो का इतिहास भी मिटा दिया जाएगा.
जब इतिहास रोकें सुविधा चालू होगी, तब आपके देखे गए नए वीडियो या खोजे गए शब्दों के आधार पर वीडियो के सुझाव दिखना बंद हो जाएंगे. माता-पिता के लिए बनाई गई सेटिंग में जाकर, इतिहास रोकें सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है.
अपने बच्चे के लिए प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है, ताकि एक से ज़्यादा बच्चे अपने लिए अलग-अलग सुझाव पा सकें.
अगर आपके बच्चे की प्रोफ़ाइल को सिर्फ़ स्वीकार किया गया कॉन्टेंट दिखाने के लिए सेट किया गया है, तो सुझाए गए वीडियो उसी कॉन्टेंट से लिए जाएंगे जिसे आपने अनुमति दी है. सुझाए गए वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

इसे फिर से देखें

इसे फिर से देखें की मदद से, आपके बच्चे ऐप्लिकेशन में पहले देखे गए वीडियो में से कोई वीडियो चुन सकते हैं.
माता-पिता के लिए बनाई गई सेटिंग में ऐप्लिकेशन का इतिहास मिटाकर, इसे फिर से देखें कैटगरी वाले वीडियो को रीसेट किया जा सकता है. ध्यान दें कि वीडियो खोजने की सुविधा बंद कर देने पर, देखे गए और खोजे गए वीडियो का इतिहास मिटा दिया जाता है. साथ ही, इसे फिर से देखें कैटगरी वाले वीडियो भी मिटा दिए जाते हैं.
जब इतिहास रोकें सुविधा चालू की जाएगी, तब आपके देखे गए नए वीडियो या खोजे गए शब्दों के आधार पर इसे फिर से देखें कैटगरी वाले वीडियो के सुझाव दिखने बंद हो जाएंगे. माता-पिता के लिए बनाई गई सेटिंग में जाकर, इतिहास रोकें सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है.
अपने बच्चे के लिए प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है, ताकि एक से ज़्यादा बच्चे अपने लिए अलग-अलग सुझाव पा सकें.

YouTube Kids में माता-पिता क्या-क्या कंट्रोल कर सकते हैं?

हमने YouTube Kids पर ऐसी सुविधाएं शामिल की हैं जिनकी मदद से, बच्चे के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अनुभव को मनमुताबिक बनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, टाइमर लगाकर यह तय किया जा सकता है कि बच्चा ऐप्लिकेशन को कितने समय के लिए इस्तेमाल कर सकता है. अन्य कंट्रोल में ये सुविधाएं शामिल हैं:

माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Kids पर किस तरह के विज्ञापन दिखते हैं?

हम ऐप्लिकेशन में, पैसे देकर चलने वाले विज्ञापन (“पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन”) सीमित संख्या में दिखाने की मंज़ूरी देते हैं, ताकि हम इसे अपने दर्शकों को बिना किसी शुल्क के दिखा सकें. जब आपका बच्चा ऐप्लिकेशन में कोई वीडियो चलाता है, तो हो सकता है कि उसे पैसे देकर दिखाया जाने वाला विज्ञापन दिखे. हालांकि, उसके ऊपर “विज्ञापन” लिखा होगा और विज्ञापन दिखाए जाने की जानकारी दी गई होगी. यह ज़रूरी है कि पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन हमारी विज्ञापन नीतियों के मुताबिक हों. उदाहरण के लिए, इसमें खाने-पीने के सामान जैसी कुछ कैटगरी शामिल नहीं हैं. YouTube Kids पर विज्ञापन और हमारी विज्ञापन नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

उपयोगकर्ता, YouTube पर जो वीडियो अपलोड करते हैं वे पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं होते. इस वजह से, इन वीडियो पर विज्ञापन नहीं लिखा होता है और न ही इनके लिए हमारी विज्ञापन नीतियों का पालन करना ज़रूरी होता है. इसमें उन कंपनियों का या उनके बारे में जानकारी देने वाला कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है जिन्होंने शायद ऐप्लिकेशन में भी विज्ञापन खरीदे हों. उदाहरण के लिए, ट्रेन से जुड़े नतीजे खोजने पर, ट्रेन के कार्टून, गाने, और असली ट्रेनों के ऐसे वीडियो दिख सकते हैं जिन्हें किसी उपयोगकर्ता या टॉय ट्रेन कंपनी ने अपलोड किया हो. इनमें से हम किसी को भी पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन नहीं मानते हैं, क्योंकि वे YouTube Kids के विज्ञापन कार्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं. इसी तरह, चॉकलेट से जुड़े नतीजे खोजने पर, चॉकलेट फ़ज बनाने का वीडियो दिख सकता है, जिसे किसी उपयोगकर्ता ने अपलोड किया हो. हालांकि, हम चॉकलेट कारोबारियों को, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन की अनुमति नहीं देते. YouTube Kids पर वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको और आपके बच्चे को, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बिना वीडियो देखने हैं, तो YouTube Kids ऐप्लिकेशन को YouTube Premium के साथ आज़माएं. ज़्यादा जानें.

YouTube Kids पर जानकारी और निजी डेटा इकट्ठा करना और उसका इस्तेमाल करना

डेटा इस्तेमाल करने के हमारे तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आप YouTube Kids का निजता नोटिस देख सकते हैं. आप यह नोटिस, kids.youtube.com/t/privacynotice पर या ऐप्लिकेशन की सेटिंग के निजता सेक्शन में जाकर देख सकते है.
हम अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं की निजता को सुरक्षित रखने के लिए, सावधानियां बरतते हैं. यह ज़रूरी है कि बच्चे के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करने से पहले ही, उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक इस नोटिस को पढ़ लें. अगर आप YouTube Kids इस्तेमाल करने वाले बच्चे के माता-पिता या कानूनी अभिभावक नहीं हैं, तो कृपया बच्चे को ऐप्लिकेशन इस्तेमाल न करने दें. ऐसा करने से तब भी रोकें, जब आप बच्चे के माता-पिता या कानूनी अभिभावक तो हों, लेकिन हमारी निजता लागू करने की प्रक्रियाओं से सहमत न हों.
इस ऐप्लिकेशन को 1600 Amphitheatre Pkwy, Mountain View, CA 94043, United States में मौजूद Google LLC कंट्रोल करता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17958643230135731779
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false