कानूनी तौर पर की गई अन्य शिकायतें

YouTube, कानूनी शिकायतों पर सिर्फ़ तब कार्रवाई करता है, जब विवाद में शामिल पार्टी या उसके आधिकारिक कानूनी प्रतिनिधि हमसे संपर्क करते हैं.

अगर कोई व्यक्ति आपकी पहचान से जुड़ी निजी जानकारी पोस्ट करता है या आपको बताए बिना आपका कोई वीडियो अपलोड करता है, तो वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति से वीडियो हटाने के लिए कहें. इनमें वे वी़डियो भी शामिल होते हैं जिन्हें निजी या संवेदनशील स्थिति में लिया गया हो. अगर वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति, वीडियो हटाने के लिए सहमत नहीं है या आपको उससे संपर्क करने में परेशानी हो रही है, तो YouTube के निजता के दिशा-निर्देशों वाले पेज पर बताई गई प्रोसेस फ़ॉलो करके शिकायत करें. निजी जानकारी में आपकी इमेज, नाम, राष्ट्रीय आईडी नंबर, बैंक खाता नंबर, संपर्क जानकारी या वीडियो में आपकी पहचान अच्छी तरह से ज़ाहिर करने वाली दूसरी जानकारी शामिल हो सकती है. निजता का उल्लंघन होने की वजह से वीडियो हटाए जाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपकी शिकायत निजता के बारे में नहीं है, तो मेन्यू से अपना देश या इलाका चुनें और निर्देशों का पालन करें.

यह फ़ॉर्म भरें.

अगर आपको ऊपर दिए गए मेन्यू में अपना देश/इलाका नहीं मिल रहा है, तो

YouTube.com पर अमेरिका के कानून लागू होते हैं. फ़िलहाल, हम उस देश या इलाके से कानूनी तौर पर की गई शिकायतों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं जहां के लिए, आपने वीडियो पर मालिकाना हक का दावा किया है. हमारा सुझाव है कि आप उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ सीधे दावा करें जिसने वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की जा सकती है. अगर मुकदमे का फ़ैसला वीडियो पोस्ट करने वाले के ख़िलाफ़ आता है और अदालत आदेश देती है कि हम उस वीडियो को YouTube से हटा दें, तो हम ऐसा ही करेंगे.

YouTube की नीतियों, सुरक्षा, और रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

नीति के उल्लंघन

YouTube की नीति के उल्लंघन से जुड़ी कोई समस्या होने पर, उसकी शिकायत की जा सकती है. YouTube पर आपत्तिजनक वीडियो, चैनलों, और दूसरे कॉन्टेंट की शिकायत करने का तरीका जानें.

उत्पीड़न

अगर आपको YouTube कम्यूनिटी के किसी सदस्य के साथ बातचीत करके उत्पीड़न महसूस हुआ हो, तो आपके पास उसकी शिकायत करने का विकल्प होता है. YouTube पर आपत्तिजनक वीडियो, चैनलों, और दूसरे कॉन्टेंट की शिकायत करने का तरीका जानें.

कॉपीराइट

अगर आपको कॉपीराइट के बारे में कुछ जानना है, तो हमारे कॉपीराइट सेंटर पर जाएं.

निजता से जुड़ी शिकायतें

अगर किसी वीडियो में आपकी सहमति के बिना, आपकी पहचान ज़ाहिर करने वाली निजी जानकारी शामिल है, तो YouTube के निजता के दिशा-निर्देशों के पेज पर बताई गई प्रोसेस को फ़ॉलो करके शिकायत करें. निजी जानकारी में आपकी इमेज, नाम, राष्ट्रीय आईडी नंबर, बैंक खाता नंबर, संपर्क जानकारी या वीडियो में आपकी पहचान अच्छी तरह से ज़ाहिर करने वाली दूसरी जानकारी शामिल हो सकती है.

निजता से जुड़ी किसी नीति का उल्लंघन होने की वजह से वीडियो हटाए जाने से जुड़ी शर्तें जानें.

अदालत का आदेश

अगर अमेरिका की अदालत के किसी आदेश में, www.youtube.com पर पोस्ट किए गए कॉन्टेंट की जानकारी शामिल है, तो इस पते पर अदालत का आदेश मेल किया जा सकता है:

YouTube, Inc., Attn Legal Support

901 Cherry Ave., Second Floor

San Bruno, CA 94066

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9930746324662456294
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false