YouTube Giving फ़ंडरेज़र सेट अप करना

YouTube Giving से क्रिएटर्स, ऐसे कैंपेन में मदद कर सकते हैं जो लोगों की भलाई के लिए चलाए जाते हैं और जिनसे वे जुड़ाव महसूस करते हैं. इसके इस्तेमाल की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल, अपने वीडियो और लाइव स्ट्रीम में 'दान करें' बटन जोड़कर गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए फ़ंड इकट्ठा कर सकते हैं. दर्शक, सीधे वीडियो के वॉच पेज पर या लाइव चैट में दान दे सकते हैं.

बच्चों के लिए के तौर पर सेट किए गए वीडियो के लिए, YouTube Giving की सुविधा उपलब्ध नहीं है. फ़ंडरेज़र में वीडियो जोड़ते समय, आपको 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए वीडियो नहीं दिखेंगे. इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें और उपलब्धता के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube Giving के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

सुपर चैट फ़ॉर गुड की सुविधा की जगह, अब लाइव चैट में दान देने की सुविधा उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल, लाइव चैट के दौरान फ़ंड इकट्ठा करने के लिए किया जाता है. शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम में लाइव चैट के साथ फ़ंडरेज़र जोड़ने के लिए, यहां दिए गए निर्देश देखें.

ज़रूरी शर्तें

YouTube Giving से फ़ंड इकट्ठा करने के लिए, आपके चैनल को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
  • आपका चैनल ऐसी जगह पर हो जहां यह सुविधा उपलब्ध है
  • चैनल के कम से कम 10,000 सदस्य हों
  • आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल हो
  • आपके चैनल को 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट नहीं किया गया हो
ध्यान दें: आपको कुछ ऐसे चैनलों पर भी फ़ंड रेज़ करने की सुविधा दिख सकती है जो ऊपर बताई गई शर्तें पूरी नहीं करते. हम आने वाले समय में, YouTube Giving को ज़्यादा से ज़्यादा चैनलों के लिए उपलब्ध कराने वाले हैं.

वे जगहें जहां यह सुविधा उपलब्ध है

इन देशों/इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए, YouTube Giving का फ़ंडरेज़र सेट अप करने का विकल्प होता है.

  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बोलिविया
  • कनाडा
  • कोलंबिया
  • क्रोएशिया
  • एस्टोनिया
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • घाना
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • आइसलैंड
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड
  • इज़रायल
  • इटली
  • कुवैत
  • लातविया
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मलेशिया
  • मेक्सिको
  • मॉन्टेनेग्रो
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • प्योर्तो रिको
  • रोमानिया
  • स्लोवाकिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • थाईलैंड
  • तुर्की
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

YouTube Giving में फ़ंडरेज़र शुरू करना

YouTube Giving में फ़ंडरेज़र शुरू किया जा सकता है और इसे अपने वीडियो या लाइव स्ट्रीम में जोड़ा जा सकता है. इसके बाद, आपका चैनल देखने वाले लोग, आपके वीडियो पर या लाइव चैट में दिखने वाले 'दान करें' बटन से दान कर पाएंगे.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कमाई करना उसके बाद Giving को चुनें.
  3. शुरू करें उसके बाद फ़ंडरेज़र बनाएं पर क्लिक करें.
  4. 501(c)(3) के तहत रजिस्टर की गई, अमेरिका की वह गैर-लाभकारी संस्था चुनें जिसके लिए दान देना है. अगर 501(c)(3) के तहत रजिस्टर की गई वह गैर-लाभकारी संस्था सूची में मौजूद नहीं है जिसे दान देना है, तो उसे जोड़ने के लिए गैर-लाभकारी संस्था का अनुरोध करें चुनें. जो गैर-लाभकारी संस्थाएं सूची में मौजूद हैं उनके बारे में ज़्यादा जानें.
  5. फ़ंडरेज़र में टाइटल, ब्यौरा, सहयोगियों वगैरह की जानकारी जोड़ने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें. साथ ही, हमारा सुझाव है कि आप फ़ंडरेज़र का लक्ष्य और अवधि तय कर लें. इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है.
  6. ऐसे वीडियो या शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम जोड़ें जिनमें 'दान करें' बटन शामिल करना हो.
  7. पब्लिश करें चुनें.

बेहतर सेटिंग में जाकर 'लाइव कंट्रोल रूम' पेज पर, लाइव स्ट्रीम को सेट अप करते समय भी फ़ंडरेज़र सेट अप किया जा सकता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

ध्यान दें: फ़ंडरेज़र शुरू होने की तारीख के बाद, वीडियो के वॉच पेज पर या लाइव चैट में 'दान करें' बटन दिखेगा. अगर आपने कोई फ़ंडरेज़र शुरू किया है और आपका वीडियो 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट है, तो वीडियो या लाइव चैट में 'दान करें' बटन नहीं दिखेगा.

कैंपेन को ज़्यादा असरदार बनाने के लिए, कम्यूनिटी फ़ंडरेज़र शुरू करें. इसके लिए, “सहयोगी” सेक्शन को अपडेट करें. इससे फ़ंडरेज़र में, YouTube Giving की सुविधा वाले चैनल शामिल हो पाएंगे.

फ़ंडरेज़र शुरू होने के बाद, आपके वॉच पेज पर या लाइव चैट में 'दान करें' बटन दिखेगा.

मौजूदा फ़ंडरेज़र में शामिल होना

आपके पास किसी दूसरे क्रिएटर के कम्यूनिटी फ़ंडरेज़र में भी शामिल होने का विकल्प है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, कमाई करना उसके बाद Giving को चुनें.
  3. शुरू करें उसके बाद फ़ंडरेज़र में शामिल हों पर क्लिक करें.
  4. कम्यूनिटी फ़ंडरेज़र की सूची में से किसी को चुनें.
  5. ऐसे वीडियो या शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम जोड़ें जिनमें 'दान करें' बटन शामिल करना हो.
  6. पब्लिश करें चुनें.
ध्यान दें: फ़ंडरेज़र शुरू होने की तारीख के बाद, आपको वीडियो के वॉच पेज पर या लाइव चैट में 'दान करें' बटन दिखने लगेगा.

YouTube Giving में फ़ंडरेज़र को मैनेज करना

Giving टैब में आपको यह जानकारी मिल सकती है कि फ़ंडरेज़र से कितना पैसा इकट्ठा हुआ है. फ़ंड के लिए तय की गई रकम और कैंपेन में कभी भी बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, फ़ंडरेज़र को किसी भी समय हटाया जा सकता है.

फ़ंडरेज़र की जानकारी में बदलाव करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, कमाई करना उसके बाद Giving को चुनें.
  3. जिस फ़ंडरेज़र से जुड़ी जानकारी में बदलाव करना है उसके आगे, ज़्यादा विकल्प देखें '' उसके बाद बदलाव करें को चुनें.

अपने फ़ंडरेज़र को मिटाने और अपने वीडियो से 'दान करें' बटन को हटाने के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं और मिटाएं चुनें.

YouTube Giving फ़ंडरेज़र सेट अप करने का तरीका देखें

How to Set Up a Fundraiser | YouTube Giving

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10266087865300835151
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false