कम्यूनिटी पोस्ट के बारे में जानकारी

YouTube Community Posts

जिन क्रिएटर्स के पास कम्यूनिटी पोस्ट का ऐक्सेस है वे दर्शकों से जुड़ने के लिए, रिच मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. कम्यूनिटी पोस्ट में ऑनलाइन पोल, क्विज़, GIF, टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो को शामिल किया जा सकता है. कम्यूनिटी पोस्ट की मदद से, वीडियो अपलोड किए बिना भी क्रिएटर्स अपने दर्शकों से जुड़ पाते हैं. ये पोस्ट, कम्यूनिटी टैब में दिखती हैं. इसके अलावा, ये होम पेज या सदस्यता पेज पर भी दिख सकती हैं.

क्या मेरा चैनल, कम्यूनिटी टैब की सुविधा पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है?

कम्यूनिटी टैब की सुविधा पाने के लिए, आपके चैनल के पास ऐडवांस सुविधाओं के इस्तेमाल का ऐक्सेस होना चाहिए. ऐडवांस सुविधाओं का ऐक्सेस पाने के लिए, इन तीन विकल्पों में से कोई एक चुनें: चैनल का इतिहास, वीडियो से उपयोगकर्ता की पुष्टि या कोई मान्य आईडी. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं. ऐडवांस सुविधाओं का ऐक्सेस मिलने के बाद, कम्यूनिटी टैब की सुविधा मिलने में 48 घंटे लग सकते हैं.

कम्यूनिटी पोस्ट का ऐक्सेस, चैनल ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता को दी गई भूमिका के हिसाब से बदल सकता है. चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपके चैनल के लिए दर्शकों की कैटगरी "बच्चों के लिए" के तौर पर सेट है, तो कम्यूनिटी टैब सिर्फ़ आपको दिखेगा, दर्शकों को नहीं. इस दौरान नई पोस्ट भी नहीं बनाई जा सकतीं. हालांकि, पुरानी पोस्ट देखी जा सकती हैं. दर्शकों की कैटगरी तय करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने के दौरान, आपको कम्यूनिटी टैब की सुविधा न दिखे. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.

मुझे अपनी कम्यूनिटी पोस्ट कहां दिखेंगी?

आपको अपनी सभी कम्यूनिटी पोस्ट, चैनल के कम्यूनिटी टैब और YouTube Studio के कॉन्टेंट सेक्शन में दिखेंगी. YouTube Studio में अपनी पोस्ट पर जाने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. पोस्ट टैब पर क्लिक करें.

अगर आपने किसी तारीख पर पब्लिश होने के लिए कम्यूनिटी पोस्ट शेड्यूल की हैं, तो वे कम्यूनिटी टैब के “शेड्यूल की गई पोस्ट” सेक्शन और YouTube Studio में दिखेंगी. जिन पोस्ट को देखने की तय समयसीमा खत्म हो गई है उन्हें भी देखा जा सकता है. इसके लिए, कम्यूनिटी टैब के “संग्रहित की गई पोस्ट” सेक्शन में जाएं. यह सेक्शन सिर्फ़ आपको दिखेगा.

ध्यान दें: हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाली कम्यूनिटी पोस्ट को YouTube पर दिखाने की अनुमति नहीं है. अगर आपकी कोई पोस्ट हमारी नीतियों का उल्लंघन करती है, तो उसे हटाया जा सकता है. साथ ही, आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जा सकती है.

क्या कम्यूनिटी पोस्ट करने पर मेरे दर्शकों को इसकी सूचना मिलती है?

चैनल की सदस्यता ले चुके दर्शकों ने अगर सूचना पाने का विकल्प चुना है, तो उन्हें समय-समय पर कम्यूनिटी पोस्ट की सूचनाएं मिलती रहेंगी.

दर्शक चाहें तो कम्यूनिटी पोस्ट की सूचना नहीं पाने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए, उन्हें बेल नोटिफ़िकेशन की सेटिंग में जाकर, "कोई नहीं" चुनना होगा.

हम कभी-कभी उन दर्शकों को भी पोस्ट की सूचनाएं भेजते हैं जिन्होंने आपके चैनल की सदस्यता तो नहीं ली है, लेकिन आपके चैनल के वीडियो अक्सर देखते रहते हैं. दर्शकों के लिए सूचना की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

मेरी कम्यूनिटी पोस्ट पर, टिप्पणी करने की सुविधा बंद क्यों है?

यह पक्का करें कि आपके चैनल पर, टिप्पणी की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को “टिप्पणियां दिखाना बंद करें” के तौर पर सेट न किया गया हो. इसके लिए, इन निर्देशों का पालन करें. साथ ही, अपने कंप्यूटर पर YouTube Studio में जाकर, किसी पोस्ट के लिए टिप्पणी करने की सुविधा चालू की जा सकती है.

जब कम्यूनिटी पोस्ट में कोई वीडियो शेयर किया जाता है, तो उस वीडियो के लिए तय की गई टिप्पणी करने से जुड़ी सेटिंग, पोस्ट पर भी लागू होती हैं. अगर किसी वीडियो पर टिप्पणी करने की सुविधा बंद है और उस वीडियो को कम्यूनिटी पोस्ट के तौर पर शेयर किया जाता है, तो पोस्ट पर भी टिप्पणी नहीं की जा सकेगी. किसी वीडियो पर टिप्पणी करने की सुविधा इन वजहों से बंद हो सकती है:

अगर आपके पास किसी वीडियो का मालिकाना हक है और उसे शेयर किया जा रहा है, तो YouTube Studio में आपको उस वीडियो पर टिप्पणी करने की सुविधा को चालू या बंद करने का विकल्प मिलेगा. टिप्पणी करने की सेटिंग चुनने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
309899327131159316
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false