मैन्युअल रूप से किया गया दावा क्या होता है?

फ़िलहाल, हमने वीडियो के कॉपीराइट की ज़्यादा जानकारी वाले पेज में ये दो बदलाव किए हैं:

  1. पेज का डिज़ाइन: हमने पेज का लेआउट अपडेट किया है. दावेदार का नाम और दावे की नीति से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, "वीडियो पर असर" लाइन पर कर्सर घुमाएं.
  2. कॉपीराइट टैब: हमने वीडियो की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर नया कॉपीराइट टैब जोड़ा है. इससे किसी भी वीडियो की ज़्यादा जानकारी वाले पेज से, कॉपीराइट की जानकारी आसानी से ऐक्सेस की जा सकेगी.

ध्यान रखें कि उपलब्ध जानकारी और दावों का जवाब देने के विकल्पों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

किसी वीडियो पर मैन्युअल रूप से किया गया दावा आपको तब दिखता है, जब कॉपीराइट का मालिक मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल का इस्तेमाल करता है. इस टूल से उसे YouTube पर उन वीडियो के बारे में पता चलता है जिन्हें उसकी अनुमति के बिना अपलोड किया गया है.

मैन्युअल रूप से किए गए दावों के बारे में क्या जानना ज़रूरी है

  • मैन्युअल रूप से किए गए दावे ऑटोमेटेड Content ID से जुड़े दावों से अलग होते हैं. जब अपलोड किया गया कोई वीडियो, हमारे YouTube के Content ID सिस्टम में मौजूद किसी दूसरे वीडियो (या किसी वीडियो के सेगमेंट) से मेल खाता है, तब Content ID दावा अपने-आप जनरेट हो जाता है.
  • मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल का इस्तेमाल, कॉपीराइट के ऐसे मालिक करते हैं जिन्हें इस टूल की ज़रूरत होती है और Content ID सिस्टम की बेहतर जानकारी होती है. यह टूल कॉपीराइट के मालिकों को, ऐसे वीडियो पर मैन्युअल रूप से दावा करने देता है जिनकी पहचान Content ID सिस्टम नहीं कर पाता.
  • मैन्युअल रूप से किए गए दावों में टाइमस्टैंप की सटीक जानकारी का होना ज़रूरी है. इससे क्रिएटर्स को यह पता चल पाएगा कि वीडियो के किस हिस्से पर दावा किया गया है. कॉपीराइट के मालिक, मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल का इस्तेमाल किसी और मकसद के लिए नहीं कर सकते.
उन कॉपीराइट मालिकों से मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल का ऐक्सेस वापस लिया जा सकता है जो वीडियो में बार-बार गलत टाइमस्टैंप चुनते हैं. ज़रूरी होने पर, उनकी YouTube के साथ साझेदारी खत्म की जा सकती है. अगर आपको लगता है कि आपके वीडियो में दावा किए गए टाइमस्टैंप सटीक नहीं हैं, तो क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क किया जा सकता है.

अपने वीडियो पर मैन्युअल रूप से किया गया कोई दावा दिखने पर मुझे क्या करना चाहिए?

Tools to Resolve Manual Content ID Claims - Copyright on YouTube

अगर आपको मैन्युअल रूप से किया गया कोई दावा मिलता है, तो स्थिति के हिसाब से ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

कुछ न करें
अगर आपको लगता है कि कोई दावा मान्य है, तो इस बारे में कुछ न करें. अपने वीडियो पर उस दावे को रहने दें. बाद में अपना इरादा बदला भी जा सकता है.
जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे हटाना

अगर आपको लगता है कि कोई दावा मान्य है, तो विवादित कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है. हालांकि, विवादित कॉन्टेंट को हटाने का यह मतलब नहीं है कि आपको नया वीडियो अपलोड करना होगा. इनमें से किसी भी एक विकल्प को ठीक से लागू करने पर, वीडियो से जुड़ा दावा अपने-आप हट जाएगा:

  • सेगमेंट की काट-छांट करना: आपके पास, वीडियो के उस सेगमेंट में बदलाव करने का विकल्प होता है जिस पर दावा किया गया है.
  • गाना बदलना: अगर आपके वीडियो में शामिल ऑडियो पर दावा किया गया है, तो उस ऑडियो ट्रैक की जगह, YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से कोई दूसरा ऑडियो इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • गाना म्यूट करना: अगर आपके वीडियो में शामिल ऑडियो पर दावा किया गया है, तो उस ऑडियो को म्यूट किया जा सकता है. साथ ही, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि सिर्फ़ उस गाने को म्यूट करना है या फिर वीडियो के पूरे ऑडियो को.
रेवेन्यू का बंटवारा करना
अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं और आपके वीडियो में इस्तेमाल हुए संगीत पर दावा किया गया है, तो म्यूज़िक पब्लिशर के साथ रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है.
दावे का विरोध करना

अगर आपको लगता है कि कोई दावा अमान्य है, तो दावे का विरोध करें. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब करें, जब आपको पूरा भरोसा हो कि आपके जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसके इस्तेमाल के सभी ज़रूरी अधिकार आपके पास हैं.

अगर आपको किसी दावे का विरोध करना है और अपने वीडियो से होने वाली कमाई भी जारी रखनी है, तो विवादों के दौरान वीडियो से कमाई करने के तरीकों के बारे में अच्छी तरह से जान लें. ध्यान रखें कि YouTube, कॉपीराइट वाले विवादों में मध्यस्थता नहीं करता.

अगर बिना किसी मान्य वजह के किसी दावे का विरोध किया जाता है, तो कॉपीराइट का मालिक आपके वीडियो को हटाने का अनुरोध कर सकता है. अगर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का मान्य अनुरोध मिलता है, तो आपके खाते के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10567971426009367150
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false