YouTube से मिलने वाला अपना रेवेन्यू देखना

यूक्रेन में चले रहे युद्ध की वजह से, हम रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, Google और YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को कुछ समय के लिए रोक रहे हैं. ज़्यादा जानें.

हम एक नया बीटा वर्शन लॉन्च कर रहे हैं. इसमें YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के 'कमाई करें' टैब में, पेमेंट के तरीके की जानकारी मिलेगी. इस बीटा वर्शन की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को यह समझने में आसानी होती है कि उनकी कमाई से उन्हें पेमेंट किस तरह मिलता है. इस बीटा वर्शन की मदद से, यहां दी गई जानकारी देखी जा सकती है:
  • अगले पेमेंट के लिए आपकी कमाई की प्रोग्रेस
  • पिछले 12 महीनों के आपके पेमेंट का इतिहास. इसमें तारीख, चुकाई गई रकम, और पेमेंट ब्रेकडाउन शामिल है
इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी फ़ोरम पोस्ट पढ़े.

अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो YouTube Analytics के रेवेन्यू टैब पर जाएं. इसमें आपको यह जानकारी मिलेगी कि किस कॉन्टेंट से आपकी सबसे ज़्यादा कमाई हो रही है और रेवेन्यू के कौनसे सोर्स, आपके लिए सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हो रहे हैं. YouTube से कमाई करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: कमाई करने के विकल्पों में बढ़ोतरी के साथ ही, YouTube Analytics के रेवेन्यू टैब में बदलाव दिख सकते है. जैसे, हर सोर्स से मिले रेवेन्यू के बारे में जानकारी दिखना इसकी मदद से, अलग-अलग फ़ॉर्मैट के वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स को, रेवेन्यू के अपने अलग-अलग सोर्स के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. साथ ही, इसका इस्तेमाल करके कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलती है. ज़्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

ध्यान दें: YouTube Analytics में रेवेन्यू की जानकारी दिखने में दो दिन लगते हैं.

रेवेन्यू की रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद, Analytics को चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू से, रेवेन्यू को चुनें.

आपकी कितनी कमाई हुई है

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल ने पिछले छह महीनों में कितनी कमाई की है. यह जानकारी, हर महीने के रेवेन्यू के हिसाब से दिखाई जाती है.

आपकी कमाई इन वजहों से कम या ज़्यादा हो सकती है:

इन अडजस्टमेंट की वजह से, अनुमानित आमदनी कम या ज़्यादा हो सकती है. YouTube Analytics में रेवेन्यू दिखना शुरू होने के बाद, दो बार अडजस्टमेंट होते हैं:

  • पहला अडजस्टमेंट, कमाई शुरू होने के एक हफ़्ते बाद होता है. इसमें चैनल से होने वाली कमाई का पूरा अनुमान मिलता है.
  • दूसरा अडजस्टमेंट, अगले महीने के बीच में होता है. इसमें चैनल से होने वाली कमाई की पूरी जानकारी दिखती है.

आपकी कमाई कैसे होती है

इस रिपोर्ट में, इस बात की पूरी जानकारी दी जाती है कि रेवेन्यू के हर सोर्स से कितना अनुमानित रेवेन्यू मिला. रेवेन्यू सोर्स के उदाहरणों में, वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापन, Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापन, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं, Supers, कनेक्ट किए गए स्टोर, और YouTube Shopping के अफ़िलिएट प्रोग्राम शामिल हैं. रेवेन्यू के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, सोर्स को चुनें.

कॉन्टेंट की परफ़ॉर्मेंस

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम से कितनी कमाई हुई है. इसमें चैनल को मिले हर 1,000 व्यू के हिसाब से रेवेन्यू (आरपीएम) की जानकारी भी शामिल होती है.

इस रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि किस कॉन्टेंट से सबसे ज़्यादा अनुमानित रेवेन्यू मिला. यह रेवेन्यू, फ़ॉर्मैट टाइप के हिसाब से अलग-अलग दिखता है. जैसे, वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम.

अपनी पूरी आमदनी देखना

पूरी आमदनी के बारे में जानकारी

  • आपकी पूरी आमदनी, सिर्फ़ आपके AdSense for YouTube खाते में दिखती है.
  • आपके AdSense for YouTube खाते में दिखने वाली पूरी आमदनी, YouTube Analytics में दिखने वाली आपकी अनुमानित आमदनी से अलग हो सकती है. जैसे, अगर कमाई पर कोई टैक्स लागू होता है, तो टैक्स के लिए रोके गए पैसों की वजह से आपकी पूरी आमदनी पर असर पड़ सकता है. टैक्स के लिए रोके गए पैसों की जानकारी, आपके AdSense for YouTube खाते में दिखेगी.
  • हर महीने की 7 से 12 तारीख के बीच, पिछले महीने की आपकी पूरी आमदनी, आपके खाते में जोड़ दी जाती है.

AdSense for YouTube में पूरी आमदनी देखने के लिए:

  1. अपने AdSense for YouTube खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद, AdSense for YouTube को चुनें.
  3. इसमें YouTube से होने वाली कमाई का मौजूदा बैलेंस और पिछले पेमेंट की जानकारी दिखती है. साथ ही, YouTube के खास संसाधनों को भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

काम की मेट्रिक के बारे में जानकारी

वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापनों से मिलने वाला रेवेन्यू इसमें AdSense for YouTube, DoubleClick विज्ञापनों, और YouTube Premium से मिलने वाले अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है. इसे तारीख की चुनी गई सीमा और देश या इलाके के हिसाब से दिखाया जाता है. इसमें पार्टनर के बेचे हुए किसी भी विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू शामिल नहीं होता.
Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू इसमें Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापनों और YouTube Premium से मिलने वाले अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है. इसे तारीख की चुनी गई सीमा के हिसाब से दिखाया जाता है.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं से मिलने वाला रेवेन्यू इसमें पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं और उपहार में दी जाने वाली सदस्यताओं से मिलने वाले अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है. इसे तारीख की चुनी गई सीमा के हिसाब से दिखाया जाता है.
Supers से मिलने वाला रेवेन्यू इसमें Supers की सुविधाओं से मिलने वाले अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी मिलती है. जैसे, सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स, और सुपर थैंक्स से मिलने वाला रेवेन्यू.
YouTube Shopping के अफ़िलिएट प्रोग्राम से मिलने वाला रेवेन्यू इसमें आपके वीडियो में दिखाए गए दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट से मिलने वाले अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है.
कुल बिक्री अफ़िलिएट खुदरा दुकानदारों से हुई अनुमानित बिक्री.
ऑर्डर अफ़िलिएट खुदरा दुकानदारों के बुक किए गए ऑर्डर की अनुमानित संख्या.
प्रॉडक्ट पर मिले क्लिक टैग किए गए प्रॉडक्ट पर दर्शकों से मिले क्लिक की कुल संख्या.
सबसे ज़्यादा क्लिक पाने वाले प्रॉडक्ट प्रॉडक्ट पर मिले क्लिक की संख्या के हिसाब से आपके प्रॉडक्ट की रैंक.
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले प्रॉडक्ट अनुमानित रेवेन्यू के हिसाब से आपके प्रॉडक्ट की रैंक.
टैग किए गए प्रॉडक्ट से मिलने वाला रेवेन्यू इसमें YouTube Shopping Fund से मिलने वाले अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी होती है. इसे तारीख की चुनी गई सीमा के हिसाब से दिखाया जाता है.
YouTube Player for Education शिक्षा से जुड़े टेक्नोलॉजी प्लैटफ़ॉर्म (EdTech) पर दिखाए गए आपके वीडियो से मिलने वाले अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी.
अनुमानित रेवेन्यू (आमदनी) इसमें आपको YouTube पर रेवेन्यू के अलग-अलग सोर्स से मिलने वाले कुल अनुमानित रेवेन्यू (कुल आमदनी) की जानकारी दी जाती है. यह जानकारी, तारीख की चुनी गई सीमा और देश/इलाके के हिसाब से दिखाई जाती है.
अनुमानित रेवेन्यू (अफ़िलिएट) पिछली सेल से मिला वह कमीशन जिसके पेमेंट की मंज़ूरी अभी नहीं मिली है. इस रकम का हिसाब, लौटाए गए सामान की कुल कीमत को बकाया कमीशन से घटाकर लगाया जाता है. आम तौर पर, सामान लौटाने की समयावधि 30 से 90 दिन होती है.
मंज़ूर किया गया कमीशन पिछली सेल से मिला वह कमीशन जिसके पेमेंट की मंज़ूरी मिल गई है.

लेन-देन

इसमें तारीख की चुनी गई सीमा और देश या इलाके के लिए, Supers की सुविधाओं के लिए हुए लेन-देन की संख्या की जानकारी दी जाती है.

कमाई करने की सुविधा वाले वीडियो की अनुमानित संख्या

कमाई करने की सुविधा वाला वीडियो वह वीडियो होता है जिसे देखने के दौरान उसके दर्शक को कम से कम एक बार विज्ञापन इंप्रेशन दिखता है. अगर कोई दर्शक, वीडियो शुरू होने से पहले आने वाले विज्ञापन के दौरान ही वीडियो देखना बंद कर देता है, तब भी उसे कमाई करने की सुविधा वाले वीडियो के तौर पर गिना जाता है.

व्यू

आपके चैनल या वीडियो को मिले व्यू की सही संख्या.

वीडियो देखने में बिताया गया औसत समय

तारीख की चुनी गई सीमा में, हर व्यू के हिसाब से किसी वीडियो को देखे जाने के अनुमानित औसत मिनट.

देखने का कुल समय (घंटों में)

दर्शकों ने आपका वीडियो कितनी देर तक देखा.

विज्ञापन देने वालों ने कितने पैसे चुकाए हैं इसमें, यह जानकारी मिलती है कि कमाई करने वाले जिस वीडियो पर एक या इससे ज़्यादा विज्ञापन दिखाए गए उस पर 1,000 व्यू मिलने से कितना रेवेन्यू जनरेट हुआ.
अलग-अलग तरह के विज्ञापन से हुई कमाई इसमें, अलग-अलग तरह के विज्ञापनों से मिले रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है. जैसे, स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन, डिसप्ले विज्ञापन, बंपर विज्ञापन, और स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन.
सदस्यता के लेवल इसमें सदस्यता के लेवल के हिसाब से रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है. जैसे, लाइटनिंग टीयर, सुपर फ़ैन, और वीआईपी सदस्यता.
कुल सदस्य इसमें, कुल और सक्रिय सदस्यों से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है. सक्रिय सदस्यों की संख्या का हिसाब, कुल सदस्यों की संख्या में से सदस्यता रद्द करने वाले लोगों की संख्या को घटाकर लगाया जाता है. इस मेट्रिक में कुल सदस्यों का डेटा पाएं. इसमें आपको इन सदस्यों का डेटा भी मिलेगा:
  • बार-बार सदस्यता खरीदने वाले लोग
  • उपहार में सदस्यता पाने वाले लोग (सीमित समय के लिए)
सदस्य कहां से जुड़ते हैं इस मेट्रिक से जानें कि आपके चैनल पर किस कॉन्टेंट के ज़रिए, सबसे ज़्यादा लोगों ने पैसे चुकाकर सदस्यता खरीदी. इन सदस्यों को “सिर्फ़ पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए” वाले बैज दें.
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता रद्द करने की वजहें अगर सदस्यता रद्द करते समय ज़्यादा दर्शकों ने सर्वे में हिस्सा लिया है, तो इस मेट्रिक में आपको अहम जानकारी मिलेगी.
Supers से कमाई कैसे होती है इसमें सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स, और सुपर थैंक्स के हिसाब से रेवेन्यू की जानकारी दी जाती है.
सबसे ज़्यादा क्लिक पाने वाले प्रॉडक्ट इससे पता चलता है कि प्रमोट किए गए किन प्रॉडक्ट को सबसे ज़्यादा क्लिक मिले हैं.
कनेक्ट किए गए स्टोर को मिले इंप्रेशन इससे पता चलता है कि आपके कनेक्ट किए गए स्टोर पर कितने इंप्रेशन मिले.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2488110602218319603
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false