YouTube और YouTube TV पर NBA League Pass देखना

NBA के प्रशंसक, NBA League Pass खरीद सकते हैं और अपने सभी पसंदीदा गेम देख सकते हैं. NBA League Pass की मदद से, ये चीज़ें की जा सकती हैं:

  • NBA के रेगुलर सीज़न वाले ऐसे सभी गेम देखे जा सकते हैं जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होंगे (आपके स्थानीय इलाके से बाहर के गेम). 
  • आपके स्थानीय इलाके और उससे बाहर के गेम की कमेंट्री करने वाले अपने पसंदीदा अनाउंसर को सुनें.
  • अपनी सभी पसंदीदा टीमों को सेट करें, ताकि वे YouTube TV ऐप्लिकेशन में अपने-आप रिकॉर्ड हो जाएं.
  • NBA League Pass पेज पर शेड्यूल देखें या छूटे हुए गेम का आनंद लें.
  • मल्टीव्यू और मल्टीफ़ीड सिलेक्टर का इस्तेमाल करें और YouTube TV या YouTube पर गेम की हाइलाइट देखें.
  • अपनी सभी पसंदीदा टीमों को सेट करें, ताकि वे YouTube TV ऐप्लिकेशन में अपने-आप रिकॉर्ड हो जाएं.

YouTube TV पर खेल-कूद देखने का तरीका

ध्यान दें: NBA League Pass पर नैशनल लेवल पर ब्रॉडकास्ट होने वाले गेम नहीं दिखाए जाते. नैशनल लेवल पर ब्रॉडकास्ट होने वाले गेम को नैशनल नेटवर्क पर देखा जा सकता है. यह YouTube TV की सदस्यता के बुनियादी प्लान में शामिल है.

NBA League Pass पाएं

NBA League Pass खरीदने के दो तरीके हैं: एक महीने का पास या पूरे सीज़न का पास.

YouTube पर साइन अप करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर से, youtube.com पर जाएं.
  2. अपने Google खाते से साइन इन करें.
  3. NBA के चैनल पेज पर जाएं और फिर साइन अप करें (या इसे बिना शुल्क के आज़माएं) पर क्लिक करें.

YouTube TV पर साइन अप करने के लिए:

  1. YouTube TV में साइन इन करें. 
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग  उसके बाद पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता पर जाएं. 

ध्यान दें:

  • महीने का पास तब तक अपने-आप रिन्यू होता रहेगा, जब तक इसे रद्द नहीं किया जाता. इसका शुल्क, YouTube के हर महीने के बिल में जोड़ दिया जाएगा.
  • सीज़न पास अपने-आप रिन्यू नहीं होता. सीज़न पास खरीदने पर, आपके पास मौजूदा सीज़न का ऐक्सेस भी होगा. आगे आने वाले सीज़न के लिए, आपको एक और सीज़न पास खरीदना होगा. 
  • एक महीने वाले पास से पूरे सीज़न वाले पास पर स्विच करने के लिए, सबसे पहले अपना एक महीने वाला पास रद्द करें और सीज़न वाले पास की सदस्यता लें.
  • NBA League Pass का सीज़न वाला पास खरीदने के बाद, YouTube TV की सदस्यता रद्द करने पर, NBA League का ऐक्सेस खत्म हो जाएगा. हालांकि, उसी सीज़न के दौरान फिर से YouTube TV की सदस्यता लेने पर, पहले खरीदे गए सीज़न पास का ऐक्सेस आपको वापस मिल जाएगा.

 

मल्टीव्यू सुविधा की मदद से एक ही समय में कई स्ट्रीम देखना

YouTube की मल्टीव्यू सुविधा से, आपको स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस, जैसे कि Chromecast या Fire TV Stick पर, पहले से चुने गए कई लाइव गेम एक साथ देखने की सुविधा मिलती है. गेम के चुनिंदा कॉम्बिनेशन के लिए, मल्टीव्यू फ़ॉर्मैट ढूंढने का सबसे तेज़ तरीका यह है:

  1. कोई एक गेम देखना शुरू करें.
  2. मल्टीव्यू फ़ॉर्मैट के कॉम्बिनेशन देखने के लिए, नीचे की ओर ले जाने वाले बटन दबाएं.
  3. गेम का अपना पसंदीदा कॉम्बिनेशन चुनें.

आपके स्थानीय इलाके और उससे बाहर के गेम के वीडियो फ़ीड के बीच स्विच करें

वेब ब्राउज़र या मोबाइल डिवाइस में YouTube TV पर, NBA League Pass पेज पर जाएं और गेम के आगे बने डाउन ऐरो को चुनें. अपने टीवी पर, आपके स्थानीय इलाके या उससे बाहर के गेम की कमेंट्री के विकल्प चुनने के लिए, ज़्यादा को चुनें.

YouTube Primetime चैनल, स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस, जैसे कि Chromecast या Fire TV Stick पर, YouTube पर आपके स्थानीय इलाके और उससे बाहर के गेम के बीच स्विच किया जा सकता है. इसके लिए, सीधे वॉच पेज पर ब्रॉडकास्ट आइकॉन (“प्लेलिस्ट” बटन के बगल में मौजूद) को चुनें.

YouTube TV ब्रॉडकास्ट आइकॉन की जानकारी

NBA League Pass का ज़्यादा फ़ायदा पाना

  • YouTube TV पर NBA League Pass गेम, शुरू होने से 15 मिनट पहले, होम टैब पर दिखेंगे. साथ ही, प्रसारण से सात दिन पहले, ये गेम लाइव टैब पर दिखेंगे. इससे आपको रिकॉर्डिंग के विकल्प सेट करने और गेम के दिन उन्हें आसानी से ऐक्सेस करने का विकल्प मिलेगा. YouTube Primetime चैनल पर, गेम शुरू होने से एक घंटे पहले, NBA चैनल पर होम और लाइव टैब में अपने-आप दिखने लगेंगे. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3476251578162891806
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false