कॉन्टेंट मैनेजर की ज़िम्मेदारियां और सुविधाओं का ऐक्सेस

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

YouTube की नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होता है

YouTube की नीतियों का पालन न करने वाले कॉन्टेंट मैनेजर को आधिकारिक चेतावनियां मिल सकती हैं. ऐसा तब होता है, जब YouTube को पता चले कि कॉन्टेंट मैनेजर ने लापरवाही से, नुकसान पहुंचाने के लिए या जान-बूझकर कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया है. YouTube, शर्तों या नीतियों का उल्लंघन करने वाले किसी होस्ट किए गए या डिलीवर किए गए कॉन्टेंट को भी हटा सकता है. आधिकारिक चेतावनी मिलने की वजह से, शायद आपकी कंपनी को YouTube के कुछ प्रोग्राम और कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधाओं का ऐक्सेस न मिल पाए. इसलिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास सिस्टम में ज़रूरी कंट्रोल हों, ताकि कोई भी आपके सिस्टम को बिना अनुमति के ऐक्सेस न कर पाए और YouTube की सभी नीतियों, दिशा-निर्देशों, और ज़रूरी शर्तों को पूरा किया जा सके.

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधाओं को ऐक्सेस न कर पाना

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधाओं का जान-बूझकर या अनजाने में गलत इस्तेमाल करने वाले पार्टनर इन सुविधाओं या इनसे जुड़ी दूसरी सुविधाओं को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. साथ ही, उन्हें आधिकारिक चेतावनियां भी मिलेंगी. आम तौर पर, यह पाबंदी कुछ समय के लिए होती है और एक तय समयसीमा के बाद हट जाती है. हम उस समय भी कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधाओं के ऐक्सेस पर कुछ समय के लिए पाबंदी लगा सकते हैं, जब कॉन्टेंट मैनेजमेंट नेटवर्क को तुरंत कोई नुकसान होने की आशंका होती है. सुविधाओं का ऐक्सेस वापस पाने के लिए, किसी पार्टनर को कितना इंतज़ार करना पड़ सकता है, यह कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे, उल्लंघन की गंभीरता, इसकी वजह, पार्टनर के कारोबार पर इसका असर, और पिछले उल्लंघनों का इतिहास. कुछ मामलों में, हमेशा के लिए कुछ सुविधाओं का ऐक्सेस बंद किया जा सकता है. आपके पार्टनर मैनेजर के पास इस उल्लंघन के बारे में सटीक जानकारी होगी और वह आपको आगे की कार्रवाई के बारे में ज़्यादा जानकारी दे पाएगा. अगर आपके चैनल का कोई पार्टनर मैनेजर नहीं है, तो क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करके इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाई जा सकती है.

कॉन्टेंट मैनेजर के तौर पर आपकी ज़िम्मेदारियां

YouTube का कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), टूल का एक बेहतरीन सेट है. इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर, YouTube नेटवर्क को नुकसान पहुंच सकता है. इस बात का ध्यान रखना कॉन्टेंट मैनेजर की ज़िम्मेदारी है कि होस्ट और डिलीवर किया गया कॉन्टेंट, (जैसे, चैनल, वीडियो, आर्ट ट्रैक, ऐसेट मेटाडेटा, Content ID की पहचान फ़ाइलें वगैरह) YouTube की सभी नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. इनमें, हमारी सेवा की शर्तें, कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, कमाई करने के लिए ज़रूरी शर्तें, और कॉन्टेंट मैनेजर के लिए तय की गई नीतियां शामिल हैं.

गंभीर और बार-बार किए जाने वाले उल्लंघन के मामले

हम इन नीतियों से जुड़े उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. उन पार्टनर के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो कॉन्टेंट मैनेजर के लिए तय की गई हमारी नीतियों का बार-बार और गंभीर रूप से उल्लंघन करते हैं. इन कार्रवाइयों में, कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की दूसरी सुविधाओं के ऐक्सेस पर रोक लगाने, अलग-अलग सुविधाओं के ऐक्सेस पर लंबे समय तक रोक लगाने या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम के ऐक्सेस पर पूरी तरह रोक लगाने जैसी कार्रवाइयां शामिल हो सकती हैं. इनके अलावा, YouTube के साथ किए गए किसी भी समझौते को रद्द किया जा सकता है.

कुछ मामलों में, हम इन नीतियों का पालन करने के लिए "आखिरी चेतावनी" जारी कर सकते हैं. जिन कॉन्टेंट मैनेजर के लिए आधिकारिक तौर पर आखिरी चेतावनी जारी की जाएगी वे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की ज़्यादातर सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. सुविधाओं का ऐक्सेस वापस पाने के लिए, एक साल के भीतर जांच में यह साबित किया जाना ज़रूरी है कि उन्होंने ऐसा कोई उल्लंघन नहीं किया है. कॉन्टेंट मैनेजर के लिए तय की गई नीतियों का एक साल के भीतर दोबारा उल्लंघन करने पर, YouTube के साथ उनके समझौते रद्द किए जा सकते हैं. ऐसा तब भी किया जा सकता है, जब सुविधाओं के गलत इस्तेमाल की जांच का अनुरोध न किया जाए या जांच में यह साबित न हो पाए कि कॉन्टेंट मैनेजर ने ऐसा कोई उल्लंघन नहीं किया है.

कॉन्टेंट के एक से ज़्यादा मालिकों का मालिकाना हक

ध्यान दें कि अगर YouTube पर, आपको एक से ज़्यादा कॉन्टेंट मैनेजर को कंट्रोल करने का हक मिला है, तो किसी एक कॉन्टेंट मैनेजर में उल्लंघन की स्थिति में होने वाली कार्रवाई, आपके मालिकाना हक वाले दूसरे कॉन्टेंट मैनेजर पर भी लागू हो सकती है. 

कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ी सामान्य नीतियां

ये नीतियां 'YouTube सीएमएस' का इस्तेमाल करने वाले हर पार्टनर पर लागू होती हैं

चैनल की ज़िम्मेदारी से जुड़ी नीति

इस बात का ध्यान रखना कॉन्टेंट मैनेजर की ज़िम्मेदारी है कि लिंक किए गए सभी चैनल, कॉन्टेंट से जुड़ी YouTube की नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करें. यह नीति ऐसे वीडियो पर लागू होती है जिसे मालिकाना हक वाले चैनलों और उनकी ओर से चलाए जा रहे चैनलों पर अपलोड किया गया हो. साथ ही, इसमें उनके सहयोगी चैनलों पर अपलोड किए गए वीडियो भी शामिल हैं. 

नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • कॉन्टेंट मैनेजर पर 90 दिनों की अवधि में, ऐसे 30 से ज़्यादा मामले नहीं होने चाहिए जिनमें सुविधाओं के गलत इस्तेमाल पर चैनलों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई हो. जैसे, खाता बंद करना, निलंबित करना या फिर कमाई करने की सुविधा बंद करना. कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े हुए और नहीं जुड़े हुए, दोनों तरह के खातों के चैनलों पर यह नीति लागू होगी. 
  • कॉन्टेंट मैनेजर से नहीं जुड़े हुए खातों पर 90 दिनों की अवधि में, ऐसे 10 से ज़्यादा मामले नहीं होने चाहिए जिनमें सुविधाओं के गलत इस्तेमाल पर चैनलों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई हो.

नीति के उल्लंघन पर होने वाली कार्रवाई

अगर ऊपर बताई गई शर्तों का उल्लंघन किया जाता है, तो इसे नीति का पहला उल्लंघन माना जाएगा. शुरुआती 90 दिनों की अवधि में, नीति का पहली बार उल्लंघन करने पर चैनल को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. इस दौरान, कॉन्टेंट मैनेजर में नया चैनल नहीं बनाया जा सकता या कोई नया चैनल लिंक नहीं किया जा सकता. 

90 दिनों की अवधि में, नीति का दूसरी बार उल्लंघन करने पर चैनल को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. तीसरी और आखिरी बार इस नीति का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई होगी. जैसे, आपके चैनल को लंबे समय तक निलंबित करना या YouTube के साथ हुए आपके समझौते को खत्म करना.

इन तरीकों से इस नीति का पालन किया जा सकता है

चैनल जोड़ने के लिए तय की गई नीति
किसी क्रिएटर के चैनल को अपने नेटवर्क में जोड़ने से पहले, यह ज़रूरी है कि कॉन्टेंट मैनेजर उस चैनल से जुड़ी ज़रूरी जांच पूरी कर लें. जो कॉन्टेंट मैनेजर, क्रिएटर्स के चैनलों को स्पैम या धोखे से शामिल करते हैं या चैनल लिंक करने के अधिकार का गलत इस्तेमाल करते हैं वे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधाओं का ऐक्सेस खो सकते हैं.

नीति में तय की गई ज़रूरी शर्तें:

  • कॉन्टेंट मैनेजर के लिए यह ज़रूरी है कि हर महीने चैनलों को जोड़ने के लिए, क्रिएटर को भेजे जाने वाले उनके न्योते को स्वीकार करने की दर 90% से ज़्यादा हो.
  • जिन कॉन्टेंट मैनेजर के भेजे गए न्योते को स्वीकार करने की दर 90% से कम होती है वे अगले एक महीने के लिए नए चैनलों को जोड़ने की सुविधा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

इन तरीकों से इस नीति का पालन किया जा सकता है:

  • महीने के शुरुआती दिनों में ही न्योते भेजें. ऐसा करने से क्रिएटर्स को न्योते स्वीकार करने के लिए काफ़ी समय मिल जाता है.
  • सिर्फ़ उन चैनलों को न्योते भेजें जिनके बारे में आपको पता है और जिनके साथ आपके कारोबारी रिश्ते हैं.
  • ज़रूरत पड़ने पर, क्रिएटर्स से संपर्क करके उन्हें अपने न्योते मंज़ूर करने के बारे में याद दिलाएं.
सिस्टम को गच्चा देने वाली गतिविधियों को रोकने की हमारी नीति
हमारा मानना है कि कॉन्टेंट मैनेजर अपने कॉन्टेंट मालिकों की तरफ़ से, उनके अधिकारों और कॉन्टेंट को मैनेज करते हैं. साथ ही, वे अपने नेटवर्क की समस्याओं को हल करते हैं और 'YouTube सीएमएस' का इस्तेमाल पूरी ज़िम्मेदारी से करते हैं. यही भरोसा 'YouTube सीएमएस' में पहले से मौजूद सुविधाओं के मामले में भी अहम है. जो कॉन्टेंट मैनेजर YouTube के मौजूदा सिस्टम या प्रक्रियाओं को गच्चा देने के लिए, इन सुविधाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं वे उस भरोसे को तोड़कर YouTube के पूरे नेटवर्क को नुकसान पहुंचाते हैं.

नीति में तय की गई ज़रूरी शर्तें:

  • कॉन्टेंट मैनेजर को YouTube के सिस्टम, उसकी प्रक्रियाओं या नीतियों में दखल देने और उनमें रुकावट डालने की अनुमति नहीं है.
  • इस नीति के उल्लंघन को, गलत इस्तेमाल का एक गंभीर मामला माना जा सकता है. इसकी वजह से आपके कॉन्टेंट के मालिक के सभी खातों को बंद किया जा सकता है.

इस नीति का उल्लंघन करने के उदाहरण:

  • जो वीडियो YouTube पर कमाई करने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है उसके ज़रिए गलत तरीके से कमाई करने के लिए कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना. इसमें ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जो हमारे कम्यूनिटी और ब्रैंड की सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है. साथ ही, इसमें वैसा कॉन्टेंट भी शामिल है जिस पर लागू होने वाले किसी भी कानून और नियम के ज़रिए पाबंदी लगाई गई है.
  • Content ID की ऐसी ऐसेट में मैन्युअल तरीके से अपना मालिकाना हक जोड़ना जिनकी बौद्धिक संपत्ति का मान्य अधिकार आपके पास थोड़े समय के लिए भी नहीं रहा है.
  • दावे से जुड़े विवाद सुलझाने की प्रक्रिया में रुकावट डालने के लिए, Content ID पर मैन्युअल तरीके से दावा करना.
  • ऐसे किसी भी चैनल को YouTube से मंज़ूरी लिए बिना अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में दिखाना जिसके लिए पहले से मंज़ूरी ज़रूरी है.
  • सिस्टम का गलत तरीके से इस्तेमाल करना या फ़ायदा उठाना. इसके अलावा, अमान्य या धोखाधड़ी करने वाले तरीकों का इस्तेमाल करके YouTube पर कमाई बढ़ाना.        

कॉन्टेंट मैनेजर में, कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी नीति
जब किसी चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक होती है, तो चैनल के स्तर पर कार्रवाई की जाती है. पार्टनर को इससे बचना चाहिए कि उसके मैनेज किए जाने वाले चैनलों पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक न आए. अगर वे ऐसा नहीं कर पाते, तो उनके कॉन्टेंट मैनेजर पर, कॉपीराइट के मामलों में चैनल को मिली स्ट्राइक से जुड़ी मौजूदा नीतियों के तहत की जाने वाली कार्रवाइयों के साथ-साथ, दूसरी कार्रवाई भी की जा सकती है. आपके किसी पार्टनर की ओर से मैनेज किए जाने वाले चैनल को कॉपीराइट स्ट्राइक मिलने पर, आपको मिलने वाली कुछ सुविधाओं का ऐक्सेस भी हट जाएगा. इसका असर कॉन्टेंट के मालिक और उसके साथ काम करने वाले दूसरे कॉन्टेंट के मालिकों पर भी पड़ेगा.

नीति में तय की गई ज़रूरी शर्तें:

अगर किसी पार्टनर को अपने सभी मैनेज किए जाने वाले चैनलों के ख़िलाफ़ 90 दिनों की समयसीमा में कॉपीराइट उल्लंघन की 10 स्ट्राइक मिलती हैं, तो पार्टनर की समीक्षा की जाएगी. इसके नतीजे के तौर पर चैनल लिंक करने और वीडियो अपलोड करने की सुविधा बंद करने जैसी कार्रवाइयां की जा सकती हैं. साथ ही, पार्टनरशिप का कानूनी समझौता भी रद्द किया जा सकता है. 90 दिनों के बाद कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक पर कार्रवाई नहीं होती. इसके बाद, इन्हें चैनल और कॉन्टेंट के मालिक के ख़िलाफ़ हुई कुल शिकायतों में नहीं गिना जाता है. YouTube को अधिकार है कि वह अपनी समझदारी से कभी भी कॉपीराइट के गलत इस्तेमाल की जांच करके मामले को हल कर सकता है.

इन तरीकों से इस नीति का पालन किया जा सकता है:

  • मैनेज करने के लिए नए चैनल चुनते समय सावधानी बरतें. ऐसे चैनल जोड़ने से बचें जिनसे आपकी स्ट्राइक की कुल संख्या के बढ़ने की संभावना हो.
  • ज़्यादातर पार्टनर तब बेहतर काम करते हैं, जब वे ऐसे चैनलों की संख्या 120 से कम रखते हैं जिनके मालिक और उन्हें चलाने वाले, कॉन्टेंट के मालिक हों.
  • जिन चैनलों को मैनेज किया जा रहा है उनके क्रिएटर्स को कॉपीराइट के बारे में बताएं. साथ ही, यह पक्का करें कि वे YouTube की नीतियों के हिसाब से काम करते हों.
  • मैनेज किए जाने वाले चैनलों की संख्या बढ़ने पर, इस बात का खास ध्यान रखें कि उन्हें सही तरीके से कंट्रोल किया जा सके.
अगर आपको लगता है कि आपके चैनल के ख़िलाफ़ की गई कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक सही नहीं हैं, तो कानूनी विरोध दर्ज किया जा सकता है या दावा वापस लेने का अनुरोध किया जा सकता है. इसके बारे में ज़्यादा जानें.
कॉपीराइट की शिकायतों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आप सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.
खाते का ऐक्सेस और प्राप्ति नीति
अपने नेटवर्क को सुरक्षित और बेहतर बनाए रखने के लिए, YouTube ऐसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खातों को मैनेज, निलंबित या खत्म कर सकता है जिनके बारे में उसे लगता है कि उन्हें किसी गैर-ज़िम्मेदार या रोक लगाए गए पक्ष ने हैक कर लिया है. 
  • कॉन्टेंट मैनेजर अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते से की जाने वाली हर कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार हैं.
    • इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास सुरक्षा के ऐसे पुख्ता उपाय हों जिनका इस्तेमाल करके, आप अपने कर्मचारियों पर नज़र रख सकें. साथ ही, हमारी नीतियों का पालन भी कर सकें. कंपनियां अपने हर कर्मचारी की कार्रवाइयों के लिए ज़िम्मेदार हैं.
    • यह नीति तीसरे पक्ष की ऐसी कंपनियों पर भी लागू होती है जो कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते के एडमिन के तौर पर काम करती हैं.
  • मुआवज़े या दूसरे फ़ायदे के लिए, ऐसे तीसरे पक्षों को अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते का ऐक्सेस देने की सख्त मनाही है जो किसी सरकार से नहीं जुड़े हैं या जिन पर रोक लगाई गई है.
    • अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते का ऐक्सेस न तो किराये या लीज़ पर दें, और न ही उसे बेचें.
    • अगर किसी तीसरे पक्ष के साथ पार्टनरशिप करके उसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते के एडमिन का काम करने दिया जाता है, तो उसके संगठन के पास हमारे साथ पार्टनरशिप का कानूनी समझौता होना चाहिए. 
    • अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते का ऐक्सेस ऐसे संगठनों (या संबंधित लोगों) को न दें जिन्होंने पहले कभी हमारी नीतियों का उल्लंघन किया हो.
    • अगर YouTube को पता चले कि आपके कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते का ऐक्सेस किसी ऐसे पक्ष को मिल गया है जो किसी सरकार से नहीं जुड़ा है या जिस पर रोक लगाई गई है, तो YouTube उस पर कार्रवाई कर सकता है. उदाहरण के लिए, YouTube किसी व्यक्ति का ऐक्सेस निरस्त कर सकता है या किसी भी संबंधित पक्ष के साथ हुए समझौते को खत्म कर सकता है.
अगर कॉन्टेंट मैनेजर के तौर पर आप किसी दूसरी कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं, तो YouTube को इसकी जानकारी देनी होगी. अगर आप किसी ऐसी कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं जो कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते को मैनेज करती है, तो आपको नोटिस भेजकर इसकी जानकारी भी YouTube को देनी होगी. कंपनी से जुड़ने के 30 दिन के अंदर आपको यह नोटिस भेजना होगा.
संगीत पार्टनर की होस्टिंग से जुड़ी नीति
चैनल पर म्यूज़िक वीडियो से अलग जो भी कॉन्टेंट हो वह खाते में मौजूद म्यूज़िक ऐसेट से काफ़ी हद तक जुड़ा होना चाहिए.
  • उदाहरण के लिए, कलाकार के इंटरव्यू काफ़ी हद तक मिलते-जुलते हो सकते हैं.
  • ऐसे संगीत पार्टनर जिनके पास बिना संगीत वाला कॉन्टेंट है, उन्हें अपने पार्टनर मैनेजर के साथ बेहतर परफ़ॉर्मेंस पर चर्चा करनी चाहिए. इससे चैनल लिंक करने जैसी सुविधाओं का ऐक्सेस बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

Content ID के लिए तय की गई नीतियां

ये नीतियां, उन पार्टनर पर लागू होती हैं जो Content ID मैचिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. Content ID के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के बारे में जानने के लिए, सहायता केंद्र पर जाएं.

Content ID पाने के लिए ज़रूरी कॉन्टेंट की नीति
YouTube पर आपके अधिकारों को मैनेज करने के लिए, Content ID मैचिंग सिस्टम एक ज़बरदस्त टूल है. जटिल और संवेदनशील होने की वजह से यह ज़रूरी है कि कॉन्टेंट कुछ ज़रूरी शर्तें पूरी करे, ताकि पहचान फ़ाइल के तौर पर उसका इस्तेमाल किया जा सके. इन शर्तों का पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है. साथ ही, यह पक्का करें कि आपकी पहचान फ़ाइल सिर्फ़ उन वीडियो पर दावा करे जिनमें आपकी बौद्धिक संपत्ति का इस्तेमाल किया गया हो.

नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • आप जिन देशों/इलाकों में मालिकाना हक रखने का दावा करते हैं उन देशों/इलाकों की पहचान फ़ाइल के कॉन्टेंट का खास अधिकार आपके पास होने चाहिए.
    • कॉन्टेंट के ऐसे उदाहरण जो पहचान फ़ाइल के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की शर्तें पूरी नहीं करते:
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसका लाइसेंस किसी तीसरे पक्ष से लिया गया है और जिसके इस्तेमाल के अधिकार आपके अलावा दूसरों के पास भी हैं. जैसे, किसी देश/इलाके में किसी बड़े खेल इवेंट के ब्रॉडकास्ट के अधिकार.
      • क्रिएटिव कॉमंस या इसी तरह के मुफ़्त/ओपन लाइसेंस के तहत अपलोड किया गया कॉन्टेंट.
      • ऐसे फ़ुटेज, रिकॉर्डिंग या कंपोज़िशन जो सभी के लिए उपलब्ध हैं.
      • फ़ेयर यूज़ के सिद्धांतों के तहत इस्तेमाल की जा रही ऐसी क्लिप जो दूसरे स्रोतों से ली गई हैं.
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसे बड़े पैमाने पर इसलिए बेचा गया है या उसका लाइसेंस दिया गया है, ताकि उसे दूसरे कॉन्टेंट के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सके. जैसे, प्रोडक्शन म्यूज़िक.

यह ज़रूरी शर्त, आपकी पहचान फ़ाइल के ऑडियो और विज़ुअल, दोनों कॉम्पोनेंट पर लागू होती है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी ऑडियोविज़ुअल पहचान फ़ाइल में, तीसरे पक्ष का ऐसा ऑडियो शामिल है जिसके लिए आपने लाइसेंस नहीं लिया है, तो पहचान फ़ाइल डिलीवर करने से पहले उस ऑडियो को हटा देना चाहिए.

  • सही मैचिंग के लिए सभी पहचान फ़ाइलें काफ़ी हद तक अलग होनी चाहिए.
    • ऐसे कॉन्टेंट के उदाहरण जो पहचान फ़ाइल के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की शर्तें पूरी नहीं करता:
      • कराओके रिकॉर्डिंग, रीमास्टर, और साउंड-अलाइक (एक जैसे संगीत वाली) रिकॉर्डिंग.
      • साउंड इफ़ेक्ट, साउंडबेड या प्रोडक्शन लूप.
      • सभी के लिए उपलब्ध या तीसरे-पक्ष के कॉन्टेंट की ऐसी साउंड रिकॉर्डिंग जो उसी कॉन्टेंट की अन्य साउंड रिकॉर्डिंग से मिलती-जुलती हों. जैसे, शास्त्रीय संगीत या कुछ रीमिक्स.
  • सभी पहचान फ़ाइलों में, अलग-अलग बौद्धिक संपत्ति से जुड़ा कॉन्टेंट होना चाहिए.
    • ऐसे कॉन्टेंट के उदाहरण जो पहचान फ़ाइल के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की शर्तें पूरी नहीं करता:
      • गानों या छोटे वीडियो वाली रचनाएं.
      • मैशअप या लगातार चलने वाले DJ मिक्स.
      • काउंटडाउन लिस्ट या एल्बम के संगीत की पूरी रिकॉर्डिंग.
  • वीडियो से कमाई करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी पहचान फ़ाइलों के लिए यह ज़रूरी है कि वे YouTube की कॉन्टेंट की नीतियों का पालन करें.

वीडियो गेम से जुड़े कॉन्टेंट पर लगने वाले खास प्रतिबंध

  • सिर्फ़ वीडियो गेम प्रकाशक पहचान फ़ाइलें भेज सकते हैं, जिनमें गेमप्ले फ़ुटेज या वीडियो गेम के मूल साउंडट्रैक (OST) शामिल हों. 
    • वीडियो गेम के मूल साउंडट्रैक ऐसी साउंड रिकॉर्डिंग होते हैं जिन्हें खास तौर पर किसी वीडियो गेम के लिए बनाया जाता है. ये गेम में शामिल किए गए ऐसे ट्रैक नहीं हैं जिनका लाइसेंस लिया गया हो.
    • यह नीति लाइव दिखाए गए वीडियो गेमिंग कॉन्टेंट के वीओडी (वीडियो ऑन डिमांड) पर भी लागू होती है. 
      • ऐसे कॉन्टेंट को सुरक्षित रखने के लिए, Copyright Match Tool का इस्तेमाल करें या मैन्युअल रूप से दावा करें.
  • वीडियो गेम के ओएसटी के कवर वर्शन की साउंड रिकॉर्डिंग से जुड़ी सभी एसेट की समीक्षा करके पता लगाया जाएगा कि वे नीति का उल्लंघन न करती हों.
    • अगर इन ऐसेट में मौजूद साउंड रिकॉर्डिंग, एम्बेड किए गए कंपोज़िशन से मेल खाती है, तो वीडियो पर ऐसे गलत दावे किए जा सकते हैं जो शायद वीडियो गेम पब्लिशर न करना चाहते हों.
Content ID की मिलती-जुलती पहचान फ़ाइलें देने की नीति
कॉन्टेंट मैनेजर को सिर्फ़ वे पहचान फ़ाइलें देनी चाहिए जो Content ID मैचिंग के लिए सही हों. अमान्य पहचान फ़ाइलें, क्रिएटर्स और YouTube पर अधिकारों को मैनेज करने वाले नेटवर्क, दोनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. आप सहायता केंद्र में जाकर Content ID के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

नीति में तय की गई ज़रूरी शर्तें:

  • सभी कॉन्टेंट मैनेजर को Content ID से जुड़ी अमान्य पहचान फ़ाइलों की संख्या अपने कॉन्टेंट के मालिक की फ़ाइलों की कुल संख्या के 1% से कम रखनी चाहिए. साथ ही, 30 दिनों की अवधि में अमान्य पहचान फ़ाइलों की संख्या 500 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • तय संख्या से ज़्यादा अमान्य फ़ाइलें होने पर, कॉन्टेंट के मालिक के लिए पहचान फ़ाइलें देने की सुविधा रोक दी जाएगी या बंद कर दी जाएगी.
Content ID पर मैन्युअल रूप से दावा करने की नीति

मैन्युअल रूप से दावा करने के बारे में जानकारी

मैन्युअल रूप से दावा करना, YouTube की एक सुविधा है. इसकी मदद से, कॉन्टेंट मैनेजर ऐसे वीडियो पर मैन्युअल रूप से दावा कर सकते हैं जिनमें उनके मालिकाना हक वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया है. इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ़ तभी करना चाहिए जब Content ID के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले वीडियो पर, अपने-आप दावा न हुआ हो. अगर कोई वीडियो, Content ID के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता, तो उस पर मैन्युअल रूप से दावा नहीं करना चाहिए.


मैन्युअल रूप से दावा करने के टूल का ऐक्सेस, सिर्फ़ उन पार्टनर को दिया गया है जिन्हें इसकी बहुत ज़्यादा ज़रूरत है. मैन्युअल रूप से दावा करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, कड़ी शर्तें रखी गई हैं. ऐसा, YouTube पर मिलने वाली चार अहम आज़ादियों को ध्यान में रखकर किया गया है. इससे नेटवर्क पर काम करने के लिए अच्छा माहौल बना रहता है.

आप किस कॉन्टेंट पर दावा कर सकते हैं, इसके लिए लागू शर्तें

 शर्तें  जानकारी
सिर्फ़ उन वीडियो पर दावा करें जिनमें मौजूद कॉन्टेंट के कॉपीराइट के खास अधिकार आपके पास हों. सिर्फ़ उस कॉन्टेंट के लिए दावा करें जिसका इस्तेमाल अपलोड किए गए किसी वीडियो में किया गया हो.

जिस कॉन्टेंट (या कॉन्टेंट के हिस्से) का मालिकाना हक आपके पास न हो उसके लिए मैन्युअल रूप से न दावा करें.


सेंसरशिप के लिए गलत तरीके से मैन्युअल दावे न करें. ऐसा करने पर, आपके लिए यह सुविधा तुरंत या हमेशा के लिए बंद की जा सकती है. साथ ही, आप पर दूसरे जुर्माने लगाए जा सकते हैं.

सिर्फ़ उन वीडियो पर मैन्युअल रूप से दावा करें जिन पर Content ID मैचिंग की सुविधा हो.
 
Content ID का मैचिंग सिस्टम सिर्फ़ किसी अपलोड करने वाले के वीडियो और पार्टनर के पहचान वीडियो से जुड़े दावों की जांच करता है. इसमें ऑडियो, विज़ुअल, और किसी गाने की मिलती-जुलती धुन पर दावों की जांच की जाती है. यह ज़रूरी है कि मैन्युअल रूप से किए गए सभी दावे, इस मुख्य फ़ंक्शन के आधार पर किए हों.

वीडियो पर किसी थंबनेल या इमेज के आधार पर मैन्युअल रूप से दावा न करें.


ट्रेडमार्क, निजता या कॉपीराइट के तरह नहीं आने वाले दूसरे मामलों को मैनेज करने के लिए, मैन्युअल रूप से दावे न करें. 

ऐसे वीडियो पर मैन्युअल रूप से दावा न करें जिनमें कॉपीराइट वाले चरित्रों को उन वीडियो के क्रिएटर ने अपने तरीके से पेश किया हो.

प्रशंसकों की ओर से की गई, किसी लाइव इवेंट (जैसे, नाटक, कॉमेडी शो या खेल-कूद से जुड़े गेम) की रिकॉर्डिंग पर तब तक मैन्युअल रूप से दावा न करें, जब तक आपके पास रिकॉर्डिंग के अधिकार न हों या आप कोई ऐसे म्यूज़िक पब्लिशर न हों जो अपने म्यूज़िक कंपोज़िशन के लिए दावा कर रहा है. 

Content ID सिर्फ़ संगीत रचना से जुड़े अधिकारों को मैनेज करने तक सीमित है. इसमें लिखे हुए या स्क्रिप्ट वाले कॉन्टेंट शामिल नहीं हैं. 

हमारा यह सुझाव है कि अन्य सभी कॉन्टेंट के लिए, कानूनी तौर पर वीडियो हटाने का अनुरोध करें या निजता से जुड़ी शिकायत दर्ज करें.

उन वीडियो पर मैन्युअल रूप से दावा न करें जिन पर पहले से दावा किया गया हो या जिन पर इसी कॉन्टेंट के लिए किसी एसेट के ज़रिए दावा किया गया हो. इन पाबंदियों में ऐसे वीडियो पर मैन्युअल रूप से दावा करना शामिल है जिनमें इसी कॉन्टेंट पर पहले किए गए दावे निपटाए जा चुके हैं.

मैन्युअल तरीके से डुप्लीकेट और एक से ज़्यादा दावे करना, सिस्टम को धोखा देने वाली गतिविधियों को रोकने की हमारी नीति का गंभीर उल्लंघन माना जा सकता है. 
रेवेन्यू के बंटवारे की अमान्य व्यवस्था बनाने के लिए, किसी वीडियो पर पहले से मौजूद दावों में मैन्युअल रूप से दावे न जोड़ें. इस नीति के उल्लंघन को सिस्टम को धोखा देने वाली गतिविधियों को रोकने की हमारी नीति का गंभीर उल्लंघन माना जा सकता है.
अगर वीडियो की दूसरी ऐसेट के मालिक के तौर पर आपने दावा कर लिया गया है या करना है, तो वीडियो पर मैन्युअल रूप से दावा न करें. वीडियो के किसी ऐसे सेगमेंट पर कंपोज़िशन के मालिकाना हक का मैन्युअल रूप से दावा न करें जिस पर पहले से साउंड रिकॉर्डिंग एसेट में शामिल आपके कंपोज़िशन को लेकर दावा किया गया हो. जहां तक हो सके, साउंड रिकॉर्डिंग में कंपोज़िशन के मालिकाना हक को शामिल किया जाना चाहिए.

कॉन्टेंट पर दावा करने के तरीकाें पर लागू शर्तें

शर्तें जानकारी
मैन्युअल रूप से दावा करने से पहले, आपको उस कॉन्टेंट की समीक्षा करनी होगी.
 
मैन्युअल रूप से दावा करने की प्रक्रिया को अपने-आप काम करने वाली प्रक्रिया बनाने की अनुमति नहीं है. मैन्युअल ऐक्शन की नीति देखें.
मैन्युअल रूप से दावा करने के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी एसेट सटीक हों, उनमें आसानी से समझने लायक मेटाडेटा, और मान्य पहचान फ़ाइल वाला कॉन्टेंट हो. इस शर्त में सिर्फ़ एक अपवाद तब हो सकता है, जब एसेट को पहचानने वाला कॉन्टेंट दावे वाले कॉन्टेंट के साथ मेल न खाता हो या हमारी पहचान नीतियों के हिसाब से उस पर पाबंदी लगाई गई हो. 

हालांकि, ऐसी एसेट के लिए पहचान फ़ाइलाें की ज़रूरत नहीं होती, फिर भी यह ज़रूरी है कि सभी दावे बिल्कुल एक जैसे कॉन्टेंट के लिए हों. साथ ही, मेटाडेटा में उनकी सटीक जानकारी दी गई हो (जैसे कि इसमें 'बकेट' या 'कैच-ऑल' एसेट नहीं होनी चाहिए).

मैन्युअल रूप से दावा करने में इस्तेमाल हुई ऐसेट, आपका मालिकाना हक सटीक तरीके से दिखाती हों. उदाहरण के लिए, अगर आप एक क्षेत्रीय ब्रॉडकास्टर हैं और आपको अपने लाइसेंस वाले कॉन्टेंट के दोबारा अपलोड किए जाने पर दावा करना है, तो मैन्युअल रूप से दावा करके दुनिया भर में कॉन्टेंट पर रोक लगाने की नीति लागू नहीं की जा सकती. ऐसा करने के लिए, आपके पास कॉन्टेंट को दुनिया भर में दिखाने के अधिकार होने चाहिए.

इसके अलावा, प्रसारणकर्ताओं के पास किसी इलाके में लाइसेंस वाले कॉन्टेंट को दिखाने के अधिकार हो सकते हैं. हालांकि, इसका हमेशा यह मतलब नहीं होता कि उनके पास उस इलाके में उस कॉन्टेंट वाले वीडियो पर दावा करने का अधिकार भी होगा.
मैन्युअल रूप से किए गए सभी दावों में सटीक टाइमस्टैंप शामिल होने चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है वह वीडियो में किस जगह पर है. हर एक मिलते-जुलते सेगमेंट को अलग-अलग टाइमस्टैंप से बताना ज़रूरी है.

जान-बूझकर या बार-बार गलत टाइमस्टैंप देने को हमारी नीतियों का गंभीर उल्लंघन माना जा सकता है.
ऐसा कॉन्टेंट जो YouTube की कम्यूनिटी या ब्रैंड सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता हो उस पर मैन्युअल रूप से दावा न करें, फिर चाहे उस पर 'कमाई करने' की नीति लागू होती हो या नहीं. इसे सिस्टम को धोखा देने वाली गतिविधियों को रोकने की हमारी नीति का उल्लंघन माना जा सकता है. ज़्यादा जानकारी यहां पढ़ें.
किसी वीडियो के छोटे से हिस्से में इस्तेमाल किए गए ऑडियो कॉन्टेंट पर मैन्युअल रूप से दावा करके, बहुत कम मामलों में कमाई करने की नीतियां लागू की जा सकती हैं. आम तौर पर, वीडियो के छोटे हिस्से में इस्तेमाल किए गए ऑडियो कॉन्टेंट पर मैन्युअल रूप से दावा करके, सिर्फ़ उस पर रोक लगाने या ट्रैक करने की नीति लागू की जा सकती है. अन्य नीतियां तब लागू की जा सकती हैं, जब दावे वाला कॉन्टेंट:
​किसी वीडियो कंपाइलेशन, संगीत काउंटडाउन या संगीत की थीम वाले चैलेंज का हिस्सा हो.
  • किसी चैनल को ब्रैंड के तौर पर पेश करने वाले वीडियो के शुरुआती हिस्से/आखिरी हिस्से में शामिल हो.
  • किसी ऐसे वीडियो में शामिल हो जिस पर पहले से Content ID वाला कोई मान्य दावा मौजूद है और उसके साथ कमाई करने की नीति भी लागू की गई है.
  • किसी ऐसे आधिकारिक कलाकार चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में शामिल हो जिसका मालिक खुद दावेदार ही हो.
  • वीडियो के ज़्यादातर हिस्सों में शामिल हो.
अगर आपका ऑडियो कॉन्टेंट "अनजाने में इस्तेमाल" किया गया है, तो उस पर मैन्युअल रूप से दावा करके, शायद आप कमाई करने की नीति लागू न कर सकें. हालांकि, अपने कॉन्टेंट का किसी भी तरह से इस्तेमाल किए जाने पर, आप आम तौर पर 'रोक लगाने' या 'निगरानी करने' की नीतियां लागू कर सकते हैं. इस नीति के मुताबिक, हम ऐसे मामलों को “अनजाने में इस्तेमाल करने” के मामले मानते हैं:
  • क्रिएटर ने दावे वाले कॉन्टेंट को वीडियो में नहीं जोड़ा था और
  • कॉन्टेंट के साथ क्रिएटर का कोई संबंध नहीं है.

“अनजाने में इस्तेमाल करने” के कुछ उदाहरण:

  • क्रिएटर के घर या दफ़्तर में दूसरे कमरे से आ रही टीवी की आवाज़.
  • किसी गुज़रती हुई कार में बज रहा संगीत.

ऐसे उदाहरण जो "अनजाने में इस्तेमाल करने" के मामलों में शामिल नहीं हैं:

  • संगीत के साथ गाना, नाचना या खेलना.
  • ऐसा कोई भी कॉन्टेंट जिसे पोस्ट-प्रोडक्शन या एडिटिंग सॉफ़्टवेयर की मदद से जोड़ा गया है.
  • वीडियो के ऐसे हिस्से पर बैकग्राउंड संगीत सुनाई देना जहां क्रिएटर उसको सीधे कंट्रोल कर सके. इसके अलावा, ऐसे मामले जहां वीडियो का मकसद ऑडियो को कैप्चर करना हो. जैसे, किसी कॉन्सर्ट की रिकॉर्डिंग.

Content ID और संवेदनशील कॉन्टेंट पर मैन्युअल रूप से रोक लगाना

संवेदनशील कॉन्टेंट पर रोक लगाने के लिए, Content ID की मदद से की जाने वाली मैन्युअल कार्रवाइयों की अनुमति YouTube पर नहीं है. Content ID की मदद से कोई ऐसी मैन्युअल तरीके से कार्रवाई न करें जिसकी वजह से, ऐसे कॉन्टेंट पर रोक लग जाए (1) जो आपके या आपके क्लाइंट के लिए संवेदनशील है और (2) जिसमें आपके कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का कोई हिस्सा शामिल है.
  • “संवेदनशील” का मतलब है कि उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है, ताकि उसके विषय, क्रिएटर्स, कॉपीराइट के मालिकों या पूरे कॉन्टेंट की आलोचना की जा सके और/या उसे गलत या नकारात्मक ढंग से दिखाया जा सके.
  • “मैन्युअल तरीके से कार्रवाई” में मैन्युअल तरीके से दावा करने या कॉन्टेंट पर रोक लगाने के किसी मौजूदा दावे से जुड़ी नीति में बदलाव करना शामिल है. इनके अलावा, इसमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
  • अगर आपको लगता है कि उस कॉन्टेंट से आपके किसी कॉन्टेंट के कॉपीराइट का उल्लंघन हुआ है, तो डीएमसीए (DMCA) के तहत कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करें.
  • अगर डीएमसीए (DMCA) के तहत कॉन्टेंट हटाने का आपका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है, तो आपको कॉन्टेंट पर दावा करने के लिए अब भी मैन्युअल तरीके से कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है. इसमें मैन्युअल दावा जोड़ना और कॉन्टेंट पर रोक लगाने से जुड़ी नीति लागू करना शामिल है. इनके अलावा, इसमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
Content ID और राजनैतिक सेंसरशिप
Content ID का इस्तेमाल करके, राजनीति से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट पर रोक लगाना जिसका कॉपीराइट आपके पास नहीं है, हमारी नीतियों का गंभीर उल्लंघन है. YouTube इसकी अनुमति नहीं देता. ऐसी कोई भी कोशिश करने पर, कॉन्टेंट मैनेजर कॉन्टेंट के जिन मालिकों के खाते मैनेज करते हैं उनके सभी खाते बंद किए जा सकते हैं.

समस्याओं से बचने के लिए सलाह:

  • अपने खाते के ख़िलाफ़ किए गए "सिर्फ़ ब्लॉक करें" वाले दावों पर नज़र रखें. साथ ही, किसी भी समस्या की शिकायत सीधे अपने पार्टनर मैनेजर से करें.
Content ID पर मैन्युअल रूप से की जाने वाली कार्रवाइयों की नीति
Content ID, कॉन्टेंट मैनेजर की ओर से मैन्युअल रूप से की जाने वाली कई समीक्षा कार्रवाइयों पर निर्भर रहती है. इनमें ये कार्रवाइयां शामिल हैं. हालांकि, इनके अलावा और भी कार्रवाइयां हो सकती हैं:
  • एसेट को पहचानने वाला कॉन्टेंट और एसेट का मालिकाना हक ठीक करना, जिनके बारे में साफ़-साफ़ जानकारी नहीं है.
  • संभावित और विवादित कॉपीराइट दावों की समीक्षा करना.

नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • मैन्युअल रूप से की जाने वाली कार्रवाइयों को अपने-आप होने वाली या पहले से तय प्रक्रिया में नहीं बदला जा सकता. इनके लिए मानवीय समीक्षा की ज़रूरत होती है.
  • संभावित या विवादित दावों की पुष्टि करने जैसी सभी मैन्युअल रूप से की जाने वाली कार्रवाइयों के लिए ज़रूरी है की वे:
    • किस-किस कॉन्टेंट पर आपका मालिकाना हक है, इसकी सटीक जानकारी दें.
    • सभी ज़रूरी नियम और कानूनों का पालन करें.
    • YouTube की सभी नीतियों का पालन करें, जैसे कि YouTube पर कमाई करने के लिए ज़रूरी शर्तें.

पाबंदियां

  • Content ID की मदद से कोई ऐसी मैन्युअल तरीके से कार्रवाई न करें जिसकी वजह से, ऐसे कॉन्टेंट पर रोक लग जाए (1) जो आपके या आपके क्लाइंट के लिए संवेदनशील है और (2) जिसमें आपके कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का कोई हिस्सा शामिल है.
    • “संवेदनशील” का मतलब है कि उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है, ताकि उसके विषय, क्रिएटर्स, कॉपीराइट के मालिकों या पूरे कॉन्टेंट की आलोचना की जा सके और/या उसे गलत या नकारात्मक ढंग से दिखाया जा सके.
    • “मैन्युअल तरीके से कार्रवाई” में मैन्युअल तरीके से दावा करने या कॉन्टेंट पर रोक लगाने के किसी मौजूदा दावे से जुड़ी नीति में बदलाव करना शामिल है. इनके अलावा, इसमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
    • अगर आपको लगता है कि इस कॉन्टेंट से आपके किसी कॉन्टेंट के कॉपीराइट का उल्लंघन होता है, तो कृपया डीएमसीए (DMCA) के तहत कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करें.
    • अगर आपका डीएमसीए (DMCA) के तहत कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है और आपसे कॉपीराइट के दावे की जगह दूसरे विकल्प पर विचार करने के लिए कहा जाता है, तो कॉन्टेंट पर दावा करने के लिए आपके पास अब भी मैन्युअल तरीके से कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है. इसमें मैन्युअल दावा जोड़ना और कॉन्टेंट पर रोक लगाने से जुड़ी नीति लागू करना शामिल है. इनके अलावा, इसमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
Content ID के लिए ज़रूरी ऐसेट को सही तरीके से मैनेज करने से जुड़ी नीति
गलत, नहीं पढ़ी जा सकने वाली या डुप्लीकेट एसेट Content ID सिस्टम में गड़बड़ी पैदा कर सकती हैं. इस वजह से, YouTube कॉन्टेंट मैनेजर से यह उम्मीद करता है कि वे जिन एसेट के मालिक हैं उन्हें सही तरीके से मैनेज करें. जो कॉन्टेंट मैनेजर ऐसा नहीं करते, उनके लिए कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम खाते को ऐक्सेस करने की सुविधा बंद की जा सकती है या उनके ऊपर अन्य जुर्माने लगाए जा सकते हैं.

नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • सभी ऐसेट का मेटाडेटा बिलकुल सटीक, एक जैसा, और पढ़ने में आसान होना चाहिए.
    • अपलोड करने वाले को साफ़ तौर पर पता चल जाना चाहिए कि किस वीडियो पर दावा किया जा रहा है और उस वीडियो का मालिक कौन है. जैसा कॉन्टेंट हो उसके हिसाब से ज़रूरी कम से कम मेटाडेटा आपको अपनी एसेट में शामिल करना चाहिए:
      • साउंड रिकॉर्डिंग या संगीत वीडियो: इसमें आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड), शीर्षक, कलाकार, और रिकॉर्ड लेबल शामिल करें.
      • संगीत रचना: इसमें शीर्षक और गीतकार का नाम शामिल करें.
      • टेलिविज़न एपिसोड: इसमें कार्यक्रम का शीर्षक और एपिसोड का शीर्षक या उसकी संख्या शामिल करें.
      • फ़िल्म: इसमें शीर्षक और निर्देशकों के नाम शामिल करें.
      • खेल का ब्रॉडकास्ट: इसमें प्रतियोगियों या टीम के नाम और इवेंट की तारीख शामिल करें.
      • अन्य वेब एसेट: इसमें संबंधित पहचान वीडियो की सटीक जानकारी होनी चाहिए.
    • कॉन्टेंट डिलीवरी और आर्ट ट्रैक बनाने के लिए शामिल किया गया मेटाडेटा कितना सटीक है, इसकी ज़िम्मेदारी संगीत पार्टनर की होती है.
    • अगर आपका मेटाडेटा हमारे क्वालिटी स्टैंडर्ड को पार नहीं करता है, तो हम उस कॉन्टेंट की डिलीवरी पर पाबंदी लगाने या उसे रोकने के अधिकार सुरक्षित रखते हैं.
  • कॉन्टेंट मैनेजर इस बात का ध्यान रखें कि वे जिस तरह की एसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह बिल्कुल सटीक हो.
    • उदाहरण के लिए, पार्टनर संगीत कॉन्टेंट के लिए वेब एसेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते. संगीत वीडियो एसेट को ऐसे लाइव कार्यक्रम की रिकॉर्ड़िंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिसे उसके संगीत लेबल ने नहीं बनाया हो.
  • अगर Content ID सिस्टम में किसी कॉन्टेंट की एसेट पहले से ही मौजूद हो, तो उसकी डुप्लीकेट एसेट ना बनाएं. 
    • नई एसेट बनाने के बजाय, मौजूदा एसेट पर अपना मालिकाना हक जोड़ें.
  • ऐसी एसेट पर मालिकाना हक न जोड़ें जो आपकी बौद्धिक संपत्ति न हो. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17494987030347260953
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false