पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा को चालू या बंद करना

Channel Memberships
ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
ध्यान दें कि चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा का इस्तेमाल करते समय आपको YouTube की शर्तें और नीतियां माननी होंगी. साथ ही, लागू होने वाले सभी कानूनों और नियमों का पालन करना भी आपकी ज़िम्मेदारी है.

अपने चैनल के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा चालू कर सकते हैं

पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा से कमाई करने के लिए, आपको और आपके एमसीएन को कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) स्वीकार करना होगा. सीपीएम के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, YouTube पर कॉमर्स प्रॉडक्ट से कमाई करने की नीतियां देखें. 

कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा को चालू करने के लिए: 

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें पर क्लिक करें.
  3. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं टैब पर क्लिक करें. यह टैब तब दिखेगा, जब आपका चैनल इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो.
  4. शुरू करें पर क्लिक करके, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. अगर आपने 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं' सेक्शन को पहली बार ऐक्सेस किया है, तो कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) को स्वीकार करना होगा. इसके लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा को चालू करने के लिए:

  1. YouTube Studio का मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, कमाई करें पर टैप करें.
  3. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं कार्ड पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. अगर आपको पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं कार्ड नहीं दिखता है, तो “पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं” सेक्शन में शुरू करें पर टैप करें.
  4. अगर पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा पहली बार चालू की जा रही है, तो कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल (सीपीएम) को स्वीकार करना होगा. इसके लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यताएं मैनेज करने और इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा को बंद करना

ध्यान दें: जब पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा को बंद किया जाता है, तो सदस्यों की ओर से बार-बार होने वाला पेमेंट रद्द हो जाता है. इसके अलावा, इन दर्शकों की सदस्यता अपने-आप फिर से शुरू नहीं होती. इन्हें आपके चैनल की सदस्यता फिर से लेनी होगी.
  1. कंप्यूटर पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं पेज पर जाएं.
  3. सेटिंग  उसके बाद पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा बंद करें उसके बाद बंद करें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें कि अगर पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा को बंद किया जाता है, तो उसके लेवल और फ़ायदे सेव नहीं होंगे.

अगर पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा बंद कर दी जाती है, तो पैसे चुकाकर सदस्य बने सभी लोगों को एक महीने का सदस्यता शुल्क रिफ़ंड कर दिया जाएगा. पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा कई वजहों से बंद हो सकती है. जैसे, क्रिएटर ने खुद यह सुविधा बंद कर दी हो, चैनल को YouTube Partner Program से हटा दिया गया हो, चैनल को गलत इस्तेमाल, धोखाधड़ी या हमारी शर्तों या नीतियों के उल्लंघन की वजह से बंद कर दिया गया हो. सदस्यों को रिफ़ंड की जाने वाली रकम, चैनल के रेवेन्यू से काटी जाएगी.

अपने नेटवर्क के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा का इस्तेमाल करना

नेटवर्क को, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा चालू करने की अनुमति देना

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग में जाएं.
  3. “कानूनी समझौते” पर क्लिक करें और कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल को स्वीकार करें.

चैनल की सदस्यताएं रद्द करने, बंद करने, और सदस्यता शुल्क का रिफ़ंड करने के बारे में जानकारी

अगर कोई सदस्य रिफ़ंड का अनुरोध करता है, तो YouTube के पास यह जांच करने का पूरा अधिकार है कि सदस्य का दावा सही है या नहीं. अगर दावा सही पाया जाता है, तो सदस्यों को रिफ़ंड करने के लिए हम आपके AdSense for YouTube खाते से आपके हिस्से के उतने पैसे काट लेते हैं जितने उन्हें लौटाए जाने हैं. पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं के लिए बनी YouTube की रिफ़ंड नीति के बारे में जानें.

अगर चैनल के बंद होने की वजह से उस पर पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा बंद हो, तो उसके सभी सदस्यों को आखिरी पेमेंट के पैसे रिफ़ंड कर दिए जाएंगे. चैनल को YouTube Partner Program से हटाए जाने या बुरे बर्ताव, धोखाधड़ी या हमारी शर्तों या नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से बंद किए जाने पर भी पैसे रिफ़ंड कर दिए जाते हैं. सदस्यों को रिफ़ंड की जाने वाली रकम, चैनल के रेवेन्यू से काटी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4223237890132579793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false