पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता के लिए ज़रूरी शर्तें, नीतियां, और दिशा-निर्देश

हम YouTube पर, बच्चों के लिए बने वीडियो का डेटा इकट्ठा करने और उसका इस्तेमाल करने के तरीके में कुछ बदलाव कर रहे हैं. इस वजह से, हो सकता है कि इस लेख में दिए गए कुछ निर्देश बदल गए हों. ज़्यादा जानें.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा से, दर्शक हर महीने पैसे चुकाकर आपके चैनल के सदस्य बन सकते हैं. इससे उन्हें खास तौर पर सदस्यों के लिए उपलब्ध बैज, इमोजी, और अन्य फ़ायदे मिलते हैं. अगर आपका चैनल पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा के लिए सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो इन नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या न आए.

Channel Memberships

ज़रूरी शर्तें

पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा चालू हो सके, इसके लिए ज़रूरी है कि आपका चैनल फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करे. इसके बाद, पक्का करें कि आपने पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा के लिए, यहां दी गई अन्य शर्तें पूरी की हों:

  • आपके देश/इलाके में यह सुविधा उपलब्ध हो.
  • आपके चैनल की कैटगरी, बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट न हो. साथ ही, चैनल पर इस कैटगरी के वीडियो बहुत ज़्यादा न हों.
  • आपके चैनल पर ऐसे वीडियो ज़्यादा संख्या में न हों जो ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.
    • यह सुविधा ऐसे वीडियो पर उपलब्ध नहीं होती जो 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट हों या जिनमें मौजूद संगीत पर दावे किए गए हों.
  • आप और आपके चैनल का एमसीएन, दोनों हमारी शर्तों और नीतियों से सहमत हों और इनका पालन करते हों. इनमें कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं.

ऐसा हो सकता है कि कुछ संगीत चैनलों को, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा न मिले. उदाहरण के लिए, साउंड रिकॉर्डिंग ऑडियो विज़ुअल (एसआरएवी) समझौते के तहत आने वाले कुछ संगीत चैनलों को फ़िलहाल यह सुविधा नहीं मिल सकती.

  • अगर आपके पास इस सुविधा का ऐक्सेस है, तो YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में आपको 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं' टैब दिखेगा.
उपलब्धता

पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है:

  • Algeria
  • American Samoa
  • Argentina
  • Aruba
  • Australia
  • Austria
  • Bahrain
  • Belarus
  • Belgium
  • Bermuda
  • Bolivia
  • Bosnia and Herzegovina
  • Brazil
  • Bulgaria
  • Canada
  • Cayman Islands
  • Chile
  • Colombia
  • Costa Rica
  • Croatia
  • Cyprus
  • Czech Republic
  • Denmark
  • Dominican Republic
  • Ecuador
  • Egypt
  • El Salvador
  • Estonia
  • Finland
  • France
  • French Guiana
  • French Polynesia
  • Germany
  • Greece
  • Guadeloupe
  • Guam
  • Guatemala
  • Honduras
  • Hong Kong
  • Hungary
  • Iceland
  • India
  • Indonesia
  • Ireland
  • Israel
  • Italy
  • Japan
  • Jordan
  • Kenya
  • Kuwait
  • Latvia
  • Lebanon
  • Liechtenstein
  • Lithuania
  • Luxembourg
  • Malaysia
  • Malta
  • Mexico
  • Morocco
  • Netherlands
  • New Zealand
  • Nicaragua
  • Nigeria
  • North Macedonia
  • Northern Mariana Islands
  • Norway
  • Oman
  • Panama
  • Papua New Guinea
  • Paraguay
  • Peru
  • Philippines
  • Poland
  • Portugal
  • Puerto Rico
  • Qatar
  • Romania
  • Russia
  • Saudi Arabia
  • Senegal
  • Serbia
  • Singapore
  • Slovakia
  • Slovenia
  • South Africa
  • South Korea
  • Spain
  • Sweden
  • Switzerland
  • Taiwan
  • Thailand
  • Turkey
  • Turks and Caicos Islands
  • U.S. Virgin Islands
  • Uganda
  • Ukraine
  • United Arab Emirates
  • United Kingdom
  • United States
  • Uruguay
  • Vietnam

चैनल की सदस्यताओं से जुड़ी नीतियां और दिशा-निर्देश

चैनल की सदस्यताओं से जुड़ी नीतियां

पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा, फ़ैन फ़ंडिंग का एक हिस्सा है. इसलिए, इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले क्रिएटर्स और उनके चैनल के एमसीएन पर, YouTube फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं पर लागू होने वाली सभी नीतियां लागू होंगी.
यह ज़रूरी है कि आपका चैनल, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा के साथ मिलने वाले कॉन्टेंट और फ़ायदों से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. आपके सदस्यों को मिलने वाले सभी फ़ायदों पर ये नीतियां लागू होती हैं. भले ही, वे फ़ायदे आपकी ऑफ़र विंडो के तहत दिए जा रहे हों या किसी और तरीके से. हम समय-समय पर इन नीतियों में बदलाव कर सकते हैं.
पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा के साथ मिलने वाले कॉन्टेंट और फ़ायदों से जुड़े दिशा-निर्देश

पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा के तहत, जो भी फ़ायदे दिए जाते हैं उन पर सदस्यता के लिए तय की गई नीतियां और दिशा-निर्देश लागू होते हैं. इन फ़ायदों में बैज, इमोजी, आपके चैनल से मिलने वाले फ़ायदे, वीडियो, लाइव चैट, और अन्य तरह का कॉन्टेंट शामिल है.

पैसे चुकाकर सदस्यता लेने वालों को ऐसे फ़ायदे दिए जा सकते हैं जो उन्हें खास महसूस कराएं. हालांकि, हमारी नीतियों और शर्तों के तहत, सदस्यों को ये फ़ायदे नहीं दिए जा सकते:

  • YouTube पर उपलब्ध वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा. इसमें संगीत भी शामिल है.
  • आमने-सामने बातचीत करने की सुविधा
  • कोई भी फ़ायदा देने के लिए अपने चैनल के एक या कुछ सदस्यों (सभी नहीं) को बिना किसी क्रम के चुनना. इनमें नीचे बताए गए फ़ायदे शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा भी कुछ फ़ायदे हो सकते हैं:
    • प्रतियोगिताएं
    • लॉटरी
    • स्वीपस्टेक्स (जुआ खेलने जैसी प्रतियोगिता)
  • ऐसे फ़ायदे जो बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए हों और उन फ़ायदों का प्रमोशन भी उसी हिसाब से किया गया हो. इसके अलावा, ऐसे फ़ायदे जो बच्चों को लुभाने वाले हों या उनके लिए सही न हों
  • ऐसे फ़ायदे जिनमें बच्चों को उकसाया जाता हो कि वे अपने माता-पिता से, पैसे चुकाकर आपके चैनल की सदस्यता लेने के लिए कहें

नीति और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन

'रोका गया' मोड
इन वजहों से पैसे चुकाकर ली जाने वाली आपके चैनल की सदस्यता की सुविधा, "रोका गया मोड" में चली जाएगी:

जब आपका चैनल 'रोका गया' मोड में रहता है, तो क्या होता है

'रोका गया' मोड में, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने वालों को सदस्यता के फ़ायदे नहीं मिलेंगे. जैसे, बैज, इमोजी, और सदस्यों को दिखने वाली खास कम्यूनिटी पोस्ट. इन सदस्यों से मिलने वाले पेमेंट को भी रोक दिया जाएगा. इसके अलावा, आपके चैनल से "शामिल हों" बटन हटा दिया जाएगा.
ध्यान रखें कि सदस्यों के पास कभी भी सदस्यता रद्द करने का विकल्प होता है. जब आपके चैनल पर यह सुविधा 'रोका गया' मोड में हो, तब भी सदस्यता रद्द की जा सकती है.

'रोका गया' मोड से बाहर निकलना

'रोका गया' मोड से बाहर निकलने और पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा को फिर से चालू करने के लिए, आपको या आपके चैनल के नए एमसीएन को studio.youtube.com/channel/UC/monetization/memberships पर जाना होगा. इसके बाद, 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं' बॉक्स में चालू करें पर क्लिक करना होगा. अपने चैनल के लिए पैसे चुकाकर सदस्यताएं लेने की सुविधा तब चालू की जा सकती है, जब आप या आपके चैनल का नया एमसीएन हमारी शर्तों और नीतियों से सहमत हों और उनका पालन करते हों. इनमें कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं.

पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यताएं लेने की सुविधा को फिर से चालू करने पर, आपके चैनल के सदस्यों को पहले की तरह फ़ायदे मिलने लगेंगे. अगर पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को रद्द नहीं किया जाता है, तो अगले बिलिंग साइकल के शुरू होने पर सदस्यता शुल्क लिया जाएगा.

चैनल के 'रोका गया' मोड में होने पर, पैसे चुकाकर बने सदस्यों पर क्या असर होता है

अगर चैनल 'रोका गया' मोड में है, तो पैसे चुकाकर बने सदस्यों की संख्या कम हो सकती है.

अगर आपका चैनल 'रोका गया' मोड में है, तो हम youtube.com पर साइन अप करके ली गई किसी भी सदस्यता को 120 दिन तक रद्द नहीं करेंगे. इस दौरान, सदस्य अपनी सदस्यता रद्द कर सकते हैं.

अगर पैसे चुकाकर सदस्य बने किसी व्यक्ति ने YouTube के Android या iOS ऐप्लिकेशन पर साइन अप किया था और उसकी बिलिंग अवधि, चैनल के 'रोका गया' मोड में होने के दौरान खत्म हो जाती है, तो उसकी चैनल की सदस्यता रोकी जा सकती है.

अगर पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा 120 दिन से ज़्यादा समय तक 'रोका गया' मोड में रहती है, तो चैनल पर इसका क्या असर होता है

अगर 120 दिन के अंदर, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा फिर से शुरू नहीं होती है, तो यह सुविधा बंद कर दी जाएगी. इसके अलावा, चैनल पर पैसे चुकाकर बने सदस्य भी हट जाएंगे. चैनल की सदस्यता की सुविधा बंद करते समय, आपके सदस्यों को पिछले महीने की सदस्यता के लिए चुकाए गए पैसे अपने-आप रिफ़ंड हो जाएंगे. अगर हमें सदस्यों को रिफ़ंड देने की ज़रूरत पड़ती है, तो रिफ़ंड की रकम को आपके AdSense खाते से काट लिया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9719774631010357475
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59