टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना

YouTube ऐप्लिकेशन कई स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइसों, और गेम कंसोल पर उपलब्ध है. इन डिवाइसों पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें और उन चैनलों को देखें जिनकी आपने सदस्यता ली है, वीडियो खोजें, और मोबाइल डिवाइस को रिमोट के तौर पर इस्तेमाल करें. डिवाइसों को लिंक करके भी स्मार्ट टीवी पर YouTube देखा जा सकता है. 

देखें कि आपके देश/इलाके में YouTube ऐप्लिकेशन उपलब्ध है या नहीं.

वे जगहें जहां यह सुविधा उपलब्ध है

अर्जेंटीना

लक्ज़मबर्ग

ऑस्ट्रेलिया

मलेशिया

ऑस्ट्रिया

माल्टा

अज़रबैजान

मेक्सिको

बहरीन

मॉन्टेनेग्रो

बांग्लादेश

मोरक्को

बेलारूस

नेपाल

बेल्जियम

नीदरलैंड्स

बोलिविया

न्यूज़ीलैंड

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना

निकारागुआ

ब्राज़ील

नाइजीरिया

बुल्गारिया

उत्तरी मैसेडोनिया

कनाडा

नॉर्वे

चिली

ओमान

कोलंबिया

पाकिस्तान

कोस्टा रिका

पनामा

क्रोएशिया

पापुआ न्यू गिनी

साइप्रस

पराग्वे

चेकिया

पेरू

डेनमार्क

फ़िलिपींस

डॉमिनिकन रिपब्लिक

पोलैंड

इक्वाडोर

पुर्तगाल

मिस्र

प्योर्तो रिको

अल सल्वाडोर

कतर

एस्टोनिया

रोमानिया

फ़िनलैंड

रूस

फ़्रांस

सऊदी अरब

जॉर्जिया

सेनेगल

जर्मनी

सर्बिया

घाना

सिंगापुर

ग्रीस

स्लोवाकिया

ग्वाटेमाला

स्लोवेनिया

होंडुरास

दक्षिण अफ़्रीका

हॉन्ग कॉन्ग

दक्षिण कोरिया

हंगरी

स्पेन

आइसलैंड

श्रीलंका

भारत

स्वीडन

इंडोनेशिया

स्विट्ज़रलैंड

इराक

ताइवान

आयरलैंड

तंज़ानिया

इज़रायल

थाईलैंड

इटली

ट्यूनीशिया

जमैका

तुर्किये

जापान

युगांडा

जॉर्डन

यूक्रेन

कज़ाकिस्तान

यूनाइटेड किंगडम

केन्या

अमेरिका

कुवैत

उरुग्वे

लातविया

वेनेज़ुएला

लेबनान

वियतनाम

लीबिया

यमन

लिख्तेंस्ताइन

ज़िंबाब्वे

लिथुआनिया

 

अपने टीवी पर YouTube में साइन इन करने का तरीका

टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का तरीका

YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करना या साइन आउट करना

खातों के बीच स्विच करना

टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में, कई खातों से साइन इन किया जा सकता है. साथ ही, आसानी से एक से दूसरे खाते में स्विच किया जा सकता है.

ध्यान दें: अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल या YouTube Kids पर मेहमान प्रोफ़ाइल चुनने पर, आपको YouTube Kids पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. इस सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में, आपके परिवार के लोग अपने खाते जोड़ सकते हैं. साथ ही, मेहमान खाते का इस्तेमाल करके, मेहमान भी ऐप्लिकेशन में साइन इन कर सकते हैं. मेहमान खातों की मदद से, साइन इन किए बिना टीवी पर YouTube का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस दौरान YouTube पर कोई भी वीडियो देखने से, साइन इन वाले खाते में वीडियो के लिए मिलने वाले सुझावों पर असर नहीं पड़ेगा.

वीडियो ढूंढना

YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो ढूंढने के लिए कई विकल्प हैं:
'खोजें' से
  • वीडियो खोजने के लिए, बाईं ओर नेविगेशन में मौजूद, खोजें का इस्तेमाल करें.

होम पेज टैब से

  • होम पेज टैब पर सुझाए गए वीडियो की ग्रिड को ब्राउज़ करें.
  • दूसरा नेविगेशन बार खोलने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन को चुनें. इससे अलग-अलग टैब खोले जा सकते हैं. जैसे, 'सुझाए गए', 'ट्रेंडिंग' या 'संगीत' टैब.

सदस्यता टैब से

  • आपने जिन चैनलों की सदस्यता ली है उनके सुझाए गए वीडियो की ग्रिड की मदद से ब्राउज़ करें.
  • किसी चैनल के नए वीडियो या प्लेलिस्ट देखने के लिए, उन चैनलों पर स्क्रोल करें जिनकी आपने सदस्यता ली है.

वॉच पेज से

  • नीचे की ओर स्क्रोल करें और खोजें को चुनें.

प्लेलिस्ट में वीडियो सेव करना

दूसरे डिवाइसों पर पहले से बनाई गई प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़े जा सकते हैं. प्लेलिस्ट बनाने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.
किसी प्लेलिस्ट में वीडियो सेव करने के लिए:
  1. वीडियो के वॉच पेज पर, वीडियो सेव करें को चुनें.
  2. उस प्लेलिस्ट को चुनें जिसमें आपको वीडियो सेव करना है.

लाइब्रेरी ऐक्सेस करना

लाइब्रेरी टैब में जाकर, खोजे और देखे गए वीडियो का इतिहास, मेरे वीडियो, बाद में देखें, आपकी फ़िल्में और शो के साथ-साथ, प्लेलिस्ट टैब देखे जा सकते हैं.

सेटिंग अपडेट करना

अपने खाते की सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू से सेटिंग को चुनें. सेटिंग में जाकर, वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा और पाबंदी मोड को बदला जा सकता है. साथ ही, टीवी को मोबाइल डिवाइस से लिंक किया जा सकता है.

किसी दूसरे डिवाइस को रिमोट कंट्रोल के तौर पर इस्तेमाल करना

अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर का इस्तेमाल, रिमोट कंट्रोल के तौर पर करें. टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन को अपने डिवाइस से लिंक करने का तरीका जानें.

टीवी की वीडियो सूची को कंट्रोल करना

अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर को अपने टीवी पर कास्ट करके, टीवी की सूची में वीडियो जोड़ें, उन्हें देखें, और हटाएं.

टीवी की सूची में वीडियो जोड़ना

  1. जिस वीडियो को जोड़ना हो उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  2. सूची में जोड़ें पर टैप करें.

अपने टीवी की वीडियो सूची देखना

फ़ोन में YouTube पेज पर सबसे नीचे, एक छोटी विंडो में टीवी की वीडियो सूची दिखेगी. इसे बड़ा करके देखने के लिए, विंडो को ऊपर की ओर स्वाइप करें.

टीवी की सूची से वीडियो हटाना

  1. अपने टीवी की वीडियो सूची पर जाएं.
  2. जिस वीडियो को हटाना है उसके आगे मौजूद, ज़्यादा '' पर टैप करें.
सूची से हटाएं पर टैप करें.

समस्या हल करना और सुझाव/राय देना या शिकायत करना

समस्या हल करना

अगर आपको टीवी पर YouTube देखने में कोई समस्या आ रही है, तो समस्या को हल करने के हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करें.

YouTube को सुझाव या राय देना या शिकायत करना

हम अपने प्रॉडक्ट को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. इसलिए, हमें आपके सुझाव, शिकायत या राय का इंतज़ार रहता है. प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के नए अनुभव पर सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, किसी फ़ोन, टैबलेट या लैपटॉप से https://www.youtube.com/tv_feedback पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14500027452098027187
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false