वीडियो हटाने से जुड़ी समस्याएं हल करना

इस सहायता कॉन्टेंट में, YouTube से हटाए गए वीडियो से जुड़ी समस्या हल करने के बारे में बताया गया है. अगर आपको वीडियो हटाने के लिए कोई मदद चाहिए, तो अपना वीडियो हटाने या आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करने के बारे में जानें.

अगर आपको अपलोड किए गए किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह है कि वह वीडियो हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है और उसे YouTube से हटा दिया गया है. समस्या को हल करने के बारे में जानने के लिए, नीचे दिए गए किसी सेक्शन पर क्लिक करें. 

वीडियो हटाने की वजहें क्या हैं और इस बारे में क्या किया जा सकता है

आपत्तिजनक कॉन्टेंट

अगर आपको, अपलोड किए गए अपने किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया: आपत्तिजनक कॉन्टेंट" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि वह वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है.

समस्या को हल करने का तरीका

सेवा की शर्तों का उल्लंघन

अगर आपको अपने किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया: इस्तेमाल की शर्तों का उल्लंघन" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके वीडियो को, इस्तेमाल की शर्तों या कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटा दिया गया हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी सेवा की शर्तें और कॉपीराइट की बुनियादी बातें देखें.

वीडियो में, अन्य क्रिएटर के कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल

अगर आपको किसी वीडियो के बगल में, इनमें से कोई मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह है कि कॉन्टेंट के मालिक ने YouTube के Content ID सिस्टम का इस्तेमाल करके, आपके वीडियो के कॉन्टेंट पर अपना दावा किया है:

  • वीडियो में, किसी दूसरे क्रिएटर का कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट शामिल है
  • कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट होने की वजह से म्यूट किया गया है
  • वीडियो पर, दुनिया भर में रोक लगा दी गई है
  • वीडियो पर, कुछ देशों या इलाकों में रोक लगा दी गई है

अपने वीडियो के बगल में दिखने वाले लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक पर क्लिक करने से, यह आपको वीडियो पर कॉपीराइट के दावे के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज पर ले जाएगा. "कॉपीराइट से जुड़ी जानकारी" में, आपको अपने वीडियो में कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी. 

जानें कि Content ID से जुड़े दावे क्या हैं और ये दावे आपके वीडियो पर कैसा असर डालते हैं.

वीडियो हटाया गया

आपका वीडियो YouTube से हटा दिया गया था, क्योंकि कॉपीराइट के मालिक ने वीडियो को हटाने के लिए, हमें ठोस कानूनी अनुरोध भेजा था. इस अनुरोध में, आपके वीडियो के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भी मिली है. जानें कि कैसे कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक आपके खाते पर असर डाल सकती हैं

आपके ख़िलाफ़ मिली कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक का हल निकालने के तीन तरीके हैं. स्ट्राइक वाला वीडियो मिटाने से, आपके वीडियो के ख़िलाफ़ की गई स्ट्राइक नहीं हटेगी.

ट्रेडमार्क की समस्या

अगर आपको अपने किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया - ट्रेडमार्क से जुड़ी समस्या" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि वह वीडियो हमारी ट्रेडमार्क की नीति का उल्लंघन करता है.

ट्रेडमार्क की नीतियां पढ़कर, यह समझा जा सकता है कि YouTube पर किस तरह के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17408804399276875944
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false