इस सहायता कॉन्टेंट में, YouTube से हटाए गए वीडियो से जुड़ी समस्या हल करने के बारे में बताया गया है. अगर आपको वीडियो हटाने के लिए कोई मदद चाहिए, तो अपना वीडियो हटाने या गलत कॉन्टेंट की शिकायत करने के बारे में जानें.
अगर आपको अपलोड किए गए किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह है कि वह वीडियो हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है और उसे YouTube से हटा दिया गया है. समस्या को हल करने के बारे में जानने के लिए, नीचे दिए गए किसी सेक्शन पर क्लिक करें.
वीडियो हटाने की वजहें और इस बारे में आप क्या कर सकते हैं
अगर आपको अपलोड किए गए किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया: गलत कॉन्टेंट" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह है कि वह वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है.
समस्या को हल करने का तरीका
- Studio के डैशबोर्ड या अपने कॉन्टेंट पेज पर, नीतियों का उल्लंघन करने वाले अपने वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी देखें.
- कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी बुनियादी बातें पढ़ें. इनसे यह समझा जा सकता है कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड किया जा सकता है. साथ ही, अपने अन्य कॉन्टेंट को हटाए जाने से बचा जा सकता है.
- अगर आपको लगता है कि आपका वीडियो गलती से हटा दिया गया था, तो कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.
अगर आपको किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया: इस्तेमाल की शर्तों का उल्लंघन" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके वीडियो को, इस्तेमाल की शर्तों या कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटा दिया गया हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी सेवा की शर्तें और कॉपीराइट की बुनियादी बातें देखें.
अगर आपको किसी वीडियो के बगल में, इनमें से कोई मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह है कि कॉन्टेंट के मालिक ने YouTube के Content ID सिस्टम का इस्तेमाल करके, आपके वीडियो के कॉन्टेंट पर अपना दावा किया है:
- वीडियो में, किसी दूसरे क्रिएटर का कॉपीराइट किया गया कॉन्टेंट शामिल है
- कॉपीराइट कॉन्टेंट होने की वजह से म्यूट किया गया है
- वीडियो पर, दुनिया भर में रोक लगा दी गई है
- वीडियो पर, कुछ देशों या इलाकों में रोक लगा दी गई है
अपने वीडियो के बगल में दिखने वाले लिंक पर क्लिक करें. आप इस लिंक पर क्लिक करके, वीडियो पर कॉपीराइट के दावे के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे. "कॉपीराइट से जुड़ी जानकारी" में, आप अपने वीडियो में कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं.
जानें कि Content ID से जुड़े दावे क्या हैं और ये दावे आपके वीडियो पर कैसा असर डालते हैं.
आपका वीडियो YouTube से हटा दिया गया था, क्योंकि कॉपीराइट के मालिक ने वीडियो को हटाने के लिए, हमें ठोस कानूनी अनुरोध भेजा था. इस अनुरोध में, आपके ख़िलाफ़ भी कॉपीराइट की शिकायत मिली है. जानें कि कैसे कॉपीराइट की शिकायतें आपके खाते पर असर डाल सकती हैं.
आपके ख़िलाफ़ मिली कॉपीराइट की शिकायत का हल निकालने के तीन तरीके हैं. शिकायत वाला वीडियो मिटा देने से, आपके ख़िलाफ़ की गई शिकायत नहीं हटेगी.
अगर आपको अपने किसी वीडियो के बगल में, "वीडियो हटाया गया - ट्रेडमार्क की समस्या" मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब यह है कि वह वीडियो हमारी ट्रेडमार्क की नीति का उल्लंघन करता है.
हमारी ट्रेडमार्क की नीतियां पढ़कर, आप यह समझ सकते हैं कि किस तरह के वीडियो YouTube पर अपलोड किए जा सकते हैं.