YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे

YouTube Premium की सदस्यता पैसे चुकाकर ली जाती है. इससे आपको YouTube इस्तेमाल करने का बेहतर अनुभव मिलता है. Premium की सदस्यता के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां देखें या Premium की सदस्यता के ऑफ़र ब्राउज़ करें.

विज्ञापनों के बिना वीडियो देखना

YouTube Premium की सदस्यता लेकर, लाखों वीडियो बिना विज्ञापन के देखे जा सकते हैं. इसमें वीडियो शुरू होने से पहले और चलने के दौरान विज्ञापन नहीं दिखाए जाते. साथ ही, वीडियो के ऊपर दिखने वाले विज्ञापन यानी कि ओवरले विज्ञापन भी नहीं दिखते. इसके अलावा, आपको तीसरे पक्ष के बैनर विज्ञापन और खोज नतीजों में दिखने वाले विज्ञापन भी नहीं दिखेंगे.

हालांकि, अगर क्रिएटर ने वीडियो में ब्रैंडिंग या प्रमोशन को शामिल किया है, तो वह आपको दिख सकता है. साथ ही, अगर क्रिएटर ने अपने कॉन्टेंट में, प्रमोशन के लिंक, शेल्फ़, और सुविधाएं जोड़ी हैं या चालू की हैं, तो वे भी आपको दिख सकती हैं. ये लिंक, शेल्फ़, और सुविधाएं इनके प्रमोशन के लिए हो सकती हैं: क्रिएटर की वेबसाइट, मर्चंडाइज़, चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता, इवेंट के टिकट वगैरह.

किसी भी डिवाइस या प्लैटफ़ॉर्म पर YouTube Premium की सदस्यता वाले Google खाते से साइन इन करके, बिना विज्ञापन के वीडियो देखे जा सकते हैं. इनमें ऐसे स्मार्ट टीवी/गेमिंग कंसोल शामिल हैं जिन पर वीडियो चल सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपके देश/इलाके में YouTube, YouTube Music, और YouTube Kids मोबाइल ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं, तो इन पर भी बिना विज्ञापन के वीडियो देखने की सुविधा मिलती है.

YouTube Music Premium में भी कुछ इसी तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इससे YouTube Music ऐप्लिकेशन पर बिना विज्ञापन के संगीत का आनंद लिया जा सकता है.

ऑफ़लाइन देखने के लिए वीडियो डाउनलोड करना

बिना इंटरनेट के वीडियो और प्लेलिस्ट को देखने के लिए, उन्हें डाउनलोड करें. YouTube ऐप्लिकेशन में, बिना इंटरनेट देखने के लिए वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसी तरह, YouTube Music ऐप्लिकेशन में बिना इंटरनेट सुनने के लिए गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं और YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर, अपने-आप डाउनलोड होने वाले वीडियो देखे जा सकते हैं.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा की मदद से, सुझाए गए वीडियो या संगीत आपकी लाइब्रेरी में अपने-आप दिखने लगते हैं. इन वीडियो या संगीत को बिना इंटरनेट के देखा या सुना जा सकता है. कभी भी, कहीं भी वीडियो देखें और नए वीडियो खोजने की परेशानी से बचें. स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा को मैनेज या बंद करने का तरीका जानें.

यह सुविधा इन पर उपलब्ध है: YouTube Premium और YouTube Music Premium

बैकग्राउंड में वीडियो चलाना

दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के दौरान या स्क्रीन बंद होने पर भी अपने मोबाइल डिवाइस पर वीडियो चलाए जा सकते हैं. बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा YouTube, YouTube Music, और YouTube Kids मोबाइल ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि ये ऐप्लिकेशन आपके देश/इलाके में उपलब्ध हों और आपने इन पर YouTube Premium की सदस्यता वाले खाते से साइन इन किया हो.

बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा को बंद करना या उसे अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

YouTube के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर, बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि, इसके लिए आपको ऐप्लिकेशन में YouTube Premium की सदस्यता वाले खाते से साइन इन करना होता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, वीडियो हमेशा बैकग्राउंड में चलेंगे.

बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सेटिंग को बंद करने या इसमें बदलाव करने के लिए:

  1. सेटिंग में जाएं.
  2. "बैकग्राउंड और डाउनलोड किए गए वीडियो" में जाकर, बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा को चुनें.
  3. इनमें से अपना विकल्प चुनें:
    • हमेशा चालू रखें: इसे चुनने पर वीडियो हमेशा बैकग्राउंड में चलेंगे (डिफ़ॉल्ट सेटिंग).
    • बंद करें: इसे चुनने पर वीडियो कभी भी बैकग्राउंड में नहीं चलेंगे.
    • हेडफ़ोन या अलग से जोड़े गए स्पीकर पर चलाएं: इसे चुनने पर बैकग्राउंड में वीडियो सिर्फ़ तब चलेंगे, जब आपका डिवाइस, हेडफ़ोन, स्पीकर या किसी और ऑडियो डिवाइस से जुड़ा होगा.

यह सुविधा इन पर उपलब्ध है: YouTube Premium और YouTube Music Premium

YouTube Music Premium

YouTube Premium की सदस्यता लेने पर, आपको YouTube Music Premium के फ़ायदे भी मिलते हैं. YouTube Music Premium के साथ ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • YouTube Music में, लाखों गानों और वीडियो का आनंद बिना विज्ञापन के लिया जा सकता है.
  • बिना इंटरनेट के देखने-सुनने के लिए, गानों और वीडियो को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है.
  • दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के दौरान संगीत सुनते रहने के लिए, बैकग्राउंड में संगीत चलाने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • वीडियो लोड किए बिना संगीत सुनने के लिए, सिर्फ़-ऑडियो वाला मोड चालू किया जा सकता है.
वीडियो देखना जारी रखना

Premium की सदस्यता लेने के बाद, वीडियो को बिना रुकावट के वहीं से देखा जा सकता है जहां आपने देखना बंद किया था.

कोई वीडियो देखना बंद करने पर, उस आखिरी हिस्से की जानकारी सेव की जाएगी जहां आपने वीडियो देखना छोड़ा था. इससे एक या एक से ज़्यादा डिवाइसों पर, वीडियो को दोबारा उसी हिस्से से शुरू किया जा सकेगा.

यह सुविधा इस पर उपलब्ध है: YouTube Premium

Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध कंट्रोल की मदद से, वीडियो चलाने की सेटिंग में बदलाव करना

Premium की सदस्यता लेने पर, Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध कंट्रोल की मदद से, मोबाइल पर दूसरे काम करते हुए अपने हिसाब से वीडियो देखे जा सकते हैं. इसमें काॅन्टेंट को स्किप करना, वीडियो चलाने की स्पीड बदलना वगैरह शामिल है.

YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से, Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध कंट्रोल को ऐक्सेस करने के लिए:

  1. साइन-इन किए गए YouTube Premium खाते से, कोई वीडियो खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. अन्य सेटिंग पर टैप करें. 
  4. Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध कंट्रोल को चुनें. 

वीडियो में, कंट्रोल का बड़ा मेन्यू खुलेगा, जहां से ये काम किए जा सकते हैं:

  • वीडियो चलाना, रोकना या स्किप करना.
  • वीडियो को 10 सेकंड आगे या पीछे ले जाना.
  • किसी वीडियो को पसंद करना.
  • बाद में देखने के लिए किसी वीडियो को सेव करना.
  • वीडियो चलाने की स्पीड बदलना.
  • स्टेबल आवाज़ की सुविधा चालू या बंद करना. 

Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध कंट्रोल, Android, iPhone, और टैबलेट पर उपलब्ध हैं. हालांकि, ये अभी डेस्कटॉप पर उपलब्ध नहीं हैं.

यह सुविधा इन पर उपलब्ध है: YouTube Premium और YouTube Music Premium

पिक्चर में पिक्चर (पीआईपी) की सुविधा का इस्तेमाल करना

पीआईपी की मदद से, अपने मोबाइल डिवाइस पर दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय भी वीडियो देखे जा सकते हैं. YouTube Premium की सदस्यता लेने पर, सभी वीडियो को पीआईपी की सुविधा का इस्तेमाल करके देखा जा सकता है. अगर आपके पास YouTube Premium की सदस्यता नहीं है और आप अमेरिका में हैं, तब भी पीआईपी (पिक्चर में पिक्चर) का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसमें संगीत वीडियो जैसे कुछ वीडियो नहीं चलेंगे.

मोबाइल डिवाइस पर पीआईपी की सुविधा का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

यह सुविधा इस पर उपलब्ध है: YouTube Premium

मोबाइल डिवाइसों और टैबलेट पर वीडियो की सूची बनाना

देखे जा रहे वीडियो को रोके बिना, यह सेट अप करें कि आपको उसके बाद कौनसे वीडियो देखने हैं. मोबाइल डिवाइसों और टैबलेट पर सूची बनाने की सुविधा, YouTube Premium पर ही उपलब्ध है.

यह सुविधा इस पर उपलब्ध है: YouTube Premium

वीडियो की क्वालिटी बदलना

YouTube Premium की सदस्यता लेकर, 1080 पिक्सल प्रीमियम क्वालिटी में वीडियो देखे जा सकते हैं.

1080 पिक्सल प्रीमियम, 1080 पिक्सल का बेहतर बिटरेट वाला वर्शन है. बेहतर बिटरेट वाला वर्शन चुनने पर हर पिक्सल में ज़्यादा बारीकियां दिखती हैं. इससे वीडियो बेहतर क्वालिटी में दिखता है. बेहतर बिटरेट वाला वर्शन, सिर्फ़ 1080 पिक्सल में अपलोड किए गए वीडियो के लिए उपलब्ध है. आपको 1080 पिक्सल प्रीमियम क्वालिटी में वीडियो देखने का विकल्प, इन वीडियो फ़ॉर्मैट के लिए नहीं मिलेगा:

  • लाइव स्ट्रीम
  • शॉर्ट वीडियो
  • 1080 पिक्सल से ज़्यादा या कम रिज़ॉल्यूशन पर अपलोड किए गए वीडियो

आपको वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव देने के लिए, YouTube आपकी वीडियो स्ट्रीम की क्वालिटी में बदलाव करता है. ये बदलाव, वीडियो देखने की स्थितियों के हिसाब से किए जाते हैं. अगर आपके पास Premium की सदस्यता है, तो 1080 पिक्सल प्रीमियम क्वालिटी में आपके वीडियो का रिज़ॉल्यूशन अपने-आप सेट हो सकता है. YouTube ऐप्लिकेशन में जाकर, वीडियो क्वालिटी की सेटिंग को बदला जा सकता है.

यह सुविधा इस पर उपलब्ध है: YouTube Premium

प्रीमियम बैज

लोगों को उनकी लॉयल्टी के लिए इनाम, Premium की सदस्यता की अवधि और फ़ायदे वाले बैज के तौर पर मिलता है. लंबे समय तक Premium की सदस्यता का इस्तेमाल करके और Premium की सदस्यता के फ़ायदों का इस्तेमाल करके, ये बैज मिल सकते हैं (उदाहरण के लिए, आफ़्टरपार्टी, YouTube Music, और देखना जारी रखें). फ़िलहाल, यह सुविधा 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है.

आपको प्रीमियम बैज, अपने YouTube खाते में Premium की सदस्यता के फ़ायदे वाले पेज पर जाकर मिल सकते हैं.

प्रीमियम बैज देखने के लिए:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें
  2. होम पेज पर जाएं
  3. अपनी प्रोफ़ाइल के आइकॉन पर टैप करें 
  4. Premium की सदस्यता के फ़ायदे पर क्लिक करें
  5. प्रीमियम बैज देखने के लिए, पेज पर नीचे की ओर स्क्रोल करें

लॉक किए गए किसी भी बैज पर क्लिक करके, आपको उस बैज को पाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है

ध्यान दें

  • वीडियो देखने का इतिहास रोकने पर, लोगों को Premium की सदस्यता के फ़ायदों से जुड़े बैज नहीं मिलेंगे. (उदाहरण के लिए, आफ़्टरपार्टी, YouTube Music और देखना जारी रखें). 
  • वीडियो देखने का इतिहास रीसेट करने से, Premium की सदस्यता के फ़ायदों से जुड़े पिछले बैज हट जाएंगे. 
  • Premium की सदस्यता रद्द करने का मतलब है कि लोगों के पास Premium की सदस्यता के फ़ायदे वाले उस पेज का ऐक्सेस नहीं होगा जिसमें बैज सेव किए गए हैं. 
  • Premium के लिए दोबारा साइन अप करने से लोग, पहले मिल चुके बैज देख सकते हैं.

Premium की सदस्यता के दूसरे फ़ायदे

YouTube Premium की सदस्यता के तहत, आपको ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो सिर्फ़ पैसे चुकाकर सदस्यता लेने वालों को मिलती हैं, जैसे:

ध्यान दें: इनमें से कुछ सुविधाएं चुनिंदा देशों/इलाकों, डिवाइसों, और प्लान तक ही सीमित हैं. आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हम लगातार YouTube Premium में नई सुविधाएं जोड़ते रहते हैं. इन सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Premium से जुड़े अपडेट पेज पर जाएं.
सलाह:

Premium की सदस्यता के फ़ायदे पाने के लिए साइन अप करना

Premium की सदस्यता के फ़ायदे पाने के लिए, youtube.com/premium पर साइन अप करें.

YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता कैसे पाएं

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

ध्यान दें: YouTube TV, Primetime चैनल, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं, और NFL Sunday Ticket, YouTube Premium या Music Premium की सदस्यता के फ़ायदों में शामिल नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13095078247275827469
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false