Studio कॉन्टेंट मैनेजर को इस्तेमाल करने का तरीका

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर', वेब पर आधारित टूल है. इसका इस्तेमाल करके पार्टनर, YouTube पर अपने वीडियो और अधिकारों को मैनेज करते हैं. कॉन्टेंट मैनेजर खाते में साइन इन करने के बाद, आपकी भूमिका के हिसाब से, यहां दिए गए सभी या कुछ विकल्प बाएं मेन्यू में दिखेंगे:

 डैशबोर्ड

अलग-अलग तरह की ऐसी समस्याओं पर नज़र रखें जिन पर कार्रवाई करने की ज़रूरत है. जैसे: मालिकाना हक से जुड़े विवाद और दावे. ऐसे चैनलों की भी निगरानी की जा सकती है जिन पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक मिली हों, चैनल को भेजे गए न्योते को मंज़ूरी न मिली हो, और कमाई करने की सुविधा निलंबित कर दी गई हो.

 वीडियो

आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े चैनलों के अपलोड या लाइवस्ट्रीम किए गए वीडियो की सूची देखें. यहां से अपने वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं, उन्हें एक साथ ही मिटाया या अपडेट किया जा सकता है. साथ ही, कॉपीराइट दावों, उल्लंघन की स्ट्राइक, और दूसरे एट्रिब्यूट वाले वीडियो देखने के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 ऐसेट

अपने कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ी ऐसेट की खास जानकारी पाएं. किसी ऐसेट के डेटा को एक्सपोर्ट किया जा सकता है और ऐसेट मेटाडेटा को देखने के अलावा उसमें बदलाव भी किया जा सकता है. साथ ही, अपनी ऐसेट में एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. किसी ऐसेट को ढूंढने के लिए, ऐसेट टाइप, दावे, और दूसरी विशेषताओं के हिसाब से फ़िल्टर करें. ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

 ऐसेट लेबल

अपने कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े ऐसेट लेबल की सूची देखें. किसी खास लेबल वाली ऐसेट की मदद से बनाए गए दावे भी देखे जा सकते हैं. ऐसेट लेबल के बारे में ज़्यादा जानें.

 समस्याएं

इस टैब की मदद से ऐसी समस्याओं पर कार्रवाई करें जिन पर आपको ध्यान देने की ज़रूरत है. हो सकता है कि इनकी वजह से आपकी ऐसेट, पहचान फ़ाइलों या दावों पर असर पड़ रहा हो. यहां से आपको संभावित, विवादित, और अपील किए गए दावों, मालिकाना हक से जुड़े विवादों और मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने, गलत पहचान फ़ाइलों, और पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

 चैनल

अपने कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े चैनलों की मेट्रिक और अनुमतियों की सूची देखें. कॉन्टेंट मैनेजर की मदद से कई चैनल जोड़े जा सकते हैं. आप चैनल बनाकर या अपने कॉन्टेंट मैनेजर खाते से जुड़ने के लिए, दूसरे चैनलों को न्योता भेजकर ऐसा कर सकते हैं.

 दावे किए गए वीडियो

दावे किए गए वीडियो और उनसे जुड़ी ऐसेट की सूची देखें. किसी वीडियो पर एक से ज़्यादा दावे होने पर, सभी दावों को एक साथ रखा जाता है, ताकि आप उनकी बेहतर तरीके से समीक्षा और उनसे जुड़ी समस्याओं को हल कर सकें. दावे किए गए वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

 नीतियां

आपकी पसंद के मुताबिक बनाई गई नीतियों की समीक्षा करें और उनमें बदलाव करें या अपने वीडियो पर ज़्यादा कंट्रोल रखने के लिए, नई नीतियां बनाएं. आपके पास शेड्यूल की गई नीतियों को जोड़ने का भी विकल्प होता है. ये नीतियां एक तय तारीख और समय पर लागू हो जाती हैं नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

 Analytics

वीडियो, चैनल या ऐसेट जैसी अलग-अलग डाइमेंशन में अपने वीडियो की परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं. अप-टू-डेट मेट्रिक और रिपोर्ट की मदद से, आय, दर्शकों की डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), ट्रैफ़िक सोर्स, और दूसरी जानकारी पर नज़र रखी जा सकती है. Analytics के बारे में ज़्यादा जानें.

 कैंपेन

अपने पुराने, मौजूदा, और आने वाले समय के कैंपेन की सूची देखें. यह भी देखें कि वे किन ऐसेट पर आधारित हैं. अलग-अलग ऐसेट चुनने के लिए, ऐसेट पर आधारित कैंपेन बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, किसी खास ऐसेट लेबल से जुड़ी ऐसेट चुनने के लिए, लेबल पर आधारित कैंपेन बनाएं. कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

 मंज़ूर किए गए चैनलों की सूची

मंज़ूर किए गए चैनलों की सूची, उन चैनलों को दिखाती है जिन्हें आपके कॉन्टेंट मैनेजर की ऐसेट से अपने-आप होने वाले दावों से छूट दी जाती है. मंज़ूर किए गए अपने चैनलों की सूची में, चैनल आईडी या चैनल यूआरएल की मदद से और चैनल भी जोड़े जा सकते हैं. मंज़ूर किए गए चैनलों की सूची के बारे में ज़्यादा जानें.

 रिपोर्ट

रेवेन्यू, वीडियो, ऐसेट, पहचान फ़ाइलें, दावे, और कैंपेन से जुड़ी रिपोर्ट देखें और डाउनलोड करें. रिपोर्ट हर हफ़्ते या महीने जारी की जाती हैं. रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

 कॉन्टेंट डिलीवरी

अपने कॉन्टेंट मैनेजर में अपलोड किए गए कॉन्टेंट के पैकेज देखें और डाउनलोड करें. इस पेज पर कॉन्टेंट अपडेट और डिलीवर करने के लिए टेंप्लेट खोजे जा सकते हैं. साथ ही, इस पेज से उन पैकेज को अपलोड किया जा सकता है. YouTube पर फ़ाइल अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सेटिंग

खाते की सेटिंग, जैसे कि ईमेल से मिलने वाली सूचनाएं और उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं को देखें और उनमें बदलाव करें. खाते से जुड़ी अनुमतियों को मैनेज करने के लिए, यहां से उपयोगकर्ता की अलग-अलग भूमिकाएं तय करने के अलावा उन्हें बदला भी जा सकता है. कॉन्टेंट मैनेजर खाते की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5078144029515403895
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false