YouTube क्रिएटर के तौर पर मदद पाना

क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करना

अगर आपका चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, जैसे कि अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो मदद पाने के लिए YouTube की क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क किया जा सकता है. 

हमारे सहायता केंद्र, कम्यूनिटी फ़ोरम, और @TeamYouTube का इस्तेमाल करना

YouTube सहायता केंद्र

आप बिलकुल सही जगह पर हैं. यहां आपको YouTube से जुड़ी हर समस्या का हल मिलेगा. YouTube के किसी भी पेज पर, सबसे नीचे सहायता बटन पर क्लिक करके, किसी भी समय हमसे मदद ली जा सकती है. आपके पास support.google.com/youtube पर जाने का भी विकल्प है.

अगर आप क्रिएटर या पार्टनर हैं, तो इन सेक्शन को ज़रूर देखें:

  • क्रिएटर्स के लिए: वीडियो बनाने और चैनल को मैनेज करने में मदद पाएं.
  • पार्टनर के लिए: अपने वीडियो से कमाई करने और दूसरे पार्टनर के साथ मिलकर वीडियो बनाने में मदद पाएं.

YouTube पर सहायता से जुड़े वीडियो चैनल

हमारे YouTube Viewers चैनल पर जाएं और ताज़ा खबरों और सलाह वाले वीडियो देखें. इनकी मदद से, खुद को अप-टू-डेट रखें.

YouTube पर अपने चैनल को आगे बढ़ाने और कारोबार शुरू करने के सबसे सही तरीके जानने के लिए, हमारे YouTube Creators चैनल पर मौजूद वीडियो देखें.

YouTube सहायता कम्यूनिटी

TeamYouTube की मदद से YouTube सहायता कम्यूनिटी पर अपने सवालों के जवाब पाएं. TeamYouTube के नए अपडेट पाने के लिए, उनकी खास पोस्ट देखी जा सकती हैं. TeamYouTube, ऐसे कम्यूनिटी मैनेजर की टीम है जो YouTube की सभी टीमों के साथ मिलकर काम करते हैं. ये टीमें आपस में रीयल-टाइम अपडेट शेयर करती हैं और एक-दूसरे की मदद करती हैं. ये आपके सुझाव/शिकायत/राय को सही जगह पहुंचाती हैं और पक्का करती हैं कि आपको पूरी मदद मिले.

 @TeamYouTube का Twitter हैंडल

Twitter पर @TeamYouTube को फ़ॉलो करें और YouTube पर ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, रीयल-टाइम अपडेट और समस्या हल करने से जुड़ी सलाह पाएं.

हमारी टीम, YouTube से जुड़े अपडेट और आपके सवालों के जवाब, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, पॉर्चुगीज़, रशियन, स्पैनिश, जैपनीज़, और बहासा में देती है.

TeamYouTube के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने हुनर को बेहतर बनाना

 YouTube क्रिएटर के लिए सलाह

YouTube क्रिएटर के लिए सलाह वाले पेज पर, नए क्रिएटर्स को बहुत सारी ज़रूरी जानकारी मिलती है. यहां आपको वीडियो बनाने, लाइव स्ट्रीम करने, और शॉर्ट वीडियो बनाने की रणनीतियों, सलाह, और सबसे सही तरीकों के बारे में पता चल सकता है.

क्रिएटर्स के लिए YouTube

YouTube for Creators, सभी प्रोग्राम, टूल, और आने वाले इवेंट की जानकारी पाने के लिए सबसे अच्छी जगह है. इसलिए, यहां आपको बेहतर वीडियो बनाने में मदद मिल सकती है. YouTube for Creators के फ़ायदे वाले प्रोग्राम की मदद से, अपने चैनल को बेहतर बनाया जा सकता है.

कॉपीराइट और नीति के बारे में जानकारी

कॉपीराइट और YouTube की नीतियों को बेहतर तरीके से समझने के लिए, इन टूल का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि यहां दिए गए कुछ संसाधन सीमित भाषाओं में उपलब्ध हैं.

कॉपीराइट से जुड़े सवाल

  • कॉपीराइट और अधिकारों का मैनेजमेंट: अगर आपके चैनल के ख़िलाफ़ अधिकारों के उल्लंघन के दावे किए गए हैं, तो इससे जुड़ी जानकारी और इस समस्या को हल करने में मदद पाएं. साथ ही, यह भी जानें कि ऐसे मामलों में आगे क्या किया जाना चाहिए.
  • कानूनी नीतियां: जानें कि ये कानूनी समस्याएं क्या हैं और ऐसे मामलों में शिकायत कैसे दर्ज की जाती है.

नीति से जुड़े सवाल

ध्यान रखें कि हम अपने किसी भी Google या YouTube ऑफ़िस में, किसी व्यक्ति को उसके हिसाब से अलग सहायता नहीं देते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10713658574435744219
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false