वीडियो की जानकारी में बदलाव करना
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
- वीडियो के टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
- वीडियो की सेटिंग में बदलाव करें. इसके बाद, सेव करें को चुनें.
वीडियो के लिए उपलब्ध सेटिंग
टाइटल |
आपके वीडियो का टाइटल. ध्यान दें: वीडियो के टाइटल में 100 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए. साथ ही, इसमें अमान्य वर्ण नहीं होने चाहिए. |
ब्यौरा |
आपके वीडियो के नीचे दिखने वाली जानकारी. ब्यौरे में वीडियो के एट्रिब्यूशन जोड़ने के लिए, इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें: [चैनल का नाम] [वीडियो का टाइटल] [वीडियो का आईडी] अपने वीडियो में किए गए सुधारों की जानकारी देने के लिए, वीडियो के ब्यौरे में “Correction:” या “Corrections:” जोड़ें. ये शब्द अंग्रेज़ी में ही होने चाहिए, भले ही वीडियो या उसका ब्यौरा किसी भी भाषा में हो. इसके बाद, एक अलग लाइन में टाइमस्टैंप जोड़ा जा सकता है और सुधार करने की वजह बताई जा सकती है. जैसे: Correction: 0:35 सुधार की वजह यह सेक्शन, किसी वीडियो चैप्टर के खत्म होने के बाद दिखना चाहिए. जब दर्शक आपके वीडियो को देखेंगे, तब उन्हें किए गए सुधार देखें कार्ड दिखेगा. ब्यौरे में किसी टेक्स्ट को अलग तरह से दिखाने के लिए, ब्यौरे वाले बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए विकल्पों में से बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइकथ्रू चुनें. वीडियो के ब्यौरे में 5,000 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए. साथ ही, इसमें अमान्य वर्ण नहीं होने चाहिए. ध्यान दें: अगर चैनल के ख़िलाफ़ कोई स्ट्राइक मौजूद है या कॉन्टेंट कुछ दर्शकों के लिहाज़ से आपत्तिजनक है, तो उसमें सुधार करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. |
थंबनेल | वह इमेज जो दर्शकों को वीडियो पर क्लिक करने से पहले दिखती है. |
प्लेलिस्ट | अपने वीडियो को किसी मौजूदा प्लेलिस्ट में जोड़ें या एक नई प्लेलिस्ट बनाएं. |
दर्शक | चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) का पालन करने के लिए, आपको हमें बताना होगा कि आपके वीडियो बच्चों के लिए बने हैं या नहीं. |
उम्र से जुड़ी पाबंदी | ऐसे वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाएं जो किसी खास उम्र वाले दर्शकों के लिए सही न हों. |
मिलता-जुलता वीडियो |
चैनल पर मौजूद कोई ऐसा वीडियो जिसे Shorts प्लेयर में, क्लिक किए जा सकने वाले लिंक के तौर पर जोड़ा जाता है. इससे दर्शकों को शॉर्ट वीडियो से अपने दूसरे YouTube वीडियो पर रीडायरेक्ट करने में मदद मिलती है. ऐडवांस सुविधाओं का ऐक्सेस होने पर, शॉर्ट वीडियो में बदलाव करके उसमें अपने चैनल पर मौजूद किसी वीडियो का लिंक जोड़ा जा सकता है. ऐडवांस सुविधाओं की मदद से अपने वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव कॉन्टेंट को लिंक किया जा सकता है. ध्यान दें: यह ज़रूरी है कि आपका चुना गया वीडियो, 'सार्वजनिक' या 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट हो और वह हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. |
ऐडवांस सेटिंग चुनने के लिए, जानकारी वाले पेज के सबसे नीचे मौजूद ज़्यादा दिखाएं को चुनें.
पैसे लेकर किया गया प्रमोशन | दर्शकों और YouTube को बताएं कि आपके वीडियो में, पैसे लेकर प्रमोशन किया गया है. |
बदलाव करके बनाया गया कॉन्टेंट | YouTube की नीति के मुताबिक, आपको हमें यह बताना होगा कि मूल कॉन्टेंट में बदलाव किया गया है या यह अप्राकृतिक कॉन्टेंट है, लेकिन असली लगता है. बदलाव करके बनाए गए या अप्राकृतिक कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने पर जानकारी देने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. |
अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा |
अपने वीडियो में वीडियो चैप्टर के टाइटल और टाइमस्टैंप जोड़े जा सकते हैं. इससे वीडियो देखने में और आसानी होती है. आपके पास वीडियो चैप्टर बनाने का विकल्प होता है या अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, 'अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा चालू करें' के सामने चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं. वीडियो के लिए यह सुविधा, उपलब्ध होने और ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर ही मिलेगी. आपके बनाए गए वीडियो चैप्टर, अपने-आप बने चैप्टर की जगह दिखने लगेंगे. |
दिखाई गई जगहें | 'दिखाई गई जगहें' सेक्शन में उन जगहों की जानकारी कैरसेल में दिखती है जिन्हें आपने अपने वीडियो के ब्यौरे, ट्रांसक्रिप्ट, और वीडियो फ़्रेम में हाइलाइट किया है. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपके पास यह सुविधा उपलब्ध हो और आपका वीडियो इससे जुड़ी शर्तें पूरी करता हो. यह सेक्शन, वीडियो के ब्यौरे में दिखता है. 'दिखाई गई जगहें' सेक्शन में जगहों की जानकारी अपने-आप दिखने की सुविधा बंद करने के लिए, 'जगहों की जानकारी अपने-आप दिखाने की अनुमति दें' चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं. ध्यान दें: यह सुविधा आपके डिवाइस की जगह की जानकारी का डेटा इस्तेमाल नहीं करती. इससे इस बात पर भी असर नहीं पड़ता कि कमाई करने के लिए बनाए गए आपके वीडियो में कौनसे विज्ञापन दिखेंगे. |
टैग |
लोगों को आपका वीडियो आसानी से मिल सके, इसके लिए जानकारी देने वाले कीवर्ड ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ें. अगर आपके वीडियो को आम तौर पर गलत स्पेलिंग लिखकर खोजा जाता है, तो टैग जोड़ने से दर्शकों को आपके वीडियो आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे मामलों को छोड़ दिया जाए, तो टैग आपके वीडियो की खोज में कोई खास भूमिका नहीं निभाते. |
भाषा और कैप्शन सर्टिफ़िकेशन | वीडियो के लिए मूल भाषा और कैप्शन सर्टिफ़िकेशन चुनें. |
रिकॉर्ड करने की तारीख और जगह | वीडियो रिकॉर्ड करने की तारीख और उस जगह की जानकारी डालें जहां आपका वीडियो शूट किया गया है. |
लाइसेंस और डिस्ट्रिब्यूशन | चुनें कि क्या आपके वीडियो को किसी दूसरी वेबसाइट पर एम्बेड किया जा सकता है. यह बताएं कि क्या आपके नए वीडियो के बारे में आपके चैनल के सदस्यों को सूचना भेजनी है. |
शॉर्ट वीडियो रीमिक्स करने की अनुमति | दूसरे लोगों को इस बात की अनुमति दें कि वे शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, आपके वीडियो में मौजूद ऑडियो का इस्तेमाल कर सकें. |
कैटगरी |
अपने वीडियो के लिए कोई कैटगरी चुनें, ताकि दर्शक उसे आसानी से ढूंढ सकें. शिक्षा से जुड़े वीडियो के लिए, इन विकल्पों को चुनें:
|
टिप्पणियां और रेटिंग | चुनें कि दर्शक वीडियो पर टिप्पणी कर सकते हैं या नहीं. चुनें कि क्या दर्शक यह देख सकते हैं कि आपके वीडियो को कितनी बार पसंद किया गया है. |
वीडियो किसको दिखे | वीडियो की निजता सेटिंग में बदलाव करके, तय करें कि आपका वीडियो कहां और किन्हें दिखेगा. |
सबटाइटल और कैप्शन | ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक अपना वीडियो पहुंचाने के लिए, उसमें सबटाइटल और कैप्शन जोड़ें. |
एंड स्क्रीन | अपने वीडियो के आखिरी हिस्से में विज़ुअल एलिमेंट जोड़ें. एंड स्क्रीन जोड़ने के लिए, आपका वीडियो 25 सेकंड का या इससे लंबा होना चाहिए. |
कार्ड | अपने वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट जोड़ें जिससे दर्शक इंटरैक्ट कर सकें. |
वीडियो की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका देखना
वीडियो की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका जानने के लिए, YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.