YouTube चैनलों की सदस्यता लेना

उन चैनलों की सदस्यता लें जिनके वीडियो देखना आपको ज़्यादा पसंद है. 'सदस्यता लें' बटन किसी भी YouTube वीडियो के नीचे या चैनल के पेज पर मिल सकता है. किसी चैनल की सदस्यता लेने के बाद, उस चैनल पर पब्लिश होने वाले सभी नए वीडियो आपके सदस्यता पेज में दिखेंगे.

चैनल के सदस्य बन जाने के बाद, हो सकता है कि आपको उस चैनल पर नए वीडियो पब्लिश होने की सूचनाएं भी मिलने लगे. डिफ़ॉल्ट रूप से, हम आपको चैनल की सिर्फ़ खास गतिविधियों की सूचना भेजते हैं. सूचनाएं मैनेज करने का तरीका जानें.

शुरू करना | किसी YouTube चैनल की सदस्यता कैसे लें और क्यों

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

YouTube चैनल की सदस्यता लेना

  1. कंप्यूटर पर, YouTube में साइन इन करें.
  2. आपको जिस चैनल की सदस्यता लेनी है उसके किसी वीडियो पर जाएं.
  3. वीडियो प्लेयर के नीचे, सदस्यता लें  पर क्लिक करें.
    1. अगर वीडियो में कोई दूसरा क्रिएटर शामिल है, तो आपको उसके चैनल का लिंक और 'सदस्यता लें' बटन दिख सकता है. "इस वीडियो में इन्हें देखें” सेक्शन में जाकर, वीडियो में शामिल क्रिएटर्स के बारे में ज़्यादा जानें.

आपको सूचनाएं कब मिलेंगी

जब किसी चैनल की सदस्यता ली जाती है, तो हम उस चैनल की खास गतिविधियों की सूचनाएं अपने-आप भेजते हैं. आपके पास अपनी सूचना सेटिंग में बदलाव करके यह तय करने का विकल्प होता है कि चैनल पर जब भी नया वीडियो पब्लिश हो, तो आपको उसकी सूचना मिले. 

ध्यान दें कि किसी चैनल की सदस्यता छोड़ने के बाद, फिर से उसकी सदस्यता लेने पर आपकी सूचना सेटिंग को रीसेट कर दिया जाएगा.

अगर चैनल के दर्शकों की कैटगरी बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट है, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी. इसके अलावा, सूचना देने वाली घंटी, कोई सूचना नहीं पर सेट हो जाएगी. इस सेटिंग को बदला नहीं जा सकता. 

YouTube चैनल की सदस्यता छोड़ना

  1. कंप्यूटर पर, YouTube में साइन इन करें.
  2. आपको जिस चैनल की सदस्यता छोड़नी है उसके किसी वीडियो पर जाएं.
  3. वीडियो प्लेयर के नीचे, सदस्यता ले ली है उसके बाद सदस्यता छोड़ें पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर सबसे नीचे, आपको सदस्यता छोड़ने की पुष्टि करने वाली सूचना मिलेगी.

अपनी सदस्यताएं मैनेज करना

सदस्यता लेने के लिए चैनल खोजना

YouTube आपको होम टैब में और किसी वीडियो के देखे जाने के बाद, ऐसे वीडियो और चैनल दिखाता है जो आपको पसंद आ सकते हैं. हम यह सुझाव, देखे गए वीडियो या ट्रेडिंग वीडियो के आधार पर देते हैं.  

अगर हमारे सुझाव पसंद नहीं आते हैं, तो हमें बताएं कि आपको इनमें दिलचस्पी नहीं है.

  • कैटगरी के हिसाब से ब्राउज़ करें: अगर आपको किसी खास विषय से जुड़े चैनल देखने हैं, तो चैनल ब्राउज़ करें पर जाएं और अलग-अलग कैटगरी के लोकप्रिय चैनल देखें.
  • कुछ खोजें: YouTube पर अपनी पसंद का कुछ खोजें. खोज के नतीजों में से काम के चैनल देखने के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अपनी YouTube सदस्यताएं देखना

किसी चैनल की सदस्यता लेने पर, आपको सदस्यता पेज पर उस चैनल के नए वीडियो दिखेंगे. इसके अलावा, ये वीडियो आपको होम फ़ीड में भी दिख सकते हैं. होम फ़ीड में, आपकी पसंद को ध्यान में रखकर चैनलों और वीडियो के सुझाव भी दिए जाते हैं.

किसी चैनल की सदस्यता छोड़ने के बाद फिर से उस चैनल की सदस्यता लेने पर, सूचनाएं पाने की सेटिंग रीसेट हो जाती है. यह सेटिंग, खाते में तय की गई प्राथमिकताओं के आधार पर, 'मनमुताबिक सूचनाएं' या 'कोई सूचना नहीं' पर सेट हो जाती है. अगर आपको हर वीडियो के अपलोड होने की सूचना चाहिए, तो सभी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करें.

अगर चैनल के दर्शकों की कैटगरी बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट है, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी. इसके अलावा, सूचना देने वाली घंटी, कोई सूचना नहीं पर सेट हो जाएगी. इस सेटिंग को बदला नहीं जा सकता. 

'सदस्यता' और 'क्या देखें' सेक्शन वाले वीडियो की सूचना पाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

  1. YouTube में साइन इन करें. 
  2. गाइड में, सदस्यता पर क्लिक करें.
  3. अपनी सदस्यताओं को ग्रिड या सूची के तौर पर देखने के लिए, ग्रिड के तौर पर देखें  या सूची के तौर पर देखें पर क्लिक करें.

YouTube पर सदस्यताओं से जुड़ी कोई समस्या हल करना 

YouTube पर सदस्यता लेने की सीमाएं

अगर आपको गड़बड़ी का ऐसा मैसेज दिखता है जिसमें "सदस्यताएं लेने की सीमा पूरी हो गई" लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है कि अब और सदस्यताएं नहीं ली जा सकतीं. हर दिन सिर्फ़ 75 चैनलों की सदस्यता ली जा सकती है.

आम तौर पर, आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 चैनलों की सदस्यता लेने का विकल्प होता है. हालांकि, आपके YouTube चैनल के आगे बढ़ने के हिसाब से, सदस्यता लेने की सीमा भी बढ़ती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके चैनल के सदस्यों की संख्या कितनी है या आपका खाता कितने समय से मौजूद है. ये सीमाएं, समय के साथ बदल सकती हैं.

हमारा सुझाव है कि अपने खाते को 5,000 चैनलों की सदस्यताएं तक सीमित करें, ताकि सदस्यता फ़ीड और चैनल की सूची का बेहतर अनुभव मिल सके.

तीसरे पक्ष के एक्सटेंशन, आपकी अनुमति के बिना ही आपको चैनलों का सदस्य बना रहे हैं

अगर आपको ऐसे वीडियो और चैनल से जुड़ी सूचनाएं मिलती हैं जिनकी आपने सदस्यता नहीं ली है या जिनकी सदस्यता छोड़ दी है, तो हो सकता है कि कोई ब्राउज़र एक्सटेंशन, आपकी अनुमति के बिना ही आपको चैनलों का सदस्य बना रहा हो. ब्राउज़र एक्सटेंशन को कंट्रोल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

सूचनाएं और सदस्यता पेज पर नए वीडियो के फ़ीड में फ़र्क़

सदस्यता फ़ीड, मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर उपलब्ध है. आपने जिन चैनलों की सदस्यता ली है उनके हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो यहां दिखेंगे.

सूचनाएं देखकर आपको नए वीडियो उपलब्ध होने और आपकी पसंद के कॉन्टेंट के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही, इनसे आपके साथ उन चैनलों के अपडेट शेयर किए जाते हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है. हम आपको ईमेल से, कंप्यूटर पर या मोबाइल में सूचनाएं भेजेंगे. जब किसी चैनल की सदस्यता ली जाती है, तो आपको उस चैनल की खास गतिविधियों की सूचनाएं अपने-आप मिलेंगी.

इनबॉक्स में सूचनाओं को समय के हिसाब से क्रम से लगाया जाता है. इसमें नई सूचनाएं सबसे ऊपर मौजूद होती हैं. "ज़रूरी" सेक्शन में, कुछ सूचनाएं नई सूचनाओं के ऊपर दिख सकती हैं. ये वे सूचनाएं होती हैं जो हमारे हिसाब से, आपके लिए ज़्यादा काम की हो सकती हैं. ज़रूरी सूचनाओं के उदाहरणों में, आपकी टिप्पणी का जवाब या आपके वीडियो शेयर करने वाले लोगों की जानकारी शामिल हो सकती है.

आपने जिस चैनल की सदस्यता ली है उसकी सभी सूचनाएं पाने के लिए, सूचना देने वाली घंटी  पर टैप करें. ऐसा करते ही, घंटी वाला आइकॉन, बजने वाली घंटी  में बदल जाएगा. इससे पता चलता है कि आपको सभी सूचनाएं चाहिए.

अगर चैनल के दर्शकों की कैटगरी बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट है, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी. सूचना देने वाली घंटी, ‘कोई सूचना नहीं’ पर सेट हो जाएगी. आपके पास इस सेटिंग को बदलने का विकल्प नहीं होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10548277839178247589
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false