अपने YouTube चैनल को एक ब्रैंड खाते से दूसरे ब्रैंड खाते में ले जाना

शुरू करने से पहले:

YouTube चैनल किसी न किसी खाते से अपने-आप जुड़ा होता है. ये खाते दो तरह के होते हैं:

Google खाता YouTube में साइन इन करने के लिए आपके पास एक Google खाता होना ज़रूरी है. डिफ़ॉल्ट रूप से, Google खाते में दिया गया नाम ही आपके चैनल का नाम होगा, जिसे बदला जा सकता है.
ब्रैंड खाता

ब्रैंड खाता, खास तौर पर आपके ब्रैंड के लिए बनाया जाता है. यह आपके व्यक्तिगत Google खाते से अलग होता है. अगर कोई चैनल किसी ब्रैंड खाते से जुड़ा है, तो उसे एक से ज़्यादा Google खातों से भी मैनेज किया जा सकता है.

ब्रैंड खाता बनाने का तरीका जानें:

  1. सबसे पहले, यह देख लें कि क्या आपके पास पहले से ब्रैंड खाता है.
  2. YouTube में साइन इन करें.
  3. अपनी चैनल सूची पर जाएं.
  4. चैनल बनाएं पर क्लिक करें.
  5. ब्रैंड खाते को नाम देने के लिए जानकारी भरें और अपने खाते की पुष्टि करें.
  6. बनाएं पर क्लिक करें.

चैनल ट्रांसफ़र करने के दौरान कॉन्टेंट गायब होने के जोखिम

अपने चैनल और उसके सभी वीडियो को एक ब्रैंड खाते से दूसरे ब्रैंड खाते में ले जाया जा सकता है. इसके लिए, ज़रूरी है कि वे एक ही Google खाते से जुड़े हों. इस प्रोसेस को चैनल ट्रांसफ़र कहा जाता है.

किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए, खाते में साइन इन करने से जुड़ी संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा करने और खाते का ऐक्सेस बनाए रखने के लिए पहले से प्लान बनाने की ज़िम्मेदारी आपकी है. अपने चैनल को वापस पाने के लिए, खाता वापस पाने से जुड़े सुझावों को अपनाएं.

अपने ब्रैंड खाते को किसी दूसरे ब्रैंड खाते में ले जाने की प्रोसेस को खुद ही पूरा किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा तभी करना चाहिए जब ज़रूरी हो. सही तरीके से खाते का ट्रांसफ़र न होने पर, हो सकता है कि आपसे गलती से कोई दूसरा चैनल मिट जाए.    

ब्रैंड खाते का ट्रांसफ़र पूरा होने पर, आपके पास क्या-क्या नहीं होगा:

खाता चैनल ट्रांसफ़र करने पर गायब होने वाला कॉन्टेंट
ब्रैंड खाता A: यह उस चैनल से जुड़ा है जिसे ट्रांसफ़र किया जा रहा है
ब्रैंड खाता B: यह चैनल उस चैनल से जुड़ा है जिसे बदला जा रहा है (ब्रैंड खाता A ट्रांसफ़र करने के बाद मिटाया गया)
  • वीडियो
  • मैसेज
  • प्लेलिस्ट
  • चैनल का इतिहास
  • पुष्टि वाला निशान

अपने YouTube चैनल को एक ब्रैंड खाते से दूसरे ब्रैंड खाते में ले जाना:

ध्यान रखें कि निगरानी में रखा गया खाता इस्तेमाल करके, अपने चैनल को किसी दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता. चैनल ट्रांसफ़र करने की ज़रूरी शर्तों के हिसाब से, स्कूल वाले खाते के पास अपने चैनल को ट्रांसफ़र करने का विकल्प हो सकता है.

शुरू करने से पहले, इनकी पुष्टि करें:

  • आपका Google खाता, ब्रैंड खाते का मुख्य मालिक है. 
  • आपने YouTube Studio में, चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों से ऑप्ट आउट कर लिया है. यह तब लागू होगा, जब आपका चैनल ब्रैंड खाते से जुड़ा हुआ हो और आपके पास चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां हो 
    • ऑप्ट आउट करने के लिए, YouTube Studio की सेटिंग उसके बाद अनुमतियां में जाकर, “YouTube Studio की अनुमतियों की सुविधा से ऑप्ट आउट करें” को चुनें.
  • देख लें कि चैनल की अनुमतियों की मदद से, दूसरे लोगों को अपने चैनल का ऐक्सेस नहीं दिया है. 

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. अगर ज़रूरी हो, तो खाता बदलकर उस Google खाते पर जाएं जिससे जुड़ा चैनल आपको ब्रैंड खाते पर ले जाना है.

    चेतावनी:

    आपसे गलती से कोई दूसरा चैनल भी मिट सकता है. ऐसा न हो, इसके लिए देख लें कि आपको जिस चैनल का खाता बदलना है आपने उससे जुड़े Google खाते में साइन इन किया हो. 

    उदाहरण के लिए, चैनल A आपका पुराना चैनल है. चैनल B वह चैनल है जिस पर आपको चैनल ट्रांसफ़र करना है. आपको चैनल A के लिए खाते में साइन इन करना होगा.

  4. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. ऐडवांस सेटिंग पर क्लिक करें.
  6. चैनल को किसी ब्रैंड खाते में ले जाएं पर क्लिक करें.
  7. स्क्रीन पर दी गई सूची में से वह खाता चुनें जिसमें आपको YouTube चैनल को ले जाना है. अगर आपको खातों की सूची नहीं दिखती, तो ऊपर दिया गया तरीका अपनाकर समस्या हल करें.
  8. अगर आपका चुना गया खाता पहले से ही किसी YouTube चैनल से जुड़ा हुआ है, तो स्क्रीन पर दिखने वाले पॉप-अप बॉक्स में जाएं. बदलें पर क्लिक करने के बाद, चैनल मिटाएं को चुनें.
    • अहम जानकारी: ऐसा करने पर, उस खाते से जुड़ा मौजूदा चैनल मिट जाएगा. इससे, चैनल से जुड़ा कॉन्टेंट हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा. इसमें वीडियो, टिप्पणियां, मैसेज, प्लेलिस्ट, और इतिहास शामिल हैं.
  9. देखें कि चैनल को ब्रैंड खाते में ले जाने के बाद, आपके चैनल का नाम कैसा दिखेगा. इसके बाद, चैनल को ले जाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1810824745252541557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false