कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध को वापस लेना

अगर आपने कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध गलती से सबमिट कर दिया है, तो उसे वापस लिया जा सकता है. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध को वापस लेने पर:

  • वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के चैनल पर मिली कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक हट जाएगी. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब वह स्ट्राइक किसी और वीडियो की वजह से न मिली हो.
  • YouTube पर, अपलोड किया गया कॉन्टेंट वापस आ जाएगा. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब कॉन्टेंट अपलोड करने वाले व्यक्ति ने उसे मिटाया न हो.

अगर हटाया गया कॉन्टेंट आपका है, तो उसे हटाने का अनुरोध करने वाले व्यक्ति से, अनुरोध वापस लेने के लिए कहा जा सकता है.

अगर आपने कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किया है

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किया गया कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध, दो तरीकों से वापस लिया जा सकता है:

  • YouTube Studio में जाकर अनुरोध वापस लेना
  • ईमेल भेजकर अनुरोध वापस लेना
YouTube Studio में जाकर अनुरोध वापस लेना

अगर आपके अनुरोध पर कार्रवाई हो चुकी है और कॉन्टेंट को हटा दिया गया है, तो YouTube Studio में जाकर, उस अनुरोध को वापस लिया जा सकता है. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉपीराइट को चुनें.
  3. वीडियो हटाने के अनुरोध टैब में, वह वीडियो ढूंढें जिसे हटाने के लिए आपने अनुरोध किया है.
  4. वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, "बड़ा करें" पर क्लिक करें.
  5. अगर वीडियो पहले ही हटा दिया गया है, तो हटाए गए वीडियो को वापस लाएं पर क्लिक करें. अगर वीडियो को, वीडियो हटाने के लिए शेड्यूल किए गए अनुरोध की वजह से अभी नहीं हटाया गया है, तो दावा वापसी का अनुरोध पर क्लिक करें.
  6. पॉप-अप विंडो में, वापस लें पर क्लिक करें.
YouTube पार्टनर के लिए अहम जानकारी: अगर आपके पास CVP खाता या YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का ऐक्सेस है, तो इन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध वापस लिया जा सकता है या इसे रद्द किया जा सकता है. पक्का करें कि आपने उसी Google खाते से साइन इन किया हो जिससे कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किया था. ध्यान रखें कि दावा वापस लेने के बाद, मिलते-जुलते वीडियो पर दावा नहीं किया जा सकेगा.
ईमेल भेजकर अनुरोध वापस लेना

कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध, ईमेल के ज़रिए भी वापस लिया जा सकता है. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि आपका ईमेल, इन शर्तों के मुताबिक हो:

  1. ईमेल, असल दावेदार या उसके किसी आधिकारिक प्रतिनिधि ने भेजा हो. जैसे, कोई वकील.
  2. ईमेल, उसी ईमेल पते या कॉर्पोरेट डोमेन से भेजा गया हो जिसका इस्तेमाल कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए किया गया था.
  3. ईमेल में यह जानकारी शामिल होनी चाहिए:
    • कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए लिंक के फ़ॉर्मैट: वीडियो के लिए, यूआरएल का मान्य फ़ॉर्मैट www.youtube.com/watch?v=xxxxxxxxxxx है. वीडियो के अलावा किसी दूसरे कॉन्टेंट के लिए, यहां दिए गए कॉन्टेंट टाइप के हिसाब से सही यूआरएल फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें.
    • दावा-वापसी का स्टेटमेंट: उदाहरण के लिए, "मैं कॉपीराइट के उल्लंघन का अपना दावा वापस लेता/लेती हूं." ध्यान रखें कि हम सिर्फ़, कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध वापस ले सकते हैं. अगर आपको सिर्फ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक वापस लेनी है, जैसे कि “मैं कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक वापस लेता/लेती हूं,” तो हम यह स्वीकार नहीं कर सकते.
    • इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर: ईमेल के नीचे, दावेदार या आधिकारिक प्रतिनिधि को हस्ताक्षर के रूप में अपना पूरा कानूनी नाम डालना होगा. पूरे कानूनी नाम में, कंपनी का नाम नहीं होना चाहिए.
  4. copyright@youtube.com पर, ईमेल भेजें.
ध्यान दें: YouTube चैनल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो Google होस्ट करता है. अगर कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए प्रोफ़ाइल फ़ोटो हटाने के अनुरोध को वापस लेना है, तो उस ईमेल का जवाब दें जो Google ने कॉन्टेंट हटाने के आपके अनुरोध की पुष्टि के लिए भेजा था. यह देख लें कि आपका जवाब, ऊपर बताई गई तीन शर्तों को पूरा करता हो.
 
ध्यान दें: हम सिर्फ़ YouTube Studio में सबमिट किए गए दावे और ईमेल से भेजे गए ऐसे दावे वापस ले सकते हैं जो ऊपर दिए गए सेक्शन में बताई गई सभी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हों.

अगर आपका कॉन्टेंट हटाया गया है

अगर आपका कॉन्टेंट, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए किसी अनुरोध की वजह से हटाया गया था, तो सीधे दावेदार से अनुरोध वापस लेने के लिए कहें. कुछ क्रिएटर्स अपने चैनल पर यह जानकारी देते हैं कि उनसे कैसे संपर्क किया जा सकता है.

ध्यान रखें कि कानून के मुताबिक YouTube, कॉपीराइट के मालिकाना हक से जुड़े विवादों में मध्यस्थता नहीं कर सकता.

 

दावा वापस लेने के बाद क्या होता है

कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर किए गए कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध को वापस लिए जाने पर, आपको ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी. साथ ही, वीडियो अपलोड करने वाले को कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक की स्थिति और हटाए गए वीडियो के बारे में भी सूचना दी जाएगी.

ज़्यादा जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8429511341323811564
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false