​आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने, और खान-पान के गलत तौर-तरीकों से जुड़े कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.
ध्यान दें: हमने 18 अप्रैल, 2023 को खान-पान के गलत तौर-तरीकों के बारे में बताने वाले कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति को अपडेट किया है. इसका मकसद, YouTube की कम्यूनिटी को ऐसे संवेदनशील कॉन्टेंट से दूर रखना है जिससे कुछ लोगों को खतरा हो सकता है. हम ऐसे वीडियो हटा सकते हैं जिनमें बताई गई चीज़ों की नकल करना खतरनाक हो और जिन पर उम्र की पाबंदी लगी हो. साथ ही, खान-पान के गलत तौर-तरीकों और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विषयों पर बने वीडियो के लिए, हम आपातकालीन सहायता पैनल दिखा सकते हैं. इस नीति में, ये अपडेट किए गए हैं. हमारे तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह ब्लॉग पोस्ट देखें.

YouTube अपने सभी क्रिएटर्स और दर्शकों की सेहत और उनके मानसिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखता है. मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता और समझ बहुत ज़रूरी है. इसलिए, हम क्रिएटर्स को अनुमति देते हैं कि वे इस विषय के बारे में अपने अनुभवों को दूसरों के साथ शेयर करें. उदाहरण के लिए, क्रिएटर्स ऐसे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं जिनमें वे डिप्रेशन, खुद को नुकसान पहुंचाने, खान-पान के गलत तौर-तरीकों या मानसिक स्वास्थ्य के दूसरे मुद्दों के बारे में अपने अनुभव बता रहे हों.

हालांकि, YouTube पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिनमें खुद को नुकसान पहुंचाने, आत्महत्या करने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों को बढ़ावा दिया जाता हो. साथ ही, इन विषयों से जुड़ा ऐसा वीडियो पोस्ट करने की भी अनुमति नहीं है जो दर्शकों को चौंकाता हो, उन्हें घिनौनी चीज़ें दिखाता हो या उन्हें खतरे में डालता हो.

ऐसे वीडियो दिखने पर आपको क्या करना चाहिए

अगर आपको लगता है कि कोई खतरे में है, तो:

अगर आपको YouTube पर मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों वाला कोई कॉन्टेंट देखने के बाद बुरा महसूस हो रहा है, तो ध्यान रखें कि आपकी मदद के लिए कई तरह के संसाधन मौजूद हैं. आप खुद को अकेला बिलकुल न समझें. अगले सेक्शन में, मदद के लिए संसाधनों की एक सूची दी गई है. यहां आपको सलाह देने वाले संगठनों की संपर्क जानकारी भी मिल जाएगी.

किसी परेशान व्यक्ति से बात करने के बारे में सामान्य दिशा-निर्देश पाने के लिए, स्थानीय हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

अगर आपको मदद की ज़रूरत हो, तो क्या करना चाहिए

अगर आप डिप्रेशन में हैं और आपको आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने जैसे विचार आ रहे हैं या आपको खान-पान की गलत आदतें हैं, तो ध्यान दें कि आपकी मदद के लिए कई तरह के संसाधन मौजूद हैं. आप खुद को अकेला बिलकुल भी न समझें. दुख और निराशा की वजह से, बहुत से लोगों को ऐसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी स्थिति होने पर, मानसिक स्वास्थ्य सेवा देने वाले किसी व्यक्ति से संपर्क करें. इससे आपको बेहतर सलाह मिलेगी और कोई मानसिक समस्या होने पर, उसे दूर किया जा सकेगा. इससे आपको परेशानियों से उबरने के बेहतर उपायों के बारे में पता चलेगा. साथ ही, दुख और निराशा जैसी स्थितियों का सामना करने में भी मदद मिलेगी.

आत्महत्या करने और खुद को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए सहायता देने वाले संसाधन

अलग-अलग देशों और इलाकों में ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने वाले संगठनों की सूची यहां दी गई है. ये आपातकालीन स्थिति में मदद करने वाले मान्यता प्राप्त सेवा पार्टनर हैं. ये साझेदारियां, देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग होती हैं.

findahelpline.com और www.wikipedia.org/wiki/List_of_assi_crsis_lines वेबसाइटों की मदद से, उन इलाकों में मददगार संगठन खोजे जा सकते हैं जो इस सूची में शामिल नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया

Lifeline Australia

 

13 11 14

अर्जेंटीना Centro de Asistencia al Suicida - Buenos Aires

135 (desde Capital y Gran Buenos Aires) 

(011) 5275-1135 (desde todo el país)

ब्राज़ील Centro de Valorização da Vida 188
बेल्जियम

Centre de Prévention du Suicide /

Centrum ter preventie van zelfdoding vzw

0800 32 123

1813

बेल्जियम Community Help Service 32 2 648 4014
बुल्गेरिया Български Червен Кръст 02 492 30 30
चेक गणराज्य Psychiatrická léčebna Bohnice - Centrum krizové intervence
+420 284 016 666
कनाडा

Talk Suicide Canada
Parlons Suicide Canada

988
कोस्टा रिका Línea Aquí Estoy +506 2272-3774
डेनमार्क Livslinien 70201201
फ़्रांस S.O.S Amitié 09 72 39 40 50
फ़िनलैंड Suomen Mielenterveysseura / Kansallinen kriisipuhelin 09-2525-0111
जर्मनी Telefonseelsorge 0800 111 01 11
0800 111 02 22
116 123
ग्रीस ΚΛΙΜΑΚΑ 1018
हॉन्ग कॉन्ग 香港撒瑪利亞防止自殺會 2389 2222
हंगरी S.O.S. Telefonos Lelki Elsősegély Szolgálat 06 1 116-123 
भारत iCALL 091529 87821
आयरलैंड Samaritans 116 123
इज़रायल ער"ן - עזרה ראשונה נפשית 1201
इटली Samaritans Onlus 800 86 00 22
जापान こころの健康相談統一ダイヤル 0570-064-556
न्यूज़ीलैंड Lifeline New Zealand 0800 543 354
नीदरलैंड्स Stichting 113Online 0900-0113
नॉर्वे Mental Helse 116 123
पाकिस्तान Umang Mental Health Helpline 03117786264
पेरू Ministerio de Salud 113
रूस Фонд поддержки детей, находящихся в трудной жизненной ситуации 8-800-2000-122
सिंगापुर Samaritans of Singapore

1800-221-4444

1767

स्पेन

Telèfon de l'Esperança de Barcelona

Teléfono de la Esperanza

93 414 48 48

717 003 717

दक्षिण कोरिया 보건복지부 자살예방상담전화 109
स्विट्ज़रलैंड

Die Dargebotene Hand

La Main Tendue

Telefono Amico

143
ताइवान 生命線協談專線 1995
थाईलैंड กรมสุขภาพจิต กระทรวงสาธารณสุข 1323
यूनाइटेड किंगडम Samaritans 116 123
अमेरिका

Suicide & Crisis Lifeline

988 /चैट

YouTube पर सुरक्षित रहने के बारे में दी गई सलाह पढ़ने और वीडियो देखने के लिए, क्रिएटर के लिए सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

खान-पान के गलत तौर-तरीकों को रोकने के मामलों में सहायता देने वाले संसाधन

खान-पान के गलत तौर-तरीकों से जूझ रहे लोगों की मदद करने वाले संगठनों की सूची यहां दी गई है. ये संगठन, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता देने वाले पार्टनर हैं. ये साझेदारी, देशों/इलाकों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं.

ऑस्ट्रेलिया Butterfly Foundation 1800 33 4673
ब्राज़ील Centro de Valorização da Vida 188
कनाडा National Eating Disorder Information Centre 18666334220
कनाडा Anorexie et Boulimie Québec 18006300907
फ़्रांस Fédération Française Anorexie Boulimie 09 69 325 900
जर्मनी BZgA - Essstörungen.de  
भारत Vandrevala Foundation 91 9999 666 555
जापान 摂食障害相談ほっとライン 0477108869
मेक्सिको Línea de la Vida 8009112000
दक्षिण कोरिया 국립정신건강센터 15770199
यूनाइटेड किंगडम BEAT Eating Disorders 0808 801 0677 इंग्लैंड
    0808 801 0432 स्कॉटलैंड
    0808 801 0433 वेल्स
    0808 801 0434 N. आयरलैंड
अमेरिका Substance Abuse and Mental Health Services Administration 1-800-662-4357

आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों वाले वीडियो अपलोड करने के बारे में कम्यूनिटी दिशा-निर्देश

YouTube इस्तेमाल करने वाले लोगों को मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने, और खान-पान के गलत तौर-तरीकों जैसे विषयों के बारे में खुलकर बात करने से डरना नहीं चाहिए. हालांकि, यह बातचीत ऐसी होनी चाहिए जिससे दूसरों को नुकसान न पहुंचे और उन्हें मदद मिले.

हालांकि, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनका विषय काफ़ी संवेदनशील होता है. इसलिए, हो सकता है कि कुछ लोगों पर इनका अच्छा असर न हो. आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों जैसे विषयों पर वीडियो बनाते समय, ध्यान रखें कि कुछ लोगों पर उसका नकारात्मक असर भी हो सकता है. खास तौर पर, नाबालिगों और उन लोगों पर जो इस तरह के कॉन्टेंट के प्रति संवेदनशील होते हैं.

दर्शकों और अन्य लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए, आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों के विषयों पर वीडियो बनाते समय, यहां दिए गए कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करें. इन कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर, आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जा सकती है या आपका वीडियो हटाया जा सकता है. इसके अलावा, लोगों को सुरक्षित रखने के लिए, अन्य पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं. ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों की यह नीति, वीडियो और उनके ब्यौरे, टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के अन्य प्रॉडक्ट या सुविधा पर लागू होती है. ध्यान रखें कि इनके अलावा और भी तरह का कॉन्टेंट हो सकता है. कृपया ध्यान दें कि ये नीतियां आपके वीडियो में दिखाए जाने वाले बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. इसमें क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल, वीडियो में लोगों से दूसरी साइटों पर जाने की बात कहना, और इसी तरह के अन्य तरीके भी शामिल हो सकते हैं.

इस तरह के वीडियो अपलोड न करें:

  • ऐसे वीडियो जिनमें आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों का प्रमोशन किया गया हो या उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया हो
  • ऐसे वीडियो जिनमें आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीके बताए गए हों. इनमें ऐसे मामलों को छिपाने के तरीके बताने वाले वीडियो भी शामिल हैं
  • आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों के विषयों पर बने ऐसे वीडियो जिनमें नाबालिगों को टारगेट किया गया हो
  • दिल दहलाने वाली ऐसी इमेज जिनमें खुद को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया हो
  • ऐसे वीडियो जिनमें आत्महत्या करने वालों के शरीर के विज़ुअल को धुंधला न किया गया हो या पूरी तरह छिपाया न गया हो
  • ऐसे वीडियो जिनमें किसी व्यक्ति को आत्महत्या करते हुए, इसकी कोशिश करते हुए या उसे बचाते हुए दिखाया गया हो, लेकिन संदर्भ साफ़ तौर पर न बताया गया हो
  • ऐसे वीडियो जिनमें आत्महत्या करने और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले चैलेंज में हिस्सा लेते दिखाया गया हो या उससे जुड़े निर्देश दिखाए गए हों. उदाहरण के लिए, ब्लू व्हेल या मोमो चैलेंज
  • ऐसे वीडियो जिनमें आत्महत्या के नोट या खत दिखाए गए हों, लेकिन वीडियो का मकसद साफ़ तौर पर न बताया गया हो
  • ऐसे वीडियो जिनमें खान-पान के गलत तौर-तरीकों के संदर्भ में वज़न को लेकर बुरा-भला कहा गया हो

कुछ मामलों में, हम आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों जैसे विषयों के वीडियो हटाने के बजाय, उन पर पाबंदी लगा सकते हैं. ऐसा तब हो सकता है, जब इस तरह का वीडियो इनमें से किसी एक या ज़्यादा शर्तों को पूरा करता हो: उदाहरण के लिए, वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई गई हो, चेतावनी दी गई हो या आपातकालीन सहायता पैनल दिखाया गया हो. कृपया ध्यान दें कि इनके अलावा और भी तरह के वीडियो हो सकते हैं:

  • शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़े वीडियो
  • वीडियो को लोगों के हित के लिए बनाया गया हो
  • वीडियो में दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट को धुंधला किया गया हो
  • वीडियो का कॉन्टेंट नाटकीय या किसी स्क्रिप्ट के मुताबिक हो. इसमें फ़िल्मों और शो के क्लिप, ऐनिमेशन, वीडियो गेम, और संगीत वीडियो के अलावा, अन्य तरह का कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है
  • ऐसे वीडियो जिनमें आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने के तरीकों, आत्महत्या करने की जगहों या ऐसी जगहों के बारे में चर्चा हो जो आत्महत्या करने के लिए हॉटस्पॉट बन चुके हों
  • वीडियो में, दिल दहलाने वाले तरीके से खुद को नुकसान पहुंचाने या आत्महत्या करने के बारे में बताया गया हो
  • वीडियो में, खान-पान के गलत तौर-तरीकों को रोकने की ऐसी जानकारी दी हो जिनसे दर्शकों को नुकसान पहुंच सकता है

क्रिएटर्स के लिए, आत्महत्या करने, खुद को नुकसान पहुंचाने या खान-पान के गलत तौर-तरीकों वाले वीडियो को अपलोड करने के सबसे सही तरीके

हमारा सुझाव है कि दर्शकों को नुकसान और तनाव से बचाने के लिए, आत्महत्या करने या खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विषयों पर वीडियो बनाएं. इसके लिए, ये सबसे सही तरीके अपनाएं:

  • वीडियो में, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को न दिखाएं. साथ ही, उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. ज़्यादा जानें.
  • सकारात्मक और सहानुभूति दिखाने वाले शब्दों का इस्तेमाल करें. साथ ही, आत्महत्या करने के ख्याल से उबरने, ऐसी सोच न रखने, और उम्मीद जगाने वाली कहानियों पर ज़ोर दें.
  • आत्महत्या करने और खुद को नुकसान पहुंचाने से रोकने और ऐसी स्थिति का सामना करने के तरीकों की जानकारी और संसाधनों को शामिल करें. इन चीज़ों को वीडियो और वीडियो के ब्यौरे, दोनों में शामिल करने की कोशिश करें.
  • सनसनी फैलाने वाली भाषा या नाटकीय विज़ुअल का इस्तेमाल न करें.
  • वीडियो में मकसद साफ़ तौर पर बताएं, लेकिन आत्महत्या के तरीके पर चर्चा करने से बचें. मौत कैसे या किस जगह हुई, इस बारे में न बताएं.
  • वीडियो के उस हिस्से को धुंधला कर दें जिसमें आत्महत्या करने वालों की इमेज दिखाई गई हो. YouTube Studio में, एडिटर की मदद से वीडियो को धुंधला किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

हमारा सुझाव है कि दर्शकों को नुकसान और तनाव से बचाने के लिए, आत्महत्या करने या खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विषयों पर वीडियो बनाएं. इसके लिए, ये सबसे सही तरीके अपनाएं:

  • खान-पान के गलत तौर-तरीकों के बारे में बताने के बजाय, इस समस्या से होने वाले असर की जानकारी दें.
  • अपने दर्शकों को बताएं कि खान-पान के गलत तौर-तरीकों से, आम तौर पर गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
  • खान-पान के गलत तौर-तरीकों को रोकने और ऐसी स्थिति का सामना करने के तरीकों की जानकारी और संसाधनों को शामिल करें. इन चीज़ों को वीडियो और वीडियो के ब्यौरे, दोनों में शामिल करने की कोशिश करें.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

आखिर में, अगर हमें ऐसा लगता है कि हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, तो हम लाइव स्ट्रीमिंग के आपके ऐक्सेस को भी सीमित कर सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें.

चेतावनियां और मददगार संसाधन

वीडियो में आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विषय शामिल होने पर, YouTube दर्शकों को चेतावनी या मदद के लिए ज़रूरी जानकारी दिखा सकता है. उदाहरण के लिए:

  • वीडियो शुरू होने से पहले एक चेतावनी, जिसमें यह बताया गया हो कि इस वीडियो में आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा कॉन्टेंट है
  • वीडियो के नीचे एक पैनल, जिसमें आत्महत्या को रोकने वाले संगठनों के फ़ोन नंबर जैसी मददगार जानकारी दी गई हो

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16301119845014466107
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false