हिंसक या दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट के लिए तय की गई नीतियां

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.

YouTube पर हिंसा या खून-खराबा दिखाने वाले ऐसे वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं है जो दर्शकों को चौंकाने या घिनौनी चीज़ें दिखाने के मकसद से बनाए गए हों. इसके अलावा, दूसरों को हिंसा के लिए उकसाने वाले वीडियो भी YouTube पर अपलोड नहीं किए जा सकते.

अगर आपको लगे कि कोई खतरे में है, तो आपको बिना देर किए स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत करने का तरीका, यहां दिया गया है. अगर आपको लगता है कि किसी चैनल के कुछ वीडियो या टिप्पणियों से कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ है, तो उस चैनल की शिकायत की जा सकती है.

आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

कॉन्टेंट पोस्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें

YouTube पर ऐसे वीडियो न पोस्ट करें जिनमें इस तरह का कॉन्टेंट हो.

हिंसक या दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट:

  • किसी व्यक्ति या समूह विशेष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए लोगों को उकसाना.
  • ऐसी लड़ाइयां जिनमें नाबालिग शामिल हों.
  • ऐसे फ़ुटेज, ऑडियो या तस्वीरें जिनमें सड़क दुर्घटनाओं, कुदरती तबाही, आतंकी हमले या युद्ध और दहशतगर्दी के बाद के नज़ारे दिखाए जाते हैं. इनमें सड़क पर होने वाली लड़ाइयां, शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले हमले, बलि, यातनाएं, लाशें भी शामिल हैं. साथ ही, विरोध या दंगे, मेडिकल प्रोसेस, डकैती या ऐसी ही दूसरी घटनाएं जिनका मकसद दर्शकों को डराना या घिनौनी चीज़ें दिखाना हो.
  • दर्शकों को डराने या घिनौनी चीज़ें दिखाने के इरादे से बनाई गई तस्वीरें या फ़ुटेज, जिनमें शरीर से खून बहते हुए या किसी को उल्टी करते हुए दिखाया गया हो.
  • बहुत ज़्यादा खराब हालत वाली लाशों का फ़ुटेज, जैसे कि कटे हुए हाथ-पैर वाली लाशें दिखाना.

जानवरों के साथ बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो:

  • ऐसे वीडियो जिनमें इंसान, जानवरों को एक-दूसरे पर हमला करने के लिए मजबूर कर रहे हों.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी इंसान को जानवर के साथ बुरा बर्ताव करते हुए और उसे तकलीफ़ देते हुए दिखाया गया हो. साथ ही, इसके लिए किसी पारंपरिक रीति-रिवाज या सामान्य तौर-तरीकों के बजाय किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे: शिकार करना या खाने के लिए पकाना, पारंपरिक या सामान्य गतिविधियों के उदाहरण हैं.
  • ऐसे वीडियो जिनमें दिखाया गया हो कि एक इंसान किसी जानवर को बेवजह, बुरी स्थिति में रख रहा है. हालांकि, इनमें पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत की जाने वाली या सामान्य गतिविधियों को शामिल नहीं किया जाता है. जैसे: शिकार करना या खाने के लिए पकाना, पारंपरिक या सामान्य गतिविधियों के उदाहरण हैं.
  • ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों की देखभाल ठीक से न करने, उनके साथ किए जाने वाले गलत बर्ताव या नुकसान पहुंचाने को बुरा न बताया गया हो या जिससे जानवरों को नुकसान पहुंचाने के लिए बढ़ावा मिलता हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें जान-बूझकर, जानवरों को पहले किसी खतरनाक स्थिति में डाला गया हो और फिर उन्हें बचाते हुए दिखाया गया हो.
  • दिल दहलाने वाले ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों को दिखाया गया हो. साथ ही, इनका मकसद दर्शकों को चौंकाना या घिनौनी चीज़ें दिखाना हो.

नाटकीय या काल्पनिक वीडियो:

  • इन दिशा-निर्देशों के तहत, वीडियो के ऐसे नाटकीय या काल्पनिक फ़ुटेज को प्रतिबंधित किया गया है जिसके बारे में दर्शकों को यह न पता चल रहा हो कि फ़ुटेज नाटकीय अंदाज़ में दिखाया जा रहा है या वह काल्पनिक है.

ध्यान दें, हम कुछ तरह के वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं देते. भले ही, उन्हें शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से ही क्यों न बनाया हो. इस तरह के वीडियो की सूची यहां दी गई है:

  • हिंसक यौन हमले के वीडियो, फ़ोटो या ऑडियो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसे किसी अपराधी ने खतरनाक या बड़ी हिंसक घटना के दौरान खुद रिकॉर्ड किया हो और उसमें हिंसा, हथियारों या घायल लोगों को देखा या सुना जा सकता हो.

कृपया ध्यान दें कि यह पूरी सूची नहीं है.

ध्यान रखें कि यह नीति, वीडियो, वीडियो के ब्यौरे, थंबनेल, टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के अन्य प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर भी लागू होती है. कृपया ध्यान दें कि ये नीतियां आपके वीडियो में दिखाए जाने वाले बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. इसमें क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल, लोगों को दूसरी साइटों पर ले जाने की बात करने वाले वीडियो, और इसी तरह के दूसरे तरीके भी शामिल हो सकते हैं.

शिक्षा से जुड़ा कॉन्टेंट

शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाए गए कुछ वीडियो में हिंसक या दिल दहलाने वाले ऐसे कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है जिसका ज़िक्र ऊपर दी गई सूची में है. हालांकि, यह अनुमति YouTube पर ऐसे वीडियो अपलोड करने की मंज़ूरी नहीं है जिनका मकसद जान-बूझकर दर्शकों को चौंकाना या घिनौनापन महसूस कराना हो या दूसरों को हिंसा करने के लिए बढ़ावा देना हो. साथ ही, हम इन अपवादों में कुछ तरह के वीडियो शामिल नहीं करते, जैसे कि हिंसक यौन हमले का फ़ुटेज. अगर शिक्षा के लिए बने वीडियो में हिंसक या दिल दहलाने वाले ऐसे कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया हो जिसका ज़िक्र ऊपर दी गई सूची में है, तो उस वीडियो की फ़ोटो या ऑडियो में उसका संदर्भ दिया जाना ज़रूरी है. इस जानकारी को सिर्फ़ टाइटल या ब्यौरे में शामिल करना काफ़ी नहीं होता.

अगर कोई कॉन्टेंट वयस्कों के लिए बना है या उसमें दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई है, तो उसे YouTube पर बनाए रखने से जुड़ा फ़ैसला लेने के लिए, हम तीसरे पक्ष की ऑफ़िशियल रेटिंग की मदद ले सकते हैं. ऐसे मामलों में, यह ज़रूरी है कि कॉन्टेंट को शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाया गया हो. ऐसे कॉन्टेंट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जाती है जो हमारी नीतियों का पालन तो करता है, लेकिन हर उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं होता. जिन दर्शकों की उम्र 18 साल से कम है या जिन्होंने खाते से साइन आउट किया है उन्हें उम्र की पाबंदी वाला कॉन्टेंट नहीं दिखता.

उम्र की पाबंदी वाला वीडियो

अगर हिंसा दिखाने या दिल दहलाने वाले वीडियो में, उसे समझने के लिए ज़रूरी जानकारी दी गई है, तो हम वीडियो को हटाने के बजाय उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे वडियो को हटाया जा सकता है जिसमें किसी सड़क दुर्घटना में घायल हुए या मारे गए लोगों की चोटों को दिखाया गया हो. हालांकि, अगर उसी वीडियो को हालात और संदर्भ के साथ खबर के तौर पर दिखाया जाता है, तो उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है. शिक्षा के मकसद से बने वीडियो में अगर हिंसा या दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट मौजूद है, तो उस वीडियो की फ़ोटो या ऑडियो में उसका संदर्भ दिया जाना ज़रूरी है. संदर्भ की अहमियत के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

यह तय करते समय कि वीडियो को हटाया जाना चाहिए या उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगानी चाहिए, हम लोगों के हित का भी ध्यान रखते हैं. उदाहरण के लिए, वॉरज़ोन के बारे में बताने वाले ग्राफ़िक या हिंसक कॉन्टेंट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है.

हम काल्पनिक हिंसा वाले ऐसे वीडियो पर उम्र की पाबंदी लगा सकते हैं जिसमें दिल दहलाने वाले सीन दिखाए गए हों. जैसे, लोगों के शरीर की चीर-फाड़ करते हुए या सिर को धड़ से अलग करते हुए या बहुत खराब हालत में लाशें दिखाई गई हों. आम तौर पर, अगर वीडियो या मेटाडेटा से यह पता चलता हो कि उसमें मौजूद कॉन्टेंट काल्पनिक है, तो हम नाटकीय हिंसा दिखाने की अनुमति देते हैं. ऐसा हम तब भी करते हैं, जब वीडियो देखकर ही पता चल जाए कि यह काल्पनिक है, जैसे कि ऐनिमेटेड कॉन्टेंट या वीडियो गेम.

किसी वीडियो को हटाना है या उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगानी है, यह हम इन बातों के आधार पर तय करते हैं. ध्यान दें कि यह पूरी सूची नहीं है:

  • क्या हिंसक या खून-खराबे वाली तस्वीरों को वीडियो में खास तौर पर दिखाया गया है. जैसे, वीडियो में फ़िल्म या वीडियो गेम के दिल दहलाने वाले हिस्सों को खास तौर पर दिखाना.
  • क्या टाइटल, वीडियो के बारे में दी गई जानकारी, टैग या अन्य डेटा से ऐसा लगता है कि इनका मकसद, दर्शकों को चौंकाने या घिनौना महसूस कराने की कोशिश करना है.
  • क्या हिंसा वाली तस्वीर या ऑडियो को धुंधला कर दिया गया है, छिपा दिया गया है या उन्हें साफ़-साफ़ देखा-सुना नहीं जा सकता.
  • वीडियो में, हिंसा वाली तस्वीरें या ऑडियो कितनी देर के लिए है.
  • क्या वीडियो में ऐसा संदर्भ दिया गया है जिससे दर्शकों को यह पता चलता हो कि तस्वीरें नाटकीय अंदाज़ में दिखाई जा रही हैं या काल्पनिक हैं. उदाहरण के लिए, वीडियो, टाइटल या ब्यौरे में इसके बारे में बताना.
  • क्या हिंसा, किसी धार्मिक या सांस्कृतिक रिवाज का हिस्सा है और अपलोड करने वाले ने दर्शकों को उसके संदर्भ के बारे में बताया है.
  • क्या वीडियो में जानवर को पारंपरिक या सामान्य तरीके से शिकार करके, किसी धार्मिक गतिविधि के तहत या खाना बनाने के लिए मारते हुए दिखाया गया है.

यह नीति, वीडियो, उनके ब्यौरे, टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के अन्य प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती है.

उदाहरण

यहां ऐसे वीडियो के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें YouTube पर अपलोड करने की अनुमति नहीं है.

  • दूसरे लोगों को हिंसा करने के लिए किसी खास जगह पर जाने, किसी खास समय पर हिंसा करने या किसी खास व्यक्ति या समूह के साथ हिंसा करने के लिए उकसाना.
  • स्कूल में नाबालिगों के बीच हुई असली मारपीट दिखाना. हम ऐसे वीडियो को अनुमति दे सकते हैं, बशर्ते नाबालिग सिर्फ़ खेल-खेल में लड़ रहे हों और यह दर्शकों को वीडियो देखते ही मालूम हो जाए.
  • ऐसी मारपीट दिखाना जिसे खेल-कूद का पेशेवर या पेशेवर रूप से निगरानी किया गया इवेंट नहीं माना जा सकता.

और उदाहरण

हिंसक या दिल दहलाने वाला वीडियो
इस तरह के वीडियो को YouTube पर दिखाने की अनुमति नहीं है. यह पूरी सूची नहीं है.
  • किसी चिकित्सा प्रक्रिया का ऐसा फ़ुटेज जिसमें खास तौर पर खुले घावों को दिखाया गया हो और उससे दर्शकों को कोई शिक्षा या जानकारी न मिलती हो.
  • डकैती के दौरान होने वाली हिंसा जैसे अपराधों का फ़ुटेज, जिससे दर्शकों को कोई शिक्षा या जानकारी न मिलती हो.
  • किसी मोबाइल फ़ोन, डैश कैमरा या सीसीटीवी से लिया गया फ़ुटेज, जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल हुए या मारे गए लोगों को दिखाया गया हो. साथ ही, उसमें "भयानक दुर्घटना" या "चेतावनी: बहुत ज़्यादा खून-खराबा" जैसे टाइटल दिए गए हों.
  • गला काटने के वीडियो.
  • लड़ाई-झगड़े के ऐसे वीडियो जिनमें किसी की बुरी तरह पिटाई की जा रही हो और वीडियो के टाइटल में "इस व्यक्ति को मार खाते हुए देखें!" लिखा हो.
जानवरों के साथ बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो
जानवरों के साथ बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो का मतलब, ऐसे वीडियो से है जिनमें जानवरों को शारीरिक या मानसिक रूप से गंभीर नुकसान पहुंचाया जा रहा हो और वे इस वजह से तकलीफ़ में हों. ऐसे वीडियो को अपलोड करने की अनुमति दी जा सकती है जिनमें सामान्य तौर पर की जाने वाली गतिविधियां दिखाई गई हों. जैसे, शिकार करना, जाल में पकड़ना, कीड़ों को मारना, खाना बनाना, इलाज करना या आम तौर पर मांस के लिए, किसी जानवर या जानवरों के समूह को मारना.

यहां ऐसे वीडियो के कुछ और उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें YouTube पर अपलोड करने की अनुमति नहीं दी जाती है:

  • कुत्तों की लड़ाई, मुर्गों की लड़ाई या ऐसे अन्य वीडियो जिनमें इंसान, जानवरों को एक-दूसरे पर हमला करने के लिए मजबूर करते हों. हम ऐसे वीडियो को अपलोड करने की अनुमति देते हैं जिनमें जंगल में जानवरों को लड़ते हुए दिखाया गया हो. जैसे, प्रकृति पर बनाई गई कोई डॉक्यूमेंट्री.
  • ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों को तकलीफ़ देने, उनकी देखभाल ठीक से न करने या उनके साथ गलत बर्ताव करने जैसी गतिविधियों की तारीफ़ की गई हो या इस मकसद से दिखाया गया हो कि दर्शक चौंक जाएं. साथ ही, इनमें शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़ा कोई संदर्भ न दिया गया हो.
  • बैलों की लड़ाई के ऐसे वीडियो जिनमें उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा हो. जैसे, बैलों को तलवार से चोट पहुंचाने वाला खेल.
  • ऐसे वीडियो जिनमें बम से उड़ाने या ज़हर देने जैसे असामान्य तरीकों का इस्तेमाल करके शिकार किया गया हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों को जान-बूझकर नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक स्थितियों में डाला गया हो और फिर वीडियो को नाटकीय बनाने के लिए, उन्हें बचाते हुए दिखाया गया हो.

ऊपर दी गई सूची पूरी नहीं है.

याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी वीडियो से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11143781892196947489
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false