बच्चों की सुरक्षा के लिए नीति

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.
अपडेट: YouTube पर नाबालिगों और परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिसमें सेक्शुअल थीम, हिंसा या अश्लीलता शामिल हो. इसके अलावा, वयस्क थीम पर आधारित ऐसा कॉन्टेंट भी अपलोड करने की अनुमति नहीं है जो कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हो. टाइटल, ब्यौरे, और टैग के अलावा यह भी देख लें कि आपका वीडियो जिस तरह के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है उसके मुताबिक ही दर्शकों की कैटगरी तय की गई हो.

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिससे नाबालिगों को शारीरिक तकलीफ़ होने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचने का खतरा हो. नाबालिग यानी 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कोई कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है, तो आपको बिना देर किए इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी चाहिए.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत करने का तरीका यहां बताया गया है. अगर आपको किसी चैनल के कई वीडियो या टिप्पणियों की शिकायत करनी है, तो सीधे तौर पर उस चैनल की शिकायत की जा सकती है.

आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

कॉन्टेंट पोस्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें

YouTube पर ऐसा कोई भी कॉन्टेंट पोस्ट न करें जो यहां दी गई बातों से मेल खाता हो.

  • नाबालिगों का यौन शोषण दिखाना: साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाबालिग शामिल हों और उनके यौन शोषण को दिखाया गया हो. इनमें हंसी-मज़ाक़ के मकसद से नाबालिग की नग्नता दिखाने वाला कॉन्टेंट भी शामिल है. बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाले कॉन्टेंट की शिकायत, हम नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग ऐंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) से करते हैं. यह संस्था, दुनिया भर में कानून लागू करवाने वाली एजेंसियों के साथ काम करती है.
  • नाबालिगों को खतरनाक या नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल होते हुए दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी नाबालिग को खतरनाक गतिविधियां करते हुए दिखाया गया हो या नाबालिगों को खतरनाक गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया गया हो. खास तौर पर, ऐसा कॉन्टेंट जिसे देखकर व्यक्ति खतरनाक गतिविधि की नकल कर सकता है या जिसमें खतरनाक गतिविधि को बढ़ावा दिया गया है/उसकी तारीफ़ की गई है. नाबालिगों को किसी भी हालत में ऐसी गतिविधियों में शामिल न करें जिनमें उन्हें चोट लग सकती है. जैसे, खतरनाक करतब (स्टंट), चुनौतियां, जोखिम भरे काम या शरारतें दिखाना. खतरनाक गतिविधियों में इनके अलावा और भी कई चीज़ें शामिल हो सकती हैं. जैसे, बहुत खतरनाक तरीके से किए गए चैलेंज की कैटगरी के तहत आने वाली कोई भी गतिविधि. इसमें सांस रोकना या करंट लगने से मौत होना भी शामिल है.
    • उदाहरण के लिए, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाबालिगों को इन गतिविधियों में शामिल होते हुए दिखाया गया हो:
      • शराब पीना
      • हुक्का, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, तंबाकू या गांजे का सेवन करना
      • पटाखों का गलत इस्तेमाल करना
      • बिना किसी वयस्क की निगरानी में बंदूकों का इस्तेमाल करना
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बच्चों का शारीरिक, यौन या भावानात्मक तौर पर गलत व्यवहार या उनकी अनदेखी करने को बढ़ावा दिया गया हो. इसमें नाबालिगों को भावनात्मक तनाव देना भी शामिल है.
    • बच्चों के साथ शारीरिक, यौन या भावनात्मक तौर पर गलत व्यवहार को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट को अपवाद माना जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि उसे शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाया गया हो और उसे धुंधला किया गया हो.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिससे नाबालिगों या दर्शकों को भावनात्मक तनाव हो. जैसे:
      • नाबालिगों को वयस्क थीम वाला कॉन्टेंट दिखाना
      • माता-पिता के खराब व्यवहार की नकल करना
      • नाबालिगों को मजबूर करना
      • हिंसा
  • परिवार के लिए बना, गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: जिस कॉन्टेंट को नाबालिगों और परिवारों को ध्यान में रखकर बनया गया हो और उसमें ये चीज़ें शामिल हों:
    • सेक्शुअल थीम
    • हिंसा
    • अश्लील या दूसरी तरह की वयस्क थीम, जो कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हों
    • मेडिकल प्रोसेस से जुड़ा कॉन्टेंट
    • खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट
    • डरावने वयस्क किरदारों का इस्तेमाल करने वाला कॉन्टेंट
    • युवा दर्शकों को चौंकाने के मकसद से बनाई गई अन्य आपत्तिजनक थीम वाला कॉन्टेंट
    • नाबालिगों और परिवारों को ध्यान में रखकर बनाए गए ऐसे कॉन्टेंट को अपवाद माना जा सकता है जिसमें उम्र के हिसाब से गलत थीम हो. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि कॉन्टेंट को शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाया गया हो. ध्यान रखें कि अपवाद का मतलब यह नहीं है कि नाबालिगों और परिवारों को ध्यान में रखकर युवा दर्शकों को चौंकाने वाला कॉन्टेंट बनाया जाए.
    • परिवार के हिसाब से सही ऐसे कार्टून जो बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, लेकिन उनमें वयस्क थीम या उम्र के लिहाज़ से गलत थीम, जैसे कि हिंसा, सेक्स, मौत, नशीली दवाएं वगैरह हों. हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जिनके टाइटल, ब्यौरे, टैग या दर्शकों की कैटगरी चुनते समय, बच्चों के लिए सही के तौर पर लेबल किया गया हो, लेकिन उस कॉन्टेंट में उम्र के हिसाब से गलत थीम हो.
    • ध्यान रखें कि आपके वीडियो के टाइटल, ब्यौरे, और टैग उन दर्शकों के हिसाब से सही हों जिनके लिए बनाया गया हो. साथ ही, यह पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट जिन दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है उनके मुताबिक ही आपने दर्शकों की कैटगरी तय की हो. अगर वीडियाे वयस्क दर्शकों के लिए बनाया गया है, तो अपलोड करते समय, आपके पास उस वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने का भी विकल्प है.
  • नाबालिगों को इंटरनेट पर धमकी देना और उनका उत्पीड़न करना: इसमें ऐसा कॉन्टेंट शामिल होता है जिसमें:
    • किसी नाबालिग को शर्मिंदा करते, धोखा देते या उसका अपमान करने दिखाया गया हो
    • लोगों की निजी जानकारी, जैसे कि ईमेल पते या बैंक खाता नंबर बताया गया हो
    • सेक्शुअल कॉन्टेंट शामिल हो
    • दूसरों का उत्पीड़न करने या उन्हें धमकाने के लिए उकसाया गया हो

यह नीति वीडियो, वीडियो के ब्यौरे, टिप्पणियों, स्टोरीज़, कम्यूनिटी पोस्ट, लाइव स्ट्रीम, प्लेलिस्ट, और YouTube के अन्य सभी प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती है. ध्यान रखें कि यह पूरी सूची नहीं है.

कृपया ध्यान दें कि ये नीतियां आपके वीडियो में दिखाए जाने वाले बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. इसमें क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल और उपयोगकर्ताओं से YouTube से बाहर की साइटों पर जाने के लिए कहना शामिल है. साथ ही, इसमें उपयोगकर्ताओं को बाहरी साइटों पर भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए दूसरे तरीके भी शामिल हैं. 

उम्र की पाबंदी वाला कॉन्टेंट

हम इस तरह की गतिविधियां दिखाने वाले कॉन्टेंट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं.

  • नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक गतिविधियां, जिनकी वयस्क या नाबालिग नकल कर सकते हैं: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें वयस्कों को खतरनाक गतिविधियों में शामिल होते हुए दिखाया गया हो और इन गतिविधियों की नकल वयस्क या नाबालिग आसानी से कर सकते हों.
  • परिवार के लिए बने कॉन्टेंट में वयस्क थीम: ऐसा कॉन्टेंट जो वयस्क दर्शकों के लिए बनाया गया हो, लेकिन उसे जान-बूझकर परिवार के लिए बने के तौर पर पेश किया जा रहा हो. इसमें हिंसा, सेक्स या मौत जैसी वयस्क थीम वाले कार्टून शामिल हैं. ध्यान रखें कि अगर आपका कॉन्टेंट वयस्क दर्शकों के लिए बनाया गया है, तो अपलोड करते समय, आपके पास उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने का विकल्प है.
  • अश्लील भाषा: ऐसी भाषा जो कम उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं होती. ज़्यादा अपशब्दों के इस्तेमाल या अश्लील भाषा वाले कॉन्टेंट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जा सकती है.
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाबालिगों को दिखाया गया हो
अगर किसी वीडियो में नाबालिगों को दिखाया गया है, तो उसे अपलोड करने वाले चैनल और उस वीडियो पर, कुछ सुविधाओं को बंद किया जा सकता है. भले ही, उस वीडियो से हमारी नीतियों का उल्लंघन न होता हो. ऐसा, YouTube पर नाबालिगों की सुरक्षा के लिए किया जाता है. इन सुविधाओं पर रोक लगाई जा सकती है:
  • टिप्पणियां
  • लाइव चैट
  • लाइव स्ट्रीमिंग
  • वीडियो के सुझाव (आपका वीडियो कब और कैसे सुझाया जाता है)
  • कम्यूनिटी पोस्ट
  • Shorts पर वीडियो रीमिक्स करने की सुविधा

नाबालिगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कॉन्टेंट बनाने का तरीका

अपने परिवार, दाेस्ताें, और खुद का कॉन्टेंट पोस्ट करने से पहले, ध्यान से साेच लें कि इससे किसी के बारे में गलत बात न फैले. नाबालिगों को आसानी से नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इसलिए, उन्हें इस जोखिम से बचाने के लिए YouTube ने नीतियां बनाई हैं.

  • पक्का करें कि नाबालिग किसी वयस्क की निगरानी में, अपनी उम्र के हिसाब से सही गतिविधियां कर रहा हो. जैसे, शौक से जुड़ी चीज़ें करके दिखाना, शिक्षा के मकसद से वीडियो बनाना या सार्वजनिक परफ़ॉर्मेंस वाले वीडियो बनाना.
  • पक्का करें कि पहने गए कपड़े, उम्र के हिसाब से सही हों. ऐसे कपड़ों से बचें जो नाबालिग के अंगों को ज़रूरत से ज़्यादा दिखाते हों या बहुत ज़्यादा टाइट हों.
  • YouTube की निजता सेटिंग का इस्तेमाल करके, तय करें कि आपके पोस्ट किए गए वीडियो को कौन देख सकता है.

YouTube पर ऐसे वीडियो पोस्ट न करें जिनमें नाबालिगों को इनमें से किसी भी स्थिति में दिखाया गया हो:

  • वीडियो में नाबालिगों को घर में निजी जगहों, जैसे कि बेडरूम या बाथरूम में दिखाया गया हो.
  • वीडियो में नाबालिगों को अजनबियों से मेल-जोल बढ़ाते हुए, इंटरनेट पर जोखिम भरे काम या चुनौतियां करते हुए दिखाया गया हो. इसके अलावा, वयस्क विषयों पर चर्चा करते हुए दिखाया गया हो.
  • नाबालिगों को ऐसी गतिविधियां करते हुए दिखाया गया हो जो बेवजह ध्यान खींचती हैं. जैसे: शरीर के अंगों को अजीबोगरीब तरीके से मोड़ते हुए दिखाना या एएसएमआर वीडियो.
  • किसी नाबालिग की निजी जानकारी दी जा रही हो.

ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. यहां बच्चों की सुरक्षा से जुड़े सबसे सही तरीकों के बारे में जानें. अगर आपकी उम्र आपके देश में वयस्क होने की तय उम्र या 18 साल से कम है, तो Be Internet Awesome प्रोग्राम की मदद से खुद को ऑनलाइन सुरक्षित रखा जा सकता है.

उदाहरण

यहां ऐसे कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिसे YouTube पर दिखाने की अनुमति नहीं है.

  • ऐसे वीडियो या पोस्ट जिनमें नाबालिगों को उत्तेजित करने वाली, अश्लील या सेक्शुअल ऐक्ट वाली गतिविधियां करते हुए दिखाया गया हो. जैसे, चूमते, सहलाते या ऐसा करने के लिए उन्हें चुनौती देते या उकसाते हुए दिखाना.
  • नाबालिगों को खतरनाक गतिविधियों में शामिल होते हुए दिखाना. उदाहरण के लिए, करतब (स्टंट), हथियारों या विस्फोटकों का इस्तेमाल या शराब या निकोटीन जैसे सरकारी कंट्रोल वाले नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए दिखाना. इसमें वेप या ई-सिगरेट भी शामिल हैं.
  • परिवार के लिए बना, कार्टून दिखाने वाला ऐसा वीडियो जिसमें "बच्चों के लिए" जैसे टैग इस्तेमाल किए गए हों या जिसमें दर्शकों की कैटगरी “बच्चों के लिए” के तौर पर सेट की गई हो, लेकिन वीडियो में उम्र के लिहाज़ से गलत चीज़ें दिखाई गई हों. जैसे, सुई लगाना.

याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी कॉन्टेंट से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

ज़्यादा उदाहरण

  • किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शारीरिक गतिविधियां करने के लिए, किसी नाबालिग को पैसे देना, उसकी तारीफ़ करना, लाइक बढ़ाना या किसी अन्य तरीके से लालच देना.
  • सेक्शुअल कॉन्टेंट या बुरे बर्ताव वाला ऐसा वीडियो या पोस्ट जिसमें नाबालिगों को दिखाया गया हो.
  • ऐसा वीडियो जिसमें नाबालिगों के साथ या उनके बारे में, खुद से कम उम्र के लोगों का शोषण करने से जुड़ी बातचीत दिखाई गई हो.
  • यौन भावनाएं भड़काने के मकसद से नाबालिगों का कॉन्टेंट वीडियो में शामिल करना.
  • लड़ने या धमकाने वाला ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बच्चों को दिखाया गया हो. इन्हें शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से न बनाया गया हो और उन्हें धुंधला न किया गया हो.
  • ऐसी चुनौतियां, शरारतें या स्टंट जिनसे शारीरिक चोट या गंभीर भावनात्मक तनाव का जोखिम पैदा हो सकता है. चुनौतियों और शरारतों वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियां पढ़कर, आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है.
  • नाबालिगों को खतरनाक गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाना. भले ही, कॉन्टेंट में किसी नाबालिग को न दिखाया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें माता-पिता के बुरे बर्ताव या उन्हें छोड़ने से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया गया हो. इसके अलावा, मौत या हिंसा दिखाई हो या ऐसा कॉन्टेंट दिखाया गया हो जिसकी वजह से नाबालिगों को शर्म या अपमान का एहसास होता हो.
  • कार्टून, कठपुतलियों या परिवार के लिहाज़ से मनोरंजक किरदारों का इस्तेमाल करके, बच्चों के लिए ऐसा कॉन्टेंट बनाना जिसमें हिंसा और सेक्स जैसी वयस्क थीम शामिल हों.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

हम YouTube पर ऐसे कॉन्टेंट के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं जिसमें खुद से कम उम्र के लोगों का शोषण करते हुए दिखाया गया हो. जिस कॉन्टेंट के बारे में शिकायत की गई है उसे देखकर अगर हमें लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है, तो हम उस कॉन्टेंट की जांच करने में पुलिस की मदद करेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12029938673114542406
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false