स्पैम, गुमराह करने वाली गतिविधियों, और धोखाधड़ी को रोकने के लिए बनाई गई नीतियां

हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि हमें इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची इस पेज पर है.
YouTube पर स्पैम, धोखाधड़ी या गुमराह करने वाली ऐसी दूसरी गतिविधियों की अनुमति नहीं है जिनका मकसद YouTube कम्यूनिटी का गलत फ़ायदा लेना हो. ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की भी अनुमति नहीं है जिसका मकसद, लोगों को YouTube से किसी दूसरी साइट पर रीडायरेक्ट करना हो.
 

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत करने का तरीका, यहां दिया गया है. अगर आपको किसी चैनल के कई वीडियो या टिप्पणियों की शिकायत करनी है, तो उस चैनल की शिकायत की जा सकती है.

आपके लिए इन नीतियों के क्या मायने हैं

कॉन्टेंट पोस्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें

YouTube पर ऐसा कोई भी कॉन्टेंट पोस्ट न करें जो यहां दी गई बातों से मेल खाता हो.

  • वीडियो स्पैम: किसी भी विषय से जुड़े बहुत सारे वीडियो बार-बार पोस्ट करना, एक ही वीडियो को बार-बार अपलोड करना या गुमराह करने वाला वीडियो. साथ ही, ऐसा वीडियो जिसमें यहां दी गई एक या ज़्यादा बातें शामिल हों:
    • दर्शकों को कुछ खास दिखाने का वादा किया गया हो, लेकिन वह दिखाने के बजाय उन्हें किसी दूसरी साइट पर जाने के लिए कहा जाए.
    • क्लिक, व्यू या ट्रैफ़िक हासिल करने के लिए, दर्शकों से वादा किया गया हो कि इससे वे जल्दी पैसा कमाएंगे.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसके ज़रिए दर्शकों को ऐसी साइटों पर भेजा जाए जो उनकी निजी जानकारी इकट्ठा करती हैं या उनके सिस्टम में नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल कर सकती हैं या उन्हें ऐसी साइटों पर रीडायरेक्ट किया जाए जिसका कॉन्टेंट खराब, गलत या नुकसान पहुंचाने वाला हो.
  • गुमराह करने वाला मेटाडेटा या थंबनेल: टाइटल, थंबनेल या ब्यौरे का इस्तेमाल करके, दर्शकों को किसी वीडियो के वैसा होने का भरोसा दिलाना जैसा वह असल में नहीं है. इसमें ऐसे वीडियो भी शामिल हैं जिनके टाइटल, थंबनेल या ब्यौरे से दर्शकों को लगता है कि उन्हें वीडियो में कुछ दिखेगा, लेकिन वीडियो में वह कॉन्टेंट शामिल नहीं होता.
  • धोखाधड़ी: ऐसे वीडियो जिनमें नकद इनाम देने की बात की गई हो, “जल्दी अमीर बनें” स्कीम के बारे में बताया गया हो या पिरामिड स्कीम के बारे में बताया गया हो. पिरामिड स्कीम, ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिसमें लोगों को यह लालच दिया जाता है कि वे जितने लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे उतना पैसा कमाएंगे. इसमें कोई प्रॉडक्ट नहीं होता.
  • लालच देने वाला स्पैम: ऐसा वीडियो जिसमें यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक बेची जाती हों. जैसे, व्यू, पसंद, टिप्पणियां या YouTube की कोई दूसरी मेट्रिक. इस तरह के स्पैम में, ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल है जिसका मकसद सिर्फ़ सदस्य, व्यू या कोई दूसरी मेट्रिक बढ़ाना है. उदाहरण के लिए, किसी दूसरे क्रिएटर के चैनल का सदस्य बनना और बदले में उसे अपने चैनल का सदस्य बनाना. इसे "सदस्यता के बदले सदस्यता" भी कहते हैं.
  • स्पैम टिप्पणियां: ऐसी टिप्पणियां जिनका मकसद सिर्फ़ दर्शकों की निजी जानकारी इकट्ठा करना हो. ऐसी टिप्पणियां जो लोगों को बहकाकर, YouTube से किसी और साइट पर ले जाने के लिए की जाती हैं. इन टिप्पणियों में पाबंदी वाली वे गतिविधियां होती हैं जिनके बारे में ऊपर बताया गया है.
  • एक जैसी टिप्पणियां: एक ही, एक जैसी या बिना मतलब की टिप्पणियां बार-बार की गई हों. ध्यान दें कि इस तरह की गतिविधि की वजह से, आपकी टिप्पणियों को हटाया जा सकता है.
  • तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट: ऐसी लाइव स्ट्रीम जिनमें तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया हो और बार-बार चेतावनी मिलने के बाद भी हटाया न गया हो. यह ज़रूरी है कि चैनल के मालिक अपनी लाइव स्ट्रीम पर नज़र रखें और अगर ऐसा कोई भी कॉन्टेंट इस्तेमाल किया है, तो उसे तुरंत हटा दें.

यह नीति YouTube के सभी प्रॉडक्ट और सुविधाओं के साथ-साथ वीडियो, उनके ब्यौरे, टिप्पणियों, और लाइव स्ट्रीम पर भी लागू होती है. ध्यान रखें कि यहां सिर्फ़ कुछ उदाहरण दिए गए हैं. इस तरह का और भी कॉन्टेंट हो सकता है. कृपया ध्यान दें कि ये नीतियां आपके वीडियो में दिखाए जाने वाले बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. ये क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल, लोगों को YouTube से किसी दूसरी साइट पर जाने के लिए कहने, और इस तरह के दूसरे तरीकों पर भी लागू होती हैं.

ध्यान दें: दर्शकों को सदस्यता लेने, वीडियो को पसंद करने, उसे शेयर करने या उस पर टिप्पणी करने के लिए कहा जा सकता है.

वीडियो स्पैम

YouTube पर इनकी अनुमति नहीं है. ध्यान रखें कि यहां दिए गए उदाहरणों के अलावा, इनमें और गतिविधियां या कॉन्टेंट टाइप शामिल हो सकते हैं.

  • ऐसे वीडियो पोस्ट करना जिनमें दर्शकों को कुछ खास दिखाने का वादा किया गया हो, लेकिन वह दिखाने के बजाय उन्हें किसी दूसरी साइट पर जाने के लिए कहा जाए.
  • एक या उससे ज़्यादा चैनलों पर, एक ही कॉन्टेंट को बार-बार पोस्ट करना.
  • ऐसा वीडियो अपलोड करना जिसमें किसी दूसरे क्रिएटर का ढेर सारा कॉन्टेंट हो.
  • दर्शकों से, नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने या ऐसी साइटों पर जाने के लिए कहना जिन पर उनकी निजता को खतरा हो.
  • ऐसा वीडियो पोस्ट करना जो कंप्यूटर से अपने-आप जनरेट हुआ हो और जिसमें क्वालिटी या दर्शकों के अनुभव को ध्यान में न रखा गया हो.
  • ऐसा वीडियो पोस्ट करना जिसमें दर्शकों से अपने डिवाइस पर सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने, कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने या किसी दूसरे काम के बदले पैसे देने या प्रॉडक्ट, सॉफ़्टवेयर या गेमिंग से जुड़े फ़ायदे बिना किसी शुल्क के देने का वादा किया गया हो.
  • कुछ खास खातों में बड़े पैमाने पर अफ़िलिएट कॉन्टेंट पोस्ट करना.
  • बार-बार ऐसा वीडियो अपलोड करना जिसका मालिकाना हक आपके पास न हो और जो ईडीएसए कैटगरी का न हो.
गुमराह करने वाले थंबनेल या मेटाडेटा
YouTube पर इनकी अनुमति नहीं है. ध्यान रखें कि यहां दिए गए उदाहरणों के अलावा, इनमें और गतिविधियां या कॉन्टेंट टाइप शामिल हो सकते हैं.
  • ऐसा थंबनेल जिस पर किसी मशहूर हस्ती की तस्वीर हो, लेकिन वीडियो के कॉन्टेंट से उसका कोई लेना-देना न हो.
  • ऐसा टाइटल, थंबनेल या ब्यौरा जिससे दर्शकों को किसी वीडियो के वैसा होने का भरोसा हो जैसा वह असल में नहीं है. जैसे कि कोई ऐसा टाइटल या थंबनेल जिसे देखकर दर्शक को यह लगे कि इसमें कोई मशहूर न्यूज़ ऐंकर किसी विषय का विश्लेषण कर रहा है, लेकिन असल में वह एक संगीत वीडियो हो.
  • ऐसा टाइटल, थंबनेल या ब्यौरा जिससे दर्शकों को लगे कि उन्हें वीडियो में कुछ खास कॉन्टेंट दिखेगा, लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ भी न हो.
  • ऐसा टाइटल, थंबनेल या ब्यौरा जिससे हाल ही में हुई या हो रही किसी चर्चित घटना की जानकारी मिले, लेकिन वीडियो में उस घटना के बारे में न बताया गया हो.

धोखाधड़ी

YouTube पर इनकी अनुमति नहीं है. ध्यान रखें कि यहां दिए गए उदाहरणों के अलावा, इनमें और गतिविधियां या कॉन्टेंट टाइप शामिल हो सकते हैं.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बड़े-बड़े वादे किए गए हों. जैसे, यह दावा करना कि दर्शक जल्दी से अमीर हो सकते हैं या चमत्कार से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकता है.
  • नकद इनाम देना या किसी पिरामिड स्कीम को प्रमोट करना.
  • ऐसे खाते जो खास तौर पर, नकद इनाम देने वाली स्कीम के लिए बनाए गए हों.
  • ऐसे वीडियो जो "आप रातों-रात इस प्लान की मदद से 50,000 डॉलर कमाएंगे" जैसे वादे करते हों.

लालच देने वाला स्पैम

YouTube पर इनकी अनुमति नहीं है. ध्यान रखें कि यहां दिए गए उदाहरणों के अलावा, इनमें और गतिविधियां या कॉन्टेंट टाइप शामिल हो सकते हैं.
  • ऐसे वीडियो जिनका मकसद, सिर्फ़ सदस्य बनाना ही हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें "सदस्यता के बदले सदस्यता" की बात की गई हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें "पसंद" खरीदने का ऑफ़र दिया गया हो.
  • ऐसा वीडियो जिसमें यह दावा किया गया हो कि 1,00,000वें सदस्य को उस चैनल का मालिकाना हक दे दिया जाएगा. इस वीडियो में, दावे के अलावा और कोई जानकारी न दी गई हो.

स्पैम टिप्पणियां

YouTube पर इनकी अनुमति नहीं है. ध्यान रखें कि यहां दिए गए उदाहरणों के अलावा, इनमें और गतिविधियां या कॉन्टेंट टाइप शामिल हो सकते हैं.
  • पिरामिड स्कीम को प्रमोट करने वाले सर्वे या मुफ़्त इनाम के बारे में की गई टिप्पणियां.
  • टिप्पणियों में "हर क्लिक का पेमेंट (पीपीसी)" वाले रेफ़रल लिंक डालना.
  • ऐसी टिप्पणियां जिनमें किसी वीडियो का पूरा कॉन्टेंट दिखाने का झूठा दावा किया गया हो. जैसे:
    • फ़िल्में
    • टीवी शो
    • कॉन्सर्ट
  • टिप्पणियों में, नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर या फ़िशिंग साइट के लिंक पोस्ट करना. जैसे: "हुर्रे, मैंने घर बैठे [xyz phising site].com पर जीता है लाखों का इनाम!"
  • ऐसी टिप्पणियां जिनमें नकली स्टोर के लिंक दिए गए हों.
  • "हैलो, मेरा चैनल/वीडियो यहां देखें!” जबकि बताए गए चैनल/वीडियो का वहां पोस्ट किए गए वीडियो से कोई लेना-देना न हो.
  • एक ही टिप्पणी को, अपने चैनल के लिंक के साथ बार-बार पोस्ट करना.

तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट

YouTube पर इनकी अनुमति नहीं है. ध्यान रखें कि यहां दिए गए उदाहरणों के अलावा, इनमें और गतिविधियां या कॉन्टेंट टाइप शामिल हो सकते हैं.
  • अपने फ़ोन से किसी टेलीविज़न शो को स्ट्रीम करना.
  • तीसरे पक्ष का सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करके, किसी एल्बम के गाने लाइव स्ट्रीम करना.

याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी कॉन्टेंट से इन नीतियों का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

जब कोई कॉन्टेंट इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपका कॉन्टेंट इस नीति का उल्लंघन करता है, तो हम आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा को निलंबित कर सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि हम आपके चैनल या खाते को बंद दें. कमाई करने की नीतियां और चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

उल्लंघन के कुछ मामलों में, हम कॉन्टेंट को हटा सकते हैं और आपके चैनल पर चेतावनी या स्ट्राइक भेज सकते हैं. ऐसा होने पर, हम आपको जानकारी देने के लिए एक ईमेल भेजेंगे.

आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का विकल्प है. इससे चैनल पर मिली चेतावनी 90 दिनों के बाद हट जाएगी. हालांकि, अगर आपका कॉन्टेंट 90 दिनों की अवधि में दोबारा उस नीति का उल्लंघन करता है, तो हो सकता है कि चेतावनी न हटे और आपके चैनल पर एक स्ट्राइक भेज दी जाए. अगर ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी. अगर कोई क्रिएटर बार-बार नीति का उल्लंघन करता है, तो शायद उसे भविष्य में नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने की अनुमति न दी जाए.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती हैं, तो हो सकता है कि आपका चैनल बंद कर दिया जाए. स्ट्राइक से जुड़े हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4505923042486684928
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false