YouTube चैनल की बुनियादी जानकारी को मैनेज करना

आपके पास YouTube चैनल की बुनियादी जानकारी को मैनेज करने का विकल्प है. जैसे, चैनल का नाम, ब्यौरा, अनुवाद, और लिंक.

चैनल का नाम

YouTube पर अपने चैनल का नाम बदला जा सकता है. बस इतना ध्यान रखें कि आपके बदलाव हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. चैनल का नाम बदलने के बाद, नया नाम अपडेट होने और इसे YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं. YouTube चैनल का नाम और फ़ोटो बदलने पर, ये बदलाव सिर्फ़ YouTube पर दिखेंगे. अपने Google खाते का नाम और फ़ोटो बदलने के लिए, यहां जाएं. खाते का नाम बदलने से, आपके YouTube चैनल के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा.

ध्यान दें: अपने चैनल का नाम 14 दिनों के अंदर दो बार बदला जा सकता है. चैनल का नाम बदलने से, पुष्टि वाला निशान हट जाएगा. ज़्यादा जानें.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद सामान्य जानकारी को चुनें.
  3. चैनल के लिए नया नाम डालें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

Choosing Your YouTube Channel Name

 

 

हैंडल

हैंडल, आपके चैनल का यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. इससे आपको YouTube पर अपनी खास पहचान बनाने और इसे बरकरार रखने में मदद मिलती है.

ध्यान दें: हैंडल को 14 दिनों के अंदर दो बार बदला जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें इसके बाद सामान्य जानकारी को चुनें.
  3. हैंडल में जाकर, अपने हैंडल को देखा या बदला जा सकता है.
  4. हैंडल में बदलाव करने के बाद इसकी पुष्टि करने के लिए, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

ब्यौरा

YouTube पर अपने चैनल के ब्यौरे में बदलाव किया जा सकता है. बस ध्यान रखें कि यह बदलाव हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो. ब्यौरा, चैनल के हेडर में दिखता है
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद सामान्य जानकारी को चुनें.
  3. चैनल का नया ब्यौरा डालें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.
क्रिएटर्स के लिए, वीडियो के ब्यौरे से जुड़ी सलाह पाएं.

सर्वनाम जोड़ना या उनमें बदलाव करना

अपने चैनल में सर्वनाम जोड़े जा सकते हैं, ताकि वे आपके चैनल पेज पर दिखें. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि सर्वनाम सभी लोगों को दिखाने हैं या सिर्फ़ अपने सदस्यों को.
सर्वनाम यह बताने का ज़रूरी ज़रिया हैं कि कोई खुद को किस जेंडर का मानता है और खुद को कैसे व्यक्त करना चाहता है. कोई व्यक्ति खुद को किस जेंडर का मानता है और खुद को कैसे व्यक्त करना चाहता है, इस पर कुछ अधिकार क्षेत्रों में कानून लागू होते हैं. YouTube पर इस सार्वजनिक सुविधा का इस्तेमाल करते समय, अपने स्थानीय कानूनों का ध्यान रखें.
ऐसा हो सकता है कि आपके चैनल पेज पर सर्वनाम की सुविधा उपलब्ध न हो. हम इस सुविधा को ज़्यादा देशों/इलाकों और भाषाओं में उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं.
ध्यान दें: सर्वनाम की सुविधा, निगरानी में रखे गए खाते या Workspace का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें  उसके बाद सामान्य जानकारी उसके बाद सर्वनाम जोड़ें को चुनें.
  3. अपनी पसंद के हिसाब से सर्वनाम चुनें और डालें. ज़्यादा से ज़्यादा चार सर्वनाम जोड़े जा सकते हैं.
    1. चुने गए विकल्पों में बदलाव करने के लिए, किसी सर्वनाम के बगल में मौजूद  पर क्लिक करें. इससे वह सर्वनाम हट जाएगा.
  4. चुनें कि आपके सर्वनाम किसको दिखें:
    1. सभी लोगों को दिखे या
    2. सिर्फ़ मेरे चैनल के सदस्यों को दिखे
  5. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

चैनल के नाम और ब्यौरे का अनुवाद

दुनिया भर के दर्शकों तक अपने वीडियो पहुंचाने के लिए, चैनल के नाम और ब्यौरे का अनुवाद जोड़ा जा सकता है.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद सामान्य जानकारी उसके बाद भाषा जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. मूल भाषा चुनें. इसके बाद, अनुवाद की भाषा चुनें.
  4. अपने चैनल के नाम और ब्यौरे का अनुवाद डालें.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

चैनल का यूआरएल

आपके YouTube चैनल का यूआरएल, वह स्टैंडर्ड यूआरएल होता है जो चैनल बनाते समय डिफ़ॉल्ट तौर पर जनरेट होता है. इसमें आपके चैनल के यूनीक आईडी का इस्तेमाल होता है. यूआरएल के आखिर में दिख रही संख्याओं और अक्षरों का ग्रुप ही चैनल आईडी होता है.
चैनल की प्रोफ़ाइल के लिंक
चैनल के होम टैब पर, ज़्यादा से ज़्यादा 14 लिंक दिखाए जा सकते हैं. बस इतना ध्यान रखें कि वे बाहरी लिंक से जुड़ी हमारी नीति के मुताबिक हों. आपका पहला लिंक खास तौर पर, 'सदस्यता लें' बटन के पास मौजूद प्रोफ़ाइल सेक्शन में दिखेगा. आपके दूसरे लिंक तब दिखेंगे, जब दर्शक ज़्यादा लिंक देखने के लिए क्लिक करेंगे. अपने दर्शकों के साथ लिंक शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद सामान्य जानकारी को चुनें.
  3. लिंक सेक्शन में जाकर, लिंक जोड़ें पर क्लिक करके, अपनी साइट के लिए लिंक का टाइटल और यूआरएल डालें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.
संपर्क जानकारी
अपने चैनल पर संपर्क जानकारी जोड़ी जा सकती है. इससे लोग यह जान पाएंगे कि कारोबार से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए आपसे कैसे संपर्क किया जाए.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद सामान्य जानकारी को चुनें.
  3. सबसे नीचे, अपना ईमेल पता डालें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.

अपने चैनल की सामान्य जानकारी को मैनेज करने का तरीका जानें

अपने चैनल का नाम और ब्यौरा, अनुवाद, और चैनल के लिंक बदलने का तरीका जानने के लिए, YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.

 

अपनी पसंद के मुताबिक चैनल की ब्रैंडिंग करना और लेआउट बनाना: प्रोफ़ाइल फ़ोटो, बैनर, ट्रेलर, सेक्शन वगैरह जोड़ना!

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15374300990665029960
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false