YouTube चैनल की बुनियादी जानकारी को मैनेज करना

आपके पास YouTube चैनल की बुनियादी जानकारी को मैनेज करने का विकल्प है. जैसे, चैनल का नाम, ब्यौरा, अनुवाद, और लिंक.

चैनल का नाम

YouTube पर अपने चैनल का नाम बदला जा सकता है. बस इतना ध्यान रखें कि आपके बदलाव हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. चैनल का नाम बदलने के बाद, नया नाम अपडेट होने और इसे YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं. YouTube चैनल का नाम और फ़ोटो बदलने पर, ये बदलाव सिर्फ़ YouTube पर दिखेंगे. अपने Google खाते का नाम और फ़ोटो बदलने के लिए, यहां जाएं. खाते का नाम बदलने से, आपके YouTube चैनल के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा.

ध्यान दें: अपने चैनल का नाम 14 दिनों के अंदर दो बार बदला जा सकता है. चैनल का नाम बदलने से, पुष्टि वाला निशान हट जाएगा. ज़्यादा जानें.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. आपका चैनल  पर टैप करें.
  3. चैनल के ब्यौरे में जाकर, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. अपने नाम के आगे मौजूद, बदलाव करें  पर टैप करें. इसके बाद, चैनल का अपडेट किया गया नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. चैनल की प्रोफ़ाइल में बदलाव करें पर टैप करें.
  3. अपने नाम या ब्यौरे के आगे मौजूद, बदलाव करें  पर टैप करें. इसके बाद, चैनल का अपडेट किया गया नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

हैंडल

हैंडल, आपके चैनल का यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. इससे आपको YouTube पर अपनी खास पहचान बनाने और इसे बरकरार रखने में मदद मिलती है.

ध्यान दें: हैंडल को 14 दिनों के अंदर दो बार बदला जा सकता है.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. आपका चैनल  पर टैप करें.
  3. चैनल में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. हैंडल सेक्शन में आपको अपना हैंडल दिखेगा.
  5. अपने हैंडल में बदलाव करने के लिए, दाईं ओर मौजूद बदलाव करें पर टैप करें.
  6. मौजूदा हैंडल में बदलाव करने के लिए, हैंडल का नया नाम टाइप करें.
    • अगर वह हैंडल उपलब्ध नहीं है, तो उससे मिलते-जुलते नाम वाले हैंडल का सुझाव दिखेगा.
  7. अपने हैंडल की पुष्टि करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. चैनल की प्रोफ़ाइल में बदलाव करें पर टैप करें.
  3. अपने हैंडल के बगल में, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

चैनल का यूआरएल

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन
आपके YouTube चैनल का यूआरएल, वह स्टैंडर्ड यूआरएल होता है जो चैनल बनाते समय डिफ़ॉल्ट तौर पर जनरेट होता है. इसमें आपके चैनल के यूनीक आईडी का इस्तेमाल होता है. यूआरएल के आखिर में दिख रही संख्याओं और अक्षरों का ग्रुप ही चैनल आईडी होता है. YouTube और YouTube Studio ऐप्लिकेशन में, अपने चैनल का यूआरएल देखा जा सकता है और उसे कॉपी किया जा सकता है. 

ब्यौरा

YouTube पर अपने चैनल के ब्यौरे में बदलाव किया जा सकता है. बस ध्यान रखें कि यह बदलाव हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो. चैनल के हेडर में भी ब्यौरा दिखता है.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. आपका चैनल  पर टैप करें.
  3. चैनल के ब्यौरे में जाकर, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. अपने नाम के आगे मौजूद, बदलाव करें  पर टैप करें. इसके बाद, अपडेट किया गया ब्यौरा डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. चैनल की प्रोफ़ाइल में बदलाव करें पर टैप करें.
  3. अपने नाम या ब्यौरे के आगे मौजूद, बदलाव करें  पर टैप करें. इसके बाद, अपडेट किया गया ब्यौरा डालें और सेव करें पर टैप करें.

सर्वनाम जोड़ना या उनमें बदलाव करना

अपने चैनल में सर्वनाम जोड़े जा सकते हैं, ताकि वे आपके चैनल पेज पर दिखें. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि सर्वनाम सभी लोगों को दिखाने हैं या सिर्फ़ अपने सदस्यों को.
सर्वनाम यह बताने का ज़रूरी ज़रिया हैं कि कोई खुद को किस जेंडर का मानता है और खुद को कैसे व्यक्त करना चाहता है. कोई व्यक्ति खुद को किस जेंडर का मानता है और खुद को कैसे व्यक्त करना चाहता है, इस पर कुछ अधिकार क्षेत्रों में कानून लागू होते हैं. YouTube पर इस सार्वजनिक सुविधा का इस्तेमाल करते समय, अपने स्थानीय कानूनों का ध्यान रखें.
अगर आपके चैनल पेज पर सर्वनाम की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, तो हम इस सुविधा को ज़्यादा देशों/इलाकों और भाषाओं में उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं.
ध्यान दें: सर्वनाम की सुविधा, निगरानी में रखे गए खाते या Workspace का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद आपका चैनल  पर टैप करें.
  2. चैनल के ब्यौरे में जाकर, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सर्वनाम के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन उसके बाद सर्वनाम जोड़ें पर टैप करें.
  4. सर्वनामों को डालना शुरू करें और उन्हें चुने जो आपके लिए काम के हों. ज़्यादा से ज़्यादा चार सर्वनाम जोड़े जा सकते हैं.
    1. चुने गए विकल्पों में बदलाव करने के लिए, किसी सर्वनाम के बगल में मौजूद  पर टैप करें. इससे वह सर्वनाम हट जाएगा.
  5. चुनें कि आपके सर्वनाम किसको दिखें:
    1. YouTube पर सभी लोगों को दिखेंगे या 
    2. सिर्फ़ मेरे चैनल के सदस्यों को दिखेंगे 
  6. सेव करें पर टैप करें.

चैनल की प्रोफ़ाइल के लिंक

चैनल के होम टैब पर, ज़्यादा से ज़्यादा 14 लिंक दिखाए जा सकते हैं. बस इतना ध्यान रखें कि वे बाहरी लिंक से जुड़ी हमारी नीति के मुताबिक हों. आपका पहला लिंक खास तौर पर, 'सदस्यता लें' बटन के ऊपर मौजूद प्रोफ़ाइल सेक्शन में दिखेगा. आपके दूसरे लिंक तब दिखेंगे, जब दर्शक ज़्यादा लिंक देखने के लिए क्लिक करेंगे. अपनी ऑडियंस के साथ लिंक शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.  

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. चैनल के ब्यौरे के आगे मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर टैप करें.
  4. "लिंक" में जाकर, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर टैप करें.
  5.  जोड़ें पर टैप करें और अपनी साइट के लिए लिंक का टाइटल और यूआरएल डालें.
  6. हो गया उसके बाद सेव करें पर टैप करें.  

निजता

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन
आपके पास अपनी सभी सदस्यताओं को निजी रखने का विकल्प है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12086919199867035644
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false