YouTube ऐप्लिकेशन पर, वर्टिकल लाइव स्ट्रीम देखना और उनसे इंटरैक्ट करना

YouTube ऐप्लिकेशन पर लाइव स्ट्रीम या शॉर्ट वीडियो ब्राउज़ करते समय, आपको वर्टिकल फ़ॉर्मैट में लाइव स्ट्रीम दिख सकती हैं. इसका मतलब है कि रिकॉर्ड करते समय उन वीडियो की लंबाई को उनकी चौड़ाई से ज़्यादा रखा जाता है. जब आपको इनमें से कोई लाइव स्ट्रीम मिलती है, तो उस पर टैप करके वर्टिकल लाइव फ़ीड में पहुंचा जा सकता है. फ़ीड में ये काम किए जा सकते हैं:

  • लाइव स्ट्रीम को फ़ुल स्क्रीन में देखना.
  • लाइव स्ट्रीम में शामिल लोगों या क्रिएटर से इंटरैक्ट करना, जैसे कि चैट करना या पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता खरीदना. 
  • स्वाइप करके ज़्यादा वर्टिकल लाइव स्ट्रीम देखना. 

वर्टिकल लाइव फ़ीड में जाने के लिए, शॉर्ट वीडियो पर रोकें पर टैप करें. इसके बाद, लाइव बटन पर टैप करें.

शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर, वर्टिकल लाइव फ़ीड में नहीं दिखेंगे.

ध्यान दें: वर्टिकल लाइव फ़ीड सिर्फ़ YouTube ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध है. फ़िलहाल, यह टैबलेट पर उपलब्ध नहीं है.

वर्टिकल लाइव स्ट्रीम में चैट करना

लाइव चैट करने की सुविधा चालू होने पर, लाइव स्ट्रीम में सबसे नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स की मदद से, चैट की जा सकती है और प्रतिक्रियाएं भेजी जा सकती हैं.

चैट करने की सुविधा बंद करने के लिए, वीडियो के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मेन्यू  पर टैप करें. इसके बाद, लाइव चैट को बंद करें.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं खरीदना

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता खरीदने के लिए:

  1. लाइव चैट में डॉलर के निशान  पर टैप करें.
  2. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं पर टैप करें.
  3. शामिल हों पर टैप करें.
ध्यान दें: वर्टिकल लाइव फ़ीड में, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं खरीदने की सुविधा, फ़िलहाल iPhone पर उपलब्ध नहीं है. यह सुविधा सिर्फ़ Android फ़ोन पर उपलब्ध है.

सुपर स्टिकर या सुपर चैट खरीदना

सुपर स्टिकर या सुपर चैट खरीदने के लिए:

  1. लाइव चैट में डॉलर के निशान  पर टैप करें.
  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    1. सुपर स्टिकर and then अपना पसंदीदा स्टिकर पैक ढूंढें and then खरीदने के लिए कोई स्टिकर चुनें.
    2. सुपर चैट and then रकम चुनने के लिए स्लाइडर खींचें और छोड़ें या अपनी मनचाही रकम लिखें and then आप चाहें, तो एक मैसेज भी जोड़ा जा सकता है.
  3. खरीदें और भेजें पर टैप करें.

ज़्यादा विकल्प देखना

वीडियो के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मेन्यू  पर टैप करें. इससे आपको लाइव स्ट्रीम में शामिल लोगों और क्रिएटर से इंटरैक्ट करने के ज़्यादा विकल्प दिखेंगे. इनमें ये भी शामिल हैं:

  • पसंद या नापसंद करना
  • शेयर करना 
  • चैट फ़िल्टर चालू करना
  • सुझावों में इस चैनल के वीडियो न दिखना
  • इस चैनल की शिकायत करना
  • सहायता और सुझाव

चुनिंदा प्रॉडक्ट ब्राउज़ करने और उन्हें खरीदने के लिए, शॉपिंग पर भी टैप किया जा सकता है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15998399252794357323
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false