YouTube ऐप्लिकेशन पर लाइव स्ट्रीम या शॉर्ट वीडियो ब्राउज़ करते समय, आपको वर्टिकल फ़ॉर्मैट में लाइव स्ट्रीम दिख सकती हैं. इसका मतलब है कि रिकॉर्ड करते समय उन वीडियो की लंबाई को उनकी चौड़ाई से ज़्यादा रखा जाता है. जब आपको इनमें से कोई लाइव स्ट्रीम मिलती है, तो उस पर टैप करके वर्टिकल लाइव फ़ीड में पहुंचा जा सकता है. फ़ीड में ये काम किए जा सकते हैं:
- लाइव स्ट्रीम को फ़ुल स्क्रीन में देखना.
- लाइव स्ट्रीम में शामिल लोगों या क्रिएटर से इंटरैक्ट करना, जैसे कि चैट करना या पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता खरीदना.
- स्वाइप करके ज़्यादा वर्टिकल लाइव स्ट्रीम देखना.
वर्टिकल लाइव फ़ीड में जाने के लिए, शॉर्ट वीडियो पर रोकें पर टैप करें. इसके बाद, लाइव बटन पर टैप करें.
शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर, वर्टिकल लाइव फ़ीड में नहीं दिखेंगे.
वर्टिकल लाइव स्ट्रीम में चैट करना
लाइव चैट करने की सुविधा चालू होने पर, लाइव स्ट्रीम में सबसे नीचे मौजूद टेक्स्ट बॉक्स की मदद से, चैट की जा सकती है और प्रतिक्रियाएं भेजी जा सकती हैं.
चैट करने की सुविधा बंद करने के लिए, वीडियो के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मेन्यू पर टैप करें. इसके बाद, लाइव चैट को बंद करें.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं खरीदना
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता खरीदने के लिए:
- लाइव चैट में डॉलर के निशान पर टैप करें.
- पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं पर टैप करें.
- शामिल हों पर टैप करें.
सुपर स्टिकर या सुपर चैट खरीदना
सुपर स्टिकर या सुपर चैट खरीदने के लिए:
- लाइव चैट में डॉलर के निशान पर टैप करें.
- इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- सुपर स्टिकर अपना पसंदीदा स्टिकर पैक ढूंढें खरीदने के लिए कोई स्टिकर चुनें.
- सुपर चैट रकम चुनने के लिए स्लाइडर खींचें और छोड़ें या अपनी मनचाही रकम लिखें आप चाहें, तो एक मैसेज भी जोड़ा जा सकता है.
- खरीदें और भेजें पर टैप करें.
ज़्यादा विकल्प देखना
वीडियो के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मेन्यू पर टैप करें. इससे आपको लाइव स्ट्रीम में शामिल लोगों और क्रिएटर से इंटरैक्ट करने के ज़्यादा विकल्प दिखेंगे. इनमें ये भी शामिल हैं:
- पसंद या नापसंद करना
- शेयर करना
- चैट फ़िल्टर चालू करना
- सुझावों में इस चैनल के वीडियो न दिखना
- इस चैनल की शिकायत करना
- सहायता और सुझाव
चुनिंदा प्रॉडक्ट ब्राउज़ करने और उन्हें खरीदने के लिए, शॉपिंग पर भी टैप किया जा सकता है.