- अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
- संगीत का लाइसेंस लेने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- रेवेन्यू के बंटवारे के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य सवाल
Creator Music क्या है?- कैटलॉग में मौजूद कुछ गानों का इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर्स को लाइसेंस लेना पड़ता है. इसका मतलब है कि क्रिएटर्स पहले शुल्क देकर, अपने वीडियो में संगीत का इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो से मिलने वाला पूरा रेवेन्यू अपने पास रख सकते हैं. हालांकि, कुछ ट्रैक के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता. ज़्यादा जानें.
- कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनके लिए क्रिएटर्स को पहले से कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता. वे वीडियो में इन गानों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को संगीत का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या कंपनी के साथ बांटना पड़ता है. ज़्यादा जानें.
Creator Music की सुविधा, YouTube Studio में मौजूद है. यहां आपको अपने YouTube वीडियो में इस्तेमाल करने के लिए गाने ब्राउज़ करने, उन्हें सुनने, और डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है. आपको किसी भी ट्रैक का इस्तेमाल करने के लिए, ये विकल्प दिख सकते हैं:
- लाइसेंस खरीदना: संगीत का इस्तेमाल करने के लिए, पहले लाइसेंस शुल्क चुकाएं. इसके बाद, वीडियो से हुई कमाई आपकी होगी और रेवेन्यू का बंटवारा नहीं करना पड़ेगा.
- रेवेन्यू का बंटवारा करना: ट्रैक का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या कंपनी के साथ, वीडियो से मिलने वाला रेवेन्यू बांटें.
फ़िलहाल, Creator Music से सिर्फ़ उन ट्रैक को डाउनलोड किया जा सकता है जिनके लिए लाइसेंस लेने की सुविधा है.
रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले ट्रैक को, Creator Music के बजाय कहीं और से डाउनलोड करना होगा.
मेरे वीडियो पर रूस या बेलारूस में रोक क्यों लगाई गई है?
संगीत का लाइसेंस लेने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
लाइसेंस क्या होता है?जिन म्यूज़िक पार्टनर के पास ट्रैक के अधिकार होते हैं वे लाइसेंस की शर्तें और शुल्क तय करते हैं. ध्यान रखें कि कुछ ट्रैक का लाइसेंस शुल्क सभी क्रिएटर्स के लिए एक समान होता है. हालांकि, कुछ ट्रैक के लिए, चैनल के साइज़ के आधार पर अलग-अलग शुल्क तय किए जा सकते हैं.
लाइसेंस खरीदने के बाद, जिस अवधि के लिए लाइसेंस खरीदा गया है उस अवधि के दौरान उसकी कीमतों में होने वाले बदलावों का असर, लाइसेंस पर नहीं होता है.
YouTube Studio में, Creator Music की लाइब्रेरी वाले पेज पर जाकर, Creator Music से खरीदे गए लाइसेंस के लिए रिफ़ंड का अनुरोध किया जा सकता है. रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए:
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, Creator Music को चुनें.
- आपकी लाइब्रेरी टैब को चुनें.
- लाइसेंस वाले उस ट्रैक को ढूंढें जिसके लिए आपको रिफ़ंड चाहिए.
- (ज़रूरी नहीं) सिर्फ़ लाइसेंस वाले ट्रैक देखने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद लाइसेंस मिला हुआ है पर क्लिक करें.
- ट्रैक की लाइन में, "ज़्यादा कार्रवाइयां" रिफ़ंड का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
- रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए फ़ॉर्म भरें.
रिफ़ंड के अनुरोध का फ़ॉर्म सबमिट हो जाने के बाद, हमारी सहायता टीम आपके अनुरोध की जांच करेगी. अगर Creator Music की रिफ़ंड नीति के मुताबिक आपका अनुरोध सही है, तो आपका रिफ़ंड प्रोसेस कर दिया जाएगा. रिफ़ंड नीति देखने के लिए, Creator Music की सेवा की शर्तें वाले पेज में, "रद्द करने की प्रोसेस और रिफ़ंड" सेक्शन पर जाएं.
रेवेन्यू के बंटवारे के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मेरे वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा कब किया जा सकता है?- ट्रैक के बगल में, रेवेन्यू का बंटवारा आइकॉन दिखने पर रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है
- इसका मतलब है कि किसी भी अवधि के वीडियो में, ट्रैक को जितना चाहे उतना इस्तेमाल किया जा सकता है.
- जब किसी ट्रैक का लाइसेंस लिया जा सकता है, लेकिन आपको लाइसेंस नहीं खरीदना है, तो रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है
- इसके लिए, यह ज़रूरी है कि तीन मिनट से लंबे वीडियो में 30 सेकंड से कम समय तक ट्रैक का इस्तेमाल किया गया हो.
अगर लंबी अवधि के किसी वीडियो में, Creator Music के ज़रिए रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ट्रैक इस्तेमाल किए जाते हैं, तो रेवेन्यू का 55% हिस्सा, संगीत के अधिकार हासिल करने के शुल्क के हिसाब से बांट दिया जाता है. इसके लिए, यहां दिए गए उदाहरण देखें. यह इन बातों पर निर्भर करता है:
- इस्तेमाल किए गए ट्रैक की संख्या: क्रिएटर ने अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कितने ट्रैक इस्तेमाल किए हैं. ज़्यादा जानने के लिए, यहां दिए गए उदाहरण देखें.
- संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत: संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से की गई कटौती. जैसे, परफ़ॉर्म करने के अधिकार. इसके लिए, रेवेन्यू से 5% तक कटौती की जा सकती है. इसमें Creator Music वाले उन सभी ट्रैक के अधिकारों की अतिरिक्त कीमत शामिल होगी जो रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं और जिन्हें वीडियो में इस्तेमाल किया गया है.
उदाहरण: रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल करना |
|||||||||||
उदाहरण: क्रिएटर ने लंबी अवधि के अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल किया है. ऐसे में, उस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू के 55% हिस्से का आधा, यानी कि 27.5% उस क्रिएटर को मिलेगा. उदाहरण के लिए, संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से 2.5% कटौती हो सकती है. क्रिएटर को, इस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू का 25% (27.5% - 2.5%) हिस्सा मिलेगा. |
|
||||||||||
उदाहरण: लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक का इस्तेमाल करना |
|||||||||||
उदाहरण: क्रिएटर ने लंबी अवधि के अपने वीडियो में, लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक इस्तेमाल किए हैं. ऐसे में, उस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू के 55% हिस्से का एक तिहाई, यानी कि 18.33% उस क्रिएटर को मिलेगा. उदाहरण के लिए, संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से 2% कटौती हो सकती है. क्रिएटर को, इस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू का 16.33% (18.33% - 2%) हिस्सा मिलेगा. |
|
- Content ID को आपके वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला कोई ट्रैक न मिला हो. अगर आने वाले समय में, Content ID आपके वीडियो में शामिल ट्रैक की पहचान रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ट्रैक के तौर पर करता है, तो उसके बाद वीडियो के लिए रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा चालू हो जाएगी.
- आपका वीडियो अपलोड होने के बाद, संगीत के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों ने शायद ट्रैक के लिए, रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा बंद कर दी हो.
- ट्रैक के लिए लाइसेंस खरीदने का विकल्प उपलब्ध हो, लेकिन आपने तीन मिनट से लंबे वीडियो में उस ट्रैक का इस्तेमाल 30 सेकंड से ज़्यादा किया हो.
- आपके वीडियो में तीसरे पक्ष का ऐसा कॉन्टेंट मौजूद हो जो रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी न करता हो और उस पर Content ID वाला दावा हो. Content ID वाले दावे को सुलझाने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.