Creator Music के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Creator Music की सुविधा, अब अमेरिका में रहने वाले उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जो YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा हैं. फ़िलहाल, यह सुविधा अमेरिका के बाहर रहने वाले क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
यहां Creator Music के इस्तेमाल से जुड़े कुछ ऐसे सवाल दिए गए हैं जिन्हें क्रिएटर्स अक्सर पूछते हैं. इन्हें तीन कैटगरी में बांटा गया है:
 
 

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य सवाल

Creator Music क्या है?
Creator Music लोकप्रिय संगीत का एक कैटलॉग है, जिसमें लगातार नए-नए ट्रैक जोड़कर इसे और बेहतर बनाया जा रहा है. क्रिएटर्स, कॉपीराइट के दावों की चिंता किए बिना अपने वीडियो में इन ट्रैक का इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं. Creator Music में मौजूद संगीत का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि संगीत का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या कंपनी ने इस्तेमाल के लिए क्या शर्तें तय की हैं. उदाहरण के लिए:
  • कैटलॉग में मौजूद कुछ गानों का इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर्स को लाइसेंस लेना पड़ता है. इसका मतलब है कि क्रिएटर्स पहले शुल्क देकर, अपने वीडियो में संगीत का इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो से मिलने वाला पूरा रेवेन्यू अपने पास रख सकते हैं. हालांकि, कुछ ट्रैक के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता. ज़्यादा जानें.
  • कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनके लिए क्रिएटर्स को पहले से कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता. वे वीडियो में इन गानों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को संगीत का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या कंपनी के साथ बांटना पड़ता है. ज़्यादा जानें.
मैं Creator Music का इस्तेमाल कैसे करूं?

Creator Music की सुविधा, YouTube Studio में मौजूद है. यहां आपको अपने YouTube वीडियो में इस्तेमाल करने के लिए गाने ब्राउज़ करने, उन्हें सुनने, और डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है. ​​आपको किसी भी ट्रैक का इस्तेमाल करने के लिए, ये विकल्प दिख सकते हैं:

  1. लाइसेंस खरीदना: संगीत का इस्तेमाल करने के लिए, पहले लाइसेंस शुल्क चुकाएं. इसके बाद, वीडियो से हुई कमाई आपकी होगी और रेवेन्यू का बंटवारा नहीं करना पड़ेगा.
  2. रेवेन्यू का बंटवारा करना: ट्रैक का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या कंपनी के साथ, वीडियो से मिलने वाला रेवेन्यू बांटें.
अलग-अलग ट्रैक के लिए, इस्तेमाल से जुड़े विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं. आपको कुछ ऐसे ट्रैक भी दिख सकते हैं जिन्हें न तो रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा के तहत इस्तेमाल किया जा सकता है और न ही लाइसेंस शुल्क देकर. अगर आपके वीडियो में ऐसे किसी ट्रैक का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस पर Content ID वाला दावा हो सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध भी किया जा सकता है.
कुछ ट्रैक को डाउनलोड करने का विकल्प क्यों उपलब्ध नहीं है?

फ़िलहाल, Creator Music से सिर्फ़ उन ट्रैक को डाउनलोड किया जा सकता है जिनके लिए लाइसेंस लेने की सुविधा है.

रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले ट्रैक को, Creator Music के बजाय कहीं और से डाउनलोड करना होगा.

क्या Creator Music से ट्रैक का लाइसेंस लेकर, उसे लाइव स्ट्रीम में इस्तेमाल किया जा सकता है?
फ़िलहाल, Creator Music से ट्रैक का लाइसेंस लेकर उसे लाइव स्ट्रीम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
मुझे अब तक Creator Music का ऐक्सेस क्यों नहीं मिला है?
हम अमेरिका में YouTube Partner Program (YPP) में शामिल क्रिएटर्स के लिए, धीरे-धीरे Creator Music की सुविधा रोल आउट कर रहे हैं. आने वाले समय में, दूसरे देशों में भी इस सुविधा को लॉन्च किया जाएगा.
मैं YPP में शामिल नहीं हूं, क्या मुझे Creator Music का ऐक्सेस मिल सकता है?
हम धीरे-धीरे Creator Music की सुविधा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही, हम सभी क्रिएटर्स को संगीत से जुड़ी नई सुविधाएं देने पर काम कर रहे हैं. फ़िलहाल, सिर्फ़ YPP में शामिल क्रिएटर्स ही लाइसेंस खरीद सकते हैं.
ऑडियो लाइब्रेरी का क्या हुआ?
हमने YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी के सभी गाने Creator Music में जोड़ दिए हैं, ताकि जिन लोगों के पास इसका ऐक्सेस है उन्हें एक ही जगह पर अपने सभी पसंदीदा साउंडट्रैक मिल जाएं. फ़िलहाल, पुराना 'साउंड इफ़ेक्ट' टैब आपको 'शैलियां' सेक्शन में मिलेगा. ऑडियो लाइब्रेरी में पहले से सेव किए गए गाने ऐक्सेस करने के लिए, Creator Music के होम पेज में सबसे नीचे मौजूद, ऑडियो लाइब्रेरी पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
मुझे Creator Music में गाना नहीं मिल रहा. इसका क्या मतलब है?
अगर आपको Creator Music में वह ट्रैक नहीं मिल रहा है जिसे अपने वीडियो में इस्तेमाल करना है, तो इसका मतलब है कि वह ट्रैक, लाइसेंस लेने के लिए या रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा के तहत उपलब्ध नहीं है. ऐसे में, जिस ट्रैक को इस्तेमाल करने के अधिकार आपके पास नहीं हैं उसे अपने वीडियो में शामिल करने पर, Content ID वाला दावा हो सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध भी किया जा सकता है.
मैंने अपने वीडियो में जिस गाने का इस्तेमाल किया था उसके बजाय, किसी दूसरे गाने पर Content ID वाला दावा हुआ है. ऐसे में, मुझे क्या करना होगा?
अगर आपको लगता है कि आपके वीडियो पर Content ID वाला गलत दावा हुआ है, तो उस दावे पर विरोध दर्ज करें.

मेरे वीडियो पर रूस या बेलारूस में रोक क्यों लगाई गई है?

ऐसा हो सकता है कि संगीत से जुड़े अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों ने कुछ देशों/इलाकों में अपने ट्रैक पर रोक लगाई हो. इनमें रूस और बेलारूस शामिल हो सकते हैं.

संगीत का लाइसेंस लेने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

लाइसेंस क्या होता है?
लाइसेंस लेने पर, किसी व्यक्ति को उस संगीत का इस्तेमाल करने की कानूनी अनुमति मिलती है जिसके अधिकार दूसरे लोगों या कंपनियों के पास हैं. हमने Creator Music की मदद से, संगीत के अधिकार रखने वाले इन लोगों या कंपनियों के साथ सीधे YouTube पर इंटरैक्ट करना आसान बना दिया है. हमारे सहायता केंद्र पर जाकर, लाइसेंस लेने के बारे में ज़्यादा जानें.
मुझे लाइसेंस के लिए शुल्क कब चुकाना होगा?
लाइसेंस शुल्क, सीधे Creator Music में जाकर पहले ही चुकाया जा सकता है. इसके अलावा, Creator Music में शामिल ट्रैक का इस्तेमाल करके बनाया गया वीडियो अपलोड करते समय भी, यह शुल्क चुकाया जा सकता है. ट्रैक का लाइसेंस लेने के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या किसी संगीत का लाइसेंस खरीदने पर मुझे उसका मालिकाना हक मिल जाता है?
नहीं, संगीत का लाइसेंस खरीदने पर आपको उसका मालिकाना हक नहीं मिलता है. लाइसेंस खरीदने का मतलब है कि आपको सिर्फ़ संगीत का इस्तेमाल करने की अनुमति मिल रही है. दरअसल, Creator Music से आपको ऑडियो सिंक करने का लाइसेंस मिलता है. इसका इस्तेमाल सिर्फ़ एक बार किया जा सकता है. संगीत का लाइसेंस खरीदने के बाद, लाइसेंस के नियमों और शर्तों के मुताबिक उस संगीत को वीडियो के साथ सिंक किया जा सकता है.
लाइसेंस शुल्क कैसे तय किया जाता है? क्या इस शुल्क में बदलाव हो सकता है?

जिन म्यूज़िक पार्टनर के पास ट्रैक के अधिकार होते हैं वे लाइसेंस की शर्तें और शुल्क तय करते हैं. ध्यान रखें कि कुछ ट्रैक का लाइसेंस शुल्क सभी क्रिएटर्स के लिए एक समान होता है. हालांकि, कुछ ट्रैक के लिए, चैनल के साइज़ के आधार पर अलग-अलग शुल्क तय किए जा सकते हैं.

लाइसेंस खरीदने के बाद, जिस अवधि के लिए लाइसेंस खरीदा गया है उस अवधि के दौरान उसकी कीमतों में होने वाले बदलावों का असर, लाइसेंस पर नहीं होता है.

अगर लाइसेंस के शुल्क में बदलाव होता है, तो क्या इसका असर मेरी पिछली खरीदारी पर होगा?
लाइसेंस के शुल्क में होने वाला किसी भी तरह का बदलाव, लाइसेंस की पिछली खरीदारी और इसके इस्तेमाल पर कोई असर नहीं डालता.
किसी ट्रैक का लाइसेंस खरीदे बिना उसे वीडियो में इस्तेमाल करने पर क्या होगा?
Creator Music में शामिल कुछ गानों का लाइसेंस लेने के साथ-साथ, उन्हें रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा के तहत भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि जिन वीडियो में इन गानों का इस्तेमाल हुआ है उनसे मिलने वाला रेवेन्यू, आपके और गाने के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के बीच बांट दिया जाएगा.
अगर कोई गाना लाइसेंस लेने या रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा के तहत उपलब्ध नहीं है, तो उसका इस्तेमाल करने वाले वीडियो पर Content ID वाला दावा हो सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध भी किया जा सकता है. इन चीज़ों की वजह से, वीडियो से कमाई करने की सुविधा रोक दी जाती है.
Creator Music में, ट्रैक का इस्तेमाल करने की जानकारी देखें. इससे आपको पता चलेगा कि किसी ट्रैक पर कौनसी शर्तें लागू हैं.
क्या Creator Music से किसी ट्रैक का लाइसेंस खरीदकर, उसे एक से ज़्यादा वीडियो में इस्तेमाल किया जा सकता है?
फ़िलहाल, Creator Music से किसी ट्रैक का लाइसेंस खरीदकर, उसे सिर्फ़ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि अगर आपने किसी ट्रैक का लाइसेंस खरीदा है, तो उसे सिर्फ़ एक वीडियो में इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर उसी ट्रैक का इस्तेमाल कई वीडियो में करना है, तो आपको हर वीडियो के लिए ट्रैक का लाइसेंस अलग से खरीदना होगा.
क्या किसी एक वीडियो में, लाइसेंस वाले एक से ज़्यादा ट्रैक इस्तेमाल किए जा सकते हैं?
हां! किसी एक वीडियो में, लाइसेंस वाले जितने चाहे उतने ट्रैक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ध्यान रखें कि किसी वीडियो से कमाई करने के लिए, आपके पास वीडियो में मौजूद कॉन्टेंट के ज़रूरी अधिकार होने चाहिए.
क्या Creator Music से किसी ट्रैक का लाइसेंस लेकर, उसे YouTube के अलावा किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
नहीं, Creator Music से किसी ट्रैक का लाइसेंस लेकर, उसे YouTube वीडियो में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. Creator Music में शामिल ट्रैक के इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानें.
ट्रैक के लाइसेंस की समयसीमा खत्म हो जाने पर वीडियो का क्या होता है?
ट्रैक का लाइसेंस रिन्यू किया जा सकता है. लाइसेंस रिन्यू न करने पर, संगीत के इस्तेमाल पर रेवेन्यू के बंटवारे की शर्तें डिफ़ॉल्ट रूप से लागू हो सकती हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि उस ट्रैक पर रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा उपलब्ध हो.
अगर ऐसा नहीं होता, तो वीडियो पर कमाई करने या उसे दिखाने से जुड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि वीडियो में इस्तेमाल हुए ट्रैक के लिए लाइसेंस न लेने या रेवेन्यू का बंटवारा न करने से, उस पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध भी किया जा सकता है.
खरीदे गए लाइसेंस के लिए, रिफ़ंड का अनुरोध कैसे किया जा सकता है?

YouTube Studio में, Creator Music की लाइब्रेरी वाले पेज पर जाकर, Creator Music से खरीदे गए लाइसेंस के लिए रिफ़ंड का अनुरोध किया जा सकता है. रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, Creator Music को चुनें.
  3. आपकी लाइब्रेरी टैब को चुनें.
  4. लाइसेंस वाले उस ट्रैक को ढूंढें जिसके लिए आपको रिफ़ंड चाहिए.
    • (ज़रूरी नहीं) सिर्फ़ लाइसेंस वाले ट्रैक देखने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद लाइसेंस मिला हुआ है पर क्लिक करें.
  5. ट्रैक की लाइन में, "ज़्यादा कार्रवाइयां" '' उसके बाद रिफ़ंड का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
  6. रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए फ़ॉर्म भरें.

रिफ़ंड के अनुरोध का फ़ॉर्म सबमिट हो जाने के बाद, हमारी सहायता टीम आपके अनुरोध की जांच करेगी. अगर Creator Music की रिफ़ंड नीति के मुताबिक आपका अनुरोध सही है, तो आपका रिफ़ंड प्रोसेस कर दिया जाएगा. रिफ़ंड नीति देखने के लिए, Creator Music की सेवा की शर्तें वाले पेज में, "रद्द करने की प्रोसेस और रिफ़ंड" सेक्शन पर जाएं.

रेवेन्यू के बंटवारे के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरे वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा कब किया जा सकता है?
  • ट्रैक के बगल में, रेवेन्यू का बंटवारा आइकॉन दिखने पर रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है
    • इसका मतलब है कि किसी भी अवधि के वीडियो में, ट्रैक को जितना चाहे उतना इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • जब किसी ट्रैक का लाइसेंस लिया जा सकता है, लेकिन आपको लाइसेंस नहीं खरीदना है, तो रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है
    • इसके लिए, यह ज़रूरी है कि तीन मिनट से लंबे वीडियो में 30 सेकंड से कम समय तक ट्रैक का इस्तेमाल किया गया हो.
रेवेन्यू का बंटवारा कैसे किया जाता है?

अगर लंबी अवधि के किसी वीडियो में, Creator Music से रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ट्रैक इस्तेमाल किए जाते हैं, तो रेवेन्यू का 55% हिस्सा, संगीत के अधिकार हासिल करने की कीमत के हिसाब से बांट दिया जाता है. इसके लिए, यहां दिए गए उदाहरण देखें. यह इन बातों पर निर्भर करता है:

  • इस्तेमाल किए गए ट्रैक की संख्या: क्रिएटर ने अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कितने ट्रैक इस्तेमाल किए हैं. ज़्यादा जानने के लिए, यहां दिए गए उदाहरण देखें.
  • संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत: संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से की गई कटौती. जैसे, परफ़ॉर्म करने के अधिकार. इसके लिए, रेवेन्यू से 5% तक कटौती की जा सकती है. इसमें Creator Music वाले उन सभी ट्रैक के अधिकारों की अतिरिक्त कीमत शामिल होगी जो रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं और जिन्हें वीडियो में इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो से मिले रेवेन्यू के बंटवारे का हिसाब लगाने के उदाहरण

उदाहरण: रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल करना

उदाहरण: क्रिएटर ने लंबी अवधि के अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल किया है. ऐसे में, उस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू के 55% हिस्से का आधा, यानी कि 27.5% उस क्रिएटर को मिलेगा. उदाहरण के लिए, संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से 2.5% कटौती हो सकती है.

क्रिएटर को, इस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू का 25% (27.5% - 2.5%) हिस्सा मिलेगा.

 
उदाहरण: रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल करना
उदाहरण रेवेन्यू का बंटवारा: 55% ÷ 2 27.5%
उदाहरण संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत - 2.5%
उदाहरण कुल रेवेन्यू 25%

उदाहरण: लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक का इस्तेमाल करना

उदाहरण: क्रिएटर ने लंबी अवधि के अपने वीडियो में, लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक इस्तेमाल किए हैं. ऐसे में, उस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू के 55% हिस्से का एक तिहाई, यानी कि 18.33% उस क्रिएटर को मिलेगा. उदाहरण के लिए, संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से 2% कटौती हो सकती है.

क्रिएटर को, इस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू का 16.33% (18.33% - 2%) हिस्सा मिलेगा.

 
उदाहरण: लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक का इस्तेमाल करना
उदाहरण रेवेन्यू का बंटवारा: 55% ÷ 3 18.33%
उदाहरण संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत - 2.5%
उदाहरण कुल रेवेन्यू 15.83%
मेरे वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा क्यों नहीं हो पा रहा है?
आपके वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा न हो पाने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:
  • Content ID को आपके वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला कोई ट्रैक न मिला हो. अगर आने वाले समय में, Content ID आपके वीडियो में शामिल ट्रैक की पहचान रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ट्रैक के तौर पर करता है, तो उसके बाद वीडियो के लिए रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा चालू हो जाएगी.
  • आपका वीडियो अपलोड होने के बाद, संगीत के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों ने शायद ट्रैक के लिए, रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा बंद कर दी हो.
  • ट्रैक के लिए लाइसेंस खरीदने का विकल्प उपलब्ध हो, लेकिन आपने तीन मिनट से लंबे वीडियो में उस ट्रैक का इस्तेमाल 30 सेकंड से ज़्यादा किया हो.
  • आपके वीडियो में तीसरे पक्ष का ऐसा कॉन्टेंट मौजूद हो जो रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी न करता हो और उस पर Content ID वाला दावा हो. Content ID वाले दावे को सुलझाने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या पहले अपलोड किए वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है?
नहीं, लाइसेंस लेने या रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा, सिर्फ़ उन वीडियो के लिए उपलब्ध होगी जो आपको Creator Music का ऐक्सेस मिलने के बाद अपलोड किए गए हैं. यह सुविधा, Creator Music का ऐक्सेस मिलने से पहले अपलोड किए गए वीडियो पर नहीं मिलेगी.
क्या Creator Music से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा, शॉर्ट वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा से अलग है?
हां, दोनों अलग-अलग हैं. शॉर्ट वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा से, क्रिएटर्स को अपने शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के लिए, रेवेन्यू का कुछ हिस्सा मिलता है. Creator Music से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा से क्रिएटर्स, संगीत के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ रेवेन्यू का बंटवारा कर सकते हैं. ऐसा तब होगा, जब वे लंबी अवधि के वीडियो में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले संगीत का इस्तेमाल करेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13174848785729371787
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false