धोखाधड़ी या गुमराह करने वाले कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीतियां

YouTube पर, धोखाधड़ी या गुमराह करने वाला ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिससे किसी को भी गंभीर नुकसान होने का खतरा हो. इसमें गलत जानकारी वाला ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जिससे लोगों को असल ज़िंदगी में नुकसान हो सकता है. जैसे, तकनीक की मदद से छेड़छाड़ करके बनाया गया कॉन्टेंट या लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दख़लअंदाज़ी करने वाला कॉन्टेंट.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत करने का तरीका यहां दिया गया है. अगर आपको किसी चैनल के कई वीडियो या टिप्पणियों की शिकायत करनी है, तो सीधे तौर पर उस चैनल की शिकायत की जा सकती है.

आपके लिए इन नीतियों के क्या मायने हैं

कॉन्टेंट पोस्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें

YouTube पर ऐसा कोई कॉन्टेंट पोस्ट न करें जो नीचे दिए गए किसी भी ब्यौरे से मेल खाता हो.

  • जनगणना में हिस्सा न लेने के लिए लोगों पर दबाव डालना: ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद, लोगों को जनगणना के समय, जगह, तरीके या जनगणना में हिस्सा लेने की ज़रूरी शर्तों के बारे में गलत जानकारी देना हो. इसके अलावा, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें झूठे दावे करके, लोगों को जनगणना में हिस्सा न लेने के लिए उकसाया गया हो.
  • गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें तकनीकी तौर पर छेड़छाड़ की गई हो या जिसे जोड़-तोड़ कर बनाया गया हो (ज़्यादातर ऐसी क्लिप जिनमें सही जानकारी न दी गई हो). इससे, उपयोगकर्ताओं को गुमराह किया जाता है और उन्हें गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है.
  • गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट: ऐसे कॉन्टेंट से नुकसान होने का गंभीर खतरा हो सकता है जिसमें किसी पुराने इवेंट के फ़ुटेज को, झूठा दावा करके हाल ही का बताया गया हो.

उदाहरण

यहां ऐसे कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें YouTube पर अपलोड करने की अनुमति नहीं है.

जनगणना में हिस्सा न लेने के लिए लोगों पर दबाव डालना
  • जनगणना में हिस्सा लेने के तरीके के बारे में गलत निर्देश देना.
  • यह झूठा दावा करना कि जनगणना में हिस्सा लेने वालों के इमिग्रेशन स्टेटस के बारे में पुलिस को बता दिया जाएगा, ताकि लोगों को जनगणना में हिस्सा न लेने के लिए उकसाया जा सके.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
  • गलत तरीके से वीडियो के सबटाइटल का अनुवाद करना, जिससे दुनिया में गंभीर राजनैतिक तनाव पैदा हो और बड़े नुकसान का खतरा हो.
  • ऐसे वीडियो जिनमें तकनीकी तौर पर छेड़छाड़ करके (ज़्यादातर ऐसी क्लिप जिनमें सही जानकारी न दी गई हो), किसी सरकारी अधिकारी को मरा हुआ दिखाया गया हो.
  • ऐसा वीडियो जिसमें तकनीकी छेड़छाड़ की गई हो (ज़्यादातर ऐसी क्लिप जिनमें सही जानकारी न दी गई हो) और गलत संदर्भ के साथ किसी इवेंट को पेश किया गया हो, जिससे लोगों को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा हो.
गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट
  • ऐसा वीडियो जिसमें किसी खास जगह पर मानवाधिकारों का हनन होने के बारे में बताया गया हो, लेकिन असल में वह वीडियो किसी और जगह या इवेंट का हो.  
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी सेना को, प्रदर्शन करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करते हुए दिखाया गया हो. साथ ही, यह गलत दावा किया गया हो कि यह कार्रवाई हाल ही में हुई है, जबकि वह फ़ुटेज कई साल पुराना हो.

याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी कॉन्टेंट से इन नीतियों का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें. कृपया ध्यान दें कि ये नीतियां, आपके कॉन्टेंट में दिखाए जाने वाले बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. इन लिंक में क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल, लोगों को YouTube से बाहर की साइटों पर जाने के लिए उकसाने वाले वीडियो, और इसी तरह के दूसरे तरीके भी शामिल हो सकते हैं.

शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट

हम इस पेज पर दी गई, 'गलत जानकारी को रोकने की नीतियों' का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को अपलोड करने की अनुमति दे सकते हैं, बशर्ते उसमें अन्य ज़रूरी जानकारी दी गई हो. इस कॉन्टेंट के वीडियो, ऑडियो, टाइटल या ब्यौरे में यह जानकारी शामिल होनी चाहिए कि इसका संदर्भ क्या है और इसे दिखाना क्यों ज़रूरी है. यह किसी गलत जानकारी को बढ़ावा देने की मंज़ूरी नहीं है. अपवाद के तौर पर, हम ऐसे कॉन्टेंट को भी अनुमति दे सकते हैं जिसका मकसद, गलत जानकारी को रोकने की हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की निंदा करना, उसका विरोध करना या उस पर व्यंग्य करना हो.

हम ऊपर दिए गए विषयों पर व्यक्तिगत राय ज़ाहिर करने की भी अनुमति देते हैं. बशर्ते, इनसे ऊपर दी गई किसी भी नीति का उल्लंघन न होता हो.

आपके कॉन्टेंट से इस नीति का उल्लंघन होने पर क्या होता है

अगर आपके कॉन्टेंट से इस नीति का उल्लंघन होगा, तो हम उसे हटा देंगे और एक ईमेल भेजकर आपको इसकी जानकारी देंगे. अगर हमें लगता है कि आपने कोई असुरक्षित लिंक पोस्ट किया है, तो हम उसे भी हटा सकते हैं.

अगर आपने हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन किया है, तो आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं है, तो हम आपके चैनल के ख़िलाफ़ एक स्ट्राइक भेज सकते हैं. अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती हैं, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में यहां आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ गंभीर उल्लंघन का एक भी मामला आता है या किसी नीति का बार-बार उल्लंघन किया जाता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में यहां आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9733826222152388498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false