YouTube की नीतियों और दिशा-निर्देशों के बारे में सलाह

नीतियां और दिशा-निर्देश

YouTube का इस्तेमाल करने पर, आपको ऐसी कम्यूनिटी का हिस्सा बनने का मौका मिलता है जिसमें दुनिया भर के लोग शामिल हैं. YouTube की नीतियों और दिशा-निर्देशों की मदद से, इसकी कम्यूनिटी के सभी लोगों को सुरक्षित, मज़ेदार, और दिलचस्प माहौल मिलता है. YouTube के कॉन्टेंट पर लागू होने वाले अलग-अलग दिशा-निर्देशों और नियमों की खास जानकारी के लिए, यह वीडियो देखें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देश: YouTube के नियमों का पालन करना (पार्ट 1)

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

ध्यान रखने वाली बातें

YouTube पर कॉन्टेंट पोस्ट करने के लिए, इन नियमों और दिशा-निर्देशों को समझना और इनका पालन करना ज़रूरी है:

  • YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश: इन दिशा-निर्देशों से यह तय होता है कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट पोस्ट किया जा सकता है. साथ ही, इनसे YouTube को एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाने में मदद मिलती है, ताकि इसकी कम्यूनिटी को आगे बढ़ाया जा सके.
  • कॉपीराइट: कई देशों में, जब कोई व्यक्ति मौलिक कॉन्टेंट बनाता है, तो उस व्यक्ति को अपने-आप ही उस कॉन्टेंट का कॉपीराइट मिल जाता है. साथ ही, उसके पास उस कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने का खास अधिकार होता है. अगर आपने कोई ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसमें कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट मौजूद है, तो उस वीडियो पर Content ID वाला दावा हो सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध करने पर, आपका वीडियो हटाया जा सकता है.

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के बाद उससे कमाई करने के लिए, आपको इन नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:

  • YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियां: YouTube Partner Program इसलिए बनाया गया है, ताकि क्रिएटर्स अपने वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से कमाई कर सकें. इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आवेदन करने पर, आपके चैनल की समीक्षा की जाती है. इसमें यह पता किया जाता है कि चैनल, हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं.
  • विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश: इन दिशा-निर्देशों से यह तय होता है कि आपका वीडियो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही है या नहीं. इससे आपको विज्ञापनों से होने वाली आय में हिस्सा मिल पाता है. विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छा वीडियो, ज़्यादातर दर्शकों के लिए सही होता है. इसमें अश्लील कॉन्टेंट या नशीली दवाओं का सेवन दिखाने जैसा संवेदनशील काॅन्टेंट शामिल नहीं होता.

किसी वीडियो में इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर, उसमें मौजूद आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत की जा सकती है.

हमारा यह सुझाव है

YouTube के कई नियम और दिशा-निर्देश हैं! हमारा सुझाव है कि क्रिएटर के तौर पर काम शुरू करने से पहले, YouTube की Rules of the Road प्लेलिस्ट देखें. इन नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube के सहायता केंद्र पर जाएं. 

अगला लेख: कॉपीराइट से जुड़ी सलाहदेखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8752525291828394743
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false