अपने दावों की स्थिति देखना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

किसी कॉन्टेंट पर दावा करने का मतलब है कि आपके पास, उस कॉन्टेंट को उन देशों/इलाकों में ऑनलाइन उपलब्ध कराने के खास अधिकार हैं जहां आपकी तय की गई नीतियां लागू होती हैं.

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में, किसी वीडियो पर किए गए सभी दावे उस वीडियो के साथ ही दिखते हैं. इन्हें 'दावा किए गए वीडियो' के नाम से जाना जाता है. एक जगह दिखाने का फ़ायदा यह होता है कि वीडियो के सभी दावों को एक साथ मैनेज किया जा सकता है.

अपने दावों की स्थिति देखने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, दावा किए गए वीडियो को चुनें.
  3. सूची में बेहतर तरीके से नतीजे देखने के लिए, फ़िल्टर बार उसके बाद दावे की स्थिति पर क्लिक करें.
  4. एक या एक से ज़्यादा दावे की स्थितियों में, बॉक्स के आगे सही का निशान लगाएं: मौजूदा दावे, संभावित दावे, विवादित दावे, अपील किए गए दावे, बेअसर दावे, अटके हुए दावे, वीडियाे हटाने का अनुरोध, सात दिन बाद वीडियो हटाने, और वीडियो हटाने से जुड़े दावे की समीक्षा की जा रही है.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:

दावे की स्थितियों का क्या मतलब है

मौजूदा दावा

मौजूदा दावे, आपके कॉन्टेंट मैनेजर वाले खाते से जुड़े वे दावे होते हैं जो अभी हल नहीं हुए हैं.

मौजूदा दावा वाले फ़िल्टर में, आपके पास एक और फ़िल्टर, विरोध वापस लिया गया चुनने का विकल्प होता है. इससे आपको उन मौजूदा दावों की सूची मिलेगी जिन पर किसी व्यक्ति ने विरोध दर्ज किया था और फिर आपकी अपील के बाद उसे वापस ले लिया था.

संभावित दावा

संभावित दावे वे दावे होते हैं जो समीक्षा न होने की वजह से, वीडियो पर अभी मौजूद नहीं हैं. 

अपने संभावित दावों को फ़िल्टर करने के लिए, यहां कुछ और फ़िल्टर दिए गए हैं:

  • समीक्षा के लिए भेजा गया: ऐसे दावे जिनकी मैन्युअल समीक्षा करने की ज़रूरत होती है. मैन्युअल समीक्षा करनी है या नहीं, यह 'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' की सेटिंग या मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति के आधार पर तय होता है. दावों को मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजने का तरीका जानें.
  • मिलता-जुलता छोटा वीडियो: ऐसे दावे जो इसलिए समीक्षा के लिए भेजे जाते हैं, क्योंकि मिलता-जुलता वह वीडियो काफ़ी छोटा होता है.
  • कॉन्टेंट मैनेजर टूल का इस्तेमाल करने वाले किसी दूसरे व्यक्ति ने वीडियो अपलोड किया है: ऐसे दावों की समीक्षा इसलिए करनी पड़ती है, क्योंकि कॉन्टेंट मैनेजर टूल का इस्तेमाल करने वाले किसी दूसरे व्यक्ति ने, आपके वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो अपलोड किया है.
  • यह तय नहीं हो पाया कि वीडियो मिलता-जुलता है या नहीं: ऐसे दावों की समीक्षा इसलिए करनी पड़ती है, क्योंकि Content ID से यह नहीं पता चल पाता है कि दावे वाला वीडियो, वाकई आपके वीडियो से मिलता-जुलता है या नहीं.
  • YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीति का उल्लंघन: ऐसे दावों की समीक्षा इसलिए करनी पड़ती है, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि दावे से, YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीति का उल्लंघन हो.
  • रेट्रोऐक्टिव ब्लॉक: कोई वीडियो वाकई आपके वीडियो से मिलता-जुलता है या नहीं, इस बात पर पूरा भरोसा न होने के बावजूद ये दावे किए जाते हैं. ये ऐसे वीडियो पर किए जाते हैं जिन्हें YouTube पर पहले ही अपलोड कर दिया गया हो. Content ID से जुड़ी प्रोसेस में हो रहे सुधार या पहचान फ़ाइल की डिलीवरी में देरी की वजह से ऐसा हो सकता है.
विवादित दावा

जिस वीडियो पर कोई दावा किया गया है, अगर उसे अपलोड करने वाला व्यक्ति उस दावे का विरोध करता है, तो उसे विवादित दावा कहा जाता है. YouTube किसी भी विवादित दावे को तब तक लागू नहीं करेगा, जब तक उसकी समीक्षा नहीं की जाती.

विवादित दावों को, उनके विरोध की वजह के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. यह वजह, अपलोड करने वाला व्यक्ति विरोध करते समय चुनता है:

  • कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की गलत पहचान की गई है: ऐसे विरोध तब दर्ज किए जाते हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके वीडियो पर गलती से दावा किया गया है.
  • फ़ेयर यूज़: ऐसे विरोध तब दर्ज किए जाते हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसमें काफ़ी बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, अपलोड करने वाले के मुताबिक उसका वीडियो, फ़ेयर यूज़, फ़ेयर डीलिंग या कॉपीराइट के ऐसे दूसरे अपवादों के तहत आता हो.
  • अनुमति है: ऐसे विरोध तब दर्ज किए जाते हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके पास, उस कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति या लाइसेंस है जिस पर दावा किया गया है.
  • ओरिजनल कॉन्टेंट: ऐसे विरोध तब दर्ज किए जाते हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है वह उसका ओरिजनल कॉन्टेंट है और उसके पास इसके सभी अधिकार हैं.
  • सभी के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के लिए विरोध तब दर्ज किए जाते हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके वीडियो में मौजूद वह कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध है और अब कॉपीराइट से सुरक्षित नहीं है.
अपील किया गया दावा

अपील किए गए दावे का मतलब है कि दावे का विरोध होने और उसके बहाल होने के बाद, दावा किए गए वीडियो को अपलोड करने वाला व्यक्ति, दावे के ख़िलाफ़ अपील करता है.

अपील किए गए दावों को, अपील करने के लिए दी गई वजह के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. यह वजह, अपलोड करने वाला व्यक्ति अपील दर्ज करते समय चुनता है:

  • कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट की गलत पहचान की गई है: ऐसी अपील तब दर्ज की जाती हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके कॉन्टेंट पर गलती से दावा किया गया है.
  • फ़ेयर यूज़: ऐसी अपील तब दर्ज की जाती हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसमें काफ़ी बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा, अपलोड करने वाले के मुताबिक उसका वीडियो, फ़ेयर यूज़, फ़ेयर डीलिंग या कॉपीराइट के ऐसे दूसरे अपवादों के तहत आता हो.
  • अनुमति है: ऐसी अपील तब दर्ज की जाती हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके पास, उस कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति या लाइसेंस है जिस पर दावा किया गया है.
  • ओरिजनल कॉन्टेंट: ऐसी अपील तब दर्ज की जाती हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है वह उसका ओरिजनल कॉन्टेंट है और उसके पास इसके सभी अधिकार हैं.
  • सभी के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के लिए अपील तब दर्ज की जाती हैं, जब वीडियो अपलोड करने वाले का कहना हो कि उसके वीडियो में मौजूद कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध है और अब कॉपीराइट से सुरक्षित नहीं है.
बेअसर दावा

बेअसर दावे वे दावे होते हैं जो अब मौजूद नहीं हैं या हल हो गए हैं.

अगर आपको बेअसर दावों को फ़िल्टर करना हो, तो आपके पास यहां दिए गए अन्य फ़िल्टर में से कोई फ़िल्टर चुनने का विकल्प होता है:

  • समीक्षा की समयसीमा खत्म हो गई: ऐसे संभावित दावे जिनकी समीक्षा 30 दिनों के अंदर नहीं की गई थी. आपके पास संभावित बेअसर दावों को मौजूदा दावों में बदलने के लिए, उन पर फिर से दावा करने का विकल्प होता है.
  • वह वीडियो जिसे अपलोड करने वाले व्यक्ति ने मिटा दिया: ऐसे दावे जो इसलिए बंद हो गए, क्योंकि उपयोगकर्ता ने वीडियो मिटा दिया था. यह फ़िल्टर चुनने पर, आपको अब तक मिटाए गए सभी वीडियो नहीं दिखाए जाते, सिर्फ़ हाल ही में मिटाए गए वीडियो दिखाए जाते हैं.
  • वीडियो अपलोड करने वाले ने कानूनी विरोध दर्ज किया: ऐसे दावे जो कॉन्टेंट अपलोड करने वाले किसी व्यक्ति के कानूनी विरोध सबमिट करने के बाद वापस लिए गए हैं. कानूनी विरोध के बारे में ज़्यादा जानें.
  • ऐसेट को ट्रांसफ़र करने का अनुरोध: ऐसे दावे जो ऐसेट के मालिकाना हक को ट्रांसफ़र करने की वजह से वापस लिए गए हैं. ऐसेट के मालिकाना हक के ट्रांसफ़र के बारे में ज़्यादा जानें.
  • उन चैनलों की सूची में शामिल करना जिन्हें अनुमति मिली है: ऐसे दावे जिन्हें तब वापस लिया गया, जब दावे वाले वीडियो को अपलोड करने वाले चैनल को, अनुमति वाले चैनलों की सूची में शामिल कर लिया गया. Content ID वाले दावों से छूट पाने वाले चैनल के बारे में ज़्यादा जानें.
  • विवाद का हल: ऐसे दावे जो उपयोगकर्ता के विरोध के बाद मैन्युअल तौर पर वापस ले लिए जाते हैं या विवाद वाले दावे की समयसीमा खत्म होने के बाद, अपने-आप वापस ले लिए जाते हैं.
  • वीडियो में बदलाव किया गया: ऐसे दावे जो तब वापस लिए गए, जब वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट में बदलाव किया. दावा किए गए कॉन्टेंट को वीडियो से हटाने का तरीका जानें.
  • पार्टनर ने मैन्युअल रूप से बंद किया: ऐसे दावे जिनका विरोध नहीं किया गया था और जिन्हें आपके कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति ने मैन्युअल रूप से वापस ले लिया था. ऐसे दावे किसी भी समय वापस लिए जा सकते हैं. दावे वापस लेने का तरीका जानें.
  • फ़ाइल हटा दी गई या उसमें कॉन्टेंट शामिल नहीं किया गया: ऐसे दावे जो पहचान फ़ाइलों से पार्टनर को मैन्युअल तौर पर बाहर रखने, पहचान फ़ाइलों के इस्तेमाल पर रोक लगाने या पहचान फ़ाइल वाले सेगमेंट को संदिग्ध के तौर पर मार्क करने की वजह से वापस लिए गए हैं.
  • दूसरे दावे से बदल दिया गया: जब कोई बेहतर मेल खाने वाला दावा मिलता है, तो पुराने दावे को वापस करके, उसे नए दावे से बदल दिया जाता है.
  • ऐसेट से मालिकाना हक हटाया गया: किसी ऐसेट से मालिकाना हक हटाने के बाद वापस लिए गए दावे. ऐसेट का मालिकाना हक अपडेट करने का तरीका जानें.
  • बंद (AdSense या AdSense for YouTube खाता चालू नहीं है): AdSense या AdSense for YouTube खाता (जो भी लागू हो) बंद होने के बाद वापस लिए गए दावे.
  • बंद (कमाई करने की सुविधा चालू नहीं है): कमाई करने की सुविधा बंद होने के बाद वापस लिया गया दावा.
  • बंद (खुद का मिलता-जुलता वीडियो): दावे अपने-आप वापस हो गए, क्योंकि चैनल का मालिक, मिलते-जुलते वीडियो पर भी मालिकाना हक रखता है.
अटका हुआ दावा

अटके हुए दावे वे दावे होते हैं जो किसी दूसरे पक्ष पर निर्भर होते हैं, क्योंकि वह खुद के विवादित या संभावित दावों की समीक्षा कर रहा होता है. जब तक दूसरा पक्ष खुद के दावों की समीक्षा पूरी नहीं करता, तब तक इन दावों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. अटके हुए दावों की ये वजहें हो सकती हैं:

  • जोड़ी गई ऐसेट
    • म्यूज़िक पब्लिशर के पास, किसी साउंड रिकॉर्डिंग में जोड़ी गई कंपोज़िशन ऐसेट हो सकती है. इस साउंड रिकॉर्डिंग से संभावित दावा किया जा सकता है.
    • पब्लिशर वह दावा देख सकते हैं जिस पर “दूसरे मालिकों की मंज़ूरी बाकी है” लिखा होता है. हालांकि, वे इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते.
  • ऐसेट के एक से ज़्यादा मालिक और दावों को समीक्षा के लिए भेजने से जुड़ी नीतियां
    • अगर दावे की समीक्षा दूसरे मालिकों की ओर से अटकी है और कोई भी एक पार्टनर इस दावे को स्वीकार कर लेता है, तो सभी पक्षों के लिए दावे की स्थिति 'मौजूदा दावा' में बदल जाएगी.
    • अगर एक पार्टनर अटका हुआ दावा वापस लेता है, तो सभी पार्टनर को इस बात की पुष्टि करनी होगी, ताकि दावा वापस लिया जा सके.
  • समीक्षा के लिए जाने वाली अमान्य पहचान फ़ाइलें
    • अमान्य पहचान फ़ाइलों की समीक्षा, समस्याएं पेज पर जाकर की जा सकती है:
      • फ़िल्टर बार में, स्थिति उसके बादकार्रवाई होनी बाकी है पर क्लिक करें.
      • फ़िल्टर उसके बाद समस्या किस तरह की है उसके बाद अमान्य पहचान फ़ाइल को चुनें.
वीडियो हटाने का दावा
ये उन वीडियो पर किए गए दावे होते हैं जिन्हें कॉपीराइट मालिक के अनुरोध करने पर हटा दिया गया था. वीडियो हटाने के अनुरोध के बारे में ज़्यादा जानें.
सात दिन बाद वीडियो हटाना
सात दिन बाद वीडियो हटाने का मतलब है कि उन वीडियो पर किए गए दावे जिन्हें हटाने का अनुरोध शेड्यूल हो गया है. कॉपीराइट के मालिक, सात दिन बाद वीडियो हटाने के अनुरोध सबमिट कर सकते हैं. अनुरोध सबमिट होने के बाद, वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को सात दिन का समय दिया जाता है, ताकि वह अपनी बात रख सके. सात दिन बाद वीडियो हटाने के अनुरोध के बारे में ज़्यादा जानें.
वीडियो को हटाने से जुड़े दावों की समीक्षा की जा रही है
वीडियो को हटाने से जुड़े दावों की समीक्षा का मतलब, उन वीडियो पर किए गए दावों से है जिन्हें हटाने का अनुरोध किया गया है और YouTube की टीम अभी उनकी समीक्षा कर रही है. वीडियो हटाने के अनुरोध के बारे में ज़्यादा जानें.

 

ध्यान रखें:

जब आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ा कोई चैनल, ऐसा वीडियो अपलोड करता है जिस पर कॉपीराइट का दावा किया जाता है, तो:

  • पहले पक्ष के किसी भी दावे (“अपलोड करने वाले व्यक्ति का दावा”) को तब तक बरकरार रखा जाता है, जब तक कि वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति, उसे मैन्युअल तरीके से हटा न दे. इसके अलावा, वीडियो मिटाए जाने की वजह से भी दावे हट सकते हैं.
  • दावे के लिए मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीतियों को तब तक लागू नहीं किया जाता, जब तक कि तीसरे पक्ष के Content ID दावों पर कोई फ़ैसला नहीं लिया जाता. हालांकि, जियो-फ़ेंसिंग (भौगोलिक आधार पर रोक लगाना) से जुड़ी उन नीतियों को लागू किया जा सकता है जो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने तीसरे पक्ष के दावे से पहले तय की हैं.

जब आपकी ओर से किसी दूसरे चैनल के अपलोड किए गए वीडियो पर दावा किया जाता है:

  • पहले पक्ष के किसी भी दावे (“अपलोड करने वाले व्यक्ति का दावा”) को तब तक बरकरार रखा जाता है, जब तक कि वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति, उसे मैन्युअल तरीके से हटा न दे. इसके अलावा, वीडियो मिटाए जाने की वजह से भी दावे हट सकते हैं. हालांकि, वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को सिर्फ़ कुछ वीडियो से कमाई करने का विकल्प मिलेगा. जैसे, कवर वर्शन से होने वाली आय के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले वीडियो.

ध्यान दें: वीडियो से कमाई करने की स्थिति देखने के लिए, वीडियो पेज पर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
907358080388615794
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false