नीति बनाना

इस लेख में बताई गई सुविधाएं सिर्फ़ 'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. YouTube की सामान्य नीतियों के बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में, नीति का मतलब नियमों के एक सेट होता है. इससे पता चलता है कि जिस वीडियो पर Content ID का दावा किया गया है उस पर किस तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर किसी वीडियो पर दावा किया गया है, तो नीति के हिसाब से यह तय किया जाता है कि इनमें से एक या इससे ज़्यादा नियम किस तरह लागू होंगे: 

 कमाई करें: वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें.

 ट्रैक करें: वीडियो को विज्ञापनों के बिना दिखाने की अनुमति दें और वीडियो पर मिले व्यू का डेटा पाएं.

 ब्लॉक करें: वीडियो को दिखाने से रोकें.

नीति सेट करने के लिए, इनमें से एक या इससे ज़्यादा नियम चुनने होंगे और उनमें शर्तों को जोड़ना होगा, जैसे कि पहचान फ़ाइल से मिलते-जुलते कुल हिस्से से जुड़ी शर्त. इससे यह तय किया जा सके कि नियम कब और कैसे लागू होने चाहिए.

नई नीति जोड़ना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, नीतियां को चुनें.
  3. नीति सेट करने का तरीका चुनें:
    • टेंप्लेट के तौर पर मौजूदा नीति का इस्तेमाल करना: मौजूदा नीति को ढूंढें. इसके बाद कार्रवाई चुनें उसके बाद डुप्लीकेट पर क्लिक करें. इसके बाद, पहले से दर्ज की गई जानकारी वाला ऐसा टेंप्लेट लोड होगा जिसमें बदलाव करके नई नीति सेट की जा सकती है.
    • नई नीति सेट करना: नई नीति जोड़ें उसके बाद नई नीति जोड़ें पर क्लिक करें.
    • YouTube Shorts में गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के इस्तेमाल से जुड़ी नीति सेट करना (सिर्फ़ संगीत लेबल और डिस्ट्रिब्यूटर पार्टनर के लिए): इसके लिए, यह तरीका अपनाएं.
  4. नई नीति सेट करने के लिए, नीति का नाम और नीति का ब्यौरा डालें.
    • ऐसा नाम चुनें जो नीति से जुड़ी कार्रवाई के बारे में खास जानकारी देता हो. साथ ही, नाम से साफ़ तौर पर पता चलता हो कि यह नीति दूसरी नीतियों से अलग है. उदाहरण के लिए, "सिर्फ़ फ़्रांस में कमाई हो."
  5. नियम जोड़ें पर क्लिक करें और नीति से जुड़ी कार्रवाई चुनें: कमाई करें, ट्रैक करें, ब्लॉक करें या मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें.
    • मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें विकल्प चुनने पर आपको यह बताना होगा कि यह किस कार्रवाई (कमाई करें, ट्रैक करें या ब्लॉक करें) पर लागू होगा. मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें विकल्प के बारे में ज़्यादा जानें.
      सलाह: अगर नीति को आने वाले समय के लिए लागू करना है, तो शेड्यूल की गई नीति जोड़ें पर क्लिक करें. नीति से जुड़ी कार्रवाई चुनें. इनमें, कमाई करें, ब्लॉक करें, ट्रैक करें या मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें कार्रवाइयां शामिल हैं. नीति को लागू करने की तारीख और समय डालें. यह जानकारी यूटीसी या आपके स्थानीय समय के हिसाब से होनी चाहिए. इसके बाद, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
  6. नीति से जुड़ी शर्तें बताने के लिए, शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. इनमें से कोई विकल्प चुनें: मैच टाइप, दर्शकों की जगह की जानकारी, उपयोगकर्ता के वीडियो से मिलता-जुलता कुल हिस्सा या पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा.
    • ध्यान दें कि कोई शर्त जोड़ने का मतलब है कि पांचवें चरण में चुनी गई कार्रवाई तब तक नहीं की जा सकेगी, जब तक बताई गई शर्तें पूरी नहीं होती हैं.
    • आपके पास एक से ज़्यादा शर्तों को जोड़ने का विकल्प है. अगर आपने एक से ज़्यादा शर्तें जोड़ी हैं, तो नियम सिर्फ़ तब लागू होता है, जब सभी शर्तें पूरी होती हैं.
    • उपयोगकर्ता के वीडियो से मिलता-जुलता कुल हिस्सा या पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा, इन दोनों में से कोई भी विकल्प चुनने पर आपको इनके लिए तय थ्रेशोल्ड की जानकारी भी देनी होगी. ये थ्रेशोल्ड हैं: प्रतिशत % या मिनट (mm:ss), इससे ज़्यादा है, इससे कम है या इसके बराबर है, और आपकी तक की गई वह वैल्यू जिससे तुलना की जाएगी.
  7. सेव करें पर क्लिक करें. नई नीति, नीतियां पेज पर दिखेगी. इस नीति को अब उन वीडियो पर लागू किया जा सकेगा जिन पर दावा किया गया है.
पसंद के मुताबिक बनाई गई नीतियों का इस्तेमाल करके, एक ही नीति के नियमों को एक साथ ऐसे कई वीडियो पर लागू किया जा सकता है जिन पर दावा किया गया है. जब किसी नीति में बदलाव किया जाता है, तब ये बदलाव उन सभी दावों पर अपने-आप लागू हो जाते हैं जो उस नीति का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उदाहरण

यहां सामान्य स्थितियों के कुछ उदाहरण, निर्देशों के साथ दिए गए हैं. इन उदाहरणों से समझा जा सकता है कि नीतियां किस तरह लागू होती हैं.

अपलोड किए गए वीडियो के लिए, अलग-अलग देशों या इलाकों के हिसाब से अलग-अलग नीतियां सेट करना

उदाहरण के तौर पर

मुझे अपने वीडियो से अमेरिका में कमाई करना है. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया में उसे ब्लॉक और जापान में ट्रैक करना है. मेरे पास इन देशों के अलावा, किसी और देश में इस वीडियो को दिखाने के अधिकार नहीं हैं.

नीति सेट अप करने का तरीका:

  1. पक्का करें कि आपने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, और जापान के लिए, अपनी एसेट का मालिकाना हक सेट किया हो.
  2. अपलोड किए गए वीडियो से जुड़े दावों के लिए, मालिकाना हक से बाहर के देशों या इलाकों में, वीडियो को ब्लॉक करें कार्रवाई सेट करें.
  3. पसंद के मुताबिक नीति बनाएं और तीन नियम जोड़ें: कमाई करें, ब्लॉक करें, और ट्रैक करें.
  4. हर नियम में, दर्शकों की जगह की जानकारी की शर्त जोड़ें.
  5. अगर आपने कमाई करें नियम चुना है, तो चुने गए देश बदलें पर क्लिक करें.
    1. पक्का करें कि डिफ़ॉल्ट के तौर पर, चुने गए देशों/इलाकों को जोड़ें विकल्प चुना गया हो.
    2. देश/इलाका जोड़ें पर क्लिक करके अमेरिका को चुनें.
    3. सेव करें पर क्लिक करें.
  6. अगर आपने ब्लॉक करें नियम चुना है, तो चुने गए देश बदलें पर क्लिक करें.
    1. पक्का करें कि डिफ़ॉल्ट के तौर पर, चुने गए देशों/इलाकों को जोड़ें विकल्प चुना गया हो.
    2. देश/इलाका जोड़ें पर क्लिक करके ऑस्ट्रेलिया को चुनें.
    3. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. अगर आपने ट्रैक करें नियम चुना है, तो चुने गए देश बदलें पर क्लिक करें.
    1. पक्का करें कि डिफ़ॉल्ट के तौर पर, चुने गए देशों/इलाकों को जोड़ें विकल्प चुना गया हो.
    2. देश/इलाका जोड़ें पर क्लिक करके जापान को चुनें.
    3. सेव करें पर क्लिक करें.

ऊपर बताई गई नीति के हिसाब से, अब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:

नियम शर्त
वीडियो से कमाई करें अगर दर्शक का देश/इलाका अमेरिका है
वीडियो को ब्लॉक करें अगर दर्शक का देश/इलाकाऑस्ट्रेलिया है
वीडियो को ट्रैक करें अगर दर्शक का देश/इलाका जापान है
सिर्फ़ Content ID मैचिंग के लिए एक पहचान फ़ाइल बनाएं. इसमें, ऐसा वीडियो शामिल न करें जिसे सब देख सकते हैं

उदाहरण के तौर पर

मुझे यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट पर दावा करने के लिए, Content ID से जुड़ी पहचान फ़ाइल अपलोड करनी है, लेकिन इस फ़ाइल को कोई देख न पाए.

नीति सेट अप करने का तरीका:

इस मामले में, आपको किसी नीति की ज़रूरत नहीं है. सिर्फ़ पहचान के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्प्रेडशीट टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, पहचान वीडियो भेजें. दूसरा विकल्प यह है कि अपलोड किए गए वीडियो को निजी के तौर पर सेट करें.

प्रशंसकों को आपके वीडियो से बनाई गई क्लिप अपलोड करने की अनुमति देना

उदाहरण के तौर पर

मुझे फ़ैन के अपलोड किए गए उन वीडियो पर विज्ञापन चलाना है जिनमें मेरे वीडियो की पांच मिनट से कम की क्लिप हैं. साथ ही, उन वीडियो को ब्लॉक करना है जिनमें पांच मिनट से ज़्यादा की क्लिप हैं.

नीति सेट अप करने का तरीका:

  1. पसंद के मुताबिक नीति बनाएं और दो नियम जोड़ें: कमाई करें और ब्लॉक करें.
  2. हर नियम में, उपयोगकर्ता के वीडियो से मिलता-जुलता कुल हिस्सा शर्त को जोड़ें.
  3. कमाई करें नियम के लिए, उपयोगकर्ता के वीडियो से मिलता-जुलता कुल हिस्सा के बगल में, मिनट (mm:ss) और इससे कम है चुनें. टेक्स्ट बॉक्स में, पांच मिनट डालें.
  4. ब्लॉक करें नियम के लिए, उपयोगकर्ता के वीडियो से मिलता-जुलता कुल हिस्सा के बगल में, मिनट (mm:ss) और इससे ज़्यादा है चुनें. टेक्स्ट बॉक्स में, पांच मिनट डालें.

ऊपर बताई गई नीति के हिसाब से, अब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:

नियम शर्त
वीडियो से कमाई करें अगर उपयोगकर्ता के वीडियो से मिलते-जुलते कुल हिस्से की अवधि पांच मिनट से कम है
वीडियो को ब्लॉक करें अगर उपयोगकर्ता के वीडियो से मिलते-जुलते कुल हिस्से की अवधि पांच मिनट से ज़्यादा है
अपने वीडियो के डब किए गए वर्शन पर दावा करना

उदाहरण के तौर पर

मुझे अपने कॉन्टेंट के डब किए गए वर्शन पर दावा करना है.

नीति सेट अप करने का तरीका:

आम तौर पर, आपको अपने ऑडियोविज़ुअल कॉन्टेंट के डब किए गए वर्शन पर दावा करने के लिए, अलग से नीतियां बनाने की ज़रूरत नहीं होती. डिफ़ॉल्ट रूप से, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीतियों में वीडियो और ऑडियोविज़ुअल, दोनों तरह के मैच शामिल होते हैं.

अलग नीति की ज़रूरत तब होती है, जब आपको डब किए गए वीडियो और पूरी तरह मिलते-जुलते वीडियो पर, अलग तरह से कार्रवाई करना हो. उदाहरण के लिए, आपको मिलते-जुलते वीडियो के लिए, अलग थ्रेशोल्ड तय करना हो या डब किए गए वर्शन के लिए कोई अलग कार्रवाई करनी हो. इस मामले में, ऐसी नीति सेट करें जिसमें पूरी तरह से मिलते-जुलते ऑडियोविज़ुअल और डब किए गए मिलते-जुलते विज़ुअल के लिए, अलग-अलग नियम शामिल हों.

 


 

सिर्फ़ संगीत लेबल और डिस्ट्रिब्यूटर पार्टनर के लिए:

YouTube Short में गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के इस्तेमाल से जुड़ी नीति जोड़ना

अगर आप संगीत लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर पार्टनर हैं, तो आपको YouTube Short में गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के इस्तेमाल से जुड़ी नीति जोड़नी होगी. साथ ही, गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए, इस नीति को ट्रैक से मिलती-जुलती साउंड रिकॉर्डिंग एसेट पर लागू करना होगा. YouTube Short में गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के इस्तेमाल से जुड़ी नीति जोड़ने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, नीतियां चुनें.
  3. नई नीति जोड़ें उसके बाद ‘YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति' जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. नीति का नाम और नीति का ब्यौरा डालें.
    • इस उदाहरण से, 'YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति' सेट अप करने में मदद मिलती है.
  5. पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा के सामने, सेकंड के हिसाब से शॉर्ट वीडियो की वह अवधि डालें जिसकी आपको अनुमति देनी है.
    • ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड का शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है.
    • यह पक्का करने के लिए कि Shorts में, रिलीज़ की तारीख पर पूरा गाना उपलब्ध हो, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में, पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा शर्त का मौजूद होना ज़रूरी है. इस शर्त के मुताबिक, शॉर्ट वीडियो में बस 16 सेकंड या उससे कम समय की पहचान फ़ाइल का इस्तेमाल करने की अनुमति हो. दूसरे शब्दों में, पहचान फ़ाइल को 16 सेकंड से ज़्यादा पर सेट किया जाना चाहिए.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
  • हमारा सुझाव है कि आप 'पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा' शर्त जोड़ें, ताकि शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल के अलावा किसी दूसरे टूल से गाने के टीज़र के तौर पर बनाए गए शॉर्ट वीडियो को भी अपलोड किया जा सके. उदाहरण के लिए, अगर आपने दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी झलक अपलोड की है और आपको YouTube पर क्रॉस-पोस्टिंग करने की अनुमति देनी है, तो आपको इस शर्त को शामिल करना चाहिए. इससे झलक की कुल अवधि तक उसके इस्तेमाल की अनुमति मिलती है. ऐसा न करने पर, क्रॉस-पोस्टिंग करने पर रोक लगाई जा सकती है.
  • लोगों के लिए संगीत का इस्तेमाल करने के लिए तय समय हो सकता है.. YouTube के साथ हुए आपके कानूनी समझौते के तहत, संगीत के इस्तेमाल की अवधि की पुष्टि करने के लिए, Shorts में हुए संशोधन को देखें या YouTube की सहायता टीम से संपर्क करें.

उदाहरण

गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो का ऑडियो इस्तेमाल करने की अनुमति देना

उदाहरण

मुझे लोगों को यह अनुमति देनी है कि वे अपने शॉर्ट वीडियो में, टीज़र के तौर पर रिलीज़ किए गए ऐसे गाने के 30 सेकंड का सैंपल इस्तेमाल कर पाएं जो आने वाले समय में रिलीज़ होने वाला है.

नीति सेट अप करने का तरीका:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, नीतियां चुनें.
  3. नई नीति जोड़ें उसके बाद ‘YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति' जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. नीति का नाम और नीति का ब्यौरा डालें.
    • नीति के नाम का उदाहरण: “गाने के टीज़र के तौर पर बना शॉर्ट वीडियो - 30 सेकंड”
    • नीति के ब्यौरे का उदाहरण: “शॉर्ट वीडियो में, टीज़र के तौर पर रिलीज़ किए गए गाने के 30 सेकंड का सैंपल इस्तेमाल करने की अनुमति दें”
  5. पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा के बगल में बने फ़ील्ड में, 00:30 डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, ऐसेट को चुनें.
  8. काम की साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट खोजें और उस ऐसेट की जानकारी वाले पेज को खोलने के लिए, ऐसेट के टाइटल पर क्लिक करें.
  9. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, मालिकाना हक और नीति  चुनें.
  10. मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति टैब उसके बाद ऐसेट के लिए मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  11. सूची में, ऊपर पहले से छठे चरण में, YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति खोजें और उसे चुनें.
  12. पसंद के मुताबिक नीति सेट करें पर क्लिक करें.
  13. शेड्यूल की गई नीति जोड़ें पर क्लिक करें और अपने हिसाब से मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति चुनें.
  14. पूरा गाना रिलीज़ होने की तारीख डालें. 
  15. शर्त जोड़ें उसके बाद दर्शकों की जगह की जानकारी पर क्लिक करें
    • अगर आपने दर्शकों की जगह की जानकारी नहीं जोड़ी है, तो हो सकता है कि शेड्यूल की गई नीति ठीक से लागू न हो. उदाहरण के लिए, अगर आपको सभी देशों या इलाकों में, पूरी अवधि वाले ट्रैक के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके बनाए गए उपयोगकर्ताओं के वीडियो से कमाई करनी है, तो आपको दर्शकों की जगह की जानकारी वाली शर्त को “ग्लोबल” और मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति को “कमाई करना” पर सेट करना होगा.
  16. नीति को सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें. 
  17. ऐसेट पर अपडेट की गई मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.

ऊपर दिए गए छठे चरण को पूरा करने के बाद, यहां दिया गया तरीका अपनाकर, DDEX का इस्तेमाल करके भी नीति को शेड्यूल किया जा सकता है.

ध्यान रखें:

अगर आपकी नीति में पहचान फ़ाइल से इतना मिलता-जुलता हो की शर्त मौजूद है और लोग दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से गाने के हिस्सों को ऐक्सेस कर सकते हैं, तो इस नीति के तहत दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से, गाने के इन हिस्सों को इस्तेमाल करके अपलोड करने की अनुमति दी जा सकती है. उदाहरण के लिए, ऊपर दी गई नीति का इस्तेमाल करके, ऐसा भी हो सकता है: 

  • संगीत लेबल, किसी गाने के कोरस को टीज़र के तौर पर बनाए गए 30 सेकंड के शॉर्ट वीडियो के रूप में पब्लिश करता हो. साथ ही, संगीत लेबल उसी गाने को टीज़र के तौर पर दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर पब्लिश करता हो.
  • लोग गाने के हिस्से का इस्तेमाल करके, शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल के बजाय, अन्य टूल से वीडियो बनाते हों और अपलोड करते हों.
  • अगर गाने के इस्तेमाल की अवधि 30 सेकंड से ज़्यादा न हो, तो वीडियो देखा जा सकता है.

दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर गाने का इस्तेमाल रोकने के लिए, गाने के टीज़र के तौर पर शॉर्ट वीडियो बनाने से जुड़ी नीति बनाते समय, पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा शर्त को हटाया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17452995105209225327
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false