अपने कॉन्टेंट मैनेजर में चैनल जोड़ना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

पहले अपना कॉन्टेंट मैनेजर सेट अप करें और फिर उससे चैनल जोड़ें. चैनल जोड़ने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:

  • चैनल पर वीडियो से होने वाली कमाई को कंट्रोल किया जा सकता है.
  • चैनल पर मौजूद वीडियो के लिए, Content ID मैचिंग की सुविधा चालू की जा सकती है.
  • हर चैनल के मालिक के लिए अलग से अनुमतियां सेट की जा सकती हैं.

चैनल को कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ने का न्योता देना

किसी चैनल को अपने कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ने का न्योता देने के लिए यह तरीका अपनाएं.

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, चैनल  चुनें.
  3. न्योता दें पर क्लिक करें.
  4. उस चैनल का यूआरएल या आईडी डालें जिसे आपको अपने कॉन्टेंट मैनेजर से जोड़ना है. चैनल का आईडी पता करने का तरीका जानें.
  5. चैनल के लिए अनुमतियां चुनें:
    • रेवेन्यू देखें: जोड़े गए चैनल को अपना कुल रेवेन्यू देखने की अनुमति दें. 
    • मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति सेट करें: चैनल के मालिकों को अलग-अलग वीडियो के लिए, Content ID मैचिंग की सुविधा चालू करने की अनुमति दें. यह सिर्फ़ कुछ खातों के लिए ज़रूरी है.
    • अपलोड किए गए वीडियो से कमाई करें: जोड़े गए चैनल को उनके वीडियो से कमाई करने की सेटिंग कंट्रोल करने की अनुमति दें.
  6. न्योता दें पर क्लिक करें.

जब चैनल का मालिक न्योता स्वीकार कर लेता है, तो वह चैनल आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ जाता है.

स्वीकार नहीं किए गए न्योतों को चैनल  पेज पर जाकर, भेजा गया न्योता टैब में देखा जा सकता है. जिस न्योते को स्वीकार नहीं किया गया है उसे रद्द करने के लिए, चैनल के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इसके बाद, न्योता रद्द करें पर क्लिक करें.

ज़रूरी शर्तें

यह ज़रूरी नहीं है कि सभी चैनल, कॉन्टेंट मैनेजर से जोड़े जाने की शर्तें पूरी करते हों. उदाहरण के लिए, किसी ऐसे चैनल को नहीं जोड़ा जा सकता है जिसे कुछ समय के लिए बंद किया गया है या जो बंद किए जा चुके AdSense for YouTube खाते से जुड़ा हुआ है. अगर कोई चैनल इनमें से एक या इससे ज़्यादा शर्तें पूरी नहीं करता, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा और न्योता नहीं भेजा जाएगा.

किसी कॉन्टेंट मैनेजर में जुड़ने के लिए, चैनल के लिए ज़रूरी है कि ये स्थितियां नहीं हों:

  • चैनल किसी दूसरे कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ा हो.
  • चैनल, कॉन्टेंट मैनेजर की मंज़ूरी वाले चैनलों की सूची में शामिल हो. चैनल को जोड़ने से पहले, उसे मंज़ूरी वाले चैनलों की सूची से हटा दें.
  • चैनल YouTube Partner Program (YPP) में शामिल हो. 
    • अगर आपको YPP में शामिल किसी चैनल को जोड़ना है, तो मदद के लिए YouTube की सहायता टीम से संपर्क करें.

जिन देशों/इलाकों में YouTube Partner Program लॉन्च नहीं हुआ है वहां के चैनलों को जोड़ा जा सकता है. हालांकि, इन चैनलों से कमाई नहीं की जा सकती.

पार्टनर हर साल अपने कॉन्टेंट मैनेजर में ज़्यादा से ज़्यादा 20 चैनलों को न्योता भेज सकते हैं.

कई चैनल वाले सहयोगी नेटवर्क (एमसीएन) के लिए ज़रूरी शर्तें

किसी सहयोगी एमसीएन से जुड़ने के लिए, चैनल के लिए ज़रूरी है कि ये स्थितियां नहीं हों:
  • चैनल किसी दूसरे कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ा हो.
  • चैनल, कॉन्टेंट मैनेजर की मंज़ूरी वाले चैनलों की सूची में शामिल हो. चैनल को जोड़ने से पहले, उसे मंज़ूरी वाले चैनलों की सूची से हटा दें.
  • YouTube Partner Program से जुड़ने के लिए, चैनल के आवेदन को मंज़ूरी मिलना बाकी हो. चैनल को एमसीएन में जोड़ने से पहले, उसे YouTube Partner Program में मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है. जिन देशों/इलाकों में YouTube Partner Program लॉन्च नहीं हुआ है वहां के चैनलों को नहीं जोड़ा जा सकता.
डिफ़ॉल्ट रूप से, सहयोगी एमसीएन हर 30 दिन में 10 चैनलों को न्योता भेज सकते हैं. अगर आपको इससे भी कम समय में और ज़्यादा चैनलों को न्योता भेजना है, तो अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

पब्लिशर के लिए प्लेयर (PfP) और 'YouTube प्लेयर कार्यक्रम' (YTPP) की ज़रूरी शर्तें

अगर PfP/YTPP पार्टनर, YouTube पर कॉन्टेंट के मालिक (सीओ) के साथ, मौजूदा YouTube चैनल को लिंक करना चाहते हैं या कोई नया YouTube चैनल बनाना चाहते हैं, तो उन्हें पहले Google से अनुमति लेनी होगी. अगर पार्टनर, PfP/YTPP से जुड़े अपने कॉन्टेंट के मालिक के साथ, किसी चैनल को जोड़ने का अनुरोध करना चाहते हैं, तो उन्हें अपने पार्टनर मैनेजर से संपर्क करना होगा.

ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया PfP/YTPP की नीतियों वाले पेज पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5171600133263536969
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false