मेरे चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोक दी गई है

अगर आपका चैनल, किसी ऐसे AdSense for YouTube खाते से लिंक नहीं है जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो, तो आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोक दी जाएगी. YouTube Partner Program में शामिल सभी पार्टनर के लिए ज़रूरी है कि उनका चैनल, किसी ऐसे AdSense for YouTube खाते से लिंक किया गया हो जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो. 

ध्यान रखें कि अगर आपका चैनल, किसी ऐसे AdSense for YouTube खाते से लिंक नहीं है जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो, तो आपके वीडियो पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे और YouTube से कमाई भी नहीं होगी. इसमें, विज्ञापनों से मिलने वाला रेवेन्यू, YouTube Premium की सदस्यताएं, और रेवेन्यू के अन्य सोर्स (जैसे, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं) भी शामिल हैं.

चैनल से कमाई करने की सुविधा पर रोक लगी होने के बाद भी, YouTube पर ओरिजनल कॉन्टेंट अपलोड करना और अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाना जारी रखा जा सकता है. अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं और आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा पर रोक लगी है, तो चिंता न करें - आप अब भी YPP में शामिल हैं. कोई ऐसा AdSense for YouTube खाता लिंक करने के बाद, आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो.

अगर आपके पास पहले से कोई AdSense for YouTube खाता है, तो बस यह पक्का कर लें कि रिकॉर्ड में मौजूद पते की पुष्टि की जा चुकी हो. हम आपको पेमेंट भेजें, इससे पहले हम चाहते हैं कि आप अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए, अपने पते की पुष्टि कर लें. पते की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानें.

AdSense for YouTube खाता लिंक करना

अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं और आपको अपने चैनल से जुड़े AdSense for YouTube खाते को बदलना है, तो यह तरीका अपनाएं: YouTube चैनल से लिंक किए गए AdSense for YouTube खाते को बदलना.

ध्यान रखें कि अगर आपके एक से ज़्यादा चैनल YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो आपका AdSense for YouTube खाता, हर चैनल से लिंक होना चाहिए.

कमाई करने की सुविधा फिर से शुरू होने के बाद, क्या मुझे उस अवधि के लिए भी पेमेंट मिलेगा जब मेरे चैनल पर यह सुविधा रुकी हुई थी?

नहीं. चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोके जाने का मतलब है कि जब तक यह सुविधा रुकी रहेगी, तब तक आपके चैनल से कमाई नहीं होगी और आपके किसी भी वीडियो पर विज्ञापन नहीं चलेंगे.

क्या किसी चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोके जाने का यह मतलब है कि कई चैनलों का नेटवर्क (एमसीएन) के ख़िलाफ़ “स्ट्राइक” भेजी गई है?

नहीं. चैनल से कमाई करने की सुविधा पर लगाई गई रोक से, चैनल की ज़िम्मेदारी से जुड़ी नीति का उल्लंघन नहीं होता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस नीति के तहत, रोक लगाए जाने को बुरे बर्ताव का मामला नहीं माना जाता. "कमाई करने की सुविधा बंद किए जाने" को बुरे बर्ताव से जुड़ा मामला माना जाता है. यह कार्रवाई, चैनल पर कमाई करने की सुविधा पर लगाई गई रोक से अलग होती है. कमाई करने की सुविधा बंद हो जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

जब मेरे चैनल पर कमाई करने की सुविधा रुकी हुई होगी, क्या तब किसी कॉन्टेंट पर हुआ दावा भी बंद हो जाएगा?

नहीं. चैनल से कमाई करने की सुविधा पर रोक लगाने का यह मतलब नहीं है कि मौजूदा दावों को खत्म कर दिया जाएगा.

AdSense for YouTube खाता सेट अप करने में कितना समय लगता है?

नया AdSense या AdSense for YouTube खाता सेट अप करने में ज़्यादा समय नहीं लगता. हालांकि, इस खाते को चालू होने में थोड़ा समय लग सकता है. आम तौर पर, खाते को मंज़ूरी मिलने में करीब एक दिन लगता है, लेकिन कभी-कभी इसमें कई दिन भी लग सकते हैं. अगर कोई नया AdSense for YouTube खाता लिंक किया जा रहा है, जिसमें पिन से पते की पुष्टि करना ज़रूरी है, तो इसमें दो से चार हफ़्ते लग सकते हैं. आपके चैनल से लिंक AdSense for YouTube खाते को मंज़ूरी मिली होनी चाहिए और वह चालू भी होना चाहिए, ताकि कमाई करने की सुविधा फिर से शुरू हो सके.

मेरे चैनल की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताओं का क्या होगा?

जब किसी चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोक दी जाती है, तब उस पर पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा भी रुक जाती है. ऐसा होने पर, सदस्यों को इस बारे में सूचना दे दी जाती है. इस दौरान, चैनल पर कमाई करने की सुविधा दोबारा शुरू करने के लिए 120 दिन का समय होता है. अगर 120 दिन तक चैनल पर कमाई करने की सुविधा चालू नहीं होती, तो चैनल पर पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा बंद हो जाएगी. इसके अलावा, पैसे चुकाकर चैनल के सदस्य बने लोग भी हट जाएंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू