अगर आपका चैनल, किसी ऐसे AdSense for YouTube खाते से लिंक नहीं है जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो, तो आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा रोक दी जाएगी. YouTube Partner Program में शामिल सभी पार्टनर के लिए ज़रूरी है कि उनका चैनल, किसी ऐसे AdSense for YouTube खाते से लिंक किया गया हो जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो.
ध्यान रखें कि अगर आपका चैनल, किसी ऐसे AdSense for YouTube खाते से लिंक नहीं है जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो, तो आपके वीडियो पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे और YouTube से कमाई भी नहीं होगी. इसमें, विज्ञापनों से मिलने वाला रेवेन्यू, YouTube Premium की सदस्यताएं, और रेवेन्यू के अन्य सोर्स (जैसे, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं) भी शामिल हैं.
चैनल से कमाई करने की सुविधा पर रोक लगी होने के बाद भी, YouTube पर ओरिजनल कॉन्टेंट अपलोड करना और अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाना जारी रखा जा सकता है. अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं और आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा पर रोक लगी है, तो चिंता न करें - आप अब भी YPP में शामिल हैं. कोई ऐसा AdSense for YouTube खाता लिंक करने के बाद, आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी जिसे मंज़ूरी मिली हो और जो चालू भी हो.
अगर आपके पास पहले से कोई AdSense for YouTube खाता है, तो बस यह पक्का कर लें कि रिकॉर्ड में मौजूद पते की पुष्टि की जा चुकी हो. हम आपको पेमेंट भेजें, इससे पहले हम चाहते हैं कि आप अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए, अपने पते की पुष्टि कर लें. पते की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानें.
AdSense for YouTube खाता लिंक करना
अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं और आपको अपने चैनल से जुड़े AdSense for YouTube खाते को बदलना है, तो यह तरीका अपनाएं: YouTube चैनल से लिंक किए गए AdSense for YouTube खाते को बदलना.