Google से अपनी निजी जानकारी हटाएं
Google Search के कॉन्टेंट और प्रॉडक्ट की नीतियां दुनिया भर में लागू होती हैं. अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जिसमें आपकी या किसी ऐसे व्यक्ति की बात हो रही है जिन्होंने आपको प्रतिनिधि बनाया है और आपको वह कॉन्टेंट हटवाना है, तो नीचे दी गई हमारी निजी कॉन्टेंट की नीतियां देखें. इससे आपको यह पता चलेगा कि इसे, कॉन्टेंट हटाने की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हटवाया जा सकता है या नहीं. लेख में दिए गए तरीके से, कॉन्टेंट हटवाने का अनुरोध किया जा सकता है. हमारे सहायता केंद्र के समस्या की शिकायत करें सेक्शन में भी सवालों के जवाब दिए जा सकते हैं. हम शिकायत किए गए कॉन्टेंट की जांच करेंगे और देखेंगे कि उसे Google के खोज नतीजों से हटाना है या नहीं.
- Google Search के नतीजों से अपनी अश्लील या निजी पलों की इमेज हटवाना
- Google Search के नतीजों से, बिना सहमति के पोस्ट की गई अश्लील तस्वीरें हटवाना
- Google पर खोज नतीजों में अपने नाम के साथ बेवजह दिखने वाला सेक्शुअल कॉन्टेंट हटवाना
- Google Search के नतीजों से, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (पीआईआई) या डॉक्सिंग कॉन्टेंट को हटवाना
- Google Search के नतीजों से, किसी व्यक्ति के बारे में पोस्ट किया गया ऐसा कॉन्टेंट हटवाना जो कॉन्टेंट हटाने के लिए पैसे मांगने वाली साइटों पर मौजूद है
- 18 साल से कम उम्र के लोगों से जुड़ा कॉन्टेंट
अगर वेबसाइट के मालिक ने जानकारी हटा दी है, तो हमारे नियमित तौर पर होने वाले अपडेट के दौरान वह जानकारी Google Search से हटा दी जाएगी. हालांकि, पुराने कॉन्टेंट को रीफ़्रेश करने वाले टूल का इस्तेमाल करके भी, पुराने कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध किया जा सकता है.
अगर आपका कॉन्टेंट, ऊपर दी गई निजी कॉन्टेंट की नीतियों के तहत, कॉन्टेंट हटाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता, तो भी आपके पास अन्य विकल्प हैं. इसके अलावा, कानूनी सहायता केंद्र भी देखा जा सकता है.
कुछ खास कानूनी वजहों से कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है. कॉन्टेंट हटाने की कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से कुछ यहां बताई गई हैं:
- कॉपीराइट का उल्लंघन
- नकली चीज़ें बेचने या उनका प्रमोशन करने के ख़िलाफ़ बनी नीतियों का उल्लंघन
- अदालत का आदेश
अगर आपकी या आप जिस व्यक्ति के प्रतिनिधि हैं उसकी सहमति के बिना अश्लील तस्वीर, वीडियो वगैरह को सार्वजनिक कर दिया गया हो, तो इसकी शिकायत करने के लिए आपके पास सहायता सेवाएं उपलब्ध हैं.