Google, ऐसे कॉन्टेंट को खोज के नतीजों से हटा देता है जो हमारे प्रॉडक्ट और कॉन्टेंट की नीतियों का उल्लंघन करते हैं. अगर कोई ऐसा कॉन्टेंट है जिसे आपको खोज के नतीजों से हटाना है, लेकिन वह हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करता है, तो उसे हटाने के लिए आपको दूसरे विकल्प मिल सकते हैं.
सोर्स से कॉन्टेंट हटाना
आम तौर पर, कॉन्टेंट के सोर्स से उसे हटाना ही सबसे बेहतर विकल्प होता है.
वेबसाइट के मालिक से संपर्क करना
हम खोज के नतीजों में कॉन्टेंट को दिखने से रोक सकते हैं, लेकिन हम उस कॉन्टेंट को उसे होस्ट करने वाली वेबसाइटों से नहीं हटा सकते. साइट का मालिक ही इस कॉन्टेंट को कंट्रोल करता है. कॉन्टेंट हटाने के लिए, साइट के मालिक से संपर्क करना सबसे अच्छा विकल्प है. किसी वेबसाइट के मालिक से संपर्क करने का तरीका जानें.
अपनी साइट से कॉन्टेंट हटाना
अगर इमेज आपकी साइट पर मौजूद है, तो Google Search के नतीजों में अपना कॉन्टेंट ब्लॉक करने का तरीका जानें.
सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर अपलोड किया गया कॉन्टेंट हटाना
ज़्यादातर सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर, इमेज हटाने की नीतियां, कॉन्टेंट की निजता, और खाता वापस पाने की प्रोसेस में मदद करने वाले संसाधन मौजूद होते हैं.
- सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म का सहायता केंद्र देखें. कुछ मशहूर प्लैटफ़ॉर्म के सहायता केंद्र यहां दिए गए हैं:
- अपनी स्थिति के हिसाब से कीवर्ड खोजें. उदाहरण के लिए:
फ़ोटो हटाएं
किसी फ़ोटो की शिकायत करें या फ़ोटो हटाएं
किसी दूसरे के नाम पर काम करना या नकली खाते
इमेज हटाने से जुड़ी नीतियां
निजता
खाते का ऐक्सेस नहीं है