एएमपी जांच

Accelerated Mobile Pages (एएमपी), तेज़ी से लोड होने वाले ऐसे पेज बनाने का स्टैंडर्ड है जो मोबाइल डिवाइसों पर अच्छे दिखते हैं. मोबाइल फ़्रेंडली वेबसाइट, इंटरनेट पर आपकी मौजूदगी के लिए बेहद अहम है. कई देशों में, स्मार्टफ़ोन ट्रैफ़िक अब डेस्कटॉप ट्रैफ़िक से ज़्यादा हो गया है. एएमपी जांच करने वाले टूल से पता लगाया जा सकता है कि कोई एएमपी पेज मान्य है या नहीं. साथ ही, यह पुष्टि करने में भी मदद मिलती है कि Google Search के नतीजों में दिखने के लिए, पेज का कॉन्फ़िगरेशन सही है या नहीं. ध्यान दें: अगर आपको यह पुष्टि करनी है कि आपके एएमपी पेजों को सही तरीके से इंडेक्स किया गया है या नहीं, तो हमारा सुझाव है कि आप एएमपी जांच करने वाले टूल के बजाय यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करें.

एएमपी जांच करने वाला टूल खोलें

 

जांच करना

एएमपी जांच करना काफ़ी आसान है: बस उस वेब पेज का पूरा यूआरएल लिखें जिसकी आपको जांच करनी है. अगर पेज पर रीडायरेक्ट लागू किया गया है, तो जांच में रीडायरेक्ट किए गए पेज को भी शामिल किया जाएगा.

नतीजों की समीक्षा करना

अगर गड़बड़ियां होती हैं, तो ज़्यादा जानकारी के लिए हर गड़बड़ी को खोलकर देखें और उस गड़बड़ी के कोड एक्सप्लोरर पैनल को खोलने के लिए, लाइन नंबर पर क्लिक करें.

अगर पेज पर स्ट्रक्चर्ड डेटा मौजूद है, तो उसकी जांच करने और उसके बारे में जानकारी पाने के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा टेस्टिंग टूल खोलें. इसके लिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा के लिंक का इस्तेमाल करें.

अगर पेज, मान्य एएमपी पेज नहीं है, तो हो सकता है कि यह Google Search के नतीजों में उन सभी सुविधाओं के साथ न दिखे जो इसके लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि यह ग्राफ़िक वाली इमेज के साथ या कैरसेल में न दिखे.

एएमपी पेजों की गड़बड़ियां

रिपोर्ट में एएमपी पेजों की सामान्य गड़बड़ियों के अलावा नीचे दी गई दूसरी गड़बड़ियों या चेतावनियों के बारे में भी बताया जा सकता है.

Google पर एएमपी पेजों से जुड़ी समस्याएं
गड़बड़ी जानकारी
कॉन्टेंट मेल नहीं खाता: एम्बेड किया गया वीडियो मौजूद नहीं है कैननिकल वेब पेज में एम्बेड किया गया वीडियो है, लेकिन एएमपी वर्शन में वह मौजूद नहीं है. कैननिकल वेब पेज में कॉन्टेंट से जुड़े जो भी ज़रूरी रिसॉर्स शामिल होते हैं, आम तौर पर उन सभी को आपके एएमपी वर्शन में भी शामिल किया जाना चाहिए. ध्यान दें कि वीडियो का पता यूआरएल के ज़रिए लगाया जाता है; इसलिए, अगर आपके पास एक ही वीडियो पर ले जाने वाले दो अलग-अलग यूआरएल हैं, तो आपको यह चेतावनी दिखेगी.
इमेज का साइज़, सुझाए गए साइज़ से छोटा है एएमपी में शामिल स्ट्रक्चर्ड डेटा, ऐसी इमेज के बारे में बताता है जो हमारे सुझाए गए साइज़ से छोटी है. इसलिए, शायद इस पेज को Google Search के नतीजों में एएमपी से जुड़ी सभी सुविधाओं के साथ न दिखाया जाए. ऐसा भी हो सकता है कि 'डिस्कवर' कार्ड में आपकी साइट के नतीजे बड़ी इमेज के साथ न दिखाए जाएं. इस वजह से वेबसाइट का ट्रैफ़िक और उपयोगकर्ता का जुड़ाव घट जाएगा. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, हमारे दिशा-निर्देशों के हिसाब से बड़ी इमेज का इस्तेमाल करें.
एएमपी पेज का डोमेन मेल नहीं खाता एएमपी पेज अपने कैननिकल वर्शन वाले डोमेन के बजाय दूसरे डोमेन पर होस्ट हुआ है. इससे मोबाइल से खोज करने वाले लोगों को भ्रम हो सकता है, क्योंकि उन्हें खोज नतीजों में एक अलग यूआरएल डोमेन दिखता है और एएमपी रीडर में पेज खोलने पर अलग. (इससे पेज को इंडेक्स या रैंक किए जाने पर असर नहीं पड़ता है.)
यूआरएल नहीं मिला (404) अनुरोध किया गया एएमपी यूआरएल नहीं मिल सका. 404 कोड वाली गड़बड़ी के पेजों को ठीक करने के बारे में जानें.
सर्वर की गड़बड़ी (5XX) एएमपी पेज का अनुरोध करते समय 5XX रिस्पॉन्स कोड वाली सर्वर की ऐसी गड़बड़ी हुई है जिसके बारे में जानकारी नहीं है. सर्वर की गड़बड़ियों के बारे में ज़्यादा जानें.
robots.txt ने रोक लगाई है जिस एएमपी यूआरएल का अनुरोध किया गया है उस पर robots.txt के एक नियम का इस्तेमाल करके रोक लगाई गई है. अगर आप नहीं चाहते कि इस यूआरएल को रोका जाए, तो रोकने वाले नियम का पता लगाने के लिए, अपनी robots.txt फ़ाइल की जांच करें. इसके बाद, उस नियम में बदलाव करें या उसे हटाएं या फिर अपने वेब डेवलपर से ऐसा करने के लिए कहें.
क्रॉल करने से जुड़ी समस्या एएमपी पेज क्रॉल करने में कोई ऐसी समस्या आ रही है जिसके बारे में जानकारी नहीं है. इस समस्या को हल करने के लिए, अपने एएमपी यूआरएल पर यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करें. 
एएमपी के तौर पर बताया गया यूआरएल, एएमपी नहीं है कैननिकल पेज पर किसी ऐसे पेज को एएमपी पेज के तौर पर दिखाया जा रहा है जो असल में एएमपी पेज नहीं है. ऐसा पेज जो एएमपी पेज नहीं है, उसे एएमपी पेज के तौर पर बताने का तरीका जानें.
उपयोगकर्ता ने खुद इस एएमपी यूआरएल की पहचान कैननिकल यूआरएल के तौर पर की है कैननिकल पेज बताता है कि यह ऐसा एएमपी पेज है जिसका कोई और वर्शन नहीं है. आप ऐसे किसी पेज को एएमपी वर्शन नहीं बता सकते हैं जिस एएमपी का कोई और वर्शन नहीं है. ऐसा पेज जो एएमपी पेज नहीं है, उसे एएमपी पेज के तौर पर बताने का तरीका जानें.
यूआरएल के लिए 'noindex' का निशान लगाया गया है एएमपी पेज पर 'noindex' डायरेक्टिव इस्तेमाल करके, उसे इंडेक्स करने से रोका गया है. Google किसी ऐसे पेज को इंडेक्स नहीं कर सकता है जिसे noindex का इस्तेमाल करके इंडेक्स होने से रोका गया हो. इसलिए, noindex डायरेक्टिव हटाएं या इंडेक्स होने से रोके गए पेज का लिंक हटा दें.
'unavailable_after' इस पेज के लिए समयसीमा खत्म हो चुकी है एएमपी पेज में ऐसा "unavailable_after" मेटा टैग या डायरेक्टिव इस्तेमाल किया गया है जिसकी समयसीमा पहले ही खत्म हो चुकी है. इससे पता चलता है कि उस पेज को अब खोज नतीजों में नहीं दिखाना है. आप इस टैग को आगे की किसी तारीख के साथ अपडेट कर दें या टैग हटा दें.
कैननिकल पेज किसी अमान्य यूआरएल को दिखा रहा है कैननिकल पेज गलत फ़ॉर्मैट में दिए गए यूआरएल को एएमपी वर्शन वाला पेज बता रहा है. एएमपी वर्शन वाले पेज को बेहतर तरीके से दिखाए जाने का तरीका जानें.
amp-story पेज के कैननिकल से जुड़ी गड़बड़ी

किसी पेज में amp-story पेज को गलत तरीके से इसका एएमपी वर्शन बताया गया है. ऐसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि परिभाषा के हिसाब से, amp-story वाला पेज खुद कैननिकल होता है: इसे <rel="canonical"> टैग का इस्तेमाल करके खुद को कैननिकल बताना चाहिए. यह किसी दूसरे पेज के एएमपी वर्शन के तौर पर काम नहीं कर सकता.

नोमॉड्यूल का विकल्प दिए बिना, मॉड्यूल स्क्रिप्ट का एलान किया गया है या फिर मॉड्यूल का विकल्प दिए बिना, नोमॉड्यूल स्क्रिप्ट का एलान किया गया है ऐसे <script type="module"> टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे मेल खाने वाला <script nomodule async> टैग मौजूद नहीं है या ऐसे <script nomodule async> टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे मेल खाने वाला <script type="module">टैग मौजूद नहीं है. इन टैग को, आपस में मेल खाने वाले जोड़ों की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि मॉड्यूल स्क्रिप्ट के साथ काम करने वाले या काम न करने वाले ब्राउज़र इन्हें सही तरीके से हैंडल करें.
एचटीएमएल टैग में यूआरएल नहीं है बताए गए एचटीएमएल टैग में कोई मान्य यूआरएल एट्रिब्यूट होना ज़रूरी है, जिसमें कुछ वर्ण हों. हालांकि, यूआरएल वाला एट्रिब्यूट खाली है. हाइलाइट किए गए एट्रिब्यूट के लिए कोई मान्य यूआरएल दें.
एट्रिब्यूट मौजूद नहीं है या फिर यह एट्रिब्यूट गलत है, लेकिन 'on' एट्रिब्यूट के लिए यह ज़रूरी है बताया गया एट्रिब्यूट ज़रूरी है, लेकिन यह गलत है या मौजूद नहीं है. यह एट्रिब्यूट ज़रूरी है, क्योंकि आपने इसी टैग में "on" एट्रिब्यूट डाला है.
<svg> चाइल्ड टैग, <svg> ब्लॉक के बाहर है. आपने <svg> ब्लॉक के बाहर ऐसे टैग का इस्तेमाल किया है जिसे <svg> ब्लॉक के अंदर नेस्ट किया जाना ज़रूरी है.
पेज, एक ही एक्सटेंशन स्क्रिप्ट के कई वर्शन लोड कर रहा है पेज, एक ही एएमपी एक्सटेंशन के कई वर्शन लोड कर रहा है. इसे ठीक करने के लिए, स्क्रिप्ट का कोई एक वर्शन हटाएं.

कनेक्टिविटी से जुड़ी गड़बड़ियां

कनेक्टिविटी से जुड़ी ये गड़बड़ियां, लाइव एएमपी जांच के दौरान भी हो सकती हैं:

  • डीएनएस सर्वर काम नहीं कर रहा है: आम तौर पर, यह समस्या थोड़े समय के लिए होती है, जो कुछ मिनट में अपने-आप ठीक हो जाती है.
  • डीएनएस की गड़बड़ी: होस्ट के बारे में जानकारी नहीं है: आपके डीएनएस सर्वर से यूआरएल की समस्या ठीक नहीं हो पाई. यह समस्या थोड़े समय के लिए हो सकती है, जो कुछ ही मिनट में अपने-आप ठीक हो जाती है.
  • डीएनएस की गड़बड़ी: निजी आईपी पता दिया गया है: आपके डीएनएस ने ऐसा आईपी पता भेजा है जो खास/निजी तौर पर शामिल नहीं की गई सीमा में है. जैसे, RFC 1918 निजी आईपी पता (उदाहरण के लिए, 10.0.0.1)
  • सर्वर कनेक्शन की गड़बड़ी: सर्वर ने कनेक्शन अस्वीकार कर दिया, उस तक पहुंचा नहीं जा सका या उससे कनेक्ट नहीं किया जा सका. ज़्यादा जानें.
  • सर्वर से गलत जवाब मिला: सर्वर, अनुरोध किए गए प्रोटोकॉल के साथ काम नहीं करता. रिस्पॉन्स या हेडर को छोटा किया गया है या रिस्पॉन्स को पार्स नहीं किया जा सका (उदाहरण के लिए, सर्वर से मिले रिस्पॉन्स डेटा को गलत तरीके से कंप्रेस करने की स्थिति में). ज़्यादा जानें.
  • अमान्य सर्वर SSL सर्टिफ़िकेट: आपकी साइट का एसएसएल सर्टिफ़िकेट अमान्य है. Google, साइट पर एचटीटीपीएस यूआरएल की जांच तब तक नहीं करेगा, जब तक मान्य सर्टिफ़िकेट नहीं होगा.
  • Robots.txt तक नहीं पहुंचा जा सका: अगर robots.txt फ़ाइल मौजूद है, लेकिन उसे ऐक्सेस नहीं किया जा सकता, तो Google किसी वेबसाइट को क्रॉल नहीं करेगा. क्रॉल करने के बारे में आंकड़े देने वाली रिपोर्ट में यह देखा जा सकता है कि आपकी robots.txt फ़ाइल उपलब्ध है या नहीं.
  • होस्टलोड ज़्यादा बढ़ गया है: किसी साइट को क्रॉल करने या उसकी जांच के अनुरोध स्वीकार करने के लिए, Google ने एक सीमा तय की है. आपकी वेबसाइट उस सीमा तक पहुंच चुकी है. Google तब तक जांच नहीं कर सकता, जब तक आपका ट्रैफ़िक लोड (Google के अनुमान के मुताबिक) कम नहीं हो जाता.

अगले चरण

अगर Search Console में आपकी पुष्टि किसी साइट के मालिक के तौर पर हो चुकी है, तो एएमपी की स्थिति की रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, अपनी साइट के सभी एएमपी पेजों के आंकड़े एक ही जगह पर देखे जा सकते हैं.

एएमपी से जुड़े दूसरे रिसॉर्स

एएमपी के बारे में यहां कुछ और रिसॉर्स दिए गए हैं:

  • www.ampproject.org - ओपन सोर्स प्रोजेक्ट का होम पेज: इस पर एएमपी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले दस्तावेज़ और ओपन सोर्स वाले एएमपी कोड मौजूद हैं.
  • Google Search पर एएमपी (डेवलपर के लिए) - खास तौर पर, Google Search के लिए एएमपी के बारे में ज़्यादा जानकारी. इसमें खोज की उन सुविधाओं से जुड़ी अन्य ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया गया है जो Google Search में आपके एएमपी पेज को दिखाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1979596335171793542
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false