Search Console की रिपोर्ट देखना

यहां Search Console की किसी सामान्य रिपोर्ट में मौजूद अहम हिस्सों के बारे में बताया गया है.

नंबर वाले सेक्शन के साथ, Search Console के लैंडिंग पेज का स्क्रीनशॉट

  1. प्रॉपर्टी चुनने वाला बार. किसी अन्य प्रॉपर्टी पर जाने या कोई नई प्रॉपर्टी जोड़ने के लिए इसका इस्तेमाल करें. प्रॉपर्टी की सूची में, वे प्रॉपर्टी दिखती हैं जिनकी पुष्टि हो चुकी है और जिनकी पुष्टि नहीं हुई है. उदाहरण के लिए, अगर आपने कोई प्रॉपर्टी जोड़ी है, लेकिन उसके मालिकाना हक की पुष्टि नहीं की है या उसका मालिकाना हक आपने खो दिया है.
  2. नेविगेशन बार. ध्यान रखें कि इस बार के सेक्शन छोटे किए जा सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि इस बार में मौजूद कई आइटम तब ही दिखेंगे, जब आपके पास इस रिपोर्ट से जुड़ा डेटा होगा. उदाहरण के लिए, डिस्कवर रिपोर्ट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ा डेटा सिर्फ़ तब दिखता है, जब डिस्कवर में आपकी साइट दिखती है. इसके अलावा, बेहतर बनाना सेक्शन में कुछ रिपोर्ट सिर्फ़ तब दिखती हैं, जब Google Search के नतीजों में आपकी साइट के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) दिखते हैं.
  3. रिपोर्ट का नाम. शीर्षक के नीचे का सारा पेज, असली रिपोर्ट या टूल होता है.
  4. यूआरएल जांचने वाला टूलबार. मौजूदा प्रॉपर्टी में सभी शर्तें पूरी करने वाला यूआरएल डालें. इससे आप इंडेक्स किए गए यूआरएल और लाइव यूआरएल की जानकारी देख पाएंगे.
  5. इस पेज के लिए सहायता. इस पेज का सहायता दस्तावेज़ खोलने के लिए, आइकॉन पर क्लिक करें.
  6. उपयोगकर्ता सेटिंग. उपयोगकर्ता-लेवल सेटिंग देखने और कॉन्फ़िगर करने के लिए, इस आइकॉन पर क्लिक करें. इस सेटिंग से, Search Console में मौजूद आपकी सभी प्रॉपर्टी की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ता है.
  7. मैसेज पैनल. इस प्रॉपर्टी का मैसेज पैनल खोलने के लिए क्लिक करें. अगर मैसेज आइकॉन पर कोई संख्या दिखती है, तो इसका मतलब है कि इतने मैसेज आपने नहीं पढ़े हैं. इस प्रॉपर्टी का सदस्य होने पर, आपको ईमेल से भी मैसेज भेजे जाते हैं.

प्रॉपर्टी की सेटिंग (नहीं दिखाई जाती है). नेविगेशन बार के नीचे, प्रॉपर्टी-लेवल सेटिंग के लिए एक सेटिंग सेटिंग आइकॉन है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9506464536075662182
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false