सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

[UA] Google Analytics सेटिंग वैरिएबल

ध्यान दें: यह लेख, Universal Analytics (UA) के बारे में है. स्टैंडर्ड UA प्रॉपर्टी, 1 जुलाई, 2023 से और UA 360 प्रॉपर्टी 1 जुलाई, 2024 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर देंगी. अगर अब भी UA का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google Analytics 4 (GA4) पर स्विच करें.

Creating a Google Analytics Settings Variable with Google Tag Manager

Google Analytics सेटिंग वैरिएबल का इस्तेमाल वेब और मोबाइल (फ़ायरबेस) कंटेनर के लिए यूनिवर्सल Analytics टैग में किया जाता है. इससे एक से ज़्यादा टैग में इस्तेमाल की जा रही कॉमन Google Analytics सेटिंग को एक ही जगह से कॉन्फ़िगर और शेयर किया जा सकता है. जब आप यूनिवर्सल Analytics टैग बनाएंगे, तो Google Tag Manager आपको Google Analytics सेटिंग वैरिएबल चुनने या बनाने के लिए कहेगा. 

Google Analytics सेटिंग वैरिएबल बनाना

नया Google Analytics सेटिंग वैरिएबल बनाने के लिए:

  1. वैरिएबल पर क्लिक करें.
  2. उपयोगकर्ता के तय किए गए वैरिएबल शीर्षक के नीचे, नया पर क्लिक करें.
  3. वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और Google Analytics सेटिंग (यह सेवाएं शीर्षक के नीचे होगा) चुनें.
  4. ट्रैकिंग आईडी फ़ील्ड में अपना Google Analytics आईडी डालें.
  5. लागू की जाने वाली ज़्यादातर कार्रवाइयों के लिए, "कुकी डोमेन" अपने-आप पर सेट रहने दें.
  6. टैग सेव करें.

Google Analytics आईडी खोजने का तरीका

Google Analytics आईडी खोजने के लिए:

  1. Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन पर क्लिक करें.
  3. खाता कॉलम के मेन्यू से खाता चुनें.
  4. प्रॉपर्टी कॉलम के मेन्यू से एक प्रॉपर्टी चुनें.
  5. प्रॉपर्टी में जाकर, ट्रैकिंग की जानकारी > ट्रैकिंग कोड पर क्लिक करें. आपका आईडी पेज पर सबसे ऊपर दिखेगा.

अगर आपने Tag Manager में या अपनी साइट पर पहले से ही यूनिवर्सल Analytics टैग सेट किया हुआ है, तो आपको यह पक्का करना चाहिए कि उन टैग में सभी जगह कुकी डोमेन का नाम एक जैसा हो. कुकी डोमेन फ़ील्ड का डिफ़ॉल्ट मान "अपने-आप" पर सेट होता है. इससे Google Analytics अपने-आप यह तय कर पाता है कि कौनसा कुकी डोमेन इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छा है. लागू की जाने वाली ज़्यादातर कार्रवाइयों के लिए इस सेटिंग को बदलने की कोई ज़रूरत नहीं होती. कोई खास ज़रूरत होने पर ही मान को कम या ज़्यादा करें. ज़्यादा जानें.

ज़रूरी बातें

ज़्यादातर उपयोगकर्ता एक ऐसे Google Analytics सेटिंग वैरिएबल से शुरुआत करेंगे जिसमें सिर्फ़ Google Analytics आईडी होगा. कोई भी अतिरिक्त टैग कॉन्फ़िगरेशन जिसमें उसी Google Analytics आईडी का इस्तेमाल किया गया हो, वह वैरिएबल का इस्तेमाल कर पाएगा. इसके लिए, उसे फिर से आईडी नहीं डालना होगा. बेहतर कॉन्फ़िगरेशन में कस्टम फ़ील्ड, कस्टम डाइमेंशन, कस्टम मेट्रिक या क्रॉस डोमेन माप शामिल हो सकते हैं. ये सेटिंग हर उस टैग पर लागू होंगी जो इस वैरिएबल का इस्तेमाल करता हो. आप जितने चाहें, उतने Google Analytics सेटिंग वैरिएबल बना सकते हैं. हर वैरिएबल की अपनी कस्टम सेटिंग होगी, जिसे एक जैसे टैग के ग्रुप में शेयर किया जाना ज़रूरी होगा.

आप हर टैग के हिसाब से Google Analytics सेटिंग वैरिएबल के काम करने के तरीके को बदल सकते हैं. दिए गए टैग के किसी भी पैरामीटर में बदलाव करने के लिए, इस टैग में सेटिंग बदलने की सुविधा चालू करें का इस्तेमाल करें.

अगर आप लगातार किसी सेटिंग को एक ही तरह से बदलते हैं, तो बार-बार वही प्रक्रिया दोहराने से बचने के लिए नया Google Analytics सेटिंग वैरिएबल बनाने पर विचार करना चाहिए.

इसी विषय से जुड़े कुछ संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
981743143828844914
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false