यह सुविधा सिर्फ़ Google Tag Manager 360 में उपलब्ध है. इसे Google Marketing Platform में शामिल किया गया है. |
आपका मुख्य कंटेनर लोड होने पर, ज़ोन से आपको कुछ और Tag Manager कंटेनर लिंक करने की अनुमति मिलती है, ताकि लिंक गए कंटेनर आपकी वेबसाइट पर टैग ट्रिगर कर सकें. लिंक किए गए कंटेनर किसी भी Tag Manager खाते से जुड़े हो सकते हैं. इनमें ऐसे कंटेनर भी शामिल हैं जिनका मालिकाना हक तीसरे पक्ष की कंपनियों के पास है या वे उन्हें मैनेज करती हैं.
उदाहरण:
- तीसरे पक्ष की किसी विज्ञापन एजेंसी को किसी ऐसे ज़ोन का ऐक्सेस दिया गया है जो विज्ञापन कैंपेन के हिसाब से सबसे सही टाइप के टैग के ज़रिए ही किसी पेज पर टैग ट्रिगर करता है.
- नौकरी देने वाली टीम को आपकी वेबसाइट के करियर सेक्शन पर, कंटेनर पब्लिश करने की अनुमति दी गई है.
- मार्केटिंग टीम को ज़्यादातर पेजों पर कंटेनर को पब्लिश करने की अनुमति दी गई है. हालांकि, वह ज़्यादा सुरक्षित कॉन्टेंट जैसे कि शॉपिंग कार्ट के पेजों में सिर्फ़ बदलाव (लेकिन पब्लिश नहीं) कर सकती है, ताकि बदलावों को समीक्षा और अनुमति की प्रोसेस से गुज़रना पड़े.
ज़ोन के लिए वे सीमाएं कॉन्फ़िगर की जा सकती हैं जिनसे यह जानकारी मिलती है कि ज़ोन किन पेजों पर चालू है. साथ ही, यह भी तय किया जा सकता है कि ज़ोन किस टाइप के टैग ट्रिगर कर सकता है.
अनुमतियों के साथ मिलकर, ज़ोन आपके संगठन के लिए एक असरदार टैग मैनेजमेंट वर्कफ़्लो बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं. आपके पास मुख्य और लिंक किए गए Tag Manager कंटेनर के साथ-साथ किसी ज़ोन से लिंक किए गए अन्य Google टैग के लिए, अलग-अलग उपयोगकर्ता और अनुमतियां सेट करने का विकल्प है. मुख्य कंटेनर के एडमिन को, लिंक किए गए कंटेनर के ऐक्सेस की ज़रूरत नहीं होती और न ही उसे ऐक्सेस मिलता है.
कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग और ज़ोन
कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग, आपके कन्वर्ज़न पेज के यूआरएल पर मौजूद विज्ञापन पर क्लिक की जानकारी का अपने-आप पता लगाता है और इसे आपके डोमेन पर पहले-पक्ष की कुकी में सेव कर देता है. हमारा सुझाव है कि आप वेबसाइट के सभी पेजों पर कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को लागू करें. किसी ज़ोन कंटेनर में, कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को लागू करते समय यह पक्का करें कि कंटेनर को वेबसाइट के सभी पेजों पर लिंक किया गया हो. अगर ज़ोन कंटेनर, साइट पर उपयोगकर्ता की गतिविधि के सभी पेज कवर नहीं कर पाता है, तो साइट के पैरंट कंटेनर में सीधे तौर पर कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को लागू करें.
कुछ मामलों में, हो सकता है कि साइट के पैरंट कंटेनर और लिंक किए गए एक या एक से ज़्यादा ज़ोन कंटेनर में, कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को लागू करना ज़रूरी हो. इस वजह से, किसी एक क्लिक इवेंट के लिए टैग को कई बार ट्रिगर किया जा सकता है. हालांकि, इससे कन्वर्ज़न मेज़रमेंट के सटीक होने पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ज़ोन ट्रिगर और डेटा लेयर इवेंट का समय
अगर कोई ज़ोन टैग, डेटा लेयर के इवेंट ट्रिगर का इस्तेमाल करता है, तो यह पक्का करना ज़रूरी है कि डेटा लेयर इवेंट, ज़ोन लोड होने के बाद हो. अगर डेटा लेयर इवेंट, ज़ोन लोड होने से पहले होता है, तो टैग ट्रिगर नहीं होगा.
उदाहरण के लिए, अगर कोई ज़ोन "सभी पेज - कंटेनर लोड" पर लोड होता है. साथ ही, ज़ोन का कोई टैग, डेटा लेयर "सहमति की प्रोसेस शुरू करने वाले" इवेंट का इस्तेमाल अपने ट्रिगर के तौर पर करता है, तो टैग ट्रिगर नहीं होगा. इसकी वजह यह है कि "सहमति की प्रोसेस शुरू करने वाला" इवेंट "सभी पेज - कंटेनर लोड" से पहले होता है. ऐसे मामले में, आपको ज़ोन टैग के लिए ट्रिगर को किसी ऐसे इवेंट में बदलना होगा जो ज़ोन लोड होने के बाद होता हो.
कंटेनर को किसी दूसरे खाते में ले जाना
अगर कोई खाता किसी दूसरे संगठन में ले जाया जाता है, तो उसमें बनाए गए या पब्लिश किए गए सभी मौजूदा ज़ोन बने रहेंगे. अगर खाते का 360 स्टेटस बना रहता है, तो कंटेनर की सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं होगा. अगर खाता दूसरी जगह ले जाने के बाद भी उसका 360 स्टेटस पहले जैसा नहीं बना रहता है, तो नए ज़ोन नहीं बनाए जा सकते. साथ ही, कुछ सुविधाएं काम करना बंद कर सकती हैं. हालांकि, बदलाव करने की सुविधा और रनटाइम से जुड़े सभी तरीके पहले की तरह काम करते रहेंगे.
ज़ोन बनाना
Tag Manager कंटेनर से लिंक करना
Tag Manager कंटेनर से लिंक होने वाला नया ज़ोन बनाने के लिए:
- Tag Manager में, ज़ोन नया पर क्लिक करें.
- ज़ोन कॉन्फ़िगरेशन में एक या इससे ज़्यादा कंटेनर जोड़ने के लिए, पर क्लिक करें.
- इनमें से किसी कार्रवाई का इस्तेमाल करके एक कंटेनर चुनें:
- पर क्लिक करके, मौजूदा खाते में से कोई कंटेनर चुनें.
- मैन्युअल रूप से कंटेनर आईडी डालें. साथ ही, विकल्प के रूप में कोई दूसरा नाम डालें.
ध्यान दें: किसी भी कंटेनर का आईडी डाला जा सकता है. यह ज़रूरी नहीं है कि आईडी उसी खाते का हो.
- ज़रूरी नहीं: सीमाओं में जाकर कुछ पेज चुनें, ताकि यह जानकारी दी जा सके कि पेज से लिंक किए गए किन कंटेनर को टैग ट्रिगर करने की अनुमति दी गई है. ज़्यादा जानकारी के लिए सीमाएं देखें.
- ज़रूरी नहीं: किस तरह के टैग, ट्रिगर या वैरिएबल से जुड़े कंटेनर को ट्रिगर करने की अनुमति दी गई है, यह बताने के लिए टाइप पर लगी सीमाएं टॉगल का इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, टाइप पर लगी सीमाएं देखें.
- अपने ज़ोन को शीर्षक दें. साथ ही, सेव करें पर क्लिक करें.
- बदलावों को लागू करने के लिए, अपना फ़ाइल फ़ोल्डर सेव और पब्लिश करें.
सीमाएं
सीमाओं की मदद से यह चुना जा सकता है कि आपका ज़ोन किन पेजों पर ट्रिगर होगा.
दो मुख्य विकल्प हैं, सभी पेज (डिफ़ॉल्ट) और कुछ पेज. कुछ पेजों के लिए, आपके पास अपने ज़ोन कंटेनर के ट्रिगर होने की शर्तों को सेट करने का विकल्प है. शर्तें, ट्रिगर की तरह ही काम करती हैं.
डिफ़ॉल्ट पेज व्यू ट्रिगर, प्रोसेस को शुरू करने वाले ट्रिगर पर सेट किया गया है. इस सेटिंग को ऐक्सेस करने के लिए, > कस्टम इवैलुएशन दिखाएं को चुनें.
टाइप पर लगी सीमाएं
टाइप पर लगी सीमाओं की मदद से तय किया जा सकता है कि ज़ोन में किस टाइप के टैग ट्रिगर हो सकते हैं. इससे, आपको इस बारे में ज़्यादा कंट्रोल और सुरक्षा मिलती है कि आपका ज़ोन कैसे काम करता है.
आपके पास टैग टाइप, ट्रिगर टाइप, वैरिएबल टाइप, और स्क्रिप्ट टाइप के आधार पर सीमाएं सेट करने का विकल्प है.
डिफ़ॉल्ट रूप से सीमाएं इस तरह की होती हैं:
- Google टैग टाइप: सभी को अनुमति दी जाती है
- ट्रिगर टाइप: सभी को अनुमति दी जाती है
- वैरिएबल टाइप: कस्टम JavaScript को छोड़कर सभी को अनुमति दी जाती है
- स्क्रिप्ट और iframe टैग टाइप: कोई अनुमति नहीं दी जाती है
- Pixel टाइप: कोई अनुमति नहीं दी जाती है
- सैंडबॉक्स स्क्रिप्ट टाइप: कोई अनुमति नहीं दी जाती है.
ध्यान दें: कस्टम टेंप्लेट के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए, सैंडबॉक्स की गई स्क्रिप्ट के टाइप चालू करें.
ज़ोन में बदलाव करना
ज़ोन में बदलाव करने के लिए:
- ज़ोन पर क्लिक करें और उसके बाद उस ज़ोन के नाम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- अपने हिसाब से, ज़ोन कॉन्फ़िगरेशन, ज़ोन की सीमाएं, और टाइप पर लगी सीमाएं बदलें.
- बदलावों को लागू करने के लिए, अपना फ़ाइल फ़ोल्डर सेव और पब्लिश करें.