सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

ट्रैश कैन

खातों और कंटेनर को हमेशा के लिए मिटाने से पहले, उनकी समीक्षा करें और उन्हें वापस लाएं.

खातों और कंटेनर को Google Tag Manager में से मिटाने से पहले, ट्रैश कैन नाम की एक अस्थायी जगह पर कुछ समय के लिए रखा जाता है. खातों और कंटेनर को स्थायी रूप से हटाने से पहले उन्हें ट्रैश कैन में ले जाया जाता है, जहां वे 30 दिनों तक मौजूद रहते हैं.

ट्रैश कैन में उन सभी चीज़ों की सूची दिखाई देती है जिन्हें मिटाने के लिए रखा गया है, किस उपयोगकर्ता ने मिटाने के लिए रखा वह दिखाई देता है और वह तारीख भी दिखाई देती है जब उन्हें पूरी तरह मिटा दिया जाएगा. किसी चीज़ को बहाल करने के लिए उसे चुनें और ट्रैश कैन से बाहर ले जाएं.

जब आप किसी खाते को बहाल करते हैं, तो उसके सभी कंटेनर उसके साथ बहाल हो जाते हैं. कोई भी ऐसा कंटेनर जिसे एकल रूप से ट्रैश कैन में ले जा जाता है, वह खाते को बहाल किए जाने पर अपने आप बहाल नहीं होगा. किसी खाते या कंटेनर को बहाल करने से, कंटेनर के सभी घटक (फ़ाइल फोल्डर, टैग, ट्रिगर, वैरिएबल, वगैरह) अपने आप बहाल हो जाते हैं.

कोई खाता हटाना

खाता मिटाने के लिए:

  1. एडमिन उसके बाद खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें और मिटाएं को चुनें.

कंटेनर मिटाना

कंटेनर मिटाने के लिए:

  1. एडमिन उसके बाद कंटेनर सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें और मिटाएं को चुनें.

खाता या कंटेनर को वापस लाना

खाते या कंटेनर को बहाल करने के लिए:

  1. खाते की स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद ट्रैश कैन पर क्लिक करें. मिटाने के लिए चुने गए आइटम की सूची दिखेगी. ध्यान दें: ट्रैश कैन सिर्फ़ तब ही दिखेगा, जब उसमें एक या उससे ज़्यादा चीज़ें होंगी.
  2. जिस चीज़ को बहाल करना है उस पर क्लिक करें और फिर बहाल करें पर क्लिक करें.
  3. बहाल किए गए कंटेनर को फिर से कार्यशील बनाने के लिए, आपको कंटेनर को पुनर्प्रकाशित करना होगा.

मिटाए गए कंटेनर को निर्यात करें

ट्रैश कैन में मौजूद होने के दौरान, मिटाए गए कंटेनर को निर्यात किया जा सकता है:

  1. खाते की स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद ट्रैश कैन पर क्लिक करें. मिटाने के लिए चुने गए आइटम की सूची दिखेगी. ध्यान दें: ट्रैश कैन सिर्फ़ तब ही दिखेगा, जब उसमें एक या उससे ज़्यादा चीज़ें होंगी.
  2. जिस कंटेनर को लेकर जाना है उस पर क्लिक करें.
  3. निर्यात करें पर क्लिक करें.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9962145168616180606
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false