सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

फ़्लडलाइट काउंटर टैग

फ़्लडलाइट काउंटर टैग से आप यह जान सकते हैं कि उपयोगकर्ता आपके किसी विज्ञापन को देखने या उस पर क्लिक करने के बाद, वेब पेज पर कितनी बार गए हैं. कंटेनर में दो तरह से फ़्लडलाइट टैग जोड़े जा सकते हैं:

  • Campaign Manager 360 के यूज़र इंटरफ़ेस से पुश किए गए टैग को स्वीकार करना.
  • Google Tag Manager के यूज़र इंटरफ़ेस से टैग जोड़ना.

पुश किया गया फ़्लडलाइट टैग स्वीकार करना

फ़्लडलाइट काउंटर टैग को Campaign Manager 360 के यूज़र इंटरफ़ेस से सीधे आपके कंटेनर में पुश किया जा सकता है. जब आप फ़्लडलाइट टैग को Tag Manager में पुश करते हैं, तब आपको खाता जोड़ने के अनुरोध और पुश किए गए टैग को स्वीकार करना होगा.

पुश किए गए किसी फ़्लडलाइट टैग को स्वीकार करने के लिए:

  1. अनुमति की सूची उसके बाद टैग पर जाएं.
  2. गतिविधि के नाम पर क्लिक करें. कुछ पैरामीटर (उदाहरण के लिए, "src= ", "type= " और "cat= " के मान) पहले से सेट होंगे.
  3. टैग में अपने हिसाब से बदलाव करने के बाद, स्वीकार करें पर क्लिक करें.

फ़्लडलाइट कस्टम वैरिएबल ऐसे मुख्य मान होते हैं जिनसे आप उपयोगकर्ताओं के डेटा को ट्रैक कर सकते हैं. कस्टम फ़्लडलाइट वैरिएबल में u1=, u2= और इसी तरह की दूसरी कुंजियों का इस्तेमाल किया जाता है. पुश किए गए टैग के लिए, कस्टम वैरिएबल फ़ील्ड में Tag Manager वैरिएबल के नाम पहले से मौजूद रहते हैं. सही डेटा भेजने के लिए, इन वैरिएबल को Google Tag Manager के वैरिएबल के साथ मैप करके कॉन्फ़िगर करना होगा.

ज़रूरी जानकारी : वेब ब्राउज़र की सबसे अच्छी संगतता के लिए, पक्का करें कि कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग चालू है.

ज़रूरी जानकारी: फ़्लडलाइट टैग, वेब ब्राउज़र के साथ सबसे बेहतर ढंग से काम करे, इसके लिए पक्का करें कि कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग चालू हो.

फ़्लडलाइट की अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

एक नया फ़्लडलाइट काउंटर टैग बनाना

शुरुआत से नया फ़्लडलाइट काउंटर टैग बनाने के लिए:

  1. Tag Manager में टैग उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. टैग कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करके फ़्लडलाइट काउंटर टैग का टाइप चुनें.
  3. टैग कॉन्फ़िगरेशन के लिए ज़रूरी मान इकट्ठा करने के लिए, एक और ब्राउज़र विंडो खोलें और Campaign Manager 360 में साइन इन करें. विज्ञापन देने वाले पर क्लिक करें, फिर विज्ञापन देने वाले के नाम पर क्लिक करें. अपने Tag Manager के नए फ़्लडलाइट काउंटर टैग में ये मान डालें:
    • विज्ञापन देने वाले का आईडी: यह विज्ञापन देने वाले की जानकारी वाले पेज पर उसके नाम के ठीक नीचे दिखेगा. यह मान, जनरेट किए गए फ़्लडलाइट के टैग स्निपेट में src= के मान के तौर पर दिखता है.
    • ग्रुप टैग स्ट्रिंग: गतिविधि टेबल में, उस गतिविधि की पहचान करें जिसके लिए आप काम करना चाहते हैं. इसके बाद, दाईं ओर दिए गए कॉलम में ग्रुप टैग स्ट्रिंग की सूची ढूंढें. यह जनरेट किए गए फ़्लडलाइट टैग स्निपेट में type= के मान के तौर पर भी दिखता है.
    • गतिविधि टैग स्ट्रिंग: गतिविधि टेबल में, उस गतिविधि की पहचान करें जिसके लिए आप काम करना चाहते हैं. इसके बाद, दाईं ओर दिए गए कॉलम में गतिविधि टैग स्ट्रिंग की सूची ढूंढें. यह जनरेट किए गए फ़्लडलाइट टैग स्निपेट में cat= के मान के तौर पर भी दिखता है.
  4. गिनती करने का मनपसंद तरीका सेट करें:
    1. स्टैंडर्ड: इससे हर कन्वर्ज़न की गिनती हो जाती है.
    2. खास: इससे ईस्टर्न टाइम (यूएस) के मुताबिक आधी रात से लेकर आधी रात तक के हर 24 घंटे के दौरान, हर यूनीक उपयोगकर्ता के पहले कन्वर्ज़न की गिनती हो जाती है.
    3. सेशन के अनुसार: इससे हर सेशन के आधार पर हर उपयोगकर्ता के लिए एक कन्वर्ज़न की गिनती होती है. सेशन की अवधि उस साइट से तय होती है जिस पर फ़्लडलाइट टैग लागू किया गया है.
  5. अगर पहले लागू किए गए तरीकों (विरासती कार्यान्वयन) में उनका इस्तेमाल किया गया है, तो U and Tran वैरिएबल डालें.
  6. अपने लागू करने के तरीके में ज़रूरत के मुताबिक कोई भी कस्टम वैरिएबल डालें. फ़्लडलाइट कस्टम वैरिएबल मुख्य-मान की जोड़ी होते हैं, जिनकी मदद से आप अपने उपयोगकर्ताओं के और भी डेटा को ट्रैक कर सकते हैं. मुख्य मान "u1=", "u2=", और इसी तरह के दूसरे फ़ॉर्मैट में होते हैं. मुख्य मान की नई जोड़ी को जोड़ने के लिए, + कस्टम वैरिएबल पर क्लिक करें. हर कस्टम वैरिएबल के लिए, एक Tag Manager वैरिएबल चुनें. ध्यान रखें कि इसमें वह मान होना चाहिए जिसे आप फ़्लडलाइट कस्टम वैरिएबल में भेजना चाहते हैं.
  7. ट्रिगर करना पर क्लिक करें, फिर उस कैंपेन के लैंडिंग पेज से जुड़ा हुआ ट्रिगर चुनें जिस पर आप टैग को सक्रिय करना चाहते हैं.
  8. ज़रूरी जानकारी : वेब ब्राउज़र की सबसे अच्छी संगतता के लिए, पक्का करें कि कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग चालू है.

  9. अपने कंटेनर को सेव करके प्रकाशित करें.

मोबाइल फ़्लडलाइट गतिविधियां

मोबाइल फ़्लडलाइट गतिविधियां हासिल करने की प्रोसेस, फ़्लडलाइट की आम गतिविधियों जैसी ही होती है, सिर्फ़ थोड़ा-बहुत अंतर होता है.

आपको खास तौर से मोबाइल गतिविधियों के लिए एक कंटेनर बनाना होगा, फिर Campaign Manager 360 से जोड़ने के लिए इसका इस्तेमाल करना होगा. अगर आम फ़्लडलाइट टैग को सक्रिय करने के लिए, आपने पहले से ही कोई कंटेनर बना लिया है, तो ध्यान रखें कि मोबाइल फ़्लडलाइट टैग के लिए आपको अलग से एक खास मोबाइल कंटेनर बनाना और मैनेज करना होगा.

टैग मिलने पर, उन्हें सक्रिय करने के तरीके के बारे में आपको खास निर्देश और शर्तें भी मिल सकती हैं. आपको खास तौर से, मोबाइल के लिए बनाई गई दो सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी पड़ सकती हैं:

  • दोहराई न जा सकने वाली: अगर आप चाहते हैं कि ऐप्लिकेशन के जीवनकाल के दौरान आपका फ़्लडलाइट टैग सिर्फ़ एक बार सक्रिय हो (जैसे कि जब उपयोगकर्ता, ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल करता है), तो इस बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  • ट्रिगर: गतिविधि, Tag Manager में किसी ट्रिगर से जुड़ी होनी चाहिए, ताकि टैग सक्रिय हो सके.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13760364464429436246
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false