सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Google Ads डाइनैमिक रीमार्केटिंग

रीमार्केटिंग के ज़रिए, आप उन लोगों को विज्ञापन दिखा सकते हैं जो आपकी वेबसाइट पर पहले आ चुके हैं या आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर चुके हैं. डाइनैमिक रीमार्केटिंग सुविधा एक कदम आगे बढ़कर, आपकी वेबसाइट पर आने वालों को खास उत्पाद का वह विज्ञापन दिखाती है जिसे उन्होंने आपकी साइट पर पहले भी देखा था.

इस गाइड से आप जानेंगे कि Google टैग प्रबंधक के ज़रिए, Google Ads डाइनैमिक रीमार्केटिंग को कैसे लागू किया जाता है. इस टैग का इस्तेमाल करने से पहले, प्रोसेस को बेहतर ढंग से समझने के लिए Google Ads सहायता केंद्र पर डाइनैमिक रीमार्केटिंग गाइड देखें.

खास जानकारी

नीचे दिए तरीके अपनाकर, अपनी साइट को रीमार्केटिंग के लिए टैग करें:

  • अपनी साइट के हर पेज पर Google Ads के रीमार्केटिंग टैग का इस्तेमाल करें.

  • अपनी साइट के मुख्य चरणों पर, हर रीमार्केटिंग इवेंट के लिए डायनैमिक मानों को रीमार्केटिंग टैग में शामिल करें. इन मानों में ये चीज़ें शामिल हो सकती हैं- किसी उपयोगकर्ता के कार्ट में जोड़े जाने वाले आइटम का उत्पाद आईडी, उपयोगकर्ता जिस फ़्लाइट के बारे में खोज करता है उसके उड़ान भरने और पहुंचने का शहर, उपयोगकर्ता के क्लिक किए जाने वाले ऑफ़र की प्रचार आईडी वगैरह.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग का इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन संगठन के लिए किया जा सकता है. आपकी वेबसाइट के कारोबारी मकसद से तय होगा कि कौनसे डाइनैमिक मान कैप्चर किए जाएंगे. शिक्षा, नौकरी, यात्रा जैसे अलग-अलग कारोबार के लिए आइटम पैरामीटर तय किए गए हैं. Google Ads सहायता केंद्र पर इवेंट और पैरामीटर की सूची देखें और अपने संगठन के लिए सही विकल्प चुनें.

इन्हें लागू करने का तरीका देखें:

  1. इवेंट और पैरामीटर के मान भरना
  2. रीमार्केटिंग टैग में डाइनैमिक मान डालना
  3. रीमार्केटिंग टैग सक्रिय करने के लिए ट्रिगर तय करना
  4. जांच करना और लागू करना

इवेंट और पैरामीटर के मान भरना

इवेंट और पैरामीटर के मान लागू करने के लिए, सबसे पहले आपको वेबसाइट से डेटा इस तरह कैप्चर करना होगा, ताकि टैग प्रबंधक उसे प्रोसेस कर सके. अपने पेज से डेटा कैप्चर करने के लिए आपको एक टैग प्रबंधक वैरिएबल लागू करना होगा. डेटा कई तरह से पाया जा सकता है, जैसे कि पहले पक्ष की कुकी से, डेटा स्तर से या कस्टम JavaScript से.

रीमार्केटिंग टैग में मान डालना

जब आप टारगेट डेटा को वैरिएबल के रूप में पाने के लिए टैग को कॉन्फ़िगर कर लें, तो उन वैरिएबल का इस्तेमाल टैग प्रबंधक के Google Ads रीमार्केटिंग टैग टेम्प्लेट में डेटा डालने के लिए करें.

रीमार्केटिंग टैग सक्रिय करने के लिए ट्रिगर तय करना

अगले कदम में उन ट्रिगर को तय करें जो टैग प्रबंधक को यह बताते हैं कि रीमार्केटिंग टैग के हर इंस्टेंस को कब सक्रिय करना है. आप बिल्ट-इन वैरिएबल पर आधारित ऐसे ट्रिगर तय कर सकते हैं जिनमें पेज व्यू, लिंक क्लिक, बटन क्लिक, फ़ॉर्म सबमिट, और ऐसी ही दूसरी चीज़ें होती हैं. आप किसी कस्टम इवेंट पर आधारित ऐसे ट्रिगर भी बना सकते हैं जो डेटा स्तर के ज़रिए टैग प्रबंधक में रजिस्टर होते हैं.

जांच करना और लागू करना

आखिर में, आप टैग प्रबंधक के झलक मोड के ज़रिए अपनी साइट पर टैग की जांच करते हैं. सभी प्रकार की जांच करने के बाद जब इसकी पुष्टि हो जाए कि टैग, अनुमानित डाइनैमिक मानों के साथ ठीक से सक्रिय हो रहे हैं, तो आप कंटेनर प्रकाशित करके टैग को लागू कर सकते हैं.

टैग प्रबंधक की मदद से रीमार्केटिंग टैग लागू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, रीमार्केटिंग टैग लागू करने का पसंदीदा तरीका चुनें:

लागू करने की गाइड

इस सेक्शन में यह बताया गया है कि अपनी खरीदारी फ़नल के सभी चरणों के लिए, रीमार्केटिंग टैग का एक इंस्टेंस बनाकर, टैग प्रबंधक में Google Ads डाइनैमिक रीमार्केटिंग टैग को कैसे लागू करते हैं.

इस प्रोसेस के लिए जरूरी कदम इस प्रकार हैं:

  1. डेटा स्तर या कस्टम JavaScript के ज़रिए, टैग प्रबंधक में मान शामिल करने के लिए अपनी वेबसाइट को कॉन्फ़िगर करें.
  2. टैग प्रबंधक में डेटा स्तर वैरिएबल बनाएं.
  3. ट्रिगर बनाएं.
  4. कस्टम पैरामीटर के साथ रीमार्केटिंग टैग को कॉन्फ़िगर करें.
अपनी साइट पर डेटा स्तर कोड को सेट करना

अपनी साइट पर डेटा स्तर कोड को सेट करना

यह कदम तब ज़रूरी होता है, जब आप लागू करने का वह तरीका चुनते हैं जिसमें डेटा स्तर के ज़रिए स्पष्ट रूप से टैग प्रबंधक को डाइनैमिक डेटा भेजेंगे. अपनी वेबसाइट पर डेटा स्तर कोड को कॉन्फ़िगर करने के लिए डेवलपर की मदद लें. अगर आप टैग प्रबंधक में, कस्टम JavaScript वैरिएबल के ज़रिए डाइनैमिक मानों को इकट्ठा करने की योजना बनाते हैं, तो इस कदम को छोड़ दें.

dataLayer() ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल, आपकी साइट से टैग प्रबंधक को कस्टम डेटा भेजने के लिए होता है. यह कोड आपके कंटेनर कोड के ऊपर होना चाहिए, ताकि टैग प्रबंधक शुरू होने पर डेटा पा सके. डेटा स्तर बनाने के लिए नमूना कोड नीचे दिया गया है और उसके नीचे उपयोगकर्ता के कार्ट का कुल मान और कार्ट में शामिल किए गए उत्पादों की सूची दी गई है:

<script>
dataLayer = [];
dataLayer.push({
  'event': 'add_to_cart',
  'value': 998.55,
  'items': [{
    'id': 1234,
    'google_business_vertical': 'retail'}, {
    'id': 45678,
    'google_business_vertical': 'retail'}]
  });
</script>

यहां दिए गए कुंजी नाम विकल्प के लिए हैं और इनका किसी खास ज़रूरत के अनुसार होना ज़रूरी नहीं है (उदाहरण के लिए, Google Ads रीमार्केटिंग टैग के कस्टम पैरामीटर के नाम डालने के तरीके से उनका मेल खाना ज़रूरी नहीं है), लेकिन यह पक्का करना ज़रूरी है कि टैग प्रबंधक को एक ही तरह की जानकारी देने के लिए आप हर बार एक ही कुंजी नाम का इस्तेमाल करें.

एक जैसे आइटम शामिल करने के लिए JavaScript का इस्तेमाल करें. आइटम ऑब्जेक्ट की कुंजी को उत्पाद या सेवा (उदाहरण के लिए, आईडी या डेस्टिनेशन) के प्राथमिक पहचानकर्ता और google_business_vertical कुंजी से मेल खाना चाहिए. यह कुंजी फ़ीड का वह प्रकार दिखाती है जिससे पहचानकर्ता का मिलान किया जाएगा.

Google Chrome के उपयोगकर्ता, टैग सहायक का इस्तेमाल करके पुष्टि कर सकते हैं कि डेटा स्तर सही तरीके से लागू हुआ था और साइट से टैग प्रबंधक के पास भेजा गया डेटा देखा गया था.

कुछ फ़नल कदम एसिंक्रोनस रूप से हो सकते हैं (उदा: पूरे पेज के फिर से लोड हुए बिना). उदाहरण के लिए, यह तब हो सकता है, जब कार्ट में कोई उत्पाद डाला जाता है और पेज नहीं बदलता है; इसके बजाय उत्पाद कार्ट में पहुंचने का मैसेज या अलर्ट दिखाई दे सकता है. डाइनैमिक कार्ट इवेंट को कैप्चर कर पाना ज़रूरी है: ऐसा न होने पर, आप ऐसे बहुत सारे लोगों को ट्रैक नहीं कर पाएंगे जो शॉपिंग कार्ट छोड़कर चले जाते हैं. साथ ही, आपको रीमार्केटिंग की कोशिशों का उतना फ़ायदा नहीं मिल सकेगा, जितना मिलना चाहिए.

dataLayer.push() तरीके के जरिए टैग प्रबंधक के लोड होने के बाद, आप वैरिएबल को सेट कर सकते हैं और टैग को सक्रिय कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई उपयोगकर्ता शॉपिंग कार्ट में एक आइटम जोड़ता है, तो आप डेटा स्तर को अपडेट करने के लिए इस फ़ंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं:

<script>
dataLayer.push({
  'event': 'add_to_cart',
  'value': 78.45,
  'items' : [{
    'id: '1234',
    'google_business_vertical': 'retail'
  }]
});
</script>

वैरिएबल कॉन्फ़िगर करना

डाइनैमिक डेटा के हर भाग के लिए, उस टैग प्रबंधक वैरिएबल को कॉन्फ़िगर करें जिसे हम रीमार्केटिंग टैग में डालना चाहते हैं. इस उदाहरण में, हमारे पास 'इवेंट के नाम', 'इवेंट के मान', और 'इवेंट के आइटम' के लिए एक-एक वैरिएबल होगा.

  • इवेंट का नाम: यह डाइनैमिक रीमार्केटिंग इवेंट का नाम होता है. इससे पता चलता है कि कौनसा इवेंट मापा जाएगा. Google Ads सिस्टम इसका इस्तेमाल करके उपयोगकर्ताओं को अपने आप जनरेट होने वाली किसी उपयोगकर्ता सूची में जोड़ता है. हम आपको Google Ads सहायता केंद्र में सुझाए गए इवेंट की सूची से, इवेंट के नामों के एक खास सेट का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

  • इवेंट मान: रीमार्केटिंग इवेंट का मान. यह उन उत्पादों या सेवाओं के कुल मूल्य को दिखाता है जिनके साथ उपयोगकर्ता इंटरैक्ट कर रहा है।

  • इवेंट आइटम: उन आइटम की सूची जिनके साथ उपयोगकर्ता इंटरैक्ट कर रहा है. वैरिएबल, वस्तुओं की श्रेणी होनी चाहिए और उसकी प्रॉपर्टी डायनैमिक रीमार्केटिंग आइटम स्कीमा को फ़ॉलो करने वाली होनी चाहिए. हर आइटम में इनमें से एक या ज़्यादा प्रॉपर्टी होनी चाहिए: 'id', 'location_id', 'origin', 'destination', 'start_date', 'end_date', 'google_business_vertical'.

Google Ads सहायता केंद्र पर इवेंट और पैरामीटर की सूची देखें.

टैग प्रबंधक के ज़रिए डायनैमिक डेटा को कैप्चर करने के कई तरीके हैं. उदाहरण के लिए, आप डेटा स्तर का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट से टैग प्रबंधक को सही तरीके से मान भेज सकते हैं या अगर संभव हो, तो आप कस्टम JavaScript वैरिएबल का इस्तेमाल करके अपनी साइट से इसे निकालने के लिए टैग प्रबंधक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेटा स्तर के ज़रिए टैग प्रबंधक में मान भेजने के लिए अपनी साइट को अपडेट करें: रीमार्केटिंग टैग कॉन्फ़िगरेशन के लिए यह ज़्यादा बेहतर तरीका है. इस तरीके से डाइनैमिक मान सीधे डेटा स्तर से आपके रीमार्केटिंग टैग पर भेजे जाएंगे, लेकिन आपको डेवलपर की सेवाएं लेनी होंगी जो आपकी वेबसाइट के कोड में बदलाव करेगा. हम आपको सुझाए गए इवेंट की सूची में मौजूद इवेंट नामों के खास सेट का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. डेटा स्तर में इवेंट का डेटा मिल जाने के बाद, अपने टैग में इन मानों को डालने के लिए टैग प्रबंधक में डेटा स्तर के वैरिएबल बनाएं. टैग प्रबंधक में, 'आइटम' और 'मान' के लिए अलग-अलग डेटा स्तर वैरिएबल बनाएं:

  1. वैरिएबल उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. डेटा स्तर वैरिएबल चुनें.
  3. डेटा स्तर वैरिएबल के नाम के लिए, 'आइटम' डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

डेटा स्तर वैरिएबल नाम के लिए 'मान' का इस्तेमाल करने वाला, दूसरा डेटा स्तर वैरिएबल बनाने के लिए यही तरीका दोबारा इस्तेमाल करें.

डेवलपर टैग प्रबंधक डेवलपर साइट से डेटा स्तर को लागू करने के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

कस्टम JavaScript वैरिएबल का इस्तेमाल करें: आप कस्टम टैग के ज़रिए टैग प्रबंधक से डाइनैमिक पैरामीटर मान भरने के लिए, कस्टम JavaScript कोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हालांकि, यह तरीका पहले वाले तरीके जितना बेहतर नहीं है, लेकिन यह कभी-कभी रीमार्केटिंग टैग को लागू करने का सबसे बढ़िया तरीका साबित होता है, क्योंकि इसके लिए आपको अपनी साइट में सीधे तौर पर कोड में कोई भी बदलाव नहीं करना पड़ता. आप ऐसा कस्टम JavaScript कोड लिख सकते हैं जो मौजूदा पेज के स्रोत कोड से ज़रूरी डाइनैमिक मान लेकर उन्हें टैग में डाल सके.

आम तौर पर, रीमार्केटिंग टैग को जिस डेटा की ज़रूरत होती है वह दस्तावेज़ में पहले से ही कहीं-न-कहीं मौजूद होता है. साथ ही, उसे उस JavaScript कोड के ज़रिए फिर से पाया जा सकता है, जिसे टैग प्रबंधक के ज़रिए पेज में डाला जाता है. इस तरीके में एक समस्या यह है कि यह आपकी साइट के उस स्रोत कोड के मुताबिक काम करता है जो लागू करने के दौरान मौजूद होता है. साथ ही, अगर भविष्य में टैग प्रबंधक में कोई बदलाव होता है, तो आपको अपने कस्टम JavaScript कोड में सुधार करना पड़ सकता है.

अगर आपने अपनी साइट में डेटा स्तर लागू किया है...

वैरिएबल प्रकार के रूप में डेटा स्तर वैरिएबल चुनें. इसके बाद उस डेटा स्तर कुंजी का नाम डालें जहां से टैग प्रबंधक उस वैरिएबल के लिए अनुमानित डेटा ढूंढ सके जिसे आपको कॉन्फ़िगर करने की ज़रूरत है.

अगर आपने डेटा स्तर लागू नहीं किया है ...

डेटा स्तर के बिना, आपको स्रोत कोड के लिए ज़रूरी डाइनैमिक मान को अलग करना पड़ेगा. टैग प्रबंधक JavaScript वैरिएबल के जरिए इसे पूरा किया जा सकता है. अपने मौज़ूदा JavaScript कोड में वैरिएबल की पहचान करें और टैग प्रबंधक में एक JavaScript वैरिएबल बनाएं, जो वैरिएबल के नाम का इस्तेमाल करता हो.

अगर आप डेटा स्तर का इस्तेमाल नहीं करते हैं और डाइनैमिक पैरामीटर मान पाने के लिए कस्टम JavaScript वैरिएबल पर निर्भर हैं, तो इसकी संभावना ज़्यादा रहती है कि फ़नल के जिस कदम के बारे में विचार कर रहे हैं, उसके आधार पर वही कस्टम पैरामीटर डालने के लिए आपको एक अलग रणनीति के इस्तेमाल की ज़रूरत पड़ेगी.

उदाहरण के लिए, किसी उत्पाद पेज पर आप जिस तरीके से उत्पाद आईडी डालते हैं, वह तरीका कार्ट पेज या खरीदारी पुष्टि पेज पर उत्पाद आईडी डालने के तरीके से अलग हो सकता है, क्योंकि आप जिस सोर्स कोड या JavaScript वैरिएबल पर निर्भर रहेंगे वह हर कदम के लिए अलग होगा. इसलिए, हो सकता है कि आप सिंगल उत्पाद आईडी वैरिएबल न बना सकें, जो हर स्थिति में काम करेगा. इसके बजाय, आपको ऐसे हर परिदृश्य में उत्पाद आईडी पाने के लिए एक वैरिएबल बनाना होगा, जहां आपको यह जानकारी चाहिए.

ट्रिगर कॉन्फ़िगर करना

अगला कदम है, रीमार्केटिंग टैग के लिए टैग प्रबंधक में ट्रिगर सेट करना. टैग को सक्रिय करने का समय बताने के लिए, हर ट्रिगर को किसी इवेंट प्रकार और एक या ज़्यादा फ़िल्टर तय करके बनाया जाता है.

पेज व्यू-आधारित ट्रिगर

ज़्यादातर मामलों में, आपको किसी खास पेज के देखे जाने की संख्या या पेजों के सबसेट के आधार पर ट्रिगर बनाने की ज़रूरत होगी. उदाहरण के लिए, आम तौर पर हम किसी ईकॉमर्स वेबसाइट पर जो ट्रिगर बनाना चाहते हैं वो इस तरह से हैं- सभी उत्पाद पेजों पर टैग सक्रिय करने के लिए एक ट्रिगर, कार्ट पेज पर टैग सक्रिय करने के लिए एक ट्रिगर, और खरीदारी पुष्टि पेज पर टैग सक्रिय करने के लिए एक ट्रिगर.

पेज व्यू ट्रिगर बनाना

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और पेज व्यू चुनें.
  3. कुछ पेज व्यू को सक्रिय करने के लिए ट्रिगर सेट करें.
  4. 'इवेंट होने और इन सभी शर्तें के सही होने पर इस ट्रिगर को सक्रिय करें' सेक्शन में, पेज का यूआरएल उसके बाद इसमें शामिल है उसके बाद <path> डालें. इसमें <path> उन पेजों के लिए यूआरएल का अनुमानित हिस्सा है जहां आप इस टैग को सक्रिय करना चाहते हैं (उदाहरण, /products/).

पेजों के समूह (उदाहरण, उत्पाद पेज) पर टैग को सक्रिय करने वाले ट्रिगर को बनाने के लिए, "इसमें शामिल है" या "रेगुलर एक्सप्रेशन से मेल खाता है" जैसे ऑपरेटर का इस्तेमाल करें, ताकि यह पसंदीदा पेज के यूआरएल से मेल खा सके.

गैर-यूआरएल ट्रिगर

ऐसी स्थितियों में, जहां पेज प्रकारों में अंतर करने के लिए यूआरएल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वहां आप पेज व्यू इवेंट के लिए फ़िल्टर के तौर पर दूसरे वैरिएबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, कोई आईडी विशेषता मौजूद हो सकती है:

<div id="cart_title">शॉपिंग कार्ट</div>

इस विशेषता के मिलने पर चालू होने वाला ट्रिगर बनाना:

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करके एलीमेंट किसको दिखाई दे चुनें.
  3. आईडी के लिए चुनने का तरीका सेट करें।
  4. एलीमेंट आईडी फ़ील्ड में cart_title डालें.
  5. हर पेज में एक बार सक्रिय करने के लिए इस टैग को सेट करें.
  6. दिखाई देने का कम से कम प्रतिशत को 1% पर सेट करें.
  7. सभी दिखाई देने वाले इवेंट पर सक्रिय करने के लिए ट्रिगर सेट करें.

एसिंक्रोनस इवेंट

अगर आप यह पक्का करना चाहते हैं कि आपके डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस सबसे बढ़िया हो, तो जैसे ही उपयोगकर्ता खरीदारी फ़नल में कोई ज़रूरी कदम पूरा करे, टैग सक्रिय करना होगा. उदाहरण के लिए, जब उपयोगकर्ता कार्ट में कोई उत्पाद डालता है, तब टैग सक्रिय होना चाहिए. अगर कार्ट अपडेट होने से कोई नया पेज व्यू नहीं होता, तो आप क्लिक इवेंट या कस्टम इवेंट के हिसाब से ट्रिगर कर सकते हैं.

अगर आपने डेटा स्तर पर इवेंट लागू किया है, तो टैग प्रबंधक को यह बताने के लिए कस्टम इवेंट का इस्तेमाल करें कि उत्पाद को कार्ट में जोड़ा गया था और उसी समय सही उत्पाद की जानकारी भेज दी गई थी.

कार्ट में किसी आइटम को जोड़ते समय, आपके वेबसाइट कोड में dataLayer.push() का इस्तेमाल होना चाहिए, ताकि डेटा स्तर में किसी इवेंट को जोड़ा जा सके:

dataLayer.push({
  'event': 'add_to_cart',
  'value': 78.45,
  'items' : [{
    'id': '1234',
    'google_business_vertical': 'retail'
  }]
});

इसके बाद, टैग प्रबंधक में ट्रिगर बनाएं:

  1. ट्रिगर उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करके दूसरा: कस्टम इवेंट चुनें.
  3. add_to_cart में इवेंट का नाम सेट करें.
सलाह: अगर आप डेटा स्तर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आपको ट्रिगर पर आधारित क्लिक सेट करना होगा, ताकि उपयोगकर्ता जब भी बटन पर क्लिक करे, तब टैग सक्रिय हो जाए. इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

टैग इंस्टेंस कॉन्फ़िगर करना

अब आपके पास जोड़ने के लिए सभी हिस्से तैयार हैं. डायनैमिक डेटा पाने के लिए आपने वैरिएबल को कॉन्फ़िगर कर लिया है और ट्रिगर को सेट कर लिया है. अब आप टैग प्रबंधक को यह बता सकते हैं कि रीमार्केटिंग टैग को कब सक्रिय करना है. आखिरी में, कॉन्फ़िगर किए गए वैरिएबल के साथ रीमार्केटिंग टैग को सेट करना है.

यहां रीमार्केटिंग टैग कॉन्फ़िगरेशन का उदाहरण दिया गया है:

  1. टैउसके बादनया पर क्लिक करें.
  2. टैग कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करके Google Ads रीमार्केटिंग चुनें.
  3. Google Ads से मिले मान के लिए कन्वर्ज़न आईडी (और अगर आप चाहें, तो कन्वर्ज़न लेबल) सेट करें. ज़्यादा जानें
    सलाह: अपने Google Ads कन्वर्ज़न आईडी के लिए कॉन्स्टेंट स्ट्रिंग वैरिएबल का इस्तेमाल करें. इससे दूसरे Google Ads टैग आसानी से बनाए और मैनेज किए जा सकते हैं.
  4. "डाइनैमिक रीमार्केटिंग का इवेंट डेटा भेजें" लेबल वाला बॉक्स चुनें और पहले बनाए गए टैग प्रबंधक के वैरिएबल का रेफ़रेंस दें:
    • इवेंट का नाम: {{Event}}
    • इवेंट का मान: {{value}}
    • इवेंट के आइटम: {{items}}

कन्वर्ज़न टैग को लागू करना

टारगेट सीपीए और टारगेट आरओएएस जैसी रीयल-टाइम ऑटोमेटेड बिडिंग (अपने आप बोली की सुविधा) एल्‍गोरि‍द्म का फ़ायदा उठाने के लिए रीमार्केटिंग टैग के साथ-साथ Google Ads कन्वर्ज़न टैग लागू करें. नया Google Ads रीमार्केटिंग टैग बनाएं. सभी पेजों पर सक्रिय होने वाला ट्रिगर सेट करें और दूसरे टैग के लिए बनाए गए सभी ट्रिगर को ब्लॉक करने वाले ट्रिगर के तौर पर जोड़ें:

  1. टैग उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  2. टैग कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करके Google Ads रीमार्केटिंग चुनें.
  3. Google Ads से मिले मान के लिए कन्वर्ज़न आईडी (और अगर आप चाहें, तो कन्वर्ज़न लेबल) सेट करें. ज़्यादा जानें.
  4. ट्रिगर करना पर क्लिक करें और कोई ट्रिगर चुनें जो सभी पेजों को सक्रिय करेगा.
  5. अपवाद जोड़ें पर क्लिक करें और ऊपर डाले गए कस्टम पैरामीटर के ज़रिए पहले से ही कवर किए गए हर ट्रिगर के लिए अपवाद डालें.

जांच करना और लागू करना

हर टैग प्रबंधक कॉन्फ़िगरेशन के साथ, हमेशा अपने बदलावों की झलक देखें और उसकी जांच करें जिससे यह पक्का हो पाए कि आपका कंटेनर आपकी पसंद के मुताबिक है. JavaScript कंसोल खोलकर इसकी जांच करना भी बढ़िया होता है, इससे आप यह देख सकते हैं कि कहीं आपके कस्टम JavaScript कोड की वजह से कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है. टैग कॉन्फ़िगरेशन सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए कई तरीकों से जांच करें, जैसे कि कार्ट में अलग-अलग तरह के उत्पाद जोड़ें और बहुत सारे उत्पादों को कार्ट में देखें, वगैरह.

कस्टम JavaScript वैरिएबल या कस्टम एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल करते समय, 'कोशिश करें/कैच करें' ब्लॉक के अंदर अपना कोड लिखना बेहतर तरीका है. अगर आपका कोड किसी गड़बड़ी को ट्रिगर करता है (ऐसा तब हो सकता है, जब आगे चलकर कुछ जगहों पर आपकी वेबसाइट का कोड बदल जाता है और आपके कस्टम रीमार्केटिंग कोड कॉन्फ़िगरेशन को गलत दिखा सकता है), तो इस अपवाद को बढ़ाने के बजाय JavaScript इंटरप्रेटर के जरिए "कैच" किया जाएगा. अपने कोड की जांच करते समय, 'कोशिश करें/कैच करें' ब्लॉक को हटा दें, ताकि आप उन गड़बड़ियों को देख सकें जो कंसोल में मौजूद हैं. गड़बड़ियों को ठीक करने और अपने कोड के ठीक से काम करने की पुष्टि कर लेने के बाद, फिर से 'कोशिश करें'/'कैच करें' ब्लॉक जोड़ें.

अपने बदलावों की जांच करने के बाद, अपने कंटेनर को प्रकाशित करें, जिससे आपका Google Ads डाइनैमिक रीमार्केटिंग कॉन्फ़िगरेशन सक्रिय हो जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8079671899964639580
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false