Google Ads कन्वर्ज़न टैग उन रिपोर्ट को बनाने में मदद करता है जिनसे यह समझा जा सकता है कि आपके विज्ञापन पर ग्राहक के क्लिक करने पर क्या हुआ - क्या ग्राहक ने प्रॉडक्ट खरीदा, आपके न्यूज़लेटर के लिए साइन अप किया, आपके कारोबार को कॉल किया या आपके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया. जब कोई ग्राहक ऐसी कार्रवाई करता है जो आपके लिए मायने रखती है, तो उसे कन्वर्ज़न कहा जाता है.
शुरू करने से पहले
हम उम्मीद करते हैं कि आपने यहां बताए गए काम पहले ही कर लिए होंगे:
- Google Tag Manager में खाता और कंटेनर बनाना
- Google टैग सेट अप करना
- आपके पास कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग है
- Google Ads में कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाएं
Google Ads कन्वर्ज़न मेज़रमेंट सेट अप करने के लिए आपको ज़रूरी Google Ads कन्वर्ज़न आईडी और कन्वर्ज़न लेबल डालने के साथ-साथ एक वैकल्पिक कन्वर्ज़न वैल्यू, लेन-देन आईडी और/या मुद्रा कोड डालना होगा.
- Tag Manager के फ़ाइल फ़ोल्डर में, नया टैग जोड़ें पर क्लिक करें.
- टैग कॉन्फ़िगरेशन Google Ads Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पर क्लिक करें
- अपना कन्वर्ज़न आईडी और कन्वर्ज़न लेबल ढूंढने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
- “कन्वर्ज़न” में, “खास जानकारी” में जाकर, उस कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें जिसे आपको ट्रैक करना है.
- “टैग सेटअप” सेक्शन में, Google Tag Manager का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
- अपना कन्वर्ज़न आईडी और कन्वर्ज़न लेबल कॉपी करें. हर Google Ads खाते का कन्वर्ज़न आईडी यूनीक होता है, जबकि हर कन्वर्ज़न ऐक्शन का कन्वर्ज़न लेबल यूनीक होता है.
- Tag Manager में, तीसरे चरण से मिला ज़रूरी कन्वर्ज़न आईडी और कन्वर्ज़न लेबल वैल्यू को उनके संबंधित फ़ील्ड में जोड़ें. आप वैकल्पिक तौर पर एक कन्वर्ज़न वैल्यू, लेन-देन आईडी*, और मुद्रा का कोड जोड़ सकते हैं. जहां भी लागू हों वहां इन फ़ील्ड वैल्यू के लिए, Tag Manager वैरिएबल का इस्तेमाल ज़रूर करें.
- टैग कब सक्रिय होना चाहिए यह बताने के लिए, ट्रिगर करना सेक्शन में एक या ज़्यादा ट्रिगर चुनें. अगर आपके पास अब तक कोई ट्रिगर नहीं है, तो आपको नया ट्रिगर बनाना होगा.
- अपना टैग सेट अप पूरा करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
- आपने जो बदलाव किए हैं उनकी झलक देखेंऔर तैयार होने पर उन्हें पब्लिश करें.
* लेन-देन आईडी के लिए, ज़्यादातर मामलों में, लेन-देन आईडी के लिए वैरिएबल का इस्तेमाल किया जाएगा. लेन-देन आईडी जनरेट करने, उस वैल्यू को डेटा लेयर में जोड़ने, और लेन-देन आईडी की वैल्यू पाने के लिए Tag Manager वैरिएबल बनाने के लिए आपको अपने ऐप्लिकेशन या वेबसाइट को सेट अप करना होगा.