सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

इंस्टॉल करने से पहले विचार

यह लेख उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो Google Tag Manager का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं. अगर आपने अभी शुरुआत की है, तो:

अपनी साइट पर Google Tag Manager को लागू करने से पहले, आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा:

  • Tag Manager का इस्तेमाल कौन करता है और एडमिन कौन होना चाहिए?
  • आपके पास कितने वेबसाइट डोमेन हैं और उन्हें Tag Manager में किस तरह व्यवस्थित करना है?
  • आपको कौनसे टैग की ज़रूरत है और उन्हें कैसे डिप्लॉय किया जाना चाहिए?

उपयोगकर्ताओं और Google Tag Manager खातों को मैनेज करना

मैनेजर खाता सेट अप करने के समय, इस बारे में रणनीति बनाएं कि खाते को लंबे समय तक कौन मैनेज करेगा. साथ ही, तय करें कि खाते का मालिकाना हक किसे दिया जाएगा. इसके लिए, क्या आपकी टीम के किसी सदस्य की भूमिकाएं बदल देनी चाहिए.

एक ऐसी रणनीति है, जो यह पक्का करने में मदद करेगी कि अगर कोई व्यक्ति आपके संगठन को छोड़ देता है और उसके खाते के क्रेडेंशियल को हटा दिया जाता है, तो संगठन आपके 'टैग मैनेजर' खाते के ऐक्सेस का रखरखाव करेगा. कुछ संगठन एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को एडमिन की भूमिकाएं सौंप देते हैं. अन्य लोग अपने संगठन के टैग प्रबंधक एडमिन के लिए खास इसके लिए सिर्फ़ मास्टर Google खाता बनाते हैं. अपने लिए सबसे बेहतर काम करने वाला सिस्टम चुनें.

एजेंसियों के लिए खाते का मैनेजमेंट

हर संगठन के लिए एक टैग प्रबंधक खाता सेट करें. जिस संगठन के लिए टैग प्रबंधित किए जाएंगे, उसके लिए टैग प्रबंधक खाता बनाया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर कोई एजेंसी आपकी कंपनी की ओर से टैग को प्रबंधित करती है, तो आपकी कंपनी को टैग प्रबंधक खाता बनाना चाहिए और उपयोगकर्ता के रूप में एजेंसी का Google खाता जोड़ना चाहिए.

एजेंसियां ​​टैग प्रबंधक के व्यवस्थापक अनुभाग में अपने ग्राहकों के मौजूदा खातों का प्रबंधन कर सकती हैं। साथ ही, कई उपयोगकर्ता एक ही Google Tag Manager खाते को प्रबंधित कर सकते हैं और हर उपयोगकर्ता को खाता एडमिन से अलग-अलग ऐक्सेस करने की अनुमतियां दी जा सकती हैं. Google Tag Manager 360 के ग्राहक, ज़ोन का इस्तेमाल करके, अन्य कंटेनर जोड़ सकते हैं और उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं.

वेब डोमेन और कंटेनर को व्यवस्थित करना

सबसे सही तरीका, हर वेब डोमेन के लिए एक कंटेनर सेट अप करना है. हालांकि, अगर किसी वेबसाइट के उपयोगकर्ता अनुभव और टैग एक से ज़्यादा डोमेन में फैले हुए हैं, तो सभी शामिल डोमेन के लिए काम करने वाला एक ही कंटेनर सेट करना सबसे अच्छा तरीका है. यहां कुछ मान्यताएं दी गई हैं:

  • कंटेनर एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का इस्तेमाल किए बिना या एपीआई का इस्तेमाल करके कॉन्फ़िगरेशन को आसानी से कंटेनर में शेयर नहीं किया जा सकता है. अगर टैग और सक्रिय होने वाला लॉज़िक डोमेन पर एक जैसे हों, तो सिंगल कंटेनर का इस्तेमाल करें.
  • जब कोई व्यक्ति एक कंटेनर प्रकाशित करता है, तो डोमेन पर ध्यान नहीं दिया जाता और सभी परिवर्तन लाइव हो जाते हैं. अगर आप दूसरे डोमेन को प्रभावित किए बिना किसी एक डोमेन में बदलाव लागू करना चाहते हैं, तो हर डोमेन के लिए एक अलग कंटेनर का इस्तेमाल करें.

क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

तय करें कि आपको कौनसे टैग की ज़रूरत होगी और उन्हें कहां लागू किया जाए

हर 'टैग प्रबंधक' कार्यान्वयन के लिए सबसे अच्छी प्रक्रिया एक Analytics रणनीति और टैग कार्यान्वयन योजना से शुरू होना चाहिए.

अगर बिना टैग वाली एक नई वेबसाइट पर किया जाता है, तो उन टैग की पहचान करें जिनकी आपको ज़रूरत पड़ेगी. Google Tag Manager में पहले से ही कई टैग काम करते हैं. हालांकि, इनमें कोई अतिरिक्त सेटअप नहीं होता. इस्तेमाल किए जा सकने वाले टैग के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपकी वेबसाइट पर टैग पहले से मौजूद हैं, तो:

  • अपनी मौजूदा साइट या ऐप्लिकेशन पर तैनात किए गए सभी टैग की पहचान करें।
  • अपने टैग को Tag Manager में ले जाने के लिए, एक माइग्रेशन प्लान बनाएं. ऐसा करने के लिए, आपको वेब डेवलपर से मदद लेनी पड़ सकती है.
  • अगर अपनी वेबसाइट पर मौजूद टैग को काम करने वाले टैग से नहीं बदला जा सकता, तो कस्टम टैग सेट अप करें. ऐसा करने के लिए, आपको वेब डेवलपर से मदद लेनी पड़ सकती है.

अगर आपके सभी टैग पेज लोड के रूप में सक्रिय होते हैं और हर पेज का एक खास यूआरएल होता है, तो मूल कंटेनर को लागू करना काफ़ी होता है. अगर टैग सक्रिय करने वाले आपके परिदृश्य ज़्यादा जटिल हैं, तो हो सकता है कि आप ज़्यादा कस्टमाइज़ किया गया कंटेनर क्रियान्वयन लागू करना चाहें. ये कस्टम समाधान अक्सर एक डेटा स्तर को लागू करते हैं, जो एक ऐसा कोड है जिसकी मदद से 'टैग प्रबंधक' डेटा को आपकी साइट या आपके ऐप्लिकेशन से आपके टैग में भेजता है.

आपकी टैगिंग ज़रूरतों के आधार पर सर्वर-साइड टैगिंग, साइट या डिवाइस की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के साथ-साथ डेटा क्वालिटी और सुरक्षा को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा समाधान हो सकता है. क्लाइंट-साइड टैगिंग बनाम सर्वर-साइड टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Tag Manager को सेट अप करें

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7892440069024030811
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false