सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

फ़्लडलाइट इंटिग्रेशन और अनुमतियां

फ़्लडलाइट गतिविधियां सीधे Campaign Manager से Google Tag Manager के कंटेनर में पुश की जा सकती हैं. अपने कंटेनर में फ़्लडलाइट काउंटर या फ़्लडलाइट सेल्स टैग जोड़ने के लिए, Tag Manager इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने के बजाय आप किसी Campaign Manager खाते से मिले जोड़े के अनुरोध को स्वीकार करते हैं. साथ ही, गतिविधियों को कंटेनर में पुश किए जाने पर उन्हें अनुमति देते हैं.

खाते को जोड़ने का अनुरोध स्वीकार करने के लिए:

  1. Tag Manager में एडमिन उसके बाद अनुमति की सूची उसके बाद खास जानकारी पर जाएं.
  2. बाहरी खाते के लिंक में मनपसंद लिंक अनुरोध की तलाश करें.
  3. मनपसंद बाहरी खाते के नाम पर क्लिक करें, फिर 'मंज़ूरी दें' पर क्लिक करें.
सलाह: अनुमति की सूची विकल्प को नेविगेशन में देखने के लिए आपको वेब ब्राउज़र में पेज को रीफ़्रेश करना पड़ सकता है.

मौजूदा खाते के लिंक की सूची देखने के लिए: एडमिन उसके बाद बाहरी खाते के लिंक उसके बाद खास जानकारी पर जाएं.

कंटेनर से Campaign Manager 360 को अलग करने के लिए बाहरी खाते के नाम पर क्लिक करें, फिर लिंक मिटाएं पर क्लिक करें.

गतिविधियों की अनुमति देना

फ़्लडलाइट गतिविधियों की अनुमति देने के लिए:

  1. कंटेनर से एडमिन उसके बाद अनुमति की सूची उसके बाद टैग पर जाएं.
  2. गतिविधि के नाम पर क्लिक करें.
  3. टैग में सभी मनपसंद संशोधन करें, इसके बाद 'मंज़ूरी दें' पर क्लिक करें.

मोबाइल फ़्लडलाइट गतिविधियां

मोबाइल फ़्लडलाइट कॉन्फ़िगरेशन के काम करने का तरीका वेब-आधारित फ़्लडलाइट डिप्लॉयमेंट से मिलता-जुलता है, सिर्फ़ इनमें थोड़ा-बहुत अंतर है:

  • सिर्फ़ मोबाइल गतिविधियों के लिए एक कंटेनर बनाएं, फिर इस कंटेनर का इस्तेमाल करके Campaign Manager 360 से जोड़ें. अगर आपने वेब-आधारित फ़्लडलाइट टैग को सक्रिय करने के लिए पहले से ही कोई कंटेनर बना लिया है, तो आपको मोबाइल फ़्लडलाइट कंटेनर के लिए एक खास मोबाइल कंटेनर बनाना और मैनेज करना होगा.

  • टैग मिलने पर, उन्हें सक्रिय करने के तरीके के बारे में आपको खास निर्देश और शर्तें भी मिल सकती हैं. आपको खासतौर से मोबाइल के लिए बनाई गईं दो सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी पड़ सकती हैं:

    • दोहराई न जा सकने वाली: अगर आप चाहते हैं कि ऐप्लिकेशन की पूरी अवधि के दौरान आपका फ़्लडलाइट टैग केवल एक बार सक्रिय हो (उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता की ओर से कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड या इंस्टॉल किए जाने पर). तो यह बॉक्स चुनें.
    • सक्रियण से जुड़े नियम: गतिविधि का Google Tag Manager में किसी सक्रिय होने वाले नियम से जुड़ा होना ज़रूरी है, ताकि टैग सक्रिय हो सके.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
233821663921134179
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false